एक पत्थर चला कर बैंक के अंदर बैठे गार्ड को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के व्यस्तम मजाशाह चौराहा पर स्थित यूनियन बैंक शाखा में उस समय हंगामा हो गया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक के बाहर से एक पत्थर चला कर बैंक के अंदर बैठे गार्ड को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक शाखा में राजवीर यादव पुत्र सियाराम यादव 52 वर्ष निवासी फर्रुखाबाद बैंक गार्ड के रूप में अपनी ड्यूटी अदा कर रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक के चैनल के पास से पूरी ताकत से एक पत्थर बैंक के अंदर चला दिया जो बैंक के अंदर बैठे गार्ड राजवीर यादव के चेहरे पर लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पत्थर चलने की घटना से बैंक में अफरातफरी मच गयी, घायल गार्ड राजवीर को बैंक में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सियाराम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायल बैंक गार्ड का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई वहीं घायल बैंक गार्ड को लाये होमगार्ड सियाराम वर्मा 50 वर्ष की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सूचना मिली है सीसीटीवी कैमरे से जांच कर पत्थर फेंकने वाले को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सत्तर साल के वृद्ध -वृद्धा ने मंदिर में रचायी शादी

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर)किसी ने सच कहा है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, यह बात सीतापुर जिले सकरन क्षेत्र के इस दंपति पर बिलकुल सटीक बैठती है। दरअसल उम्र के 70 वें साल में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक 70 साल की महिला से शादी की है।

अब इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। यह मामला सकरन क्षेत्र का है। शादी के पहले दूल्हा एक आश्रम में रहता था। जहां कहीं से करीब एक वर्ष पूर्व दुल्हन इनके आश्रम आ पहुंची जिसके बाद दोनों की जान पहचान हुई और फिर सोमवार को एक-दूसरे के साथ आगे का जीवन संग बिताने का फैसला किया। 70 साल की इस दुल्हन का नाम राम देवी है।

जबकि बिसवां तहसील के रहने वाले 70 वर्षीय दूल्हे का नाम मनोहर लाल है। मनोहर लाल बाबा का कोई जीवन साथी नहीं था। और राम देवी का भी कोई निश्चित ठिकाना नहीं था। बस किसी तरह जीवन काट रहीं थीं। इसी वजह से दोनों ही लोग बिसवां तहसील के गड़वाडीह स्थित आश्रम में रहते थे। जब उनकी शादी की इच्छा की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने दोनों लोगों की शादी करवाई।

इस जोड़े की इच्छा है तो सिर्फ इतनी की बची हुई जिंदगी एक दूसरे के साथ हंसी ख़ुशी से बीत जाये। शादी के बाद भी यह बुजुर्ग जोड़ा आश्रम पर ही रहेगा।

घर-घर पूजा अर्चना व कन्याओं की पूजा कर उनका भोग लगाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को अष्टम महागौरी की पूजा-अर्चना क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों के साथ-साथ हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा घर-घर पूजा अर्चना व कन्याओं की पूजा कर उनका भोग लगाया गया।

नगर के पूर्वीन देवीमंदिर व केशरी गंज देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा देवी मां की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। देवी मंदिर केसरीगंज में जय माता दी युवा जागरण समिति के तत्वावधान में चल रहे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथाव्यास पंडित अखिलेश महाराज ने इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा को मनोवांछित फल देने वाली कामधेन गाय की संज्ञा दी, उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवतकथा सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है।

इस मौके पर उन्होंने भगवान श्री कष्ण और सुदामा की मित्रत्रा की कथा का वर्णन किया, उन्होंने कहा भगवान तो केवल भाव के भूखे हैं इसलिए आप सभी सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करें व सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करें।

रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने श्री राधा कृष्ण की सजीव झांकियों का मंचन किया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मुग्ध हो गए।

संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी पुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन बैठक में न्याय पंचायत के विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, कार्यशाला में विभिन्न शैक्षिक नीतियों पर चर्चा की गई तथा कक्षा शिक्षण को सरल रोचक और आकर्षक बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री के सुचारू रूप से प्रयोग करने के बारे में प्रस्तुति दी गई।

कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा निपुण लक्ष्य को समय से प्राप्त करने में, कक्षा शिक्षण की कार्य योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए शिक्षक को कक्षा शिक्षण पूरी तैयारी के साथ ही करना चाहिए जिससे बच्चों को सीखने में आसानी होगी और वह निर्धारित लर्निंग आउट कम को सरलता से प्राप्त कर सकेंगें, वर्तमान समय में कक्षा शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के बहुत से संसाधन उपलब्ध हैं शिक्षक अपनी पसंद ,आवश्यकता और सुविधा के अनुसार सामग्री का प्रयोग कर सकते हैं।

कार्यशाला में शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से बेहतर तालमेल तथा बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक जुबेर वारिस एवं राजेश कुमार वर्मा ने गणित किट, प्रिंटरिच सामग्री तथा बिग बुक और स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर शिक्षक विशुन कुमार वर्मा, अजीत कुमार राजवंशी, ज्ञान प्रभा देवी, सौरभ दुबे, आशीष कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें

आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)। मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें मतदान करने के पूर्व किसी भी प्रोलोभन अथवा दबाव में ना आए यह बात जिला अधिकारी अनुज कुमार ने बिसवां क्षेत्र के ग्राम झज्जर में बने बेनरेबुल मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मतदाताओं से वार्ता करते हुए कही उन्होंने कहा प्रत्येक मतदाता का वोट डालने का अधिकार है और उसे इस पर्व पर अपना वोट डालना चाहिए ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मतदान के दौरान अगर किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती हैं या अनाधिकृत रूप से मतदाताओं को प्रोलोभन देने का काम किया जाता है तो इस पर पुलिस की निगाह रहेगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी नायब तहसीलदार द्विवेदी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे

इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस राकेश राठौर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर सोमवार को इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस राकेश राठौर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

चुनाव कार्यके शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा ने भाजपा सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर जमकर हमला बोला उन्होंने उपस्थित सपा कांग्रेस कार्यकतार्ओं का उत्साह वर्धन करते हुए गठबंधन प्रत्याशी राकेश राठौर को विजई बनाने की अपील की।

चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, जहीर अब्बास, अनुपम द्विवेदी, विनीता राजवंशी, कन्हैया मेहरोत्रा, सोहेल खान, भागीरथ मौर्य, ब्रह्म प्रकाश सहित भारी संख्या में सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को अग्निकांडों से बचाव हेतु प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं व गर्मी, लू की के चलते क्षेत्र में अक्सर अग्निकांड होते हैं जिसके चलते धन हानि एवं जनहानि की भी संभावना बनी रहती है इसके अतिरिक्त घरेलू चूल्हे व रसोई गैस से भी अग्निकांड की संभावना पाई जाती है, अग्निकांडो पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग द्वारा जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा नगर के बीडीएनडी पब्लिक स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को अग्निकांडों से बचाव हेतु प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया व अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषय पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों को संबोधित करते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग से बचाव व अग्नि आपदा होने पर उसे कैसे निपटा जाए इसकी बिंदुवार जानकारी दी।

इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के प्रभारी हर्ष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विवेक कुमार मौर्य विद्यालय प्रबंधिका मधु सिंह, प्रधानाचार्या कंचन सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश पांडे, दिवाकर अवस्थी अभय सिंह, जयप्रकाश मौर्य ,प्रीति अवस्थी ,गोल्डी वर्मा ,पलक मिश्रा, शालिनी शुक्ला सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

2 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते सोमवार को ग्राम लुधौरा में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे किसान शिवप्रसाद की 2 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मधुमक्खियों से बचने के लिए आग जलाई गई थी, चल रही तेज हवाओं से चिंगारी उड़ कर शिव प्रसाद के गेहूं के खेत में जा गिरी और कटने के लिए तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में जमा ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी हंसराज सिंह ने बताया कि, दमकल के पहुंचने से पूर्व ही आग पर ग्रामीणों के द्वारा काबू पा लिया गया था। पीड़ित किसान शिवप्रसाद ने बताया की लगभग ₹10000 मूल्य से अधिक का गेहूं जलकर राख हो गया है। पीड़ित किसान ने आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को भी दे दी है।।

जालंधर बध की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) कथा ब्यास ने जालंधर बध की कथा का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया |

सकरन के ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ में प्रवचन के दौरान हरदोई से पधारी कथा ब्यास मीनाक्षी तिवारी ने

कहा कि जालंधर नाम का एक राक्षस देवी-देवताओं को अपने आतंक से परेशान किये था जालंधर की पत्नी वृंदा एक पतिव्रता नारी थी उसकी पूजा से जालंधर को किसी युद्धा में पराजय हासिल नहीं होती थी इसके अलावा वृंदा भगवान विष्णु की भी परम भक्त थी ।

ऐसे में भगवान विष्णु की कृपा के कारण भी उसे युद्ध में हमेशा विजय हासिल होती थी एक दिन जालंधर ने स्वर्ग लोक पर आक्रमाण कर दिया जिसके बाद सभी देवी-देवता भगवान विष्णु के पास गए और उनसे रक्षा की गुहार लगाई भगवान विष्णु इस बात को जानते थे कि वृंदा की भक्ति को भंग किए बिना जालंधर को परास्त करना मुमकिन नहीं है ऐसे में उन्होंने जालंधर का रूप धारण किया जिसके बाद वृंदा का पतिव्रत धर्म टूट गया ।

जिससे जालंधर की सारी शक्तियां खत्म हो गई. जिसके बाद जालंधर युद्ध में मारा गया वृदा को जालंधर की मृत्यु का समाचार मिला तो वह बहुत निराश हो गई बाद में वृंदा को जब उसके साथ किए गए छल का पता चला तो उसने क्रोधित होकर भगवान विष्णु को श्राप दे देते हुए कहा कि आपने छल से मुझे वियोग का कष्ट दिया है उसी तरह आपकी पत्नी का भी छल से हरण होगा साथ ही आप पत्थर के हो जाएंगे और उस पत्थर को लोग शालीग्राम के रूप में जानेंगे कहते हैं कि वृंदा के श्राप की वजह से भगवान विष्णु दशरथ के पुत्र श्रीराम के रूप में जन्म लिया।

फिर बाद में उन्हें सीता हरण के वियोग का कष्ट झेलना पड़ा इसके अलावा कथा ब्यास मुकेश अवस्थी उमेश दिक्षित ने राम कथा की चर्चा सुनायी तथा प्रदीप सांवरिया झांकी ग्रुप द्वारा भगवान की झांकियां दिखायी गयीं

इस मौके पर यज्ञाध्यक्ष आचार्य अम्बरीष शुक्ल,सत्येन्द्र सिंह चौहान,रानी बृजबाला सिंह के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे |

क्षेत्र में बढ़ती हुई गैस दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लहरपुर गैस एजेंसी द्वारा चलाया गया विशेष सुरक्षा अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में बढ़ती हुई गैस दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निर्देश पर लहरपुर गैस एजेंसी द्वारा चलाया गया विशेष सुरक्षा अभियान, गैस से बढ़ रही दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए लहरपुर गैस सर्विस द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सही ढंग से गैस उपयोग करने के बारे में जागरूक किया गया।

लहरपुर गैस सर्विस द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के निर्देश पर गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा गैस उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें सुरक्षा नियमों के बारे में जहां जागरूक किया गया वहीं उनके चूल्हे और गैस पाइप की निशुल्क जांच की गई। लहरपुर गैस सर्विस के मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि गैस उपभोक्ताओं के घर घर जाकर गैस सर्विस के कर्मचारी उनके चूल्हे व गैस पाइप की जांच कर रहे हैं जिन उपभोक्ताओं के गैस पाइप खराब हो गए हैं उन्हें बदलने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि, अबतक लगभग चार सौ से अधिक गैस उपभोक्ताओं को गैस के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ उनके गैस उपकरणों की जांच की जा चुकी है, उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा यह जांच अभियान निशुल्क चलाया जा रहा है।