*अयोध्या में हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा*

अयोध्या- विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक अयोध्या में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र भवन पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी के साथ-साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांराडे ने की।

मिलिंद परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की दृष्टि से तत्कालीन दो विषय बहुत ही है महत्वपूर्ण, देशभर में सीएए कानून लागू हुआ है, बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यक हिन्दू जैन बौद्ध सिख जो भारत मे आये है, उनको नागरिकता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए विहिप कर कार्य रही है। संपूर्ण संगठन इस काम में जोर-शोर से लगा है। देशभर में हमारे कैंप अनेक जगह प्रारंभ हुए हैं। कैंप में हिंदू जैन बौद्ध और सिखों का हो पंजीकरण,नागरिकता प्रदान करने के प्रक्रिया में कार्य प्रारंभ किया गया है। पूरे देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में विहिप की प्राथमिकता है देश की गद्दी पर वही आसीन हो जो हिंदू हितों का निर्धारण करेंगे। हिंदू हित में देश और राष्ट्र का है हित,बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए पूरे देश भर में हिंदू जागरण का कार्य करेगी विहिप।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लोग हर महीने में एक बार बैठक के लिए होते है एकत्र, महीने में एक बार होती है विहिप के पदाधिकारी की बैठक, कल दिल्ली में हुई थी बैठक, आज अयोध्या में भी चला है बैठकों का दौर, विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए पिछले 60 वर्षों से कर रहा है कार्य, 1984 से शुरू किया विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के लिए आंदोलन ।

*मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी कर जमकर साधा निशाना, बोले-सपा सरकार में नहीं निकाल सकते थे राम बारात और कांवड यात्रा*

अयोध्या- भाजपा द्वारा आयोजित बीकापुर विधान सभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हम सभी ने सपा शासन को देखा है 2017 से पहले टीका लगाकर कोई ऑफिस जाता था तो उसका काम नहीं हो सकता था। पांच बजे के बाद में लड़कियां निकल नहीं सकती थी। दलितों-शोषितों का अपमान होता था। बाबा साहब की जयंती नहीं मना सकते थे। राम बारात, कावड़ यात्रा नहीं निकाल सकते थे। लेकिन, नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के आने के बाद अंबेडकर जी के पांच स्थलों को पंच तीर्थ में विकसित किया गया। कावड़ यात्रा पर सरकारी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाती है। रात में कोई भी बालिका पूरे गहने पहन कर अयोध्या से हरिद्वार जा सकती है। किसी की हिम्मत नही है कि उसे रोक सके। उन्होंने कहा कि विश्वास कीजिए मोदी और योगी जैसे नेता कभी-कभी आते हैं।

उन्होंने कहा कि पहले भारत में कई स्थान थे जहां भारत माता की जय, वंदे मातरम नही बोल पाते थे। पार्टी कार्यकताओं के संघर्ष के बदौलत सरकार बनी तो कश्मीर के लाल चौक पर भारत माता की जय का नारा तथा तिरंगा लहरा रहा है। अब अयोध्या से पर्यटक श्रीनगर तथा श्रीनगर से अयोध्या पर्यटक घूमने आते है। आज लोग दिल्ली से चलते है अयोध्या तक फोर लेन की सड़कें मिलती है। इन्हीं परिवर्तन के लिए भाजपा का कार्यकर्ता संघर्ष करता है। अयोध्या देश विदेश से लोग आएं हैं इसलिए यह चुनाव आपकी हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है। उन्होनें कहा कि आज भी गुण्डे, शूटर मरे नही हैं। घर में छुपे बैठे है। आतंकवादी समाप्त नही हुए हैं। दिल्ली की कुर्सी पर एक ईमानदार राष्टभक्त बैठा है इसलिए आतंकवाद छिपा बैठा है।

