जानिए इंडिया' एलायंस की कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में अपने हिस्से के बाकी 4 सीटों में से 3 सीटों पर किसे उतारा लोकसभा के मैदान में ...?

झारखंड डेस्क

इंडिया' एलायंस की कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए ' तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। 

कांग्रेस ने गोड्डा, चतरा और धनबाद लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। मंगलवार की शाम पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। सूत्रों के मुताबिक, झारखंड की 14 सीटों में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा से कृष्णानंद त्रिपाठी चतरा से तथा अनुपमा सिंह को धनबाद से प्रत्याशी बनाया गया है।

इन नामों की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति के मंजूरी के बाद की गई है । 

गोड्डा में दीपिका का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे के साथ होगा। वहीं कांग्रेस ने चतरा से कृष्णा नंद त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। कृष्णा नंद त्रिपाठी का चतरा में बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह है।

झारखंड की धनबाद सीट से लोकसभा के 'रण' में कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को मैदान में उतारा है। अनुपमा सिंह, विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी हैं। पहले कहा जा रहा था कि धनबाद से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को टिकट दे सकती है। अब धनबाद में अनुपमा सिंह का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो से हैं। यहां से निर्दलीय विधायक सरयू राय भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। इसका संकेत सरयू राय ने पहले ही दे दिया था।

आईआईटी-आईएसएम धनबाद का रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि, उनके 23 आविष्कारों को मिला पेटेंट


झारखंड डेस्क

आईआईटी-आईएसएम धनबाद ने सत्र 2018-19 से 2022-23 के बीच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस अवधि में संस्थान के 23 आविष्कारों को पेटेंट मिला, जबकि पेटेंट के 46 आवेदनों का पेपर प्रकाशित किया चुका है। जानकारों के अनुसार, अगले चरण में उन्हें पेटेंट मिलने की संभावना है। बताते चलें कि इस अवधि में आईआईटी आईएसएम की ओर से 110 आविष्कारों के पेटेंट के लिए आवेदन दिये गये थे। इनमें से 41 आविष्कार अभी भी प्रतीक्षारत हैं। सबसे अधिक पेटेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों के आविष्कारों को मिला है। इसके अलावा पर्यावरण इंजीनियरिंग विज्ञान, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के साथ केमेस्ट्री विभाग भी इस उपलब्धि में शामिल है।

 2018 से 2023 के बीच संस्थान को मिले 22 पेटेंट में से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो प्रदीप कुमार साधु के 14 आविष्कारों को पेटेंट मिला हैं।इनमें 10 आविष्कार उन्होंने अकेले किया है, जबकि चार आविष्कार उन्होंने टीम के साथ मिल कर किया है।

प्रो प्रदीप साधु के आविष्कार, जिनका पेटेंट मिला

-हाइ फ्रीक्वेंसी फुल ब्रिज सीरीज रेजोनेंट इन वाटर विद इनपुट सोर्स

-फोटोवॉलेटिक थर्मो इलेक्ट्रिक फोटो वोल्टिक (पीवी-टीइ-टीवी) मल्टीलेयर डिवाइस फॉर एनहांसिंग सोलर इलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन विद रिड्यूस्ड एरिया रिक्वायरमेंट

-सोलर इंडक्शन हीटिंग सिस्टम यूजिंग हाइ फ्रीक्वेंसी हाइब्रिड रेजोनेंट इन वाटर अंडर वीएसआइ मोड

-ए सिस्टम का फोटो इलेक्ट्रिक इंटीग्रेटेड सोलर इंडक्शन हीटिंग एंड सोलर थर्मल हीटिंग.

-ए सिस्टम का फोटो इलेक्ट्रिक इंटीग्रेटेड सोलर इंडक्शन हीटिंग एंड सोलर थर्मल हीटिंग यूजिंग हाइ फ्रीक्वेंसी फुल ब्रिज सीरीज

-हाइ फ्रीक्वेंसी हाइब्रिड रेजोनेंट इनवर्टर का इनपुट सोर्स

-ए इंटीग्रेटेड सिस्टम फॉर हीटिंग मैटेलिक अप्लायंसेज

-एमिशन कंट्रोल डिवाइस का डीजल इंजन टू रिड्यूस पार्टिकुलर मैटर में एग्जास्ट गैसेस

-सोलर इंडक्शन हीटिंग सिस्टम यूजिंग हाई फ्रीक्वेंसी मोडिफाइड हाफ ब्रिज सीरीज

-पेसमेकर बैटरी रिचार्जर

प्रो पीके साधु और उनकी टीम को मिले पेटेंट -प्रो प्रदीप कुमार साधु, प्रो अरिजीत बैराल और डॉ निताई पाल :

 हाइब्रिड पार्टिकुलेट मैटर एमिशन कंट्रोल डिवाइस के लिए पेटेंट.

-प्रो प्रदीप कुमार साधु और डॉ निताई पाल : 

ए सिस्टम फॉर इंडक्शन हीटेड स्टेरलाइजेशन ऑफ सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट .

-प्रो प्रदीप कुमार साधु और डॉ निताई पाल : 

ए सिस्टम फॉर इंडक्शन हीटेड स्टेरलाइजेशन ऑफ सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट

-प्रो प्रदीप कुमार साधु, प्रो अरिजीत बैराल और डॉ प्रो निताई पाल : 

हाफ ब्रिज रिजोनेंट इनवर्टर विथ एसी इनपुट सोर्स

-प्रो संजय मंडल (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : ब्रेथ एनालिसिस डिवाइस फॉर हेल्थ असेसमेंट

-प्रो आलोक सिन्हा (एनवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग) :

 नोबल सिस्टम का रिजेनरेटिंग एंड रीयूजिंग एनजेडवीआइ/जेडवीआइ पार्टिकल्स इन वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट

-प्रो एसके गुप्ता (एनवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग) : अपरेटस फॉर रैपिड ट्रीटमेंट का सॉलिड ऑर्गेनिक वेस्ट

-प्रो तन्मय मैती (माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग) : 

अरेंजमेंट्स फॉर रिप्लेसमेंट को बाईपास डायोड के रिले इन सोलर फोटोवॉल्टिक सिस्टम

-प्रो सागर पाल (केमेस्ट्री) को डिवाइस : 

रिडक्शन ऑफ पोल्यूटेंट कंटेंट फ्रॉम माइंस प्रोसेस वाटर

-प्रोफेसर एसआर समादर (इंवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग) :

 ए प्रोसेस फॉर द प्रिपरेशन ऑफ़ बायोगुलेंट यूजिंग मोरिंगा ओलिफेरा सीड

-प्रो वीपी शर्मा और प्रो विकास महतो ( पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) : 

इफेक्टिवेनेस का सॉर्बिट ऑन मोनोओलिएट ऑन इंडियन वैक्सि क्रूड ऑयल

-प्रो विकास महतो (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) :

 सोया लैटिन क्वांटम डॉट एज एंटी एगलोमेरैंट एंड मेथाडोलॉजी का प्रिपेयरिंग

-प्रो. पंकज कुमार जैन (फ्यूल मिनीरल एंड मेटलर्जी इंजीनियरिंग) : 

ए मेथड एंड डिवाइस फॉर कंसंट्रेशन ऑफ सोलर रेडिएशन एंड ऑब्टेनिंग कंसंट्रेट प्लेन बीम

सुरंग में अचानक मिट्टी धंसने से आदिवासी महिलाओं की मौत

झारखंड से एक दर्दनाक घटना सामने आई है यहाँ एक दुर्घटना में दो आदिवासी महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि झारखंड के धनबाद जिले में मिट्टी खोदते वक़्त मिट्टी का ढेर धंसने से दो आदिवासी महिलाओं की मौत हो गई।

मृतक लोगों की पहचान पेटिसन देवी (30) एवं शांति देवी (25) के रूप में की गई है। मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार ने कहा कि घटना सोमवार शाम लगभग 5 बजे हुई। पेटिसन देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शांति देवी ने सोमवार की रात शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में उपचार के चलते दम तोड़ दिया।

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के परिवार पर टिप्पणी के विरुद्ध बाबूलाल मरांडी पर दर्ज मुकदमा में हाईकोर्ट से बाबूलाल को मिली राहत


झारखंड डेस्क

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बयान देने के मामले में सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

 अदालत ने इस मामले में उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है और प्रतिवादी को नोटिस कर जवाब मांगा है।

बताते चलें कि, बाबूलाल ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्‍यू में हेमंत सोरेन परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इसे लेकर 25 अगस्‍त, 2023 को सिमडेगा थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हाई कोर्ट के न्‍यायाधीश एके चौधरी की अदालत में आज मामले की सुनवाई हुई। उनकी तरफ से वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अजित कुमार और प्रशांत पल्‍लव ने कोर्ट में बहस की।

आज पीएमएलए मामले के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जमानत याचिका पर हुई सुनवाई

ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा एक हफ्ते का समय ,अगली सुनवाई अब होगी 23 अप्रैल को

कल सोमबार को दाखिल की गई पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई।

 सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांगा गया। जिस पर ईडी की विशेष अदालत ने एक हफ्ते का समय दिया है। 

अब एक हफ्ते के अंदर ईडी को जवाब दाखिल करना होगा। इस मामले पर अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की गई है। 

एक हफ्ते में ईडी को करना होगा जवाब दाखिल

इस पुरे प्रकरण मे हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर ईडी को जवाब दाखिल करना होगा ।उसके बाद 23 अप्रैल को इस पर सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि कथित जमीन घोटाले में जेल में बंद राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने जमानत के लिए सोमवार को अर्जी दाखिल की थी। इस पर पीएमएलए मामले के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में आज मंगलवार को सुनवाई हुई। यह मामला बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन के घोटाले से जुड़ा है। अपनी गिरफ्तारी के 75 दिनों के बाद हेमंत सोरेन ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

वहीं मंगलवार को इस मामले में रिम्स कर्मी अफसर अली को भी ईडी ने पुलिस रिमांड पर ले लिया है। अफसर अली से ईडी 6 दिनों तक करेगी पूछताछ। सद्दाम एवं अफसर अली को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ किया जाएगा।

मालूम हो कि जमीन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी 2024 को पूछताछ के बाद देर रात मुख्यमंत्री आवास से हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।

 इसके बाद अगले दिन एक फरवरी को अदालत में पेश किया था। वहां मामले की सुनवाई के बाद उन्हें अदालत ने होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया था। उस समय से वे जेल में ही हैं। पूरे मामले की जांच पूरी करते हुए ईडी ने 30 मार्च को हेमंत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इस पर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है।

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित कंट्री क्रिकेट क्लब पर लगे अनियमितता की होगी जांच,केंद्र सरकार ने दिया आदेश


झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित कंट्री क्रिकेट क्लब पर लगे अनियमितता की होगी जांच,केंद्र सरकार ने दिया आदेश।

 कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय (एमसीए) ने सात मार्च को निर्देश जारी किया है। प्रारंभिक जांच के बाद कोलकाता के क्षेत्रीय निदेशक के पास मामले को भेजा गया। 

इधर कंट्री क्लब की जांच के लिए एक इंस्पेक्टर नियुक्त कर दिया गया है। जांच इंडियन कंपनीज एक्ट की धारा 206(5) के तहत की जाएगी।

जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अमिताभ चौधरी की पत्नी निर्मल कौर ने भ्रष्टाचार, धन कुप्रबंधन व फर्जी चुनावों का भी आरोप लगाया था। इसके अलावा सुनील सिन्हा नामक व्यक्ति ने भी शिकायत की थी। 

निर्मल की शिकायत में पटना के वकील और कंट्री क्रिकेट क्लब के पूर्व निदेशक राजीव कुमार सिंह का नाम शामिल है। क्लब के संचालन पर सार्वजनिक हित के लिए हानिकारक होने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि मुख्य रूप से बीसीसीआई से मिल रहे अनुदान को क्रिकेट के विकास में लगाए जाने के बजाय विशिष्ट व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

शिकायत में नवंबर 2023 में हुई चुनाव प्रक्रिया में फर्जी टेंडरिंग और अनियमितताओं का हवाला दिया गया है। दिसंबर 2023 में भी निर्मला कौर ने झारखंड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि जेएससीए के कुछ पदाधिकारियों ने राजीव कुमार सिंह के साथ मिलकर अमिताभ चौधरी के निधन के तुरंत बाद उनके लिए निर्धारित कक्षों में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश किया और सामान हटा दिया गया।

क्या है आरोप..?

शिकायत में कहा गया है कि क्लब के खातों को ठीक से बनाए नहीं रखा जाता है। बिजली बिल और क्लब के बिल का भुगतान बीसीसीआई अनुदान से किया जा रहा है। शिकायत में राजीव सिंह पर पटना में अपना प्राथमिक निवास होने के बावजूद स्टेडियम के भीतर स्थायी क्वार्टर रखने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले की ईडी भी कर रही है जांच

इधर जेएससीए स्टेडियम के निर्माण में वित्तीय अनियमितता की जांच ईडी भी कर रही है। जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में 196.23 करोड़ की अनियमितता की शिकायत पूर्व रणजी खिलाड़ी उज्ज्वल कुमार दास ने की थी। 

इस मामले में ईडी ने दास के अलावे केस के गवाह रहे सुनील कुमार सिंह का बयान दिसंबर 2022 में दर्ज किया था। इसी केस के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया था।

 ईडी ने जांच के क्रम में जेएससीए से साल 2009- 16 तक के तमाम वित्तीय लेन देन, बीसीसीआई से मिले फंड, स्टेडियम के निर्माण में हुए खर्च का विवरण मांगा था।

जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया, हमें ऐसी कोई जानकारी ऑफिशियल नहीं मिली है न ही कोई पत्र मिला है। क्लब के संचालन पर ज्यादा हस्तक्षेप जेएससीए प्रबंधन नहीं करता। जांच एजेंसी को जो भी सहयोग चाहिए वह हम उपलब्ध कराएंगे।

कंट्री क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजेश वर्मा 'बॉबी' ने बताया, क्लब के लिए काम करना सम्मान का कार्य है। इसके लिए किसी को सैलरी नहीं मिलती। इससे होनेवाली आय से स्टेडियम मेंटेनेंस भी होता है। ऐसे में ये आरोप सही नहीं है। फिर भी जो जांच होगी, हम सहयोग करेंगे।

हेमंत सोरेन के जमानत के लिए कल दायर की गई थी याचिका,आज होगी सुनवाई

झारखंड डेस्क

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमबार को जमानत के लिए याचिका दायर की जिस पर आज मंगलबार को सुनवाई होना है।

वे पिछले 75 दिनों से जेल में बंद हैं। उनपर पर 8.86 एकड़ जमीन घोटाले का आरोप लगाया गया है। 

 पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमानत की गुहार लगाते हुए सोमवार को याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर मंगलवार को पीएमएलए मामले के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। 

हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद जमानत याचिका दाखिल की गई है। इस पर आज 16 अप्रैल को सुनवाई होगी।

 बीते महीनों झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी तूफान आ गया था। सोरेन की गिरफ्तारी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को राज्य की कमान सौंपा जाएगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और हेमंत सोरेन करीबी चंपई सोरेन को राज्य की कमान सौंप दी थी। इसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

अब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाई है। चुनावों के नजदीक आने के साथ ही जेएमएम को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं कि आखिर पार्टी प्रत्याशियों के ऐलान में इतनी देरी क्यों कर रही है। वहीं एक ओर भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने राज्य की सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अब हेमंत सोरेन ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। ऐसे में आज 16 अप्रैल को सोरेन को लेकर कोर्ट क्या फैसला सुनाता है यह देखने वाली बात होगी।

मौसम: अगले पांच दिन रहेगा मौसम शुष्क,तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने की संभावना


झारखंड डेस्क

झारखंड में अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ता में जिस तरह तापमान बढ़ता जा रहा है।उस से पूरा जन जीवन प्रभावित हो रहा है।

 मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक तापमान में बृद्धि होगी।

 विभाग ने बताया कि गर्मी बढ़ते-बढ़ते इन पांच दिनों में झारखंड का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा।झारखंड में बारिश को लेकर भी अपडेट जारी किया है। 

कितना जाएगा पारा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क रहने वाला है। इस दौरान झारखंड का पारा बढ़ते हुए 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग से मिली इस अपडेट के अनुसार, अगले पांच दिनों तक झारखंड के लोगों के लिए मुसीबत भरे होने वाले हैं। इस दौरान लोगों को भारी गर्मी देखने को मिलेगी।

बारिश पर अपडेट

भारतीय मौसम विभाग ने झारखंड में बारिश को लेकर भी अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अगले पांच दिन शुष्क रहने वाला है। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश या बूंदाबांदी की संभावना नहीं है। ऐसे में बारिश ना होने की स्थिति में प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। झारखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी।

बीते दिनों प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया था। प्रदेश की राजधानी में रविवार को बादल छाए रहे। इस दौरान वहां हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। हालांकि, अब मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। विभाग का मानना है कि 42 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं।

गांडेय उप-चुनाव को लेकर कल्पना सोरेन ने की तैयारी शुरू,पहुंची गांडेय,लोगों से मिलकर किया सीधा संवाद


