प्रयागराज में इंटरनेट मीडिया पर किया बदनाम तो नवविवाहिता ने दी जान

प्रयागराज । गंगानगर में कुछ लड़कों की शर्मनाक करतूत से एक नवविवाहिता की जान चली गई। इंटरनेट मीडिया पर बदनाम होने से आहत 22 वर्षीय नवविवाहिता ने गुरुवार शाम फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थरवई थाना के एक गांव निवासी शख्स की दो बेटियां हैं। छोटी बेटी की शादी छह माह पूर्व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी। 19 अप्रैल को उसकी विदाई होनी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही विश्व प्रताप व उसके दो साथी लड़की की शादी तुड़वाना चाह रहे थे। वह बार-बार लड़की को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।

कुछ दिन पहले लड़की का एक आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया, जिससे उसकी बदनामी होने लगी। इससे क्षुब्ध लड़की ने जान दे दी।

श्मशान घाट पर चरण पादुका हाथों में लेकर मतदाता जन जागरूकता करते सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह, नैनी , प्रयागराज । सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ दारागंज ,रसूलाबाद,अरैल श्मशान घाट पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए श्मशान घाट में उपस्थित अपनों का अंतिम संस्कार करने आए हुए लोगों के मध्य कहा कि युवाओं की चरण धूल के रूप में "जूते" दोनों हाथ में सोजोकर घाट में भ्रमण करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि मृतक आत्मा की शांति के लिए मतदान अवश्य करेंह्ण लोकतंत्र को मजबूत करें का संदेश देते रहे।

हाथों में जूते (चरण-पादुका) लेकर चलते हुए सरदार पतविंदर सिंह के हाथों में जूते देखकर कई लोग सामाजिक कार्यकर्ता को पागल समझ रहे थे लेकिन हाथों में पोस्टर देख और उसमें सूक्ति वाक्य पढ़कर लोगों को समझने में देर नहीं लगी कि यह पागल नहीं है लोगों को अपनी ओर आकर्षित करके आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से श्मशान में उपस्थित होकर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह मृतक हुए अपनें-अपनों का अंतिम संस्कार करने आए लोगों को मतदान के प्रति जागृत करने के लिए मुहिम चला रहे हैं।

सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पवित्र आत्मा की शांति के लिए जिस प्रकार हवन,पूजा पाठ,भंडारा करते हैं उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े कुंभ के दौरान अंतिम सांस ली है इनका भी इच्छा रही कि हम मतदान करेंगे किंतु भगवान की इच्छा के आगे किसी की इच्छा नहीं चलती है तो आप लोगों का कर्तव्य बनता है कि पवित्र आत्मा की शांति के लिए मतदाता सूची (पन्ना)में से किसी रिश्तेदार,नातेदार को पन्ना प्रमुख बनाये पन्ना मे उपस्थित जितने भी मतदाताओं के नाम हैं उनका सब का मतदान करवा कर पवित्र आत्मा की शांति में योगदान दे।

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि चुनाव के महापर्व पर वोट की आहुति (मतदान) स्वयं के साथ समाज का भला में अपना योगदान दे सकते हैं। जिससे अच्छा व्यक्ति चुना जाएगा तो धर्म और संस्कृति का विकास होगा वोट आहुति(मतदान)है उसे डाल कर समाज में बदलाव लाया जा सकता हैह्ण हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,राजेश थापा सभी अपनी-अपनी टोली का नेतृत्व करते हुए घाट में मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कोरांव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं की समीक्षा कार्यकारिणी बैठक हुई संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह , कोरांव प्रयागराज । कोरांव विधानसभा क्षेत्र में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं की कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई ।

जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल विधायक राजमणि कोल विधानसभा संयोजक राकेश पांडे जिले की टीम में शोभा द्विवेदी उपाध्यक्ष कल्पना तिवारी उपाध्यक्ष शीला मौर्य उपाध्यक्ष पुष्पा श्रीवास्तव मंत्री शीला निषाद मंत्री प्रेम कली कार्यकारिणी सदस्य महामंत्री पूजा मिश्रा दूसरी महामंत्री संतरा निषाद और मंडल में अयोध्या मंडल संतोष कोरांव मंडल पूजा निषाद लेडियारी मंडल कुसुम आस्था पांडे बड़ोखर मंडल नीलम चौधरी पांचो मंडल की पूरी कार्यकारिणी के साथ कामकाजी बैठक संपन्न हुई।

टीम सभी कार्यकतार्ओं को जी जान से मेहनत करने का आग्रह किया गया मोदी जी का पंचम लहराने का पूरा प्रयास करें मोदी जी के उपलब्धियां के बारे में समझाते हुए अबकी बार 400 के पार का नारा लगाते हुए कार्यकतार्ओं की मनोबल को बढ़ाया।

मेजा में भाजपा कार्यकतार्ओं का बैठक हुआ संपन्न, क्षेत्र के कार्यकतार्ओं को किया गया जागरूक