उन्होंने बूथ अध्यक्षों से पूछा कि कितने लोगों ने कमल के फूल के लिए लोगों के दरवाजों की कुण्डी खटखटाई है। पं दीनदयाल उपाध्याय ने हजारों कुण्डी खटखटाई होगी। कितनी कठिन परिस्थितियों में यहां तक पार्टी पहुंची। आज पं दीन दयाल उपाध्याय व अटल बिहारी बाजपेई का सपना साकार हो रहा है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नही है यह चुनाव देश के निर्माण का चुनाव है। देश का स्थान दुनिया में स्थापित हो रहा है इसका चुनाव है। मोदी सरकार बनने बाद पूरा देश जो चाहता था वह कार्य किए गए। धारा 370 हटाई गई। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसलिए यह चुनाव अयोध्या के लिए महत्वपूर्ण है। यहां लगभग 50 हजार करोड़ से विकास हो रहा है। मोदी तथा योगी सरकार का स्वप्न अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदर नगरी बनाने का है। हम सभी कार्यकताओं को इसमें सहयोग करना है।

विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव में सवाल हार-जीत का नही है। सवाल भारत को विश्व गुरू बनाने का है देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाने का है। मोदी तथा योगी की इस मुहिम में हमें अपना योगदान देना है। देश में सर्वाधिक वोटों से लोक सभा फैजाबाद में जीत हो यह संकल्प हमको आपको लेना है।

इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुंचने पर कार्यकताओं ने 51 किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया।वहीं, विधान सभा रूदौली का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन रविवार को 11 बजे श्री राम सिंह मेमोरियल एजूकेशनल एकेडमी खुश्का, रूदौली में आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहेंगे।

*अयोध्या बाईपास स्थित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन*

अयोध्या- अयोध्या बाईपास पर स्थित शहर के प्रतिष्ठित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ की काउंसलर सोनी सिन्हा और एजुकेटर तबस्सुम.अंसारी , साहिबा रामजी, प्रीतिका शार्प, समीना सिद्दीकी , दीप्ति चंद्रा कनक किड्स और सरयू इंटरनेशनल की

डायरेक्टर डॉ मधु त्रिपाठी सरयू इंटरनेशनल और कनक किड्स के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी कनक की हेडमिस्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी, इंचार्ज प्रीति सिंह सरयू की हेडमिस्ट्रेस सलाहकार सोनल शुक्ला, एचआर ए.एन तिवारी ने मां श्वेतांबरी के सम्मुख प्रदीप प्रज्वलित किया। इसके बाद स्कूल की डायरेक्टर एवं चेयरमैन के प्रयास से अभिविन्यास कार्य में कनक किड्स -जूनियर सेक्शन की सभी शिक्षिकाएं आकांक्षा ,शालू , अनामिका ,कोमल, जसप्रीत, प्रिया ,अल्का ,साक्षी, सोनी ,सोनिका, प्रियंका राजभर, प्रियंका ,श्रेया , शिल्पी,और सरयू इंटरनेशनल- सीनियर सेक्शन के शिक्षक अनीता सिंह, रवीश, प्रगति ,सुमित बी.पी पाठक क्रमशः ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सभी लोगों ने उच्चतर शैक्षणिक एवं रुचिकर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिएअपने सुविचार रखें। मुख्य अतिथियों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु टी.यल.यम. द्वारा मस्तिष्क मंथन किया।व्यवस्था हेतु उन्माद अनुकूलन प्रयास के लिए संस्था प्रमुख अतिथियों का स्वागत करते हुए सहृदय आभार व्यक्त किये॑ ।

*प्रयागराज जिला में 239 बीघा ज़मीन एक परिवार के नाम हुए मामले में अपर निदेशक चकबंदी ने दी जरूरी जानकारी *

लखनऊ- जनपद प्रयागराज की तहसील के सोरांव ग्राम की 239 बीघा ज़मीन एक परिवार के नाम तत्कालीन चकबंदी अधिकारी द्वारा किये जाने की खबर को लेकर तरुण कुमार मिश्रा अपर निर्देशक चकबंदी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर से सम्बंधित शिकायत ईमेल के माध्यम से चकबंदी निदेशालय पर भी की गयी है जिसमे शिकायत कर्ता ने अपना नाम इद्रेश कुमार कार्यलय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रयागराज अंकित किया गया है। इद्रेश कुमार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय मे पेशकार के पद पर कार्यरत है तथा इद्रेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है की ऐसी कोई भी शिकायत उनके द्वारा नहीं की गयी है व अपितु उनके नाम का दुरूपयोग करके शिकायत की गयी है।