गांडेय उप-चुनाव की तैयारी में पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन जुट गई।इसी क्रम में वे गांडेय पहुंची और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई।

वे सर्वप्रथम गांडेय के दासडीह पंचायत के मरगोडीह गांव में झारखंड आंदोलनकारी नेता रहे धनेश्वर मंडल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं उन्हें नमन किया।

इसके बाद गांडेय के जोराआम स्थित झामुमो के नेता रहे बसंत पाठक के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देकर नमन किया।

वे गांडेय के मेदनीसारे पंचायत के खम्भाटांड़ गांव स्थित झामुमो के अगुवा नेता रहे गिरीशचन्द्र किस्कु के समाधि स्थल के बगल मैदान में आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में भी भाग ली।

समाज के लोगों की स्थिति- परिस्थिति से अवगत होने को लेकर समाज के परंपरागत स्वशासन व्यवस्था के अगुआगण मांझी, प्राणिक, जोगमांझी, नायकी, गोडेत, कूडूम नायकी व परगनैत आदि सहित समाज के अन्य कई महिला व पुरूषों से आपस में संथाली भाषा में संवाद किया। एवं समाज की बेहतरी के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कही।

उसके बाद गिरीश चन्द्र किस्कु के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया।मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से श्रीमती सोरेन का स्वागत किया। मौके परपंचायत मुखिया दशरथ किस्कू, हीरालाल मुर्मू,जिला सचिव महालाल सोरेन, जिला परिषद सदस्य हेंगामुनि मुर्मू,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चांदमल मरांडी,पूर्व जिला परिषद सदस्य बबली मरांडी,सोनातन चौड़े,उपप्रमुख किशोर मुर्मू, प्रेमचंद मुर्मू,महालाल हेम्ब्रम,शिबू सोरेन,बिनोद हेम्ब्रम,नन्दकिशोर किस्कु, निकोलस टुड्डू, दिविसर सोरेन,सहित आदिवासी समाज के कई महिला व पुरुष उपस्थित थें। वहीं इस गांडेय दौरा में उनके साथ गांडेय के पूर्व विधायक सह राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद,गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,भैरों वर्मा,मुखिया अमृतलाल पाठक,दिलीप मंडल, सुलेमान अंसारी,मो. आलम,मो. सफा,राजेश सिंह आदि लोग इनके साथ चल रहे थें।

गम्हरिया में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा एवं उनके कार्यकर्ताओं के साथ कथित झड़प मामला पहुंचा चुनाव आयोग तक, दोनों ओर से मुकदमा दर्ज


झारखंड डेस्क

गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान गीता कोड़ा के साथ ग्रामीणों और झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर करीब ढाई घंटे तक बंधक बनाए रखने के आरोप मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने उपायुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है। निर्वाचन आयोग से किए गए शिकायत में जिले के एसपी समेत संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है तथा उन्हें चुनाव कार्य से अलग रखने की मांग की गई है।

इस मामले में सोमवार को भाजपा के विधि प्रकोष्ठ संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविनाथ किशोर और लक्ष्मी कुमारी ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिलकर शिकायत पत्र सौंपा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत में बताया गया है कि एसपी को फोन कर घटना की जानकारी देने का प्रयास किया गया था, किन्तु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

इस मामले में 6 नामजद और 50 अन्य पर मामला दर्ज

इधर, उंक्त घटना के बाद गीता कोड़ा ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बताया था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के बावजूद स्थानीय गम्हरिया थाना पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया, जिसके कारण यह घटना घटित हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से उन्हें रोका गया और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई।इस मामले में गीता कोड़ा की ओर से 6 नामजद झामुमो कार्यकर्ताओं समेत करीब 50 लोगों पर व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है।

ग्रामीणों द्वारा गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर भी कराया गया काउंटर केस

मोहनपुर के ग्रामीणों और सांसद गीता कोड़ा समर्थक के बीच झड़प प्रकरण में गम्हरिया थाना में ग्रामीणों की ओर से भी काउंटर केस दर्ज कराया गया है। रविवार को आधी रात मोहनपुर से काफी संख्या में ग्रामीण गोलबंद होकर गम्हरिया थाना पहुंचे और सांसद गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस बावत थाना प्रभारी राजू ने बताया कि दोनों ओर से शिकायत दर्ज करने के बाद सरायकेला एसडीपीओ के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।