Ayodhya

Apr 28 2024, 19:14

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम लला दर्शन पूजन किया और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करके आशीर्वाद लिया ।

नामांकन के पहले और रामनगरी में दर्शन पूजन कर संतों से आशीर्वाद लिया और मणिरामदास छावनी से स्मृति ईरानी अमेठी रवाना हो गई ।

अयोध्या पहुंची स्मृति ईरानी ने कहा कि धर्म और धैर्य निष्ठा और नियम पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि अयोध्या पर आने का सौभाग्य मिला है । उन्होंने कहा कि प्रभु के चरणों में संतों के सानिध्य में विजय पताका लहराते देखना जीवन का सबसे बड़ा है पुण्य, मैं अपने आप को समझती हूं भाग्यशाली, आज संतों का आशीर्वाद संतों का स्नेह लेकर न मनोबल सिर्फ बड़ा है बल्कि पुनः पुण्य पथ चलने के लिए आज मिल रही है।

प्रेरणा,रामलला के चरणों में राष्ट्र के प्रगति प्रधान सेवक के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के वैभव की प्रार्थना कर हनुमान जी के दरबार में लगाया है हाजिरी, हनुमान जी के जैसे ही हो सेवा भाव मन में हो मांगा है आशीर्वाद, राम लला की करुणा आज हर मां को रही है छू, राम भक्तों के सबसे बड़ा है सौभाग्य आज हम प्रभु को इस भव्य मंदिर में आराध्या के रूप में देख पा रहे हैं ।

इस अवसर पर अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:13

शाह गदा शाह का सालाना जलसा का आयोजन शुरू

सोहावल अयोध्या।तहसील क्षेत्र के रौनाही धन्नीपुर गांव स्थित क्षेत्र की मशहूर दरगाह हजरत शाह गदा शाह का सालाना उर्स का पहला दिन 28 अजमते मुस्तफा कांफ्रेंस से शुरू हुआ जिसमे शिरकत करने हिंदुस्तान के मशहूर नातख्वा शादाब पैकर कलकत्ता व खतीब और शायर ने अपनी तकरीर और नात सुनकर उर्स में आए हुए अकीदतमंदों के दिलो को मुनव्वर कर दिया।

ज्ञात हो की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया है। उर्स कमेटी के आयोजनकर्ता हाजी सरफराज खान ने बताया 29 और 30 अप्रैल को मुल्क के मशहूर कव्वालो के बीच शानदार जवाबी मुकाबला होगा जिसमे महिला कव्वाल मुम्बई व पुरुष कव्वाल राजस्थान से आ रहे है।इस अवसर पर कमेटी के फिरोज खान,खुर्शीद अहमद खान,उबैद खान उर्फ सरदार, उर्फी खान,शोएब खान,फिरदौस खान, गाजी अनवर खान,हबीब उल्लाह खान आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:11

भारत सरकार के प्रसार भारती अध्यक्ष डा नवनीत सहगल का अयोध्या आगमन 29 को

अयोध्या।भारत सरकार के प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत सहगल जी प्रसार भारती के अध्यक्ष बनने के बाद अयोध्या प्रथम बार दिनांक 29 को भ्रमण करेंगे माननीय सहगल जी लगभग 1:00 बजे अयोध्या हवाई अड्डा आएंगे तत्पश्चात श्री राम लाल श्री राम लाल जी एवं हनुमान जी का दर्शन करेंगे एवं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य श्रविमलेंद्र मोहन मिश्रा जी के पत्नी के त्रयोदशी संस्कार में भाग लेंगे या जानकारी उपनिदेशक सूचना मुरलीधर सिंह ने दी है।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:10

अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण व कश्मीर में धारा 370 का हटना नही आ रहा है विपक्षी दलों को रास :स्वतंत्र देव सिंह

रुदौली अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी द्वारा रूदौली विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन श्री राम सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज आजाद नगर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी व संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बीएलए टू सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस किसान हितैषी नही किसान विरोधी है। विपक्षी पार्टियों के नेता कह रहे हैं कि हम सविधान को खत्म कर देंगे और मैं कहता हूं कि जब तक पीएम मोदी हैं तब तक किसी में औकात नहीं है कि सविधान को छू भी ले। भारतीय जनता पार्टी की ही देन हैं कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निर्माण, जम्मू कश्मीर में धारा 370 का हटना आदि विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व सरकार के विकास को जन जन तक पहुंचाए। लगातार तीसरी बार फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में 4 जून को भगवामय कर दें।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए सरकार के अयोध्या के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। यहां लगभग 50 हजार करोड़ की लागत की परियोजनाएं चल रही है। यह केवल 10 प्रतिशत है।

तीसरी बार सरकार बनने के बाद अयोध्या के विकास को और गति मिलेगी। 2024 का यह चुनाव कोई आम चुनाव नही है। यह राष्ट्र के निर्माण का चुनाव है। भारत की अस्मिता का चुनाव है। चुनाव में अपनी जिम्मेदारी समझ कर चार जून को अयोध्या में भगवा लहराना के संकल्प हम सभी को लेना है।

विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि रुदौली विधान सभा वह धरती है जब 2012 में सपा की लहर थी तब भी यहां की जनता ने भाजपा को जीत दिलाई थी और जो सपा के लोक सभा प्रत्यासी है। यह उस समय किसानों को 60 और 100 रुपए के चेक दिए थे। जिसके विरोध के बाद 1500 रुपए के चेक दुबारा मिले।

इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विधानसभा प्रभारी प्रभारी कमला शंकर पांडे, संयोजक राजीव तिवारी, राघवेंद्र पांडे, गंगा दिन वर्मा, अंजनी साहू, शेखर गुप्ता, रघुनंदन चौरसिया, किशोरी लाल भारती, सुधीर गुप्ता, राजेश गुप्ता, रामदीन वर्मा, शेखर गुप्ता, किशोरी लाल लोधी, मंसाराम रावत, शोभाराम लोधी, चंद्रभानु पासवान, रामनगर लोधी, संतोष जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:09

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का होगा आगमन

अयोध्या।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन कल अयोध्या के दौरे पर । राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, सुबह लगभग 11:00 बजे पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट ।

भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिया लूसिया ग्रेनार्ड भी कल अयोध्या के दौरे पर, लखनऊ से सड़क मार्ग से पहुंचेंगी अयोध्या, करेंगी राम लला का दर्शन पूजन, लगभग 11:00 बजे पहुंचेगी अयोध्या धाम।

30 अप्रैल को मिजोरम के राज्यपाल हरीबाबू कमधमपति भी रहेंगे अयोध्या के दौरे पर, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, लगभग 11:00 बजे पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:08

दुर्घटना से घायल चार लोगों को जिला रेफर किया

बीकापुर अयोध्या।बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार के पास विपरीत दिशा से दिन में लगभग 10 बजे आ रही वरुणा कर और स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनुराग गुप्ता के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत में सुधार न होने पर गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

बताते चलें कि अयोध्या से सुल्तानपुर की तरफ जा रही वरुणा कार और सुल्तानपुर से अयोध्या की तरफ स्पार्किंयो कार अयोध्या इलाहाबाद हाईवे मार्ग बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परोमा चौरे के पास आपस में टकरा गई जिससे वरुणा कार पर सवार जगन्नाथ महतो पुत्र शशिभूषण 45 वर्षीय निवासी टाटानगर झारखंड तथा स्पार्किंयो कार पर सवार बारात से वापस लौट रहे जितेंद्र तिवारी पुत्र रामकृपाल उम्र 30 वर्षीय निवासी मरुईसहाय सिंह , प्रिंस प्रतापसिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह 25 वर्षीय निवासी कोछा, स्वामीनाथ पांडे पुत्र जगत नारायण उम्र 69 निवासी कोमिया पट्टी न्यू माडल शिवगढ़ सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बीकापुर पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:07

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में महानगर कमेटी अयोध्या में हुआ जनसंपर्क अभियान तेज

अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में महानगर कमेटी अयोध्या ने अश्वनिपुरम वार्ड और बड़ी देवकाली वार्ड में जनसंपर्क कर गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए जनता से वोट की अपील की, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि जिस तरह से जनता का समर्थन इण्डिया गठबंधन को मिल रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है।

जनता को मूलभूत सुविधाएं न मिलने से जनता भाजपा से नाराज है, महंगाई चरम पर है जनता इसका जवाब इस लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताकर देगी, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा इस चुनाव में सम्मानित मतदाताओ ने इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है,महासचिव हामिद जाफर ने 30 अप्रैल को इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के नामांकन में सभी से पहुंचने की अपील की ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट के अनुसार इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, पार्षद जगत नारायण यादव, सर्वजीत यादव, आप पार्टी महानगर अध्यक्ष ई कुलभूषण साहू, संजीव निगम,विजय नारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष आकिब खान,जिला सचिव गौरव पांडे,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल,महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम, जगननाथ यादव,सूर्यभान यादव, अक्षत श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह,महासचिव घनश्याम यादव, अम्बेडकर वाहिनी महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शिवा, महानगर अध्यक्ष अनुसुचित जाति सिकन्दर चौधरी, अजय यादव, ऋतुराज सिंह, जे पी यादव, संजीत सिंह, इश्तियाक खान , अवनीश प्रताप सिंह, सुरेन्द्र यादव, आरिफ इत्यादि लोग मौजूद थे ।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:07

बीकापुर विधानसभा से सपा को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त‌: हाजी फिरोज़ खान गब्बर

सोहावल अयोध्या।लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी स समर्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को बीकापुर विधानसभा से ऐतिहासिक बढ़त मिलेगी।

