पटना के गंगा घाट में डूबी दो लड़कियां, दोनो आयी थी शादी में शरीक होने

पटना : "जिंदगी कैसी है पहेली हाय,कभी ये हँसाये कभी ये रुलाए"ये गाने के चंद लाइन है।जिंदगी का कोई भरोसा नही रहा।जो इंसान चंद मिनटो पहले हस बोल रहा था वही इंसान अगले ही पल हादसे का शिकार हो गया और उसकी सांसे टूट गयी।

कुछ ऐसा ही मन को अशांत कर देने बाली खबर आई है खुशरूपुर से। जहां दो लड़कियां आयी तो थी अपनी मौसेरी बहन की शादी की खुशियों में शरीक होने लेकिन नियति को कुछ औऱ मंजूर था। 

जिसमे दोनो लड़किया एक हादसे का शिकार हो जाती है और दोनो की सांसे हमेशा हमेशा के लिए बंद हो जाती है।

पूरा मामला खुशरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर की है। जहां दो लड़कियां 15 वर्षीय अनिशा कुमारी औऱ 12 वर्षीय नेहा कुमारी दोनो अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए खिरोधरपुर आई थी इस बीच दोनो लडकिया गंगा स्नान करने के लिए गयी थी। जिसमे दोनो लडकिया गंगा की तेज धार में डूबने लगी जिसमे दोनो की मौत हो गयी।

 जिन्हें स्थानीय गोताखोरों की सहायता से निकाल लिया गया। फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

फिलहाल मौके पर अंचलाधिकारी और स्थानीय थानाध्यक्ष बने हुए है।मृतकों में एक नालन्दा जिले की तो दूसरी पटना के फतुहा क़ई रहनेवाली बताई जा रही है।

प्रभात फेरी निकाल कर नारों के साथ मतदान करने के लिए लोगो से की गई अपील

पटना : रोटरी सिटी सम्राट एवं पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी गांधी सरोवर परिसर से निकलकर हाथों में श्लोग्न तख़्ती लिए लोकतंत्र की है पहचान , मतदाता और मतदान।

पहले मतदान , फिर जलपान ।

देश तब होगा उत्थान, जब हम करेंगे मतदान। मानव शक्ति के तीन पहचान, शिक्षा, सेवा और मतदान । जैसे नारों को बुलंद करते हुए मंगल तालाब त्रिमूर्ति चौक , गुरु गोविंद पथ होते भगत सिंह चौक पहुँचकर सभा में तब्दील होकर लोगो ने मतदान के लिए अपील की ।

पाटलिपुत्र परिषद महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार यादव ने लोगो से मतदान करने की अपील की। इस महापर्व में आप का एक एक वोट लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करेगा।

तपती धूप में जब देश की सीमा पर सुरक्षा प्रहरी , किसान खेत में कार्य कर सकते है तो क्या हम सशक्त गणतंत्र के लिए वोट नहीं कर सकते ।इसलिए हम सब वोट ज़रूर करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी सिटी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जंहाँ लोकतंत्र की जननी बिहार रही है वहाँ मतदान करना और बढ़ाना हमारा परम् कर्तव्य है।

कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अभिषेक पैट्रीक ने किया।

प्रभात फेरी में परिषद अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवाड़ा, पार्षद विनोद कुमार,शिव प्रसाद मोदी , गोविंद कनोडिया,राजदीप कुमार मेहता, बीएन कपूर, सुनील केशरी,प्रमोद कुमार, जेपी जायसवाल,ओपी जायसवाल,विनय प्रसाद, राजकिशोर सहित अन्य लोग शरीक हुए!

पटनासाहिव में कौन होगा कांग्रेस उम्मीदवार,बाहरी उम्मीदवार का कांग्रेस करेंगे बहिष्कार,विरोध में फूंका पुतला।

पटनासिटी,लोकसभा चुनाव का प्रथम फेज खत्म हो चूका है,वही अब दूसरे फेज क़ई तैयारी चल रही है।वही कांग्रेस ने अपने 9 सीटो में से तीन सीटों की उम्मीदवार क़ई घोषणा कर चुकी है,बही बाकी बचे 6 सीटो पर सम्भावित प्रत्याशियों के नामो की सूची भी फाइनल कर ली गईं है

 जिसमे सबसे अहम पटना साहिव लोकसभा को माना जा रहा है।पटना साहिव से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार कांग्रेस के अंसुमंन कुशवाहा का नाम सामने आया है जिसको लेकर पटना साहिव के कांग्रेस नेताओं ने अंशुमन कुशबाहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कांग्रेस के अशोक यादव,सतीश कुमार,शम्मी कपूर आदि नेताओ ने अंशुमन कुशवाहा का पुतला जलाया और बाहरी उम्मीदवार का बहिष्कार करते हुए कहा कि अगर पटना साहिव पर अगर किसी बाहरी प्रत्याशियों को थोपा गया तो इसका हम पुरजोड बिरोध करेंगे।

पटना साहिव में स्थानीय किसी भी कांग्रेसी को उम्मीदवार बनाया जाता है तो हम पूरे दमखम के साथ उतरेंगे औऱ विरोधी पार्टी को धूल चटा देंगे।

बड़ी खबर : राजधानी पटना में दिन-दहाड़े युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। अपराधियों ने पटना सिटी में एक युवक को गोली मार दी है। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदरगली की है। घटना में गंभीर रुप से घायल युवक को में इलाज़ हेतू पीएमसीएच भेजा है।

युवक को दो गोली मारी गयी है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है। जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की छानबीन में लगी हुई है।।घटनास्थल पर क़ई थानों की पुलिस भी पहुँच चुकी है।

जिस युवक को गोली मारी गयी है उसका नाम तज़्ज़ु बताया जा रहा है। वही खाजेकलां थाना की पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी विवाद से मामला जुड़ा हुआ है और उसकी में घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

राजधानी पटना में दिन-दहाड़े अमेजॉन के कर्मचारी से 7 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना : राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस की गश्ती को चुनौती देते हुए एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने अमेजॉन के कर्मचारी से लगभग सात लाख रुपये की लूट कर ली है। घटना को बायपास थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ में अंजाम दिया है। 

बताया जा रहा है कि अमेजॉन के कर्मचारी विकेश कुमार अपनी बाइक पर सात लाख रुपये लेकर बैंक जा रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियो ने बिकेश कुमार को चारो तरफ से घेर लिया और पिस्टल सटा कर उससे नोटो से भरा बैग लूट बड़े ही आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना जब स्थानीय थाना को दी गयी तब पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गई।

सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि लगभग सात लाख रुपये की लूट हथियार के बल पर कर ली गयी है। सभी अपराधियो की धर पकड़ के लिए टीम गठित की जा रही है।फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

रामजानकी मंदिर चोरी में एक गिरफ्तार, बरामद हुआ सामान

पटना सिटी: चौक थाना के मोर्चा रोड स्थित रामजानकी मंदिर में बीते 18 अप्रैल की रात चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मालसलामी थाना के मसूरगंज मुसहरी निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल के पास से पुलिस ने मंदिर से चोरी गये सामान बरामद किया है. 

थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि तीन हजार 977 रुपये नगद के साथ बरामद किये गये सामानों में पीतल का सिंहासन,दीया, पीतल थाली,घंटी,लक्ष्मी गणोश प्रतिमा,तांबा की थाली,लोटनी, तांबा का छोटा कटोरी पीतल का घड़ा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की शिकायत शुक्रवार को घुनाथ पांडे की ओर से दर्ज करायी गयी थी. 

जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित छापेमारी दल में दारोगा मनोज कुमार,विपुल कुमार सिंह, सअनि भरत तिवारी,हवलदार राजेश सहनी,अमित कुमार व धनेश्वर शामिल थे.

इन लोगों ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर गिरफ्तार किया. पुलिस सामान रखने वालों को भी तलाश रही है.

पटना सड़क पर दिखा एयर इंडिया का प्लेन, देखने बालो की उमड़ी भीड़

पटना : जो पूरी दुनिया को अपने ऊपर सफर कराता था आज वो खुद एक ट्रेलर पर सफर करता हुआ दिखा। जी हाँ हम बात कर रहे है आसमान में उड़ने वाले प्लेन की। 

आज पटनासिटी के दीदारगंज में एयर इंडिया का प्लेन सड़को पर सफर करता दिखा। एयर इंडिया के इस प्लेन को एक ट्रेलर पर लाद कर उसे अपने गंतव्य तक पहुँचाया जाना था। ट्रेलर इस प्लेन को लेकर नेशनल हाइवे 30 से होकर दिदारगंज टॉल प्लाजा पहुँचा ओर यही से वापस फिर बख्तियारपुर के लिए निकल गयी।

चूंकि ट्रेलर को प्लेन सहित सड़को पर मूवमेंट से परेशानी हो रही थी। इसलिए दिदारगंज टॉल प्लाजा पर ट्रेलर का ड्राइवर प्लेन को लेकर पहुँचा और सड़क चौड़ी होने के कारण यही से वापस इस ट्रेलर को मोड़ कर वापस बख्तियारपुर के लिए निकल गयी। हांलाकि इस दौरान इसे देखने के लिए सड़कों पर भारी हुजूम देखा गया।

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सघन जांच अभियान के दौरान राहगीरो के मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह का किया खुलासा

पटना :- लोकसभा चुनाव को लेकर वरीए पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने राजधानी में राहगीरों से कीमती मोबाइल छीनने और भीड़भाड़ वाले इलाके में मोबाइल गायब करने वाला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 

मामला है पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोड़ इलाके का है। जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैग लिए दो संदिग्ध युवक को देखा। वही दोनो संदिग्ध पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने दोनो का पीछा कर धर दबोचा। पुलिस द्वारा बैग की तलाशी लिए जाने पर तेरह स्मार्ट मोबाइल को बरामद हुआ। 

