*जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया में मीना मंच की बैठक का आयोजन, छात्रों की उपस्थिति और बालिकाओं को आगे बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया में मीना मंच की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने, बालिकाओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने तथा नेतृत्व क्षमता संवर्धन आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर मीना की कहानियों का वाचन सुगम कर्ता असमा परवीन ने किया व माह अप्रैल में बेहतर उपस्थिति वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पावर एंजिल गीता देवी ने महिला सशक्तिकरण गीत, दरिया की कसम मौजौं की कसम की प्रस्तुति से किया।इस मौके पर उपस्थित बालिकाओं ने महिला अधिकार के विषय पर खुल कर चर्चा की। कार्यक्रम में संकुल शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, मीना मंच की बैठकों को उपयोगी और प्रभावी बनाने के लिए मीना की कहानियों का वाचन और उन पर रोल प्ले करने के बाद उस पर सार्थक चर्चा अवश्य करनी चाहिए। शिक्षिका नूर बानो ने मीना की कहानी,धौसिये से कौन डरता है, मीना की तीन इच्छाएं, आम का बंटवारा तथा मुर्गियों की गिनती प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक मो उस्मान अंसारी , कमालुद्दीन तथा देवेंद्र कुमार राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।















Apr 27 2024, 19:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k