क्षेत्र में बढ़ती हुई गैस दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लहरपुर गैस एजेंसी द्वारा चलाया गया विशेष सुरक्षा अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में बढ़ती हुई गैस दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निर्देश पर लहरपुर गैस एजेंसी द्वारा चलाया गया विशेष सुरक्षा अभियान, गैस से बढ़ रही दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए लहरपुर गैस सर्विस द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सही ढंग से गैस उपयोग करने के बारे में जागरूक किया गया।

लहरपुर गैस सर्विस द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के निर्देश पर गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा गैस उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें सुरक्षा नियमों के बारे में जहां जागरूक किया गया वहीं उनके चूल्हे और गैस पाइप की निशुल्क जांच की गई। लहरपुर गैस सर्विस के मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि गैस उपभोक्ताओं के घर घर जाकर गैस सर्विस के कर्मचारी उनके चूल्हे व गैस पाइप की जांच कर रहे हैं जिन उपभोक्ताओं के गैस पाइप खराब हो गए हैं उन्हें बदलने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि, अबतक लगभग चार सौ से अधिक गैस उपभोक्ताओं को गैस के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ उनके गैस उपकरणों की जांच की जा चुकी है, उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा यह जांच अभियान निशुल्क चलाया जा रहा है।

दिव्यांग बच्चों को समेकित शिक्षा विभाग के विशेष शिक्षकों द्वारा उन्हें अभ्यास करा कर प्रशिक्षित किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर के द्वारा ग्राम पंचायत खैरुल्लापुर में शारीरिक रूप से पूर्णतया निशक्त दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा उनके आवास पर ही विशेष शिक्षकों द्वारा उन्हें अभ्यास करा कर प्रशिक्षित किया गया। ज्ञातव्य है कि समेकित शिक्षा विभाग दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं संचालित कर दिव्यांग बच्चों को सीखने तथा पढ़ने लिखने के अवसर प्रदान कर रहा है।

इसी के तहत ग्राम पंचायत खैरूल्लापुर के मजरा ईरापुर में शारीरिक रूप से पूरी तरह से निशक्त बच्चों और उनके अभिभावकों को विशेष शिक्षकों द्वारा घर पर ही सीखने और दैनिक क्रियाओं को स्वयं से ही सम्पादित करने की आदत एवं अभ्यास दिव्यांग बच्चों को कराया गया। विशेष शिक्षक राजीव कुमार वर्मा तथा इंदू देवी ने बताया कि, शारीरिक रूप से पूरी तरह अक्षम बच्चों को उनके घर पर ही सीखने के अवसर प्रदान किया जाता है,साथ ही साथ ऐसे बच्चों के अभिभावकों को भी परामर्श तथा निर्देशन के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिससे अभिभावकों को ऐसे बच्चों को सिखाने में मदद मिलती है। संकुल शिक्षक अनवर अली ने इस मौके पर दिव्यांग बच्चों को प्राप्त करायी गयी शिक्षण अधिगम सामग्री किट को प्रयोग करने और उसके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्रामसिंह पटेल के रविवार को नगर आगमन पर उनके प्रशंसकों ने किया भव्य स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्रामसिंह पटेल के रविवार को नगर आगमन पर उनके प्रशंसकों ने किया भव्य स्वागत।

ज्ञातव्य है कि अवध गंगा फिल्म के बैनर के तहत बनायी गई फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार जिसकी अधिकांश शूटिंग लहरपुर के विभिन्न स्थानों पर की गई थी और जिसका ट्रेलर व गाना भी रिलीज हो चुका है आज रविवार को शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार के बिजनेस प्रमोशन के लिए फिल्म के निर्माता व अभिनेता संग्राम सिंह पटेल अपने प्रशंसकों के बीच लहरपुर पहुंचे,उन्होंने अपने प्रशंसकों से शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म को थिएटर में देखने की अपील की, उन्होंने कहा कि जो प्यार मुझे लहरपुर की जनता ने दिया है उसके हम जीवन भर ऋणी रहेंगे, इस मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म हाईकोर्ट की शूटिंग शीघ्र ही लहरपुर में करने की घोषणा की।

दो लोगों के मध्य हुए विवाद का फैसला कराने गए प्रधान पति की पिटाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर में गांव के दो लोगों के मध्य हुए विवाद का फैसला कराने गए प्रधान पति की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर निवासी मुसरुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन जो की प्रधान पति है उनके द्वारा विगत शुक्रवार देर शाम को गांव के सलीम और तौहीद के मध्य हुए विवाद का फैसला कराया जा रहा था, तभी प्रधानी की रंजिश को लेकर, तौहीद, सानू व आशरान ने उस पर हमला कर दिया और लात घुसों से मारने लगे, शोर गुल सुन कर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

जिससे उपरोक्त लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए, प्रधान पति मुशरुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

मां कात्यायनी देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को मां कात्यायनी देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज में नवरात्रि के अवसर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना वध ,कालिया नाग का मान मर्दन तथा गोवर्धन पूजा की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब भगवान पृथ्वी से अनाचार अत्याचार को खत्म करने के लिए अवतार लेते हैं।

अत्याचारी कंस के आतंक को समाप्त करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था। कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराजने कहा भगवान ने देव दुर्लभ शरीर आपको दिया है इसलिए आप सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें और सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करें। इस पावन अवसर पर वृंदावन धामसे आए कलाकारों ने रात्रि वेला में रासलीला में भगवान की मनमोहक झांकियां का सजीव प्रदर्शन किया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।

अंबेडकर जयंती भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाई गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की अंबेडकर जयंती सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को प्रजापति गौतमी बुध विहार में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाई गई।

इस मौके पर एक भव्य शोभायात्रा प्रहलादपुर छावनी से मजाशाह चौराहा, शहर बाजार, बिसवा गेट, पक्का तालाब, खतराना होते हुए पुनः प्रजापति गौतमी बुद्ध विहार पर संपन्न हुई जिसमें भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में राजेश अहिरवार, युवराज, हरिवंश, मुनेश्वर दयाल, डा.पी एस आनंद, डॉक्टर लालजी प्रसाद, प्रशांत कुमार, लवलेश कुमार, श्री कृष्ण, कपिल कुमार, रिंकू, राहुल, संदीप, कामता प्रसाद, बुद्धेश्वर सहित समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

गठित टीम ने छापे मार कर दो प्राइवेट अस्पतालों को सीज करने की कार्रवाई की

आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। नगर तथा आसपास के क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों द्वारा मरीज के साथ ठगी करने की शिकायत पर गया प्रसाद मल्होत्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां के अधीक्षक अमित कपूर द्वारा गठित टीम ने छापे मार कर दो प्राइवेट अस्पतालों को सीज करने की कार्रवाई की है।

अधीक्षक डॉक्टर अमित कपूर ने बताया है टिकरा में स्थित निर्मला हॉस्पिटल तथा गुरुद्वारा रोड पर स्थित सीतापुर पॉलीक्लिनिक पर छापे मार कर छानबीन की गई इन अस्पतालों के मालिकों ने कार्यवाही के दौरान कोई भी कागज नहीं दिखा सके यही नहीं अस्पतालों में प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद हुई है दोनों चिकित्सालय को चीज करने की कार्रवाई की गई है टीम में राजेश वर्मा डॉक्टर मधुकर एम एम त्रिवेदी जोगेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे गौर तलब है बिसवां में कस्बे के अंदर आज भी दर्जनों अबैध चिकित्सालय चल रहे हैं खास तौर से महिलाओं की डिलीवरी करने का यह चिकित्सालय काम करते हैं और कभी-कभी मरीजों को गलत दवाइयां दे देने के चलते उनकी जान भी चली जाती है चाहे वह महमूदाबाद रोड हो सीतापुर रोड पिक्चर हॉल लहरपुर रोड पर सड़क के किनारे दुकानों पर ग्लूकोज की बोतल लटकती हुई नजर आएगी।

ऐसा नहीं इनके विरुद्ध कई बार कार्यवाही भी की गई परंतु उनकी राजनीतिक क्षेत्र में लंबी पकड़ होने के बाद होने के कारण इन पर की गई कार्रवाई ठंडा बस्ते में बंद हो जाती है आज भी है यह हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र के आए हुए मरीज को ठगने के साथ ही उनके जान के साथ भी खिलवाड़ करते हैं।

डा, भीमराव अम्बेडकर की जयंती को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में भारत रत्न बाबा साहेब, डा, भीमराव अम्बेडकर की जयंती रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। अभिभावकों और छात्रों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया और गांव में प्रभात फेरी निकाली।

इस मौके पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने भारत के संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने और संचालन सरोज कुमार वर्मा ने किया।

इस मौके पर मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, वर्तमान समय में बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के विचार बहुत ही महत्वपूर्ण है, बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार देकर पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है, वर्तमान समय में देश और समाज के सामने जो भी चुनौतियां हैं, उनका समाधान बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चल कर ही प्राप्त किया जा सकता है इसलिए हम सब का यह कर्तव्य है कि, बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें ,जिससे देश और समाज का बेहतर विकास हो सके।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा, शिक्षक जुबेर वारिस, उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती , विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य गुलाली, देशराज, ज्ञानवती आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अभिभावक लल्ली देवी, मैनादेवी, सरला देवी, उमाशंकर, रामपाल, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

*अज्ञात कारणों से लगी आग, दो घर आए चपेट में*

सीतापुर- विकास खंड क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें दो घरों की गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना मौके पर जमा ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया।

पीड़ितों के अनुसार लगभग 35 हजार का घर गृहस्थी का सामान जल गया है। आग लगने की सूचना पर जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती देवी पत्नी आनंद कुमार के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई परिजन खेत में गेहूं की खंदाई कर रहे थे।

आग लगने से घर में रखी हई दो बोरी सरसों, 2 कुंटल धान, कुर्सी पलंग साइकिल व किराने की दुकान का सामान व एक छप्पर जलकर राख हो गया। पड़ोसी अवधेश पुत्र राधेश्याम का भी एक छप्पर जल गया। दोनों घरों के परिजन घर पर नहीं थे खेत में काम कर रहे थे। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान विष्णु के द्वारा अग्निशमन को सूचना दी गई सूचना पर अग्निशमन के हंसराज सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने की सूचना प्रधान विष्णु के द्वारा तहसीलदार को भी दी गई, मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अंकूत वर्मा ने नुकसान का आंकलन कर कहा नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

*लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से भारी पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च कर दिया शांति और सुरक्षा का दिया संदेश।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को भारी पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में नगर के संवेदनशील क्षेत्र एवं मुख्य मार्गो एवं विभिन्न मोहल्लों में पैदल मार्च कर लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने सभी से मतदान अवश्य करने के अपील की।