विश्वनाथ प्रताप सिंह , मेजा प्रयागराज । मेजा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं को मोदी योगी के कार्यों के बारे में जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा ने बैठक के दौरान बताया मोदी जी के कार्य उपलब्धियां के बारे में समझाया जैसे राम मंदिर धारा 370 तीन तलाक महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति संसद में 33 % महिलाओं को आरक्षण स्वच्छ भारत मिशन भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने की राई दी और बताया कि सभी कार्यकर्ता जी जान से अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की सफलता के कार्य में जुड़ जाए प्रयागराज की लोकसभा सीट 52 से सांसदी के चुनाव में भारी मतों से विजय का पतारा लहरे जी जान से मेहनत करके प्रयागराज की सीट मोदी जी के झोली में डालने का पूरा प्रयास करें ।

इस बैठक के दौरान चर्चा में जिले की टीम जिला उपाध्यक्ष शोभा द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष लीलावती गुप्ता जिला उपाध्यक्ष तबस्सुम जहां जिला महामंत्री पूजा मिश्रा जिला मंत्री फरहा बेगम कार्यालय मंत्री विनीता विश्वकर्मा जिला मंत्री गुड़िया भारती और मंडल सिरसा मंडल अध्यक्ष उषा पटेल मेजा मंडल अध्यक्ष मीरा पटेल दिव्या मंडल अध्यक्ष गुड्डी जायसवाल उरवा मंडल अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव मांडा मंडल अध्यक्ष नीरज द्विवेदी और मंडल अध्यक्षों की कार्यकारिणी टीम के साथ कामकाजी बैठक संपन्न हुई जिला महामंत्री पूजा मिश्रा ने कहा सनातन को बचाना है मोदी है तो मुमकिन है मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल जिला महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य और भाजपा मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

मेजा में शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लगने से लगभग तीन बीघे गेहूं जलकर राख

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह बाजार ग्राम पंचायत स्थित तिवारी का पूरा गांव में मंगलवार दोपहर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।

धुआं उठता देख दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर किसी तरह आग पर काबू पाया ।

जानकारी के अनुसार खेत के ऊपर से गए बिजली के तार में हुई शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई ।

फसल जलता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे और जो जहां था वहीं से लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़ा और लोग आग से कुछ दूरी बनाकर गेहूं की फसल को उखाड़ कर पूरा घेरा बना दिए ताकि आग आगे ना बढ़ने पाए ।

इसके साथ ही लोगों ने पीट-पीट कर आग को बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग बुझ पाई । गांव के नरेंद्र तिवारी, चिन्ता मणी तिवारी, अंबिका प्रसाद तिवारी, इत्यादि लोगों का गेहूं का फसल जल गया है । सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे किसानों में राहत की सांस ली। नहीं तो कई किसानो की फसल जलकर राख हो जाती ।

वीआर पब्लिक स्कूल की लालती देवी स्मारक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का परिणाम घोषित, छात्र हुए पुरस्कृत

विश्वनाथ प्रताप सिंह , मेजा, प्रयागराज। वी आर पब्लिक स्कूल रामनगर में श्रीमती लालती देवी स्मारक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रथम व द्वितीय विजेता को साइकिल, तृतीय विजेता को डोमा किट में डायरी, पेन, पेंसिल आदि दिया गया। वहीं चौथे विजेता को स्टडी टेबल व पांचवें विजेता को स्टडी लैंप देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ परिणाम फल वितरित किया गया। पुरस्कृत हुए सभी बच्चों ने बताया कि उनकी इस सफलता में विद्यालय परिवार का विशेष योगदान है। आगे बच्चो ने बताया कि यहां की शिक्षा व्यवस्था बहुत ही अच्छी है, सभी बच्चों को बखूबी शिक्षा मिलती है। जब बच्चे इस विद्यालय में आते हैं तो उनको ज्यादा कुछ नहीं आता है ।लेकिन यहां के शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके, शिक्षा के प्रति बच्चों में पढ़ने के जिज्ञासा पैदा करना, शिक्षा के महत्व को समझना आदि तरीकों से बच्चों को पढ़ाने की तकनीक बहुत ही अच्छी है। जिससे बच्चे कम समय में ही बहुत कुछ सीख जाते हैं। जिसमें संस्थापक डॉ राममूर्ति,प्रबंधक डॉ राजेश्वर प्रसाद डायरेक्टर रागिनी मैम, प्रधानाचार्या, अजय तिवारी, सुधीर सर,शशेन्द द्विवेदी सहित, अध्यापक व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

सीएचसी रामनगर बीमार , लगा गंदगी का अंबार, पेयजल व्यवस्था ध्वस्त

विश्वनाथ प्रताप सिंह,उरुवा, प्रयागराज । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामनगर में अव्यवस्थाओं की भरमार होने से वह खुद ही बीमार है। यहां पर मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं।स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाले सबसे अहम महकमे स्वास्थ्य विभाग खुद अपने परिसर को गंदगी से पाटे है। अस्पताल परिसर में मेडिकल कचरा भी अनियोजित तरीके से फैला रहता है ।

