*घर से नाराज होकर निकला युवक लापता, लोगों ने शारदा नहर में छलांग लगाने की जताई आशंका, खोज में जुटी पुलिस*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। ग्राम नवीनगर निवासी अमरजीत घर से नाराज होकर बाइक से आकर शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बीच पटरी पर अपनी बाइक खड़ी कर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। ग्रामीण व परिजन नहर में कूदने के अनुमान लगा रहे हैं।

भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अमरजीत शनिवार सुबह मां से दिल्ली जाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। मां के द्वारा मना करने पर कि एक-दो दिन बाद पैसा दे देंगे नाराज होकर बाइक से घर से चला गया, काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने अमरजीत का पता लगाना शुरू किया, तो उसकी बाइक शारदा नहर बीच पटरी पर बालू के ढेर के निकट खड़ी हुई पाई गई।

परिजनों ने घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस एवं एक प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को देकर लापता अमरजीत की पता लगाने की गुहार लगाई है। समाचार लिखे जाने तक गायब युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि नबीनगर के युवक के गायब होने की सूचना मिली है, युवक की बाइक नहर पर खड़ी हुई पाई गई है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया में मीना मंच की बैठक का आयोजन, छात्रों की उपस्थिति और बालिकाओं को आगे बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया में मीना मंच की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने, बालिकाओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने तथा नेतृत्व क्षमता संवर्धन आदि पर चर्चा की गई। इस मौके पर मीना की कहानियों का वाचन सुगम कर्ता असमा परवीन ने किया व माह अप्रैल में बेहतर उपस्थिति वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पावर एंजिल गीता देवी ने महिला सशक्तिकरण गीत, दरिया की कसम मौजौं की कसम की प्रस्तुति से किया।इस मौके पर उपस्थित बालिकाओं ने महिला अधिकार के विषय पर खुल कर चर्चा की। कार्यक्रम में संकुल शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, मीना मंच की बैठकों को उपयोगी और प्रभावी बनाने के लिए मीना की कहानियों का वाचन और उन पर रोल प्ले करने के बाद उस पर सार्थक चर्चा अवश्य करनी चाहिए। शिक्षिका नूर बानो ने मीना की कहानी,धौसिये से कौन डरता है, मीना की तीन इच्छाएं, आम का बंटवारा तथा मुर्गियों की गिनती प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक मो उस्मान अंसारी , कमालुद्दीन तथा देवेंद्र कुमार राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

*दो लोगों के पास से 8 लाख 69 हजार रुपए बरामद, चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में मिली बड़ी सफलता*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, चुनाव को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस व एफएसटी संयुक्त टीम के द्वारा दो लोगों के पास से, 8 लाख 69 हजार रुपए किये गए बरामद। 

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, AEo विकास चंद्र गौतम, एफएसटी मजिस्ट्रेट वसीम खान के द्वारा लहरपुर लखीमपुर मार्ग पर ग्राम नवीनगर के अंतर्गत पुलिया के निकट चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी बीच लहरपुर की तरफ से आ रही लखीमपुर जाने वाली बस को जांच के लिए रोका गया तो जांच के दौरान इश्तियाक पुत्र असलम निवासी मोहल्ला अहमदाबाद गंज थाना तंबौर के पास से 4 लाख 69000 रुपए नगद एवं उसके साथी शादाब आलम पुत्र कलाम अहमद निवासी मुहल्ला नवाब शाह पूरवा थाना तंबौर के पास से चार लाख रूपए नकद बरामद किए गए। 

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास से 8 लाख 69 हजार नगद बरामद किए गए हैं। बरामद रुपयों के संबंध में कोई भी वैद्य प्रपत्र दोनों के द्वारा नहीं दिखाया जा सका है, पुलिस के द्वारा रूपयों को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित,* *कमलेश मेहरोत्रा*

सीतापुर- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 10वीं और 12वीं में प्रवीणता सूची में शामिल मेधावी छात्र अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार एवं राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर के किया।

उन्होंने कक्षा 10 में उत्तर प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त भैया अभिषेक कुमार को शील्ड एवं एक साइकिल देकर सम्मानित करते हुए उसे आगामी इंटर परीक्षा में और अधिक सफलता के लिए प्रोत्साहित किया, इसके अतिरिक्त अतिथियों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त टॉप 10 भैया बहनों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर समस्त भैया बहनों के अभिभावकों को भी विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्भाग निरीक्षक सुरेश सिंह, ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामगुलाम वर्मा, प्रबंधक आशीष मेहरोत्रा, सदस्य श्रीमती अंजू मेहरोत्रा एवं श्रीमती प्रिया मेहरोत्रा ने भी सभी मेधावी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य छोटेलाल ने किया।पुरस्कार वितरण में आचार्य अनिल सिंह एवं आशीष सक्सेना ने विशेष सहयोग किया।

गेंहू के खेत में लगी आग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी कोतवाली तालगांव की ग्राम सभा मझगवां के ग्राम गोविंदपुर में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई , तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का अथक प्रयास किया गया परंतु असफल रहे।

आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी, मौके पर अग्निशमन प्रभारी हंस कमार सिंह की टीम ने आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया तब तक तक परिक्रमा पुत्र छोटेलाल का दो बीघा गेहूं जल गया।

चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की ली तलाशी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एस एस टी टीम के द्वारा चलाया गया व्यापक वाहन चेकिंग अभियान।

ज्ञातव्य है कि आदर्श आचार संहिता का पालन व अवैध वस्तुओं के आवागमन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, एस एस टी टीम के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेकर चेकिंग की गई।

स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) प्रभारी राजेश सिंह गौर ने बताया कि चुनाव में अवैध शराब, मतदाताओं को रिश्वत की वस्तुओं , नकदी, हथियार, गोला-बारूद की आवाजाही और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, शुक्रवार क्षेत्र के लहरपुर गेट ,केशरीगंज चौराहा ,मेंहदीपुरवा सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें आरक्षी शिवम तोमर व रवींद्र कुमार ने वाहनों को रोककर पूछताछ कर गाड़ी की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा और बहुत से वाहन चेकिंग से बचने के लिए मुख्य मार्गों को छोड़कर संपर्क मार्गो से निकल गए।

विभिन्न मंदिरों तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में नवनिर्मित बालाजी मंदिर में बाला जी भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया, शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते, भजन कीर्तन करते हुए जय श्री राम व बजरंगबली की जय के जयकारों से वातावरण को गूंजायमान कर रहे थे।

इस मौके पर पंडित राजकरन अवस्थी ने बताया कि शोभायात्रा में क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर बालाजी महाराजकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर उसे विधि विधानसे पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर में स्थापित करदिया गया है।

श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना के उपरांत एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

*भाजपा का घोषणा पत्र किसी जुमले से कम नहीं है: आनंद भदौरिया*

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। धौरहरा संसदीय सीट पर इस बार विजय पाने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। पार्टी के प्रत्याशी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार जन संपर्क कर लोगों को सपा की नीतियों और भावी योजनाओं से अवगत करा रहे हैं।

सपा प्रत्याशी भी लगातार नुक्कड़ नाटक एवं जन संपर्क कर पार्टी की रीति और नीति से लोगों को अवगत कराते हुए अपनी बात कह रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को हरगांव विधान सभा क्षेत्र के रीछिन, भदेंवा, मल्लापुर, जोशीटोला, मुद्रासन, कोरैया, अटरा, सुल्तानपुर, बिलरिया, बिजैसेपुर आदि गांवों में सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने नुक्कड़ सभाएं की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में दो करोड़ नौकरियां लोगों को नौकरी देने का वादा किया था।

इसके साथ ही भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने, विदेशों से काला धन लाकर जनता के खातों में 15-15 लाख डालने और महंगाई को खत्म करने की घोषणाएं की थी जिसमें से एक भी वादा भाजपा ने पूरा नहीं किया। जिससे लोगों को बड़ा निराश किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के खातों में लाखों रुपये डालने का दावा किया उसकी मोदी सरकार ने नोटबंदी के नाम पर महिलाओं के पास जमा बचत की धनराशि भी हड़प ली। मोदी की गारंटी केवल दबाव की राजनीति से भ्रष्टाचारियों को भाजपा में शामिल करने तक सीमित है।

विधायक अनिल वर्मा ने भी केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा, भाजपा के शासनकाल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों-करोड़ों रुपये के कर्ज माफ हो रहे, जबकि किसानों के 10 हजार रुपये तक के भी कर्ज माफ नहीं किए जा रहे हैं। इससे किसान आत्महत्या कर रहा है। भाजपा जनता को केवल बहकाने का काम कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जीएसटी से व्यापारी परेशान है। सरकार जीएसटी के नाम पर छोटे व्यापारियों को लूट रही है। भाजपा के 10 साल के शासनकाल में देश का युवा बेरोजगार है।

यही नहीं प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की थी। इससे फायदा केवल भाजपा को हुआ।

जन सभाओं में विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष फुरकान खां, विजय वर्मा, नफीस खां, कपिल मिश्रा, नजीर अहमद, राजवीर सिंह, संजीव गुप्ता, सौरभ सिंह, वारिस मंसूरी, दानिश नकवी, लतीफ कुरैशी, अंकुर जोशी, निरंकार जोशी, अमृत यादव, केके जोशी, रिजवान खान, सुरेश यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश स्टार प्रचारक इजहार अली का लहरपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश स्टार प्रचारक इजहार अली का लहरपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के जिला सचिव वजाहत मालिक के आवास पर उन्होंने बैठक कर एनडीए प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की।

सुभासपा के स्टार प्रचारक इजहार अली अल्पसंख्यक समाज को सुभासपा व NDA गठबंधन के साथ जोड़ने के लिए प्रयास रत हैं उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को जागरुक करते हुए NDA के प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की।

साइकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर-तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगवा के निकट साइकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार लहरपुर- तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र ग्राम रंगवा के निकट साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार राम सेवक पुत्र रामेसुर 40 वर्ष निवासी ग्राम लालबहादुर पुरवा थाना सकरन, यज्ञ दत्त पुत्र छेददू 32 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरिया थाना सकरन जो बिना हेलमेट लगाए लहरपुर से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी सामने से आ रही साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को साइकिल चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से ई-रिक्शा में लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया और मौके से फरार हो गया, मार्ग दुर्घटना में घायल राम सेवक के सिर में गंभीर चोंटे आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया।