*ज्ञानेंद्र वर्मा ने छोड़ी साइकिल की सवारी, भाजपा में हुए शामिल*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- इस चुनावी सीजन में दल-बदल का सिलसिला जारी है। सी क्रम में नगर तंबौर निवासी सपा नेता ज्ञानेंद्र वर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के ज्ञानेंद्र वर्मा जो कि भाजपा सांसद राजेश वर्मा के चचेरे भाई हैं, उन्होंने साइकिल की सवारी छोड़ दी और शनिवार को भाजपा का दामन थामा।

ज्ञानेंद्र वर्मा के भाजपा में शामिल होने पर क्षेत्र के भाजपाइयों में हर्ष की लहर। भाजपा सांसद राजेश वर्मा ने ज्ञानेंद्र वर्मा के भाजपा में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की।

*शिकायत के बाद भी ठीक नहीं की जा रही खराब पड़ी सोलर लाइटें*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी में नेडा विभाग द्वारा कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना व पण्डित दीन दयाल उपाध्याय हाट बाजार योजना के अंतर्गत ग्राम चांदपुर व ग्राम परसेंडी में वर्ष 2023 दिसंबर में सोलर लाइटें क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार वर्मा के प्रयास से लगवाई गयी थीं जो लगने के तुरंत बाद से ही खराब होने लगी थी, जिसकी शिकायत के बाद कुछ लाइटें ठीक भी हुई थीं।

हालांकि ग्राम चांदपुर में रमेश विशुकर्मा के मकान के पास व ग्राम परसेंडी में रामू कम्प्यूटर की दुकान के सामने लगी सोलर लाइटें काफी समय से खराब होने के कारण जल नही रही हैं। इस सम्बंध में सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर खराब पड़ी लाइटों को सही करवाकर सम्बंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की थी।इस सम्बंध में नेडा अधिकारी सीतापुर कमलेश यादव ने बताया कि, प्रकरण संज्ञान में है, शीघ्र ही खराब पड़ी दोनों लाइटों को दुरुस्त करा दिया जाएगा।

*पशुबाड़े के निर्माण के दौरान एवैध दीवार बनाने का मामला, ग्राम प्रधान ने की शिकायत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत चांदपुर में मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2023-24 में बीना व अन्य 4 लोगों के पशुबाडा का निर्माण कार्य कराए जा रहा था। जिसका भुगतान अभी होना शेष था। परंतु लाभार्थी बीना पत्नी राजेश द्वारा सरकारी नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से पशुबाड़े के ऊपर निर्माण कार्य करते हुए स्लैब तक की दीवारें खड़ी कर दी।

मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान किरन देवी को हुई तो उन्होंने खंड विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए शिकायती पत्र देकर अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को रोकवाने और कार्यवाही करने की मांग की।

इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी धनन्जय सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान का शिकायती पत्र मिला है, अवर अभियंता लघु सिंचाई दीपक चौहान एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुधांशु कुमार को जांच के लिए निर्देशित किया गया है, रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*अभिषेक कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में 581 अंक पाकर प्रदेश में 10 स्थान पाया*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीतापुर नगर के जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में 581 अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 में दसवां स्थान प्राप्त किया।

करसैवरा गावं के रहने वाले अभिषेक कुमार शुरू से ही प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर अकबरपुर से की। उसके बाद कक्षा 6 से सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज लहरपुर में पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा ने बताया कि अभिषेक अपनी सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान में पास होता रहा है।

अभिषेक के पिता उमेश कुमार इंजन मैकेनिक है। अभिषेक अपने गांव करसैवरा से लहरपुर 15 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल चलाकर विद्या अध्ययन के लिए आता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु जनों को देते हुए कहा कि उनकी रुचि शिक्षा के प्रति है भविष्य में वह इंजीनियर बनना चाहता हैं। अभिषेक के अपनी मां के साथ विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार के द्वारा उसका स्वागत किया गया व मिठाई खलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

*मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन, वोट के महत्व पर की गई चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा*

सीतापुर- क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया में शनिवार को मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु वक्ताओं ने वोट के महत्व पर चर्चा करते हुए स्वयं अपने मत का प्रयोग अवश्य करने तथा दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

चौपाल का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने किया। इस मौके पर छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और महिलाओं ने हाथों में ,मतदान करें ,स्लोगन लिखी मेहंदी लगाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया, चौपाल का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया।

चौपाल में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने कहा कि, मतदान करना एक राष्ट्रीय कार्य है मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें,उसके बाद कोई दूसरा काम करें। भारत संसार का सबसे महान लोकतंत्र है इस पर हम सब को गर्व है, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी लोग मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने हाथों में मतदान से सम्बन्धित स्लोगन लिखी मेहंदी लगा कर मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद उस्मान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को मतदान अवश्य करने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर शिक्षक कमालुद्दीन,असमा परवीन, देवेन्द्र राठौर, रेशमा बानो मधु देवी ग्राम प्रधान इरशाद अली,एस एम सी अध्यक्ष सरवर अली, लुबना इरम, नेहा, अनीता देवी, मंजू ,जैनब अदीबा सुहेल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

*दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- तंबौर लहरपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को लहरपुर तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें लहरपुर की तरफ से आ रहे बाईक सवार अबुसामा पुत्र मोहम्मद इसरार 20 वर्ष, निखत पुत्री चौधरी 8 वर्ष, सुहेल पुत्र रफी 13 वर्ष निवासी गण मोहल्ला अम्बेडकर नगर तंबौर व सामने से आ रही दूसरी बाईक पर सवार पुतान पुत्र दुलारे 35 वर्ष निवासी बेदौरा थाना रेउसा गम्भीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस व पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने अबुसामा व निखत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल सुहेल व पुतान को डॉक्टरों ने प्राथमिक ईलाज कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवारों ने हेलमेट भी नही पहन रखा था। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मार्ग दुर्घटना में एक युवक व एक बच्ची की मौत हो गई है,शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*परिवार नियोजन को लेकर चलेगी उम्मीद परियोजना, एसीएमओ ने किया शुभारंभ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबियस फाउंडेशन एवं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इस क्रम में उम्मीद परियोजना का शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने सीएमओ कार्यालय सभागार में किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में परिवार नियोजन के साथ ही अन्य कार्यक्रम के उददेश्यों को भी पूरा करने में सहायक होगा। साथ में उन्होंने कहा कि इस साझा कार्यक्रम से परिवार नियोजन परामर्श और सेवाओं की पहुंच में वृद्धि होगी।

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की राज्य निदेशक शिल्पा नायर ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उद्देश्य जनपद में जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में परिवार नियोजन कॉर्नर की स्थापना करना, आरोग्य मंदिर और उप केंद्रों को परिवार नियोजन किट प्रदान करना, उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं और परामर्श के लिए स्वास्थ्य प्रदाताओं, एएनएम और आशाओं को प्रशिक्षित करना है।इसके साथ ही कम उम्र में विवाह, किशोर गर्भावस्था, नए तरीकों और पुरुष सहभागिता सहित गर्भनिरोधक विकल्पों के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित करना है जोकि मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य में सुधार करने में सहायक होगा।

मोबियस फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा आकार परियोजना वर्तमान में 8 जिलों में चलाई जा रही है जो कि जनसंख्या स्थिरीकरण पर आधारित हैं। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सलाहकार बीके जैन ने बताया कि काउंसलिंग कॉर्नर की सहायता से परिवार नियोजन की काउंसलिंग में गुणवत्ता आयेगी और परिवार नियोजन की स्वीकार्यता भी बढ़ेगी। इस मौके पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रबंधक जावेद खान, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

गौकशी करते दो तस्कर गिरफ्तार,चार फरार,गौ हत्या का आरोप

पिसावां( सीतापुर)। थाना क्षेत्र के कपसा गांव में स्थित श्री कृष्ण अस्थाई गौशाला आश्रय के निकट शुक्रवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने मुखबिर की सूचना पर दो गौ तस्करों को रंगे हाथों मौके पर पकड़ लिया।साथ ही चार गौ तस्कर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।सूचना पर तीन थानों की पुलिस सहित जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर जा पहुंचे।विहिप कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है।

फिलहाल पुलिस ने गौ संचालक और दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया है। पिसावा थाना क्षेत्र के रमुआपुर गांव निवासी विहिप कार्यकर्ता कुमुद चौहान ने शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विगत कई दिनों से संगठन को कपसाकला से गौ हत्या व गौ मांस तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी।आरोप है कि मुखबिर द्वारा शुक्रवार को सूचना मिली कि कुल छ: व्यक्तियों द्वारा गौवंशो का वध किया जा रहा है।जिनके पास मौके पर चाकू व छूरी दर्जनों की संख्या में हैं।आरोप है कि घटना की सूचना मिलते नि ही विहिप और बजरंग दल के कई कार्यकतार्ओं ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो जफर पुत्र अज्ञात,सलीम लुक्का पुत्र भानू व चार अज्ञात व्यक्ति कई गौवंशो का वध कर चुके थे।

आरोप है कि विहिप और बजरंग दल के कार्यकतार्ओं को घटनास्थल की तरफ आता देख मौके से सभी व्यक्ति भागने लगे। जिनमें से दो व्यक्तियों को कार्यकतार्ओं ने धर दबोचा।आरोप है कि अन्य चार व्यक्ति असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले।सूचना मिलते ही मौके पर सीओ अरुण सिंह सहित पिसावा,महोली और इमलिया कोतवाली की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।साथ ही कुछ समय बाद ही डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति व बीडीओ अमित कुमार यादव सहित पशु विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया।पशुविभाग की टीम ने मृत गौवांशों का पोस्टमार्टम किया है।

बैंक आये ग्राहक की साइकिल चोरी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) बैंक आये ग्राहक की साइकिल चोरी ग्राहक द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है े

सकरन की आर्यावर्त बैंक शाखा में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मिंदनिया गांव निवासी शिव शंकर शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे पैसा निकालने के लिए आया था शिव शंकर अपनी साइकिल बैंक के सामने खडी करके अन्दर पैसा लेने के लिए चला गया।

करीब बीस मिनट के बाद जब वह पैसा लेकर बैंक के बाहर निकला तो उसकी साइकिल गायब मिली काफी तलाश करने पर भी कही पता नही चला शिव शंकर ने मामले की सूचना पुलिस को दी है । एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

12वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया विशाल भंडारा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध छोटे बालाजी मंदिर के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया विशाल भंडारा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के पूरवा बेहटी स्थित प्रसिद्ध छोटे बालाजी मंदिर में बृहस्पतिवार को मंदिरके बारहवें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर मंदिरका भव्य श्रृंगार किया गया।

प्रात: से ही भारी संख्या में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मनौतियों को पूर्ण करने की कामना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर क्षेत्र एवं दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आए श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग पर प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि, बालाजी मंदिर की भारी मान्यता है और मंगलवार व शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना व अपनी अपनी मनोकामनापूर्ण कराने के लिए बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं।