उत्तर प्रदेश स्टार प्रचारक इजहार अली का लहरपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश स्टार प्रचारक इजहार अली का लहरपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के जिला सचिव वजाहत मालिक के आवास पर उन्होंने बैठक कर एनडीए प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की।

सुभासपा के स्टार प्रचारक इजहार अली अल्पसंख्यक समाज को सुभासपा व NDA गठबंधन के साथ जोड़ने के लिए प्रयास रत हैं उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को जागरुक करते हुए NDA के प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की।

साइकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर-तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगवा के निकट साइकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार लहरपुर- तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र ग्राम रंगवा के निकट साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार राम सेवक पुत्र रामेसुर 40 वर्ष निवासी ग्राम लालबहादुर पुरवा थाना सकरन, यज्ञ दत्त पुत्र छेददू 32 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरिया थाना सकरन जो बिना हेलमेट लगाए लहरपुर से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी सामने से आ रही साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को साइकिल चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से ई-रिक्शा में लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया और मौके से फरार हो गया, मार्ग दुर्घटना में घायल राम सेवक के सिर में गंभीर चोंटे आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया।

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के भदफर मार्ग पर ग्राम चनिया के निकट कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लहरपुर-भदफ़र मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चनिया के निकट कार व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई, लहरपुर की तरफ से बिना हेलमेट लगाए मनोज पुत्र मिश्री लाल 28 वर्ष निवासी ग्राम नवीनगर अपनी ससुराल ग्राम तिलाहारी जा रहा था, जिसे कार ने चनिया पेट्रोल पंप की निकट टक्कर मार दी, टक्कर लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा टक्कर मारने वाली कार को पकड़ लिया गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

आधा दर्जन होनहार छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। हाईस्कूल एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को दत्तात्रेय एजूकेशनल सोसायटी द्वारा नगर के मोहल्ला बाजदारीटोला में आयोजित मेघावी छात्र अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर इजहारूल हसन ने की और संचालन जुबेर वारिस ने किया। इस मौके पर आधा दर्जन होनहार छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष मास्टर इजहारूल हसन ने कहा कि, सच्ची लगन और मेहनत से जो भी कार्य किया जाएगा उसका नतीजा हमेशा बेहतर ही मिलेगा।

वर्तमान समय में मेहनत और लगन से पढ़ाई कर के हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।दत्तात्रेय एजूकेशनल सोसायटी की सचिव आर टी मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि , बुलन्दियों पर पहुंचना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है, लेकिन उस पर बने रहना उससे भी बड़ी चुनौती होती है, हम आशा करते हैं कि जिन छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है आगे और भी बेहतर स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षक मोहम्मद उस्मान अंसारी, अनवर अली, अधिवक्ता जेड आर रहमानी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञातव्य है कि छात्रा फातिमा सिद्दीकी ने स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की इण्टर की परीक्षा में 92.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि फातिमा सिद्दीकी के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था उसके भाई मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी फातिमा की परवरिश कर उसके डाक्टर बनने के सपने को पूरा करनेके लिए प्रयासरत है।

विधि विधान से पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में नवनिर्मित बालाजी मंदिर में बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना को लेकर चल रहे अनुष्ठान के तहत बृहस्पतिवार को पंडित राजकरन अवस्थी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान किया इस मौके पर अनवरत चल रहे भजन कीर्तन व आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजक रामखेलावन मौर्य ने बताया कि, शुक्रवार को भगवान बालाजी की मूर्ति की शोभायात्रा निकाले जाने के बाद पूजा अर्चना कर विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना की जायेगी, उन्होंने कहा कि इस मौके पर प्रभु की इच्छा तक एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

ईंट भट्ठा के निकट घोड़ा बुग्गी से टकराई बाइक, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर ईंट भट्ठा के निकट घोड़ा बुग्गी से टकराई बाइक, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर भट्ठा के निकट लहरपुर की तरफ से संजीव कुमार पुत्र परशुराम 45 वर्ष निवासी ग्राम बिलरिया मोटरसाइकिल से अपने जीजा दिलीप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी कमलापुर के साथ जा रहा था, जो कि घोड़े के बिदक जाने से बुग्गी से टकरा गया जिससे उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और हेलमेट लगाए चालक संजीव कुमार को गम्भीर चोट आईं। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।