उक्त उदगार आज बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने सोहावल स्थित पारुल मैरिज लान में आयोजित समाजवादी पार्टी विधानसभा बीकापुर के ज़ोनल प्रभारीयों, सेक्टर प्रभारीयों, सेक्टर सह प्रभारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों की मीटिंग में संबोधित करते हुए व्यक्त की कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू एवं संचालन विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने एक-एक सेक्टर प्रभारी से वार्ता कर चुनावी जीत का मंत्र दिया, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार करने संबोधित करते हुए कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है, नगर पंचायत भरतकुंड-भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद शीद एवं नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिड डॉक्टर रामसुमेर भारती ने कहा कि जिस तरह निकाय चुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी को जीत दिलाई है इस तरह लोकसभा चुनाव में भी परिणाम पार्टी के पक्ष में होगा।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार पटेल, छोटे लाल यादव, जय सिंह यादव, राशिद जमील, संजय यादव, जे०पी०यादव, नरेंद्र यादव, सदस्य ज़िला पंचायत अजय रावत, सदस्य ज़िला पंचायत अतुल यादव, राजेश यादव, शरद पासवान, राम सिंह मास्टर, बुधराम यादव, जगजीवन पटेल, प्रकाश वर्मा, दिलीप वर्मा, अमृतलाल वर्मा, सलीम खान, खामा यादव, राम अचल यादव आलू, दुर्गेश सोनी, अशोक चौधरी, फूले वर्मा, राम दर्शन यादव, रामनाथ कोरी, डॉक्टर गोविंद विश्वकर्मा, गया प्रसाद यादव, सूरज निषाद, सोनू यादव, अंजनी यादव, मेवा लाल चौहान, राजेश यादव, रामप्रसाद यादव, दया शंकर भारती, अमित यादव, रामू चौहान, प्रधान अमरनाथ यादव, राम नारायण चौहान, अंबुज निधि कनौजिया, सलीम खान, प्रधान आजाद सिद्दीकी, प्रधान वकार खान, शफीक अहमद उर्फ अल्लन प्रधान, अनंतराम यादव, दान बहादुर यादव, अश्विनी कुमार रावत, जितेंद्र रावत, अंगद यादव , शाहरुख पठान, इमरान खान, मनोज यादव, जानकी यादव, नईम प्रधान, प्रधान सोनू अंसारी, अजीत यादव, पप्पू यादव, राम केवल निषाद, दयानंद पासी, शारून खान, डा शिव कुमार, बसंत लाल चौरसिया, अमर नाथ निषाद, राम बरन निषाद, संकटा निषाद, राम कुमार यादव, दानिश खान, एहसात खान, अबरार खान, प्रधान नक्छेद रावत, प्रेम कुमार विश्वकर्मा , प्रधान लवकुश यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 28 2024, 19:06

रक्तदान करके मनाया पार्टी सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन

गोसाईगंज अयोध्या।अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन पर पार्टी के कद्दावर नेता प्रमोदसिंह ने रक्तदान करके मनाया।प्रमोदसिंह लगातार दस बार रक्त दान कर रिकार्ड बना चुके है।उनके इस रिकॉर्ड बनाने पर जिलाचिकित्सालय पर उनको सम्मानित भी किया गया।

एक संक्षिप्त मुलाकात में श्रीसिंह ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है।इसे महादान कहा गया है।किसी ऐसे मरीज जिसे रक्त की आवश्यकता हो और उसे समय पर रक्त नही मिल पाता है,उसकी जान चली जाती है।आपके द्वारा दिये गए रक्त से किसी को जीवन मिल जाय,इससे बड़ा पुण्यकार्य कोई नही है।हर इंसान को रक्तदान करते रहना चाहिए।

Ayodhya

Apr 27 2024, 19:26

*अयोध्या में हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा*

अयोध्या- विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक अयोध्या में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र भवन पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी के साथ-साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांराडे ने की।

मिलिंद परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की दृष्टि से तत्कालीन दो विषय बहुत ही है महत्वपूर्ण, देशभर में सीएए कानून लागू हुआ है, बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यक हिन्दू जैन बौद्ध सिख जो भारत मे आये है, उनको नागरिकता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए विहिप कर कार्य रही है। संपूर्ण संगठन इस काम में जोर-शोर से लगा है। देशभर में हमारे कैंप अनेक जगह प्रारंभ हुए हैं। कैंप में हिंदू जैन बौद्ध और सिखों का हो पंजीकरण,नागरिकता प्रदान करने के प्रक्रिया में कार्य प्रारंभ किया गया है। पूरे देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में विहिप की प्राथमिकता है देश की गद्दी पर वही आसीन हो जो हिंदू हितों का निर्धारण करेंगे। हिंदू हित में देश और राष्ट्र का है हित,बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए पूरे देश भर में हिंदू जागरण का कार्य करेगी विहिप।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लोग हर महीने में एक बार बैठक के लिए होते है एकत्र, महीने में एक बार होती है विहिप के पदाधिकारी की बैठक, कल दिल्ली में हुई थी बैठक, आज अयोध्या में भी चला है बैठकों का दौर, विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए पिछले 60 वर्षों से कर रहा है कार्य, 1984 से शुरू किया विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के लिए आंदोलन ।