ओबीसी समाज के उत्थान और राजनीतिक भागीदारी सहित अन्य विषयों को लेकर किया गया मंथन
गोरखपुर। बैंक रोड स्थित होटल विवेक के के सभागार में श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा " राष्ट्रीय यादव दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि आज से करीब 127 वर्ष पहले दिनांक 15 अप्रैल 1897 नरसिंहगढ़ देवरिया में रामनवमी के दिन जन्म लेने वाले यादव गांधी के नाम से प्रसिद्ध यदुकुल के उत्थान के लिए उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक "यादव टाइटल" लगाने के लिए अभियान चलाने वाले तथा यदुकुल के मान स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुष, विद्वान, लेखक और संपादक स्वर्गीय चौधरी राजित सिंह यादव जी के जन्मदिवस दिनांक 15 अप्रैल को आज संपूर्ण भारत वर्ष में "राष्ट्रीय यादव दिवस" के रूप में मनाया जाता है.
कालीशंकर यदुवंशी ने कहा की यदुकुल के लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं और राष्ट्र के विकास में उनका अहम योगदान है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान नेताओं ने यदुकुल के लोगों का केवल उपयोग कर उन्हें वोट बैंक में तब्दील कर दिया अब यह नहीं होगा. हम सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित और संकल्पित हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख डॉ ब्रजेंद्र नारायण यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय यादव दिवसएक पूरे राष्ट्र में महान विभूति चौधरी राजित सिंह जी के जन्मदिवस पर मनाया जाना गौरव की बात है। समाज को एक होने की जरूरत है और वातावरण के अनुकूल अपने आपको डालकर के मजबूत करने की जरूरत है हमें अपने आदर्श महान विभूतियों से सीख लेते हुए समाज के हित में काम करने की जरूरत है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए चौधरी राजित सिंह यादव जी के पौत्र एडवोकेट अरुण यादव एवं प्रमोद सिंह यादव ने कहा की हमें चौधरी साहब के आदर्शों पर चलते हुए पिछड़ी जातियों और यादव समाज के विकास पर एकजुट होना चाहिए.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री अखिलेश यादव ने चौधरी साहब के जीवन चरित्र पर एक लेख प्रस्तुत किया और कहा कि समाज को आगे आकर एक होने की जरूरत है और समाज में शिक्षा, उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके लिए समाज को मिल बैठकर रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।
श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कालीशंकर यदुवंशी ने राष्ट्रीय यादव दिवस कार्यक्रम में लोगो से संकल्प दिलवाकर सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पास कराया कि उनके लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है तथा वह यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के चौमुखी विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे.
कार्यक्रम को ओबीसी समाज के लोगों ने भी सपोर्ट किया और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए एक दूसरे की जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होने का भी निर्णय लिया जिस क्रम में आज ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, विकास गुप्ता, अजीत शर्मा, सूरज जायसवाल भाग लेकर पिछड़ी जातियों के आपसी एकता की मिसाल प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, लालदेव यादव, श्रीमती चंदा यादव, राम किशन यादव, जयप्रकाश यादव, योगाचार्य प्रमोद यादव, आकाश यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, श्रीराम यादव, प्रदीप यादव, एस.पी. यादव, एडवोकेट मुनिब यादव, अजय यादव, संतोष कुमार यादव, अमरनाथ यादव, पंकज यादव आदि रहे।
Apr 16 2024, 11:15