*अज्ञात कारणों से लगी आग, दो घर आए चपेट में*

सीतापुर- विकास खंड क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें दो घरों की गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना मौके पर जमा ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया।

पीड़ितों के अनुसार लगभग 35 हजार का घर गृहस्थी का सामान जल गया है। आग लगने की सूचना पर जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती देवी पत्नी आनंद कुमार के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई परिजन खेत में गेहूं की खंदाई कर रहे थे।

आग लगने से घर में रखी हई दो बोरी सरसों, 2 कुंटल धान, कुर्सी पलंग साइकिल व किराने की दुकान का सामान व एक छप्पर जलकर राख हो गया। पड़ोसी अवधेश पुत्र राधेश्याम का भी एक छप्पर जल गया। दोनों घरों के परिजन घर पर नहीं थे खेत में काम कर रहे थे। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान विष्णु के द्वारा अग्निशमन को सूचना दी गई सूचना पर अग्निशमन के हंसराज सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने की सूचना प्रधान विष्णु के द्वारा तहसीलदार को भी दी गई, मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अंकूत वर्मा ने नुकसान का आंकलन कर कहा नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

*लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से भारी पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च कर दिया शांति और सुरक्षा का दिया संदेश।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को भारी पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में नगर के संवेदनशील क्षेत्र एवं मुख्य मार्गो एवं विभिन्न मोहल्लों में पैदल मार्च कर लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने सभी से मतदान अवश्य करने के अपील की।

देवी भक्तों ने अभीष्ठ फल देने वाली मां धूमावती के किए दर्शन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- नवरात्र महापर्व की पंचमी अर्थात शनिवार को कालीपीठ पर अभीष्ठ फल देने वाली मां धूमावती के दर्शन करने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर उन्हें काले तिल की पोटली व नारियल का गोला अर्पित किया। इस मौके पर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु होने की कामना भी की।

मां धूमावती के दर्शन करने को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी। इससे पूर्व कालीपीठ के पीठाधीश्वर एवं ललिता देवी मंदिर के प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री ने मां धूमावती की मूर्ति पर पड़े पर्दे को हटाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां का अभिषेक कर श्रंगार किया और आरती की। इसके बाद दर्शनार्थियों को लिए माता का दरबार लगा दिया गया। देवी भक्तों ने मां धूमावती के दर्शन-पूजन कर सुख, समृद्धि, वैभव, शांति, ऐश्वर्य प्राप्ति की मंगलकामना की। ज्ञातव्य हो कि नवरात्र के शनिवार को ही माता धूमावती के पट खोले जाते हैं और तभी उनके दर्शन संभव हैं।

नैमिषारण्य काली पीठ में स्थित एक मात्र माता धूमावती का मंदिर है। कालीपीठ के पीठाधीश्वर गोपाल शास्त्री ने भी मां की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि दस महाविद्या उग्र देवी धूमावती देवी का स्वरूप विधवा का है। कौवा इनका वाहन है, वह श्वेत वस्त्र धारण किए हुए हैं। खुले केश उनके रूप को और भी भयंकर बना देते हैं। इसी कारण से मां धूमावती के प्रतिदिन दर्शन न करने की परंपरा है। उन्होंने बताया कि मां का स्वरूप कितना ही उग्र क्यों न हो संतान के लिये वह हमेशा ही कल्याणकारी होता है। मां धूमावती के दर्शन-पूजन से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। नवरात्र के शनिवार को काले कपडे़ में काले तिल मां के चरणों में भेंट कर उनसे मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए आराधना की जाती है। परंपरा है कि सुहागिनें मां धूमावती की मूर्ति का स्पर्श नहीं करती हैं। वह केवल दूर से ही मां के दर्शन कर सकती हैं। मां धूमावती के दर्शन से सुहागिनों का सुहाग अमर हो जाता है।

