Sitapur

Apr 26 2024, 20:17

गेंहू के खेत में लगी आग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी कोतवाली तालगांव की ग्राम सभा मझगवां के ग्राम गोविंदपुर में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई , तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का अथक प्रयास किया गया परंतु असफल रहे।

आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी, मौके पर अग्निशमन प्रभारी हंस कमार सिंह की टीम ने आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया तब तक तक परिक्रमा पुत्र छोटेलाल का दो बीघा गेहूं जल गया।

Sitapur

Apr 26 2024, 20:16

चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की ली तलाशी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एस एस टी टीम के द्वारा चलाया गया व्यापक वाहन चेकिंग अभियान।

ज्ञातव्य है कि आदर्श आचार संहिता का पालन व अवैध वस्तुओं के आवागमन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, एस एस टी टीम के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेकर चेकिंग की गई।

स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) प्रभारी राजेश सिंह गौर ने बताया कि चुनाव में अवैध शराब, मतदाताओं को रिश्वत की वस्तुओं , नकदी, हथियार, गोला-बारूद की आवाजाही और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, शुक्रवार क्षेत्र के लहरपुर गेट ,केशरीगंज चौराहा ,मेंहदीपुरवा सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें आरक्षी शिवम तोमर व रवींद्र कुमार ने वाहनों को रोककर पूछताछ कर गाड़ी की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा और बहुत से वाहन चेकिंग से बचने के लिए मुख्य मार्गों को छोड़कर संपर्क मार्गो से निकल गए।

Sitapur

Apr 26 2024, 18:43

विभिन्न मंदिरों तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में नवनिर्मित बालाजी मंदिर में बाला जी भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया, शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते, भजन कीर्तन करते हुए जय श्री राम व बजरंगबली की जय के जयकारों से वातावरण को गूंजायमान कर रहे थे।

इस मौके पर पंडित राजकरन अवस्थी ने बताया कि शोभायात्रा में क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर बालाजी महाराजकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर उसे विधि विधानसे पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर में स्थापित करदिया गया है।

श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना के उपरांत एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

Sitapur

Apr 26 2024, 17:11

*भाजपा का घोषणा पत्र किसी जुमले से कम नहीं है: आनंद भदौरिया*

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। धौरहरा संसदीय सीट पर इस बार विजय पाने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। पार्टी के प्रत्याशी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार जन संपर्क कर लोगों को सपा की नीतियों और भावी योजनाओं से अवगत करा रहे हैं।

सपा प्रत्याशी भी लगातार नुक्कड़ नाटक एवं जन संपर्क कर पार्टी की रीति और नीति से लोगों को अवगत कराते हुए अपनी बात कह रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को हरगांव विधान सभा क्षेत्र के रीछिन, भदेंवा, मल्लापुर, जोशीटोला, मुद्रासन, कोरैया, अटरा, सुल्तानपुर, बिलरिया, बिजैसेपुर आदि गांवों में सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने नुक्कड़ सभाएं की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में दो करोड़ नौकरियां लोगों को नौकरी देने का वादा किया था।

इसके साथ ही भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने, विदेशों से काला धन लाकर जनता के खातों में 15-15 लाख डालने और महंगाई को खत्म करने की घोषणाएं की थी जिसमें से एक भी वादा भाजपा ने पूरा नहीं किया। जिससे लोगों को बड़ा निराश किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के खातों में लाखों रुपये डालने का दावा किया उसकी मोदी सरकार ने नोटबंदी के नाम पर महिलाओं के पास जमा बचत की धनराशि भी हड़प ली। मोदी की गारंटी केवल दबाव की राजनीति से भ्रष्टाचारियों को भाजपा में शामिल करने तक सीमित है।

विधायक अनिल वर्मा ने भी केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा, भाजपा के शासनकाल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों-करोड़ों रुपये के कर्ज माफ हो रहे, जबकि किसानों के 10 हजार रुपये तक के भी कर्ज माफ नहीं किए जा रहे हैं। इससे किसान आत्महत्या कर रहा है। भाजपा जनता को केवल बहकाने का काम कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जीएसटी से व्यापारी परेशान है। सरकार जीएसटी के नाम पर छोटे व्यापारियों को लूट रही है। भाजपा के 10 साल के शासनकाल में देश का युवा बेरोजगार है।

यही नहीं प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की थी। इससे फायदा केवल भाजपा को हुआ।

जन सभाओं में विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष फुरकान खां, विजय वर्मा, नफीस खां, कपिल मिश्रा, नजीर अहमद, राजवीर सिंह, संजीव गुप्ता, सौरभ सिंह, वारिस मंसूरी, दानिश नकवी, लतीफ कुरैशी, अंकुर जोशी, निरंकार जोशी, अमृत यादव, केके जोशी, रिजवान खान, सुरेश यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Sitapur

Apr 26 2024, 16:39

उत्तर प्रदेश स्टार प्रचारक इजहार अली का लहरपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश स्टार प्रचारक इजहार अली का लहरपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के जिला सचिव वजाहत मालिक के आवास पर उन्होंने बैठक कर एनडीए प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की।

सुभासपा के स्टार प्रचारक इजहार अली अल्पसंख्यक समाज को सुभासपा व NDA गठबंधन के साथ जोड़ने के लिए प्रयास रत हैं उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को जागरुक करते हुए NDA के प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की।

Sitapur

Apr 26 2024, 16:34

साइकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर-तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगवा के निकट साइकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार लहरपुर- तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र ग्राम रंगवा के निकट साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार राम सेवक पुत्र रामेसुर 40 वर्ष निवासी ग्राम लालबहादुर पुरवा थाना सकरन, यज्ञ दत्त पुत्र छेददू 32 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरिया थाना सकरन जो बिना हेलमेट लगाए लहरपुर से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी सामने से आ रही साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को साइकिल चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से ई-रिक्शा में लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया और मौके से फरार हो गया, मार्ग दुर्घटना में घायल राम सेवक के सिर में गंभीर चोंटे आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया।

Sitapur

Apr 26 2024, 14:50

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के भदफर मार्ग पर ग्राम चनिया के निकट कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लहरपुर-भदफ़र मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चनिया के निकट कार व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई, लहरपुर की तरफ से बिना हेलमेट लगाए मनोज पुत्र मिश्री लाल 28 वर्ष निवासी ग्राम नवीनगर अपनी ससुराल ग्राम तिलाहारी जा रहा था, जिसे कार ने चनिया पेट्रोल पंप की निकट टक्कर मार दी, टक्कर लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा टक्कर मारने वाली कार को पकड़ लिया गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

Sitapur

Apr 26 2024, 14:49

आधा दर्जन होनहार छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। हाईस्कूल एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को दत्तात्रेय एजूकेशनल सोसायटी द्वारा नगर के मोहल्ला बाजदारीटोला में आयोजित मेघावी छात्र अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर इजहारूल हसन ने की और संचालन जुबेर वारिस ने किया। इस मौके पर आधा दर्जन होनहार छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष मास्टर इजहारूल हसन ने कहा कि, सच्ची लगन और मेहनत से जो भी कार्य किया जाएगा उसका नतीजा हमेशा बेहतर ही मिलेगा।

वर्तमान समय में मेहनत और लगन से पढ़ाई कर के हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।दत्तात्रेय एजूकेशनल सोसायटी की सचिव आर टी मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि , बुलन्दियों पर पहुंचना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है, लेकिन उस पर बने रहना उससे भी बड़ी चुनौती होती है, हम आशा करते हैं कि जिन छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है आगे और भी बेहतर स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षक मोहम्मद उस्मान अंसारी, अनवर अली, अधिवक्ता जेड आर रहमानी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञातव्य है कि छात्रा फातिमा सिद्दीकी ने स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की इण्टर की परीक्षा में 92.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि फातिमा सिद्दीकी के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था उसके भाई मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी फातिमा की परवरिश कर उसके डाक्टर बनने के सपने को पूरा करनेके लिए प्रयासरत है।

Sitapur

Apr 25 2024, 19:47

विधि विधान से पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में नवनिर्मित बालाजी मंदिर में बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना को लेकर चल रहे अनुष्ठान के तहत बृहस्पतिवार को पंडित राजकरन अवस्थी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान किया इस मौके पर अनवरत चल रहे भजन कीर्तन व आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजक रामखेलावन मौर्य ने बताया कि, शुक्रवार को भगवान बालाजी की मूर्ति की शोभायात्रा निकाले जाने के बाद पूजा अर्चना कर विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना की जायेगी, उन्होंने कहा कि इस मौके पर प्रभु की इच्छा तक एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

Sitapur

Apr 25 2024, 18:24

ईंट भट्ठा के निकट घोड़ा बुग्गी से टकराई बाइक, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर ईंट भट्ठा के निकट घोड़ा बुग्गी से टकराई बाइक, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर भट्ठा के निकट लहरपुर की तरफ से संजीव कुमार पुत्र परशुराम 45 वर्ष निवासी ग्राम बिलरिया मोटरसाइकिल से अपने जीजा दिलीप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी कमलापुर के साथ जा रहा था, जो कि घोड़े के बिदक जाने से बुग्गी से टकरा गया जिससे उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और हेलमेट लगाए चालक संजीव कुमार को गम्भीर चोट आईं। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।