छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को अग्निकांडों से बचाव हेतु प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं व गर्मी, लू की के चलते क्षेत्र में अक्सर अग्निकांड होते हैं जिसके चलते धन हानि एवं जनहानि की भी संभावना बनी रहती है इसके अतिरिक्त घरेलू चूल्हे व रसोई गैस से भी अग्निकांड की संभावना पाई जाती है, अग्निकांडो पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग द्वारा जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा नगर के बीडीएनडी पब्लिक स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को अग्निकांडों से बचाव हेतु प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया व अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषय पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों को संबोधित करते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग से बचाव व अग्नि आपदा होने पर उसे कैसे निपटा जाए इसकी बिंदुवार जानकारी दी।
इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के प्रभारी हर्ष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विवेक कुमार मौर्य विद्यालय प्रबंधिका मधु सिंह, प्रधानाचार्या कंचन सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश पांडे, दिवाकर अवस्थी अभय सिंह, जयप्रकाश मौर्य ,प्रीति अवस्थी ,गोल्डी वर्मा ,पलक मिश्रा, शालिनी शुक्ला सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।








Apr 15 2024, 19:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k