सड़क के किनारे लगे घरों में अचानक आग लग जाने से गांव में मचा हड़कंप
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहिद्दीनपुर में अज्ञात कारणों के चलते गांव में सड़क के किनारे लगे घरों में अचानक आग लग जाने से गांव में मचा हड़कंप।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया भारी प्रयास परंतु आग बुझाने में असफल रहे, तेज हवाओं के चलते आग ने सड़क के किनारे लगे आधा दर्जन से अधिक घूरों को अपने चपेट में ले लिया घूरों की लपटों से गांव में आग लगने का अंदेशा बढ़ गया और भीषण आग को देखकर गांव के आकाश पटेल ने सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
मौके पर पहुंचे अग्नि शमन दल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से कारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के हंस कुमार ने बताया कि तेज हवाओं के कारण गांव में आग लगने का अंदेशा बढ़ गया था ग्रामीण और विभाग ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को उन्होंने आग से बचाव के लिए जागरूक किया और कहा कि खाना बनाते समय सावधानी बरतें व चूल्हे की राख को बूझाकर ही घूरों पर डालें।








Apr 24 2024, 14:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k