हरा भरा विशालकाय अर्जुन का पेड़ ट्रैक्टर ट्राली पर टूट कर गिरा, बाल बाल बचे लोग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर विश्वा मार्ग पर सूर्यकुंड मंदिर के निकट ग्राम बेहड पुरवा के निकट मुख्य मार्ग पर अचानक एक हरा भरा विशालकाय अर्जुन का पेड़ ट्रैक्टर ट्राली पर टूट कर गिरा, बाल बाल बचे लोग, मचा हड़कंप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर से बिस्वां जाने वाले मार्ग पर सूर्यकुंड मंदिर के निकट बेहड पुरवा गांव के सामने मुख्य मार्ग पर लगे सरकारी पेड़ों में से एक विशालकाय हरा भरा अर्जुन का पेड़ अचानक भर भराकर टूट कर गिर गया जिससे लोग बाल बाल बच गए और आवागमन बधित हो गया।

पैदल व बाइक सवार अगल-बगल के रास्तों से होकर अपने गंतव्य स्थान को जा रहे हैं जबकि भारी वाहन मार्ग अवरुद्ध होने से नहीं निकल पा रहे हैं। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि, सूचना मिली है पेड़ को हटाकर आवागमन सुलभ कराया जा रहा है।

इस बार पंचमी को होंगे मां धूमावती के दर्शन

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर*। देवी भक्तों को इस बार चैत्र नवरात्र की पंचमी को मां धूमावती के दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य मिलेगा।

मां धूमावती के दर्शन नवरात्र के शनिवार को ही होते हैं। नवरात्र के शनिवार के अलावा अन्य दिनों में मां धूमावती का दर्शन व पूजन नहीं किया जाता है। जिले में नैमिषारण स्थित कालीपीठ में मां धूमावती का दरबार स्थापित है।

कालीपीठ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं ललिता देवी मंदिर के प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री ने बताया कि भक्तों के लिए कालीपीठ और मां धूमावती का दरबार शनिवार 13 अप्रैल को खुला रहेगा। माता का श्रंगार, दर्शन, पूजन, आरती, हवन आदि परंपरानुसार होंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन की प्रतीक्षा सभी श्रद्धालुओं को रहती है। उन्होंने बताया कि दस महाविद्या उग्र देवी धूमावती देवी का स्वरूप विधवा का है।

कौवा इनका वाहन है, वह श्वेत वस्त्र धारण किए हुए हैं। खुले केश उनके रूप को और भी भयंकर बना देते हैं। संभवत: इसी कारण से इनका प्रतिदिन दर्शन करने की परंपरा नहीं है। उन्होंने बताया कि मां का स्वरूप कितना ही उग्र क्यों न हो संतान के लिये वह हमेशा ही कल्याणकारी होता है। मां धूमावती के दर्शन-पूजन से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है।

नवरात्र के शनिवार को काले कपडे़ में काले तिल मां के चरणों में भेंट कर उनसे मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए आराधना की जाती है। पीठाधीश्वर गोपाल शास्त्री ने बताया कि परंपरा है कि सुहागिनें मां धूमावती की मूर्ति का स्पर्श नहीं करती हैं। वह केवल दूर से ही मां के दर्शन कर सकती हैं। मां धूमावती के दर्शन से सुहागिनों का सुहाग अमर हो जाता है। पुत्र और पति की रक्षा के लिए इनके दर्शन अवश्य करने चाहिए।

उन्होंने बताया कि मां धूमावती का ये स्वरूप श्री पीतांबरा पीठ दतिया (मध्य प्रदेश) या फिर नैमिषारण्य के कालीपीठ संस्थान में ही है।

कालीपीठ मंदिर के संचालक और महन्त पुजारी भाष्कर शास्त्री ने बताया कि प्रसिद्ध दक्षिण मुखी कालीपीठ मंदिर में इस बार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजन एवं अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, नवरात्रि के दौरान मां काली की विशेष आराधना, कलश स्थापना के साथ ही रामचरित मानस पाठ व दुर्गाशप्तसती के पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

उन्होनें बताया कि इस बार अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर में जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इस लिए श्रीरामचरित मानस का विशेष पाठ भी किया जायेगा वैसे प्रत्येक नवरात्रि में यहां मानस पाठ समेत विभिन्न देवी अनुष्ठान आयोजित किये जाते हैं।