पुलिस ने बताया की धर्मवीर विश्वकर्मा और मुरली सिंह दोनो अभियुक्त पश्चिम बंगाल के पुरलिया के रहने वाले है। वे दोनो मंदिर और भीड़भाड़ वाले जगहों मे घुस कर यात्रियों को निशाना बना कर उनका मोबाइल चोरी करते है। वही चोरी के मोबाइल को कम दामों में ट्रेन के यात्रियों से बेच देते है। 

फिलहाल पुलिस ने दोनो से कड़ी पुछ ताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यो की जानकारी जुटा रही है।

पटनासिटी,रामनवमी के शोभायात्रा के अवसर पर विभिन्न स्थानों में श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया

पटनासिटी,राम नबमी के शुभ अबसर पर आगामी बुधबार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जनसंपर्क अभियान मालसलामी ,मारूफगंज, हाजीगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकला, गुरहट्टा,पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, भद्रघाट, गायघाट, मीनाबाजार, गुलजरबाग, पहाड़ी, बजरंगपुरी एवं पटना सिटी के बिभिन्न स्थानों पर किया गया इसमें सभी श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया एवं सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने के उत्सुकता दिखाई 

अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी , नरेन्द्र कुमार, प्रभाकर मिश्र, शिशिर कुमार,मुरारी राय, बाबु भाई,चुन्नु चंद्रवंशी, विनय कुमार बिट्टू, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, गंगाधर गिरी,संतोष कुमार सोनू, शंकर महतो, गौरव कुमार, प्रमोद राज, मुन्ना सरकार ने शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए पटना सिटी के शोभायात्रा में सम्मिलित सभी समिति के पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति के सद्स्य झांकी मंडली,, भजन कीर्तन मंडली,, बैंड बाजा वाले को ससमय पर शोभायात्रा को प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समापन करने के लिए आवेदन किए।।

लोकतंत्र के महापर्व के आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसके मद्देनजर सभी से नियमों को पालन करने के लिए आग्रह किया गया । जैसे बिबादित पोस्ट, बिबादित बयान धार्मिक उन्माद, भड़काऊ भाषण,,राजनैतिक दलों के बारे मे पोस्ट या चर्चा से बचने के लिए बिशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया और शोभायात्रा में सम्मिलित सभी समिति के पदाधिकारी ,, झांकी मंडली, भजन कीर्तन मंडली,बैंड बाजा वाले सभी ने सहमति प्रदान किए। 

साथ ही झांकी एवं ध्वजा समिति के मुख्य बैनर एवं पदाधिकारियों के पीछे कतारबद्ध होकर निकलेंगे उस विषय पर सहमति जताई , डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी एवं  

शोभायात्रा को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तय किया गया निर्धारित 10 बजे तक शोभायात्रा को समापन करने पर सहमति जताई एवं उनके द्वारा दिया गया सभी दिशा निर्देश पालन करने इस बात पर आम सहमति बनी,

आज की इस महत्तवपूर्ण जनसंपर्क अभियान में संतोष कुमार चौरासिया,गौरव कुमार सिंह, अजय यादव, अजय कुमार, यश राज , 

अजय मेहता,सुरेंद्र पांडेय, भरत प्रसाद चंद्रबंशी,कैलाश कुमार, छोटू गिरि, विशाल कुमार, संजय अम्बस्ट , केदार राय, संजय मालाकार, अविनाश कुमार अरविंद कुमार, चंद्रिका सिंह मुखिया, गिरजा यादव, आकाश कुमार निराला, अंकित कुमार, शंकर कुमार कसेरा, सागर शर्मा एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य शामिल हुए।

पटना मे दिनदहाड़े चायपत्ती व्यवसाई से पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये की लूट

पटना : अपराधियो ने राजधानी पटना से सटे खुशरूपुर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।

पटना के फतुहा पुलिस अनुमंडल के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में आज सोमवार की दोपहर एक बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक चाय पत्ती व्यवसायी से मारपीट कर दो लाख रुपए से भरा बैग को छीन लिया और फोर लेन की ओर फरार हो गये। 

घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने की है।

बताया जा रहा है कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के चक हुसैनपुर निवासी चाय पत्ती व्यवसायी अपने दो दिन के कलेक्शन को इकट्ठा कर एक बैग में रखकर पैसे को जमा करने खुसरूपुर बैंक जा रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने उनसे हथियार के बल पर रुपए भरा बैग उनसे जबरन छीनना चाहा पर व्यवसाय रामेश्वर प्रसाद ने लुटेरे को बैग नहीं दिए और उससे हाथापाई कर दी। 

इसी दरम्यान एक लुटेरे ने अपने कमर से एक देसी कट्टा निकाल कर कट्टा के बट से उनके सर पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने उनसे रुपए से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर थाना अध्यक्ष पहुंचे और अपराधियों की धर पकड़ करने के लिए छापेमारी शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ 2 पंकज कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चाय व्यवसायी से अस्पताल जाकर मुलाकात की और उनसे अपराधियों के हुलिया की जानकारी ली। 

खुसरूपुर थाना अध्यक्ष को आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने का आदेश दिया और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।