खेत में भूंसा बनाने पर मारपीट, गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के ढढ़ौना गांव में खेत में जबरन भूंसा बनाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत धमकी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ढढ़ौना गांव के रहने वाले अश्वनी सिंह अपने चाचा ओमप्रकाश सिंह के हिस्से के खेतों की जुताई बुवाई और देखभाल करते हैं, आरोप है कि ओमप्रकाश सिंह के पट्टिदार जयप्रकाश सिंह के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह खेत में पहुंच कर मना करने के बाद भी रिपर से जबरन भूंसा बनाने लगे।

विरोध करने पर सहयोगियों के साथ मिलकर अश्वनी सिंह को मारपीट कर अधमरा कर दिया, उनके पांव और सर में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा धीरेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 151/2024 की धाराओं 323,308,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

चौकी इंचार्ज उनवल सोनेंद्र सिंह के द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि ढढ़ौना गांव में हुई मारपीट की घटना में विधिक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

ओबीसी समाज के उत्थान और राजनीतिक भागीदारी सहित अन्य विषयों को लेकर किया गया मंथन

गोरखपुर। बैंक रोड स्थित होटल विवेक के के सभागार में श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा " राष्ट्रीय यादव दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि आज से करीब 127 वर्ष पहले दिनांक 15 अप्रैल 1897 नरसिंहगढ़ देवरिया में रामनवमी के दिन जन्म लेने वाले यादव गांधी के नाम से प्रसिद्ध यदुकुल के उत्थान के लिए उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक "यादव टाइटल" लगाने के लिए अभियान चलाने वाले तथा यदुकुल के मान स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुष, विद्वान, लेखक और संपादक स्वर्गीय चौधरी राजित सिंह यादव जी के जन्मदिवस दिनांक 15 अप्रैल को आज संपूर्ण भारत वर्ष में "राष्ट्रीय यादव दिवस" के रूप में मनाया जाता है.

कालीशंकर यदुवंशी ने कहा की यदुकुल के लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं और राष्ट्र के विकास में उनका अहम योगदान है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान नेताओं ने यदुकुल के लोगों का केवल उपयोग कर उन्हें वोट बैंक में तब्दील कर दिया अब यह नहीं होगा. हम सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित और संकल्पित हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख डॉ ब्रजेंद्र नारायण यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय यादव दिवसएक पूरे राष्ट्र में महान विभूति चौधरी राजित सिंह जी के जन्मदिवस पर मनाया जाना गौरव की बात है। समाज को एक होने की जरूरत है और वातावरण के अनुकूल अपने आपको डालकर के मजबूत करने की जरूरत है हमें अपने आदर्श महान विभूतियों से सीख लेते हुए समाज के हित में काम करने की जरूरत है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए चौधरी राजित सिंह यादव जी के पौत्र एडवोकेट अरुण यादव एवं प्रमोद सिंह यादव ने कहा की हमें चौधरी साहब के आदर्शों पर चलते हुए पिछड़ी जातियों और यादव समाज के विकास पर एकजुट होना चाहिए.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री अखिलेश यादव ने चौधरी साहब के जीवन चरित्र पर एक लेख प्रस्तुत किया और कहा कि समाज को आगे आकर एक होने की जरूरत है और समाज में शिक्षा, उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके लिए समाज को मिल बैठकर रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।

श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कालीशंकर यदुवंशी ने राष्ट्रीय यादव दिवस कार्यक्रम में लोगो से संकल्प दिलवाकर सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पास कराया कि उनके लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है तथा वह यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के चौमुखी विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे.

कार्यक्रम को ओबीसी समाज के लोगों ने भी सपोर्ट किया और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए एक दूसरे की जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होने का भी निर्णय लिया जिस क्रम में आज ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, विकास गुप्ता, अजीत शर्मा, सूरज जायसवाल भाग लेकर पिछड़ी जातियों के आपसी एकता की मिसाल प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, लालदेव यादव, श्रीमती चंदा यादव, राम किशन यादव, जयप्रकाश यादव, योगाचार्य प्रमोद यादव, आकाश यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, श्रीराम यादव, प्रदीप यादव, एस.पी. यादव, एडवोकेट मुनिब यादव, अजय यादव, संतोष कुमार यादव, अमरनाथ यादव, पंकज यादव आदि रहे।

शादी कार्ड समय पर न छापने पर ग्राहक और दुकानदार में मारपीट

खजनी गोरखपुर।कस्बे में थाने के पास स्थित रूद्रपुर गांव के निवासी मोतीलाल के पुत्र उपेंद्र गौतम की कार्ड छापने आदि की दुकान है। जहां विश्वनाथपुर गांव के मनोज ने पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम का कार्ड छापने के लिए दिया था,जो कि कम हो गया तब मनोज ने 50 कार्ड और छापने के लिए कहा। मनोज कार्ड लेने दुकान पर पहुंचे तो कार्ड न छपा होने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट हो गई।

खजनी पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में मनोज ने आरोप लगाया है कि दुकानदार उपेंद्र और उसके भाई ने मारपीट कर उनका सर फोड़ दिया पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 153/2024 की धारा 323,308,504 के तहत गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा समेत मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर उपेंद्र गौतम की तहरीर पर मनोज और उनके 25 अन्य अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 152/2024 की धारा 147, 323, 504, 506, 427 के तहत मारपीट तोड़फोड़ करने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

कस्बे में थाने के समीप बांसगांव मार्ग पर हुई सरेआम मारपीट की घटना के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने साथ थाने में ले गई।

बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करे :ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

गोरखपुर । सदर तहसील प्रांगण से मतदाता जागरूकता वैन को निकाल कर लोगों को बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया ।

मतदाता जागरूकता वैन को तहसील परिसर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए ब्लाक मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर पहुंचा मतदाता जागरूकता वैन गांव गांव जाकर हर मतदाता को जागरूक करने का काम करते जिससे हर मतदाता 1 जून को अपने घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने का काम करेगा।इस मतदाता जागरूकता जुलूस का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने कहाकि आप सभी देश व समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करें गोरखपुर में 1 जून को होने वाले मतदान के दिन मतदान केदो पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का काम करें मतदाता जागरूकता वैन सदर लोकसभा के सदर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आंशिक के विधानसभा में पहुंचकर हर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने इसके साथ ही अपने आस मतदाता जागरूकता वैन जहां सबसे कम मतदान पड़ा था पिछले चुनाव में वहां मतदाता बन पहले पहुंचेगी पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। लोगों से अपील किया कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या लालच में न आये।

देश एवं समाजहित में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें।यदि कोई प्रत्याशी या पार्टी किसी प्रकार का जोर जबरदस्ती करती है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें। ऐसे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया वे अपना नाम मतदाता सूची में निर्धारित प्रारूप को पूर्ण कर 6 मई तक दर्ज करा लें ।जिससे लोकतंत्र में अपनी सहभागिता दें सकें।

आप सभी भारत के भावी निर्माता है।अपना मत देश हित एवं विकास के लिए करे।बुथों पर जाकर मतदान के साथ अन्य को भी प्रेरित करे।इस अवसर पर

सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार हिमांशु संग्रह अमीन अभिषेक कुमार पांडेय चुनाव का कार्य देख रहे राजू सिंह सहित कानूनगो कार्यालय प्रभारी लेखपाल अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

संतकबीरनगर लोकसभा 62 से मोहम्मद आलम हो सकते हैं बसपा प्रत्याशी

संतकबीर नगर /गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया गया है लोकसभा 62 संत कबीर नगर से बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद आलम प्रत्याशी हो सकते हैं।

जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द हो सकती है। सन 1995 से बहुजन समाज पार्टी का दामन थामे हुए हैं। गोरखपुर के जंगल धूसड से वर्ष 2010 में जिला पंचायत का चुनाव हुआ महिला सीट होने की वजह से मोहम्मद आलम ने अपनी पत्नी राबिया आलम को चुनाव मैदान में उतरा और शानदार जीत हासिल की लगातार बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देश पर पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उनकी ईमानदारी और निष्ठा को देखते हुए बहन मायावती ने संतकबीर नगर लोकसभा से उन्हें अपना उम्मीदवार जल्द घोषित कर सकती हैं।

औपचारिकता पूरी होने के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा हालांकि मोहम्मद आलम लगातार क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और बसपा की नीतियों के बारे में जनता को बता रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में संतकबीर नगर का विकास हुआ था उसके बाद से संतकबीर नगर की जनता के अनुसार कोई विकास नहीं हुआ। मोहम्मद आलम जनता के बीच पहुंचकर जन समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

भाजपा के वर्तमान सांसद प्रवीण कुमार निषाद की नाराजगी भी जनता उनके सामने खुलकर रख रही है उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि जनता लोकसभा चुनाव में उन्हें जीत दिलाती है तो देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचकर संतकबीर नगर को विश्व पटल पर रखने का काम किया जाएगा ।

इस ऐतिहासिक जगह पर संतकबीर दास की स्थली है जहां पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक वहां आते हैं वहां के लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम भी किया जाएगा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा।

मोहम्मद आलम की लोकप्रियता से अन्य दल के प्रत्याशी भी घबराये हुए है कि अगर मोहम्मद आलम चुनाव मैदान में गये तो अन्य दलों की जमानत जब्त हो सकती कि क्योंकि जनता का जिस हिसाब से आलम को सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है और जातीय समीकरण भी बन रहा है क्योंकि संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के बाद पिछड़ा व दलित समाज आता है अगर दोनों समाज एकजुट हो गए तो अन्य दलों की जमानत जप्त हो सकती है।

संतकबीर नगर लोकसभा सीट पर जाति समीकरण

संत कबीर नगर लोक सभा सीट पर कुल 19,44,454 मतदाता है। जिसमें महिला वोटर की संख्या 887227 है। वहीं पुरुष वोटर की संख्या 1057144 है।

एक अनुमान के मुताबिक जाति के आधार पर क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता सवा 6 लाख , दलित मतदाता की संख्या साढ़े चार लाख, डेढ़ लाख निषाद मतदाता, एक लाख 30 हजार यादव मतदाता, एक लाख 20 हजार कुर्मी मतदाता, 3 लाख ब्राह्मण मतदाता, सवा लाख छत्रिय मतदाता,50 हजार भूमिहार मतदाता है।

धर्म के चार मुख्य आधार जिनका पालन कठिन-मानस कोकिला

खजनी गोरखपुर।धर्म और भक्ति के जप-तप, सत्य, दया और दान यही चार मुख्य आधार हैं। आज के दौर में इनका पालन करना कठिन हो गया है जप तप कठिन साधना है व्यक्ति के लिए संभव नहीं सत्य का पालन भी बहुत मुश्किल हो गया है। मानव मांसाहारी हो गए हैं अपनी जीभ के स्वाद के लिए जीव हत्या दया की भावना को समाप्त कर रही है, और दान के साथ अभिमान आ गया है।

उक्त विचार रूद्रपुर गांव के काली मंदिर परिसर में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव समारोह एवं वासंतिक नवरात्र पर्व के अवसर पर मानस कोकिला श्रीमती विजयलक्ष्मी शास्त्री जी ने उपस्थित श्रोताओं को रामकथा का रसपान कराते हुए व्यास पीठ से व्यक्त किए। उन्होंने किष्किन्धाकाण्ड के राम लक्ष्मण और हनुमान जी के मिलन और वानर राज सुग्रीव के साथ मित्रता के प्रसंग का विस्तार सहित वर्णन करते हुए बताया कि भगवान राम मानव रूप में परब्रह्म भगवान विष्णु के अंशावतार हैं, लक्ष्मण शेषावतार तथा माता सीता भक्ती हैं। उन्होंने बताया कि भगवान राम के भक्त हनुमान जी का चारों युगों में एक समान प्रताप है, यही प्रभु की अनन्य भक्ति का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि पहले से ही निर्धारित भगवान राम की कृपा से ही 500 वर्षों बाद राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ और जिसे इसका श्रेय मिलना था उसे ही मिला।

कथा में गिरजेश त्रिपाठी, डॉक्टर रामसिंह मौर्या, नवीन गुप्ता, पवन तिवारी, गंगेश्वर त्रिपाठी, श्यामानंद तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, शिवाजी तिवारी समेत श्रद्धालु श्रोताओं की भीड़ रही लोग देर रात तक रामचरित मानस परिवार के लोक गायक किशन त्रिपाठी एवं अन्य सहयोगी कलाकारों के सुमधुर भजनों को सुन कर मंत्रमुग्ध झूमते रहे। व्यास पीठ की आरती भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने की इस दौरान क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर जयंती, प्रतिमाओं, मूर्तियों पर फूलमालाऐं चढ़ाई

खजनी गोरखपुर।भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न डाॅक्टर बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडर की 134 वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने डॉक्टर आँबेडकर की मूर्तियों और प्रतिमाओं पर फूलमालाऐं चढ़ा कर अपनी श्रद्धा प्रदर्शित की और शुभकामनाएं दीं।

नगर पंचायत उनवल में चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश दूबे मिन्टू ने टेकवार चौराहे पर स्थित अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि देश में समतामूलक समाज की स्थापना और भारतीय संविधान के लिए भारत रत्न डॉक्टर आंबेडकर को सदियों तक याद किया जाएगा।

इस अवसर पर क्षेत्र के खजनी कस्बे कटघर,छताईं,रूद्रपुर,हरनहीं, सतुआभार,भैंसा बाजार,बहुरीपार, खजुरी,रकौली,भरोहियां समेत दर्जनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में गाजे बाजे के साथ हाथों में डाॅक्टर आंबेडकर के चित्रों वाले नीले झंडे लिए बाबा साहेब अमर रहें के गगनभेदी नारे लगाते हुए रैलियां निकाली गईं, जिसमें युवाओं महिलाओं पुरूषों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान आंबेडकर के जीवन से जुडे प्रसंगों पर चर्चा की गई, और उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया। बाबा साहेब अमर रहें और जय भीम के नारे लगाते हुए नाचते गाते युवाओं ने केक काट कर और मिठाइयाँ बाँट कर एकदूसरे को जयंती की बधाईयाँ दी। सोशल मीडिया पर पूरे दिन एक दूसरे को बधाईयां भेजने का सिलसिला चलता रहा।

आयोजनों में अमन कुमार, रमेश भारती,रवि प्रकाश, गौतम भारती जय प्रकाश, धीरू सिंह, रामकुमार भारती,मोनू, अखिलेश, सत्येंद्र, आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जन्म जयंती

गोरखपुर। सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय संविधान के निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई. संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। वह गरीब, पिछड़े और दलितों के सच्चे मसीहा थे।

उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा समानता और समता के लिए कार्य किया और दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया उनका कहना था किसी भी समाज देश का विकास शिक्षा से ही संभव है ।देश और समाज के प्रति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. अंबेडकर ने सभी जातियों के लोगों को एकजुट किया.उनकी जयन्ती पर हम सभी समाजवाद के रास्ते पर आगे बढ़ने की शपथ लेते हैं बाबा साहब ने हमें संविधान दिया और आज उस संविधान के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। एक-एक करके संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव डॉक्टर मोहसिन खान अवधेश यादव, लोकसभा प्रभारी प्रहलाद यादव, नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम बृजनाथ मौर्य कृष्ण कुमार त्रिपाठी नीरज शाही राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई शशिकांत दुबे गिरीश यादव सन्तोष यादव गवीश दुबे मैना भाई अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव रवि यादव आनन्द राय धनंजय सिंह सैथवार गोली यादव मनोज निषाद महेंद्र तिवारी रफीउल्लाह सलमानी राजाराम मौर्य अनूप यादव हरेंद्र यादव आफताब निजामी सलमान दानिश नारद यादव प्रशांत कुमार विरेन्द्र यादव राम आशीष यादव विनोद विश्वकर्मा अजय कन्नौजिया अमर अग्रहरि सुनील आजाद कमर कुरैशी राजू अनिल भारती महेंद्र यादव शोयेब अंसारी अर्जुन यादव अजय यादव अभिषेक आदि मौजूद रहे।

*बीजेपी के घोषणा पत्र से कर्मचारियों में निराशा*

गोरखपुर 14 अप्रैल आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी हुआ जिसका सबसे अधिक इंतजार देश के कर्मचारियों को था कर्मचारी समाज यह आस लगाए बैठा था इस बार पुरानी पेंशन बहाली सहित कई कर्मचारी हित के मुद्दे भी बीजेपी के घोषणा पत्र में रहेंगे लेकिन आज घोषणा पत्र जारी होने के बाद कर्मचारी और शिक्षक समाज में भारी निराशा हुई है।

इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष अशोक पांडेय ने एक संयुक्त बयान जारी कर बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर असंतोष व्यक्त किया है। नेताद्वय ने कहा कि आज कर्मचारी समाज के वर्षों के संघर्ष पर पानी फिर गया है भारतीय जनता पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता भी चुनाव के समय कर्मचारीयो के बीच में आकर कर्मचारी हित की बात जरूर करते हैं लेकिन असल में इनके एजेंडे में कर्मचारी हित नहीं है यह आज साबित हो गया है इसलिए कर्मचारी समाज अपने हित को साधने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मनाई बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

गोरखपुर। संविधान निर्माता बाबा साहब डां भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में अंबेडकर चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर के वार्डो पर भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती मनाई गई व संगोष्ठी हुई।

संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि बाबा साहब ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। भारत और भारतीयता की भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी। भारत के संविधान के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही। दलितों, वंचितों को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर देश के विकास में अग्रणी बनाने में उनकी भूमिका सदा याद की जाएगी।

महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब की कीर्ति दिगद दिगंत तक गूंजती रहेगी । बाबा साहब के दिखाए गए मार्ग पर हम सभी चलकर इस समाज को एक कर और राष्ट्र को एक करने में अपना योगदान दे सकते हैं। शोषित, वंचित और महिलाओं के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। सर्व समावेशी, संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय में प्रबल पक्षधर अप्रतिम विधिवेता, सामाजिक समरसता, समानता एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के सपनों को साकार करने हेतु कृत संकल्पित है।

इस अवसर पर पुष्पदंत जैन, निरंकार त्रिपाठी, पदमा गुप्ता ,श्वेता श्रीवास्तव, स्नेहलता, अचयुतानद शाही, देवेश श्रीवास्तव, बृजेश मणि मिश्रा, शशिकांत सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, अजय श्रीवास्तव, अवधेश अग्रहरि, अनुराग मझवार, कृष्ण कुमार, दुर्गेश कोरी, गौरव तिवारी, सिद्धांतों घोष, सौरभ श्रीवास्तव, समरेदु सिंह, सौरभ दीक्षित, डिसूजा, अविनाश राय, राजेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, कमलेश आजाद, योगेश मिश्र, रितेश सिंह बबू, चित्रा देवी, शक्ति गुप्ता, अनुराग गुपता, देव शर्मा, अनिल शर्मा, अजय राय व मंडलअध्यक्ष गण सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।