यज्ञ करने व कराने से विश्व का कल्याण होता है :मुकेश अवस्थी
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) यज्ञ करने कराने से सारे विश्व का कल्याण होता है यह बात प्रवचन के दौरान कथा ब्यास मुकेश अवस्थी ने श्रोताओं को बतायी |
सकरन क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मंदिर पर आयोजित नौ दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ में प्रवचन के दौरान कथा ब्यास मुकेश अवस्थी ने बताया कि यज्ञ का अनुष्ठान करने से सारे विश्व का कल्याण होता है उन्होने यज्ञ की महिमा के बारे में बताते हुए कहा यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने के लिए एक आधारशिला है।
इसके कुछ भाग विशुद्ध आध्यात्मिक हैं। अग्नि पवित्र है और जहां यज्ञ होता है, वहां संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय बन जाता है। यज्ञवेदी में 'स्वाहा' कहकर देवताओं को भोजन परोसने से मनुष्य को दुख-दारिद्रता और कष्टों से छुटकारा मिलता है त्रेतायुग में राक्षसों से परेशान होकर ऋिषियों ने यज्ञ का आयोजन किया था इसके अलावा कथा ब्यास उमेश दीक्षित,पूनम शास्त्री ने श्रोताओं को राम नाम संकीर्तन का गुणगान कराया इस मौके पर यज्ञाध्यक्ष आचार्य अम्बरीष शुक्ल,सत्येन्द्र सिंह चौहान के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे ।
Apr 10 2024, 17:42