कालीपीठ मंदिर के संचालक और महन्त पुजारी भाष्कर शास्त्री ने बताया कि मां धूमावती के दर्शन नवरात्र के शनिवार हो ही होते हैं। नवरात्र के शनिवार के अलावा अन्य दिनों में मां धूमावती का दर्शन व पूजन नहीं किया जाता है। जिले में नैमिषारण स्थित कालीपीठ के अलावा मां धूमावती का ये स्वरूप श्रीपीतांबरा पीठ दतिया (मध्य प्रदेश) में ही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रसिद्ध दक्षिण मुखी कालीपीठ मंदिर में इस बार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजन एवं अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, नवरात्रि के दौरान मां काली की विशेष आराधना, कलश स्थापना के साथ ही रामचरित मानस पाठ व दुर्गाशप्तसती के पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि इस बार अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर में जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इस लिए श्रीरामचरित मानस का विशेष पाठ भी किया जायेगा वैसे प्रत्येक नवरात्रि में यहां मानस पाठ समेत विभिन्न देवी अनुष्ठान आयोजित किये जाते हैं।

*सपा ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों, किसानों एवं मजदूरों के हित में काम किया: आनंद*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- धौरहरा संसदीय क्षेत्र के तहत मोहम्मदी विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में समाजवादी पार्टी ने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। इस मौके पर सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान सपा सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों को ग्रामीणों के बीच में रखा गया।

विधान सभा क्षेत्र के पसगवां ब्लॉक के बरबर कस्बे सहित गुरुदेव खेड़ा, अलियापुर, अजवापुर, भोगीपुर, असौवा, गुलौली, पाल अभयकचनार, शाहपुर आदि गांवों में सपा की जन सभाओं का आयोजन किया गया। इन सभाओं को संबोंधित करते हुए सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने कहा कि सपा बदले की नहीं बल्कि विकास की राजनीति करती है। उत्तर प्रदेश में जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तब-तब आमजन में खुशहाल थी। सपा सरकार में 108 और 102 नंबर की एंबुलेंस सुविधा मिली। छात्रों को लैपटाप और कन्या विद्याधन योजना से लाभान्वित किया गया। सपा सरकार ने हमेशा गरीब पिछड़े, दलितों, किसानों एवं मजदूरों के हित में काम किया है। भाजपा सरकार में अराजकता चरम पर है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दाऊद अहमद ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आती है, तो हर वर्ग की समस्याओं का समाधान होंगा। उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार में विकास के सही मायने दिखाएंगे। लेकिन उसके लिए सभी मतदाताओं को सही तरीके से अपने मत का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा कि जन संपर्क के दौरान सपा को सर्वसमाज का सहयोग मिल रहा है। मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया को वोट देकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

जनसभाओं को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव सहित पूर्व नगर पालिका प्रभारी कार्तिक तिवारी, डॉ. जुबेर, प्रवीण पटेल, क्रांति कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर मधुर सिंह, दानिश अब्दुल्ला, जय सिंह यादव, राम सागर यादव, लक्ष्मण प्रसाद, फूल सिंह कुशवाहा, उदन सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*भूमि विवाद में दबंगो ने एक व्यक्ति को पीटा, केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- भूमि विवाद के चलते दबंगों ने एक व्यक्ति को लाठी डंडों से पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के हरीपुर मजरा जालिमनगर गांव निवासी इन्द्रजीत व दिनेश के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। जिसको लेकर शुक्रवार को दिनेश,सुशील, आलोक, राजू उर्फ राजेन्द्र आदि इन्द्रजीत को गाली देने लगे जब इन्द्रजीत ने गालियां देने से मना किया तो उक्त लोगों लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग मौके से भाग गये।

इन्द्रजीत ने उक्त चारों लोगों के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने चारों लोगों के विरूद्ध मारपीट व एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*कथा ब्यास ने अजामिल की कथा का प्रसंग सुनाया*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- कथा ब्यास ने श्रोताओं को अजामिल की कथा का प्रसंग सुनाया। सकरन के ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ में लखीमपुर खीरी के बिजुआ से पधारे कथा ब्यास बालमुकुन्द त्रिवेदी ने श्रोताओं को अजामिल की कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि अजामिल का जन्म कान्यकुब्ज ब्राह्माण कुल में हुआ था। एक दिन वह गांव से बाजार जा रहे थे तो उन्होंने एक नर्तकी को देख लिया। नर्तकी वेश्या थी बावजूद इसके वह उसे अपने घर ले आए। अजामिल अपने नौ बच्चों के साथ रहने लगे। एक दिन पच्चीस संतों का एक काफिला अजामिल के गांव से गुजर रहा था। यहां पर शाम हो गई तो संतों ने अजामिल के घर के सामने डेरा जमा दिया। रात में जब अजामिल आया तो उसने साधुओं को अपने घर के सामने देखा। इससे वह बौखला गया और साधुओं को भला बुरा कहने लगा। इस आवाज को सुन कर अजामिल की पत्‍‌नी जो वेश्या थी वहां आ गई। पति को डांटते हुए शांत कर दिया।

अगले दिन साधुओं ने अजामिल से दक्षिणा मांगी। इस पर वह फिर बौखला गया और साधुओं को मारने के लिए दौड़ पड़ा। तभी पत्‍‌नी ने उसे रोक दिया। साधुओं ने कहा कि हमें रुपया पैसा नहीं चाहिए। इस पर अजामिल ने हां कह दिया। साधुओं ने कहा कि वह अपने होने वाले पुत्र का नाम तुम नारायण रख लो। बस यही हमारी दक्षिणा है। अजामिल की पत्‍‌नी को पुत्र पैदा हुआ तो अजामिल ने उसका नाम नारायण रख लिया और नारायण से प्रेम करने लगा। इसके बाद जब अजामिल का अंत समय आया तो यमदूतों को भगवान के दूतों के सामने अजामिल को छोड़ कर जाना पड़ गया। इस तरह अजामिल को मोक्ष की प्राप्ति हुई। इसलिए कहा गया है कि भगवान का नाम लेने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। इसके अलावा कथा ब्यास मुकेश अवस्थी बृन्दावन से पधारे राम जी बाजपेई, उमेश दीक्षित ने भी भगवत चर्चा का गुणगान किया प्रदीप झांकी ग्रुप बरेली द्वारा भगवान की झांकियों के दर्शन कराये गये। इस मौके पर भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे

*विवाहिता के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़, गांव के ही युवक पर आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक विवाहिता के साथ घर में घुसकर की गई छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के निवासिनी 24 वर्षीय विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम के कुलदीप के द्वारा छोटे बच्चे के हाथ कागज के टुकड़े पर बात करने के लिए मोबाइल नंबर भेजा गया था। उसके द्वारा मना करने पर, देर शाम कुलदीप उसके घर घुसकर बुरी नीयत से छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसे लात घुसों से मारा पीटा किसी तरह इज्जत बचाकर शोर मचाया, गांव के लोगों को आता हुआ देखकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

*नवरात्र में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज स्थित देवी मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि भगवत्प्राप्ति का साधन है उन्होंने कहा कि ब्रह्मा जी ने 1000 वर्ष तक नारायण भगवान की तपस्या की उसके बाद सृष्टि का निर्माण किया। जिसमें भगवान शिव के रुद्र रूप का अवतार हुआ और मनु व सतरूपा ने ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से सृष्टि का निर्माण किया, जिसमे भगवान कपिल का अवतार हुआ।

कथा व्यास ने ध्रुव व प्रहलाद के चरित्र का वर्णन किया। श्री मद भागवत कथा में कथा व्यास ने भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया और भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। नवरात्रि के पावन अवसर पर वृंदावन धामसे आए कलाकारों ने रासलीला में भगवान श्री कष्ण की बाल लीलाओं एवं भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सुंदर सजीव मंचन किया। इस मौके पर कलाकारों ने मयूर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

*साइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, घायल हालत में छोड़कर फरार*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लहरपुर केशरीगंज मार्ग पर साइकिल सवार व्यक्ति को एक तेज रफ्तार कार चालक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, चालक कार लेकर फरार। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्राम इब्राहिमपुर निवासी उस्मान अहमद 60 वर्ष किसी कार्य से साइकिल से लहरपुर जा रहे थे तभी कोतवाली के आगे बरमबाबा के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, कार की टक्कर से उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गये, सड़क पर घायल को पड़ा हुआ देखकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के उपरान्त उसके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी,सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर चले गए।

*लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस चौकस, विशेष शिविर लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली परिसर में विशेष शिविर लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को किया गया पाबंद। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली परिसर में एक शिविर लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दी गई।

नोटिस के संबंध में कोतवाली पुलिस व तहसील प्रशासन द्वारा लगभग 1000 लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भराया गया निजी मुचलका। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, कोतवाली क्षेत्र में अब तक लगभग 6500 लोगों को शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया जा चुका है, लोगों को असुविधा न हो इसलिए कोतवाली परिसर में तहसील प्रशासन के सहयोग से विशेष शिविर लगाकर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया जा रहा है।