विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम भदफर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, पुलिस में शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भदफर निवासिनी अंजली तिवारी 32 वर्ष पत्नी अखिलेश तिवारी जिसका

पति अखिलेश तिवारी हरिद्वार में काम करता है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, शनिवार देर शाम मृतिका अंजली तिवारी का गृह कलह के चलते ससुराली जनों से विवाद हो गया था उसी के कारण उसने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जायेगी।

प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया

बिसवां / सीतापुर ।जेसीआई बिसवा एलीट ने एल्डीएमटी लो डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन एल्पिस ग्लोबल स्कूल में किया किया गया।

प्रशिक्षण में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जे.एफ.एम. पल्लवी सिंह ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। एवं प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया गया जो प्रशिक्षण की महत्वता को सुनिश्चित करने के लिए थे।

स्थानीय संगठन के व्यवस्थित कार्य को सुनिश्चित करने के लिए। बैठक में जेसीआई बिसवा एलीट के अध्यक्ष जेसी अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रशिक्षण जेसीआई के कार्य के बारे में जानकारी देता है और समाज में सकारात्मक प्रभाव को बढता है। प्रशिक्षक पल्लवी सिंह ने सभी को यह सिखाया कि वे समाज में कैसे परिवर्तन ला सकते हैं ।

साथ ही किसी भी कार्य को करने के लिए मिलजुल कर कार्य को करना चाहिए जिससे वह सफल पूर्वक संपन्न हो जाता है बैठक में सचिव जेसी आयुष नाथ सिंह कोषाध्यक्ष अंकित बंसल, हिमांशु नाथ सिंह, मुदित सिंघल, वंश मेहरोत्रा, सनी श्रीवास्तव, पंकज मध्वानी, अर्चना श्रीवास्तव मौजूद थे।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर निवासी 18 वर्षीय अमरजीत के शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के बाद 30 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कुछ पता न चलने पर परिजनों का रो, रो कर बुरा हाल।

ज्ञातव्य है कि 18 वर्षीय अमरजीत पुत्र नेतराम शनिवार सुबह मां के द्वारा पैसा न दिए जाने पर घर से नाराज होकर बाइक से निकला था, काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों के द्वारा जब उसकी तलाश की गई तो उसकी बाइक शारदा नहर रेगुलेटर के निकट नहर पटरी पर खड़ी हुई पाई गई थी, नहर पटरी पर बाइक मिलने से परिजन अमरजीत के नहर में कूद जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं और रविवार को भी परिजनों द्वारा उसकी तलाश नहर के किनारे किनारे लश्करपुर पुल तक की गई, समाचार लिखे जाने तक गायब नवयुवक का कुछ भी पता नहीं चल सका था।

फाइनेंसर द्वारा नही जमा किया गया पैसा पुलिस से शिकायत

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) फाइनेंसर द्वारा पैसा लेने के बाद नही दी गयी रशीद पीडित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के देवमन बेलवा मजरा मुर्थना गांव निवासी रामधार ने 28 मई 2021 में तालगांव थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित जीतामऊ ऑटो सेल्स से एक बजाज प्लैटिना मोटर साइकिल फाइनेंस पर खरीदी थी रामधार का आरोप है कि उसने पांच किस्तों का 19 हजार रूपया 5 जुलाई 2023 को कम्पनी के फाइनेंसर जीवन यादव को दिया था फाइनेंसर द्वारा उक्त पैसे की रशीद दो दिन के बाद देने की बात कही गयी थी उसके बाद न तो वह पैसा कम्पनी में जमा किया गया और न ही पैसों की रशीद दी गयी रामधार का आरोप है कि अब फाइनेंसर द्वारा उनका फोन नही उठाया जाता है रामधार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

साल के अंत तक किसानों के कर्ज माफ होंगे: आनंद भदौरिया

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती आर रही है। मोदी सरकार में जिस तरह से गरीबों, किसानों और नौजवानों के साथ धोखा किया जा रहा है, उसे हर कोई त्राहि-त्राहि कर रहा है। भाजपा सरकार में हर व्यक्ति इस कदर परेशान है कि अब लोगों ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जुट गया है। इस बार केंद्र में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार का बनना तय है।

यह बात धौरहरा संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने रविवार को कस्ता विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जन सभाओं को संबांधित करते हुए कही।

इस मौके पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ किया है कि केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने पर सभी किसानों के कर्ज साल के अंत तक माफ कर दिए जाएंगे।

छोटे और सीमांत किसानों को पांच हजार रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी। किसान अपनी उपज को आसानी से और उचित मूल्य पर बेच सकें, इसको लेकर हर दस किमी पर कृषि मंडी बनाई जाएगी। इसके साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सपा के घोषणा पत्र में स्पष्ट है कि मनरेगा मजदूरों के जीवन स्तर को उठाने के लिए मनरेगा मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपए की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी नौकरी के पेपर जिस तरह से लीक हो रहे हैं, उससे युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है। लेकिन केंद्र में जब सपा होगी तो पेपर लीक जैसे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ ही लैपटॉप वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी खत्म किया जाएगा। बेटियां शिक्षा से वंचित न रहने पाएं इसके लिए बालिकाओं को परास्नातक तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सपा प्रत्याशी कस्ता क्षेत्र के औरंगाबाद कस्बा सहित चौगाना, रहजनिया, इटारा, कैमहरा, खुर्रम नगर, दखियादेवी, ओलरापुर, ढाखा, भवानीगंज, नकारा आदि गांवों में आयोजित जन सभाओं को संबोधित किया।

जन सभाओं को संबोधित करते हुए विधान परिषद के पूर्व सदस्य शशांक यादव, पूर्व विधायक सुनील लाला, कस्ता विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव आदि वक्ताओं ने सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के पक्ष में एकजुट होकर मतदान कर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि इस बार जब केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी तो धौरहरा क्षेत्र विकास के मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाएगा। सभाओं को राम जीवन यादव, अजय सिंह, तृप्ति अवस्थी, अनुराग त्रिवेदी, लकी सिंह, हेमंत भार्गव, अबरार मंसूरी, मंजू यादव, विनय अग्निहोत्री, कालीचरण यादव, राम खेलावन बाजपेयी, उमा शंकर वर्मा, राहुल सिंह, यश मोहन वर्मा, प्रवीण यादव, शुचेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सपा समर्थक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

गाड़ियों पर लगे स्टीकर व झंडा उतारे गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत, रविवार को नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एसएसटी टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई और गाड़ियों पर लगे स्टीकर व झंडा उतारे गए।

जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मजिस्ट्रेट हरीश कुमार श्रीवास्तव,उबैस अली उप निरीक्षक और तेजपाल कैमरामैन एवं एसएसटी टीम के निशीत चतुर्वेदी मजिस्ट्रेट, उप निरीक्षक विनोद कुमार, आरक्षी राकेश, कैमरामैन लव कुश की टीम ने नगर के विश्वा तिराहा गेट पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर अवैध शराब, नगद रुपए, नशीली वस्तुएं व मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं की तलाशी ली और कई वाहनों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लगे स्टीकर व झडों को हटाया गया, चेकिंग अभियान की भनक लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चेकिंग से बचने के लिए भारी संख्या में वाहन चालक संपर्क मार्गो से निकल गए।

फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एसएसटी टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से, चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत, रविवार को नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एसएसटी टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई और गाड़ियों पर लगे स्टीकर व झंडा उतारे गए।

जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मजिस्ट्रेट हरीश कुमार श्रीवास्तव,उबैस अली उप निरीक्षक और तेजपाल कैमरामैन एवं एसएसटी टीम के निशीत चतुर्वेदी मजिस्ट्रेट, उप निरीक्षक विनोद कुमार, आरक्षी राकेश, कैमरामैन लव कुश की टीम ने नगर के विश्वा तिराहा गेट पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर अवैध शराब, नगद रुपए, नशीली वस्तुएं व मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं की तलाशी ली और कई वाहनों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लगे स्टीकर व झडों को हटाया गया।

चेकिंग अभियान की भनक लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चेकिंग से बचने के लिए भारी संख्या में वाहन चालक संपर्क मार्गो से निकल गए।

*अचानक लगी आग में चार बीघा गन्ने की पेड़ी एवं पांच विस्वा गेहूं की खड़ी फसल राख*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग, चार बीघा गन्ने की पेड़ी एवं पांच विस्वा गेहूं की खड़ी फसल जली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शाहपुर निवासी शारदा प्रसाद पुत्र छोटेलाल के पेड़ी लगे गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेज हवाओं ने पूरे खेत को अपने आगोश में ले लिया।

जलते हुए खेत को देखकर भारी संख्या में जमा ग्रामीणों ने अग्नि शमन विभाग को घटना की सूचना दी, मौके मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया तब तक चार बीघा गन्ने के पेड़ी जलकर नष्ट हो गई, इसी बीच तेज हवाओं के चलते चंद्र प्रकाश पुत्र देवदत्त की पांच विस्वा गेहूं भी जल कर नष्ट हो गया।

*घर से नाराज होकर निकला युवक लापता, लोगों ने शारदा नहर में छलांग लगाने की जताई आशंका, खोज में जुटी पुलिस*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। ग्राम नवीनगर निवासी अमरजीत घर से नाराज होकर बाइक से आकर शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बीच पटरी पर अपनी बाइक खड़ी कर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। ग्रामीण व परिजन नहर में कूदने के अनुमान लगा रहे हैं।

भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अमरजीत शनिवार सुबह मां से दिल्ली जाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। मां के द्वारा मना करने पर कि एक-दो दिन बाद पैसा दे देंगे नाराज होकर बाइक से घर से चला गया, काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने अमरजीत का पता लगाना शुरू किया, तो उसकी बाइक शारदा नहर बीच पटरी पर बालू के ढेर के निकट खड़ी हुई पाई गई।

परिजनों ने घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस एवं एक प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को देकर लापता अमरजीत की पता लगाने की गुहार लगाई है। समाचार लिखे जाने तक गायब युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि नबीनगर के युवक के गायब होने की सूचना मिली है, युवक की बाइक नहर पर खड़ी हुई पाई गई है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया में मीना मंच की बैठक का आयोजन, छात्रों की उपस्थिति और बालिकाओं को आगे बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया में मीना मंच की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने, बालिकाओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने तथा नेतृत्व क्षमता संवर्धन आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर मीना की कहानियों का वाचन सुगम कर्ता असमा परवीन ने किया व माह अप्रैल में बेहतर उपस्थिति वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पावर एंजिल गीता देवी ने महिला सशक्तिकरण गीत, दरिया की कसम मौजौं की कसम की प्रस्तुति से किया।इस मौके पर उपस्थित बालिकाओं ने महिला अधिकार के विषय पर खुल कर चर्चा की। कार्यक्रम में संकुल शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, मीना मंच की बैठकों को उपयोगी और प्रभावी बनाने के लिए मीना की कहानियों का वाचन और उन पर रोल प्ले करने के बाद उस पर सार्थक चर्चा अवश्य करनी चाहिए। शिक्षिका नूर बानो ने मीना की कहानी,धौसिये से कौन डरता है, मीना की तीन इच्छाएं, आम का बंटवारा तथा मुर्गियों की गिनती प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक मो उस्मान अंसारी , कमालुद्दीन तथा देवेंद्र कुमार राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।