चिकित्सक जहां मरीजों को स्वच्छता रखने की सलाह देते हैं, उसी जिला अस्पताल में गंदगी के अंबार लगा है। शुद्ध पेयजल आरओ वाटर की मशीन और उसकी सप्लाई कई महीनों से बंद है। पेयजल के लिए परिसर में लगी टोटी और हैंडपंप खराब पड़े हैं। गर्मी आने पर पानी के लिए मरीजों और तीमारदारों को अब मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल कचरा निस्तारण नहीं हो पा रहा है। पीआईसीयू के निकट हर समय लगे रहने वाले कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। यहां इस्तेमाल की हुई चिकित्सा सामग्री भी कूड़े में पड़ी रहती है। इमरजेंसी वार्ड के निकट पार्क गंदगी से भरा है। सुबह के समय अस्पताल के सफाई कर्मचारी सारा कूड़ा एकत्र करके आयुष विग के भवन के निकट फेंक देते हैं।

इसके बाद यहां से कूड़ा उठवाने पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। मरीजों के वार्ड में स्वीपर सही से सफाई नहीं करते। जब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अधीक्षक ओमप्रकाश से वार्तालाप किया गया तो आनाकानी करने लगे। इन्हीं सबके ढिले रवैया के कारण आएदिन दिन रामनगर में कहीं सीबीसी मशीन खराब हो जाती है कहीं एक्स-रे मशीन खराब हो जाती है कहीं कूड़े का अम्बार लग जाता है अगर समय रहते उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दिए तो किसी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के साथ घटना घटित हो सकती है।

फाफामऊ में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी मुठभेड़ में घायल

प्रयागराज। फाफामऊ क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते रविवार की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में पुलिस ने नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई। इस बीच चेकिंग के दौरान आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुठभेड़ में पकड़े गए हत्यारोपी के सम्बंध में पुलिस अधिकारी अभिषेक ने बताया कि बीती रात फाफामऊ गद्दोपुर इलाके में संदीप पाल और उसके साथी पर बाइक सवार हमलावर फायरिंग करते हुए गोली मार कर फरार हो गया। घायल हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां संदीप की मौत हो गई। जांच में घटना का कारण पुरानी रंजिश में अंजाम दिए जाने की जानकारी हुई। इस मामले में मृतक के भाई रंजीत पाल ने अर्श उर्फ बिल्ली पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया।

घटना में पुलिस ने पांच टीमों को आरोपी की तलाश में लगाते हुए घेराबंदी की। इस बीच वाहनों की चेकिंग के दौरान भाग रहा आरोपी घिर गया और उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। इस बीच मुठभेड़ करते हुए पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह गिर गया, जिसे पकड़ लिया गया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस की भीरपुर में समीक्षा बैठक हुई सम्पन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत भीरपुर मे करीब ३ बजे इण्डिया लोकसभा चुनाव के सन्दर्भ में कैम्प कार्यालय मे कार्यकर्ता बैठक रखा गया यह कार्यक्रम गजेन्द्र नाथ तिवारी के मध्यस्था में रखा गया जिसमें २०२४ के लोकसभा के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से आगे की रणनीतियों पर मंथन किया गया इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला महासचिव गजेंद्र नाथ तिवारी सोनू मिश्रा गौरी शंकर पटेल सीताराम यादव रमेश कुमार पांडेय अशोक गौतम प्रेमचंद्र राजकरण यादव जय केश पांडेय तथा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

केंद्र व प्रदेश सरकर के कारनामे से जनता असंतुष्ट, 25 माई को देगी जवाब: उज्जवल रमण

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर, प्रयागराज। पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने एक मुलाकात में बताया कि इंडिया गठबंधन संविधान बचाने का कार्य करेेगी। जिससे संविधान बचेगा तो देश बचेगा। सिरसा के कृष्णा नगर में आयोजित होली मिलन समारोह की भीड़ यह बता रही थी की केंद्र व प्रदेश सरकार के कारनामे से जनता में भारी नाराजगी है, 25 माई को लोकसभा के चुनाव में भाजपा के खिलाफ परिणाम आएगा। कहा कि समूचे यमुनापार सहित प्रयागराज का विकास सपा सरकार में हुआ है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार के गलत कार्यों से जनता में कितनी नाराजगी है, महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है अन्याय अत्याचार कितना बढ़ा है।

यह जनता कि नब्ज टटोलने से पता चल रहा है की जमात की राजनीति चली है जातिवाद हावी नहीं होने पायेगा। जो भी उनसे या पार्टी से नाराज हैं उनसे वह खुद मिलकर नाराजगी दूर कर लेंगे। कहा कि गठबंधन ने फैसला कर रखा है कि वह पकौड़ा तलने वाला रोजगार नहीं देगा, बल्कि बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी देने का काम करेगी। जिससे लोगों को स्थाई नौकरी मिल सके।

इंडिया गठबंधन ने यह भी फैसला कर रखा है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था वह लागू करेगी। सभी जातिगत धर्म के लोगों का सम्मान करते हुए साथ लेकर चलने का काम करेगी। सूत्रों की माने तो इंडिया गठबंधन के प्रयागराज संसदीय सीट के भावी प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह सिरसा के कृष्ण नगर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम कृष्ण उर्फ पप्पू यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के माध्यम से लोगों से मिलकर चुनावी बिगुल का आगाज कर दिया है।