प्लाईवुड फैक्ट्री के द्वारा फैलाए जा रहें प्रदूषण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम रमना, लहरपुर भदफर मार्ग पर लगी एक प्लाईवुड फैक्ट्री के द्वारा फैलाए जा रहें प्रदुषण की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को की गई थी जिसके चलते विगत 4 अप्रैल को प्रदूषण बोर्ड द्वारा गठित संयुक्त टीम के द्वारा डस्ट सैंपलर मशीनों के द्वारा फैक्ट्री के आसपास सैंपलिंग की गई थी।

प्रदूषण की जांच की भनक पाते ही फैक्ट्री का संचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था और जांच टीम ने बंद पड़ी फैक्ट्री की प्रदूषण की जांच की थी, 20 दिन बाद जब मुख्य पर्यावरण अधिकारी डॉक्टर रामकरण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सैंपल रिपोर्ट आ गई है, क्षेत्रीय आर ओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

इस संबंध में जब क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड आर ओ उमेश शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि उक्त प्लाईवुड व बोर्ड फैक्ट्री द्वारा भारी मात्रा में काफी ऊंचाई तक गन्ने की सूखी खोई को बिना सुरक्षा मापदंडों को अपनायें लगा रखा है जो क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते उड़ उड़ कर राहगीरों की आंखों में पड़ रही हैं और पर्यावरण को प्रभावित कर रही है।

स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण से एक जागरूकता रैली निकाली

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण से एक जागरूकता रैली निकाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए बुखार आने पर स्वास्थ्य केंद्र में आकर बुखार की निशुल्क जांच करायें, रैली में लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, डॉक्टर अर्चना मिश्रा, अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने आशा, पियर एजुकेटरों व स्वास्थ्य कर्मियों को मच्छरों से बचाव, लू से बचाव, ओआर एस घोल एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा आदि के बारे में जागरूक किया । रैली में पियर एजुकेटर, क्षेत्रीय आशाओं सहित जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, डाअर्चना मिश्रा ,अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, गौरव सक्सेना बीपीएम ,मनोज वर्मा बीसीपीएम, प्रशांत पांडे, रतीभान एल टी सहित आशा, पियर एजुकेटर एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेड़ में लटक कर की आत्महत्या

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफ़र चौकी अंतर्गत ग्राम डण्डपुरवा स्थित ढाबा के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेड़ में लटक कर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भदफ़र चौकी के ग्राम डण्डपुरवा स्थित ढाबा के पीछे श्याम नारायण की बाग में लगे जंगल जलेबी के पेड़ में नारियल की रस्सी से लटककर सुरेंद्र कुमार पुत्र मूलचंद 28 वर्ष निवासी ग्राम डण्डपुरवा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने पर सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में भदफ़र चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि, शव पीएम के लिए भेजा गया है, परिजनों के द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है, मृतक एक विक्षिप्त युवक था।

जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम ,दस्तक , को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए एक जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अभिभावक और ग्रामवासी उपस्थित हुए।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में शामिल लोगों ने गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया।

संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, किसी भी बीमारी को मामूली नहीं समझना चाहिए स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर से परामर्श कर अपना इलाज कराना चाहिए।ए एन एम जय देवी ने ग्रीष्म कालीन मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए दिमागी बुखार,काली खांसी,गला घोंटू चिकनगुनिया और डायरिया आदि रोगों से बचाव के उपाय बताए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने बच्चों से सम्बन्धित टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को समय से सभी टीके लगवाने की अपील की।

शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गर्मी के मौसम में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आस पास साफ-सफाई रखने की अपील की। इस मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, रामपाल,देशराज मैना देवी, भोली ज्ञानवती, लल्ली देवी , मीरा देवी सुनीता देवी, भगवानदीन सहित ग्राम वासी मौजूद थे।