इसकी जाँच जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा कराई गयी तथा इसी भूमि मे टेक्निकल कालेज व गौशाला के लिए भी प्रयागराज जिलाधिकारी ने दिया है व जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा की गयी जाँच मे चकबंदी दौरान आकार पत्र 45, के खाता संख्या 690. (ऊसर )कुल 118, रकबा 238-19-2पर तथा इस खाते से बनी खतौनी 1428-1433 फसली के ऊसर खाता,दिनांक,25,11,1997 का कोई अमलदरामद अंकित नहीं है व फर्जी पायी गयी हैव दोनों खतौनियों पर चकबंदी अधिकारी का उक्त दोनों आदेशों का कोई अंकन नहीं है तथा ग्रामसभा का खाता चकबंदी पूर्व से ही यथावत है व ग्राम सभा ऊसर के रूप मे दर्ज है व मुझे कुछ भूमाफियों द्वारा फर्जी फसाया जा रहा है व मेरे ऊपर पहले भी हमला करवाया जा चुका है मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत व बेबुनियाद व फर्जी है

*समाजसेवी राजन पांडेय अग्निपीड़ितों की मदद के लिए आए आगे*

अयोध्या- मिल्कीपुर, बीकापुर और रुदौली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम सभा में लगी आग से 28 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही जनपद के चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने सुपुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को मौके पर भेज कर सभी परिवारों को दरी चद्दर कंबल औरतों को वस्त्र तथा 500-1000 की त्वरित आर्थिक मदद भेजवा कर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया गया है।

समाजसेवी राजन पांडेय ने दूरभाष पर मीडिया को बताया कि जीवन का सबसे बुरा दिन यही होता है। अग्निकांड में तन पर स्थित कपड़े के सिवाय कुछ नहीं बचता है। उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से अपील की है कि आप लोग यथासंभव हर परिवार की मदद कीजिए ताकि उसको मुख्यधारा में लाए जा सके। उन्होंने लोकसभा चुनाव में खड़े विभिन्न प्रत्याशियों पर रोष जाहिर करते हुए कहा की जब चुनाव में प्रत्याशी गरीबों के दुख में नहीं शामिल हो रहे है तो आम दिनों में कैसे शामिल होंगे।

इस दौरान समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि जो लोग मेरे ऊपर टिप्पणी करते है कि उनके द्वारा दिए 1000 रुपए में क्या होता है वो लोग जाकर अग्निपीड़ीत परिवार से पूछे क्योंकि परिवार को उस पैसे की वजह से 5 दिन खाने की चिंता नहीं करनी होती है आग लगने के बाद पीड़ित परिवारों के लिए यह 1000 की व्यवस्था तुरंत के 1 लाख के बराबर होती है। जो टिप्पणी करते हैं भगवान ना करें कभी उनको भी ऐसा दिन देखना पड़े। इस दौरान समाजसेवी अंकित पांडेय के साथ अनिल पाठक एडवोकेट किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नकुल पांडेय राजेश उपाध्याय पत्रकार पलिया प्रधान विजय सिंह नंद कुमार तिवारी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*30 अप्रैल को होगी अवध विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा, 28 विषयों में 1498 परीक्षार्थी होंगे शामिल*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शनिवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फर्रूख जमाल व कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने केन्द्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में प्रो0 जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में 30 अप्रैल को पंच केन्द्रों पर कुल 28 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी जिनमें 1498 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता के लिए 8 पर्यवेक्षक तैनात किए गए है।

बैठक में प्रो फर्रूख ने बताया कि परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को केन्द्र पर 9 बजे तक पहुॅचना अनिवार्य होगा। केन्द्र पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को पीएचडी प्रवेश-पत्र के साथ एक आईडी पू्रफ व पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना केन्द्र पर प्रवेश नही दिया जायेगा। विवि के कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। परिसर के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, गणित एवं सांख्यिकी विभाग, प्रचेता भवन व दीक्षा भवन के केन्द्र पर केन्द्राध्यक्षों के साथ पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए है। पारदर्शीपूर्ण परीक्षा के लिए अधिकारियों व अन्य सदस्यों द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने सभी केन्द्राघ्यक्षों व पर्यवेक्षकों से कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन करना होगा।

बैठक में प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ पी0के0 द्विवेदी, डॉ सुरेन्द्र मिश्र, डॉ अवध नरायण, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ दिनेश सिंह, डॉ मनीष सिंह, इंजीनियर शोभित श्रीवास्तव, इंजीनियर नवीन पटेल, डॉ मोहन चन्द्र त्रिपाठी, रवि मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।

*अयोध्या में भक्तों के लिए होगी अब विशेष प्रसाद की व्यवस्था*

अयोध्या- राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की अब विशेष व्यवस्था होगी। श्री राम प्रसादम विशेष खूबसूरत पैकेट में रहेगा। प्रसाद में रघुपति प्रसादम, खुरचन पेड़ा, रामदाना, गुड, अयोध्या रज,हनुमानगढ़ी का लड्डू, चरण पादुका, लैमिनेटेड भगवान राम लला की फोटो, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, चंदन व सरयू नीर उपलब्ध रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग से जिला प्रशासन व्यवस्था कर रहा है। पूरा बाजार के सराय रासी की रानी लक्ष्मीबाई महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी संचालन, श्री राम अस्पताल में खोला जाएगा प्रेरणा कैंटीन, प्रेरणा कैंटीन में श्री राम प्रसादम के अलावा बिना लहसुन प्याज के भोजन व नाश्ता होगा उपलब्ध, श्रमिक दिवस 1 मई के दिन होगा उद्घाटन, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने डीएम नीतीश कुमार के सामने श्रीराम प्रसादम का दिया डेमो।

*लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दी जरूरी जानकारी*

अयोध्या- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए ऑनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया है। उक्त ऐप पर चुनाव की घोषणा की तिथि से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित ऐप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के 100 मिनट के अंदर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी उसी ऐप के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर उपलब्ध हो जायेगा।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण की अधिसूचना घोषित की गयी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। नामांकन के दूसरे दिन चतुर्थ शनिवार व तीसरे दिन रविवार के चलते 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से कोई नामांकन नही हो पायेगा। अन्य चुनाव सम्बंधी जानकारी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह (9454416101) से सम्पर्क किया जा सकता है।

मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र, शान्तिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माननीय व्यय प्रेक्षक का जनपद में आगमन हो चुका है। जन सामान्य द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को व्यय प्रेक्षक महोदय के मोबाइल (7526096060) पर सीधे दी जा सकती है।

*अवध विवि के विद्यार्थी बेवसाइट डेवलपमेंट से परिचित हुए*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीटेक व एमसीए के छात्रों के लिए फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट व एडवांस 3-डी मॉडलिंग पर विषय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को लखनऊ की कंपनी कैड डेस्क के मुख्य विशेषज्ञ अमित श्रीवास्तव ने पायथन फुल स्टैक व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तकनीकी पक्षों से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों को वेबसाइट डेवलपमेंट की भी उपयोगी जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में अन्य विशेषज्ञ एसपी प्रसाद ने 3-डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर पर चर्चा करते हुए एनीमेशन व डिजाइनिंग के विभिन्न टूल्स के बारे बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव गौड़ व विशेषज्ञों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस कार्यक्रम में डॉ बृजेश भारद्वाज, डॉ लोकेन्द्र सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ विनीत सिंह, डॉ अंकित श्रीवास्तव, डॉ दिनेश राव, इं. हर्षित सिंह, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. संजय चौहान सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने की चुनाव कार्यालय पर बैठक

अयोध्या।गोसाईगंज विधायक रहे इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के तारुन बाजार में भाजपा चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर गोसाईगंज विधानसभा से ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने के लिए पांचो मंडलों में आगामी बैठक व सम्मेलन के लिए रूपरेखा तैयार की ।

इस अवसर पर लोकसभा सहसंयोजक राम मोहन भारती, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी आसाराम निषाद, विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह ,मंडल अध्यक्ष पतिराज वर्मा कार्यालय प्रमुख आलोक मिश्रा , मण्डल मंत्री राजमणि तिवारी, महंत मौर्या अरविंद पाठक, राम राज मिश्रा, दिनेश पांडेय सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे l