12वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया विशाल भंडारा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध छोटे बालाजी मंदिर के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया विशाल भंडारा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के पूरवा बेहटी स्थित प्रसिद्ध छोटे बालाजी मंदिर में बृहस्पतिवार को मंदिरके बारहवें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर मंदिरका भव्य श्रृंगार किया गया।
प्रात: से ही भारी संख्या में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मनौतियों को पूर्ण करने की कामना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर क्षेत्र एवं दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आए श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग पर प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि, बालाजी मंदिर की भारी मान्यता है और मंगलवार व शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना व अपनी अपनी मनोकामनापूर्ण कराने के लिए बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं।











Apr 19 2024, 19:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k