ईद का पर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्वक संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का पर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्वक संपन्न, जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी क्षेत्र का दौरा कर हालात का लिया जायजा। ईदगाह में ईद की नमाज इमाम ईदगाह हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुल रहमान के द्वारा अदा कराई गई उन्होंने मुल्क में अमन शांति आपसी भाईचारा और सौहार्द के लिए भी दुआ मांगी, उन्होंने कहा कि आपकी वजह से किसी को कोई तकलीफ ना पहुंचे यही इस्लाम का पैगाम है।

इस मौके पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद चेयरमैन हाजी जावेद अहमद, पूर्व अध्यक्ष हसीन खान, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, समीर राइन,जेड आर रहमानी, डॉक्टर अख्तर हुसैन, डॉक्टर मोहसिन आजाद, डॉक्टर मीर कमाल अहमद, रईस अहमद, रियाज अहमद, मुफ़्ती नासिर हुसैन सहित भारी संख्या में अकीदत मंद ईदगाह पर उपस्थित थे।

ईद का चांद आया नजर, बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी ईद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ईद का चांद आया नजर, बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी ईद।

मुस्लिम मान्यता के अनुसार चांद देखकर ही रमजान का महीना शुरू होता है और चांद देखकर ही रमजान का महीना समाप्त होता है। रमजान का माह

समाप्ति होने के बाद ईद का पर्व का पर्व आता है जिसे दुनिया भर के मुसलमान भारी खुशियों और हर्षोल्लास के साथ ईद के तौर पर मनाते हैं।

ईद पर लोग नए-नए कपड़े पहन कर ईद की नमाज अदा करते हैं और एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद देते हैं तथा सेवइयां खिलाते हैं।

ईद के मद्दे नज़र नगर के मुख्य मार्ग शहर बाजार से मजाशाह चौराहे तक मार्केट में भारी भीड़ देखने को मिली,कपड़े की दुकान, जूते चप्पल की दुकान, चूड़ियों की दुकान आदि पर लोगों की अधिकांश भीड़ देखने को मिली।

इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने त्योहार के मद्दे नज़र भीड़ को देखते हुए मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात कर दिया। नगर में स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज बृहस्पतिवार को सुबह 9:00 बजे अदा की जाएगी उक्त जानकारी ईदगाह के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुर्रहमान ने दी।

ईदगाह पर ईद की नमाज मुफ्ती अब्दुर्रहमान अदा कराएंगे।

विधानसभा लहरपुर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में बुधवार में पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा मनोज गुप्ता के आवास पर सीतापुर लोकसभा की विधानसभा लहरपुर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ सरस संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का उसका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, आप सभी एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करायें जिससे भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने अबकी बार चार सौ पार का नारा लगाया और सभी से भारतीय जनता पार्टी को विजई बनाने का आवाहन किया, उन्होंने कहा कि आप सभी पार्टी की रीढ हैं आपके अथक प्रयास से ही भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश शुक्ला, उदित वाजपेई, वीरेंद्रपुरी एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ब्लॉक प्रमुख, राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी, चेयरमैन हाजी जावेद अहमद, भगवान दीन त्रिवेदी, मुकुंदे लाल, नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, प्रमोद बाजपेई, लोकसभा प्रभारी दिनेश तिवारी, जिला प्रभारी नीरज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी अजय भार्गव, बृजेश गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा, प्रधान विवेक शुक्ला, प्रधान शुभम श्रीवास्तव, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिक्शा चालकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ईदगाह स्थल पर बुधवार को सेवा ई रिक्शा यूनियन की एक बैठक, रिक्शा चालकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श के उपरांत सम्पन्न।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ईदगाह स्थल पर सेवा ई रिक्शा यूनियन के महामंत्री अजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ई रिक्शा चालकों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें में रिक्शा चालकों की समस्याओं की चर्चा की गई और आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने व शोभायात्रा निकालने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए सेवा ई रिक्शा यूनियन के महामंत्री अजीत कुमार वर्मा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है जिसको ध्यान में रखते हुए हमें अपने त्यौहार मानने चाहिए और सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती भी सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग मनाएंगे। इस मौके पर नुरुल हक़, असद बेग, शादाब सिद्दीकी, रिजवान खां, राजेन्द्र वर्मा, जमील, आकाश गिरी, उदय राज, छोटकन, अतीक अहमद सहित भारी संख्या में ई रिक्शा चालक उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां विभिन्न देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रीमद् भागवत कथा, रासलीला का आयोजन किया जा रहा है ।

