मिशन खिलख़िलाहट के अन्तर्गत सीडीओ द्वारा गोद ली गई बच्ची हुई कुपोषण मुक्त

गोरखपुर। मिशन खिलखिलाहट के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय कुमार मीना द्वारा दिसम्बर माह मे आंगनवाड़ी केंद्र सिविल लाइंस की सैम बच्ची कुमारी आद्या, पुत्री अनिल, माता दीपमाला को गोद लिया गया थाl

बुधवार को पुनः मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्ची के घर पहुँच कर बच्ची को पोषण पोटली प्रदान किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री से बच्ची का वजन, लंबाई का मापन कराया गया। जिसमें पाया गया कि वर्तमान में बच्ची का वजन 2.300 किलो ग्राम बढ़कर 11.300 किलो ग्राम हो गया तथा लंबाई में वृद्धि होकर 90 इंच हो गया है l

बच्ची को जब गोद लिया गया था तब सैम श्रेणी मे थी जो वर्तमान में कुपोषण मुक्त होकर सामान्य श्रेणी में आ गयी है l मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना द्वारा बच्ची की माँ और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को स्वच्छता, पोषण संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही पोषण पखवाड़ा के दौरान मोहल्ले में साफ़ सफ़ाई का अभियान चलाने, कुपोषण दूर करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद में सीडीओ द्वारा मिशन खिलखिलाहट शुरू कर ज़िले के अधिकारियों द्वारा स्वेच्छा से कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण मुक्त कराये जाने का अभियान शुरू किया गया है, धरातल पर इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, ज़िला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, ज़िला कृषि अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि इस मुहिम को सफल बनाने में जुट गये हैं।

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि सीडीओ के स्तर से मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज, डीडीयू के प्रोफ़ेसर्स एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगो से अपील कर कुपोषित बच्चों को गोद लेने वाले अभियान को और सफल बनाने का आग्रह किया है।

निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र, मुख्य सेविका मोहित सक्सेना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री माधुरी देवी, लिपिक रजनीश चंद, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

किसानों की उम्मीदों पर आफत की बारिश रबी की फसलें बर्बाद

खजनी गोरखपुर।बुधवार को हुई बेमौसम भारी बारिश ने किसानों के लिए आफत की बारिश