वहीं श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। नगर के पुर्विन देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा देवी मां की पूजा अर्चना की जा रही है वहीं रात्रि बेला में मां के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरीगंज पर जय माता दी युवा जागरण समिति के तथावधान में श्रीमद् भागवत कथा और वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि की पावन अवसर पर कथा व्यास पंडित अखिलेश महराज ने श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में भागवत महात्म का वर्णन किया उन्होंने कहा कि जब व्यक्तियों के करोड़ो पुण्य एक जगह एकत्रित होते है तब भागवत सुनने का परम सौभाग्य प्राप्त होता है।

इस मौके पर उन्होंने भक्ति, ज्ञान, वैराग्य के विषय का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा तुरंत फल दायिनी है। देवी मंदिर प्रांगण में रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहन सुंदर सजीव चित्रण किया जिसे देखकर उपस्थिति श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।

यज्ञ करने व कराने से विश्व का कल्याण होता है :मुकेश अवस्थी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) यज्ञ करने कराने से सारे विश्व का कल्याण होता है यह बात प्रवचन के दौरान कथा ब्यास मुकेश अवस्थी ने श्रोताओं को बतायी |

सकरन क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मंदिर पर आयोजित नौ दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ में प्रवचन के दौरान कथा ब्यास मुकेश अवस्थी ने बताया कि यज्ञ का अनुष्ठान करने से सारे विश्व का कल्याण होता है उन्होने यज्ञ की महिमा के बारे में बताते हुए कहा यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने के लिए एक आधारशिला है।

इसके कुछ भाग विशुद्ध आध्यात्मिक हैं। अग्नि पवित्र है और जहां यज्ञ होता है, वहां संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय बन जाता है। यज्ञवेदी में 'स्वाहा' कहकर देवताओं को भोजन परोसने से मनुष्य को दुख-दारिद्रता और कष्टों से छुटकारा मिलता है त्रेतायुग में राक्षसों से परेशान होकर ऋिषियों ने यज्ञ का आयोजन किया था इसके अलावा कथा ब्यास उमेश दीक्षित,पूनम शास्त्री ने श्रोताओं को राम नाम संकीर्तन का गुणगान कराया इस मौके पर यज्ञाध्यक्ष आचार्य अम्बरीष शुक्ल,सत्येन्द्र सिंह चौहान के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे ।

अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच एकड फसल जलकर राख

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से पांच एकड गन्ना व गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी ग्रामीणों की कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया |सकरन थाना क्षेत्र के इटौवा गांव में खेतों में लगी गेहूं व गन्ने की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग गयी।

जिससे राजकिशोर,शारद,इन्द्रेश,शंकरदयाल,दुर्गेश आदि के खेतों में लगी गेहूं की करीब तीन एकड फसल तथा गिरवर, भागीरथ, बांके, जगदम्बा के खेतों में लगी गन्ने की करीब दो एकड फसल जलकर राख हो गयी ग्रामीणों की कडी मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया इस अग्निकांड में सभी किसानों का दो लाख से ऊपर कीमत का नुकशान बताया जा रहा है अग्निकांड की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गयी है |

नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव में भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तथावधान में सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न, जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने आरएसएस के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार को उनकी जयंती पर याद किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुकुंदे लाल ने कहा कि, आज का दिन भारत के लिए गौरव का दिन है, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आज ही के दिन ही हुआ था।

वर्ष प्रतिपदा आज हिंदू समाज के जागरण का दिन है, भारत की सनातन संस्कृति को आज विश्व ने भी स्वीकार किया है, उन्होंने कहा कि संघ निरंतर समाज सेवा में अग्रसर है संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर नगर संघचालक श्रीनारायन, सह संघचालक शिव संकर, नगर कार्यवाह राजन, नगर प्रचारक लव कुमार, शारीरिक प्रमुख सर्वेश, निरंकार, जिला बाल कार्य प्रमुख सलिल, डॉक्टर रामलखन तोमर, अनुराग, केशव राम, रामनरेश, राजू तिवारी, राजेश्वर, बंशीधर, अतुल, आनंद, छोटेलाल, अनिल, पवन, नैमिष, ज्योति, जयशंकर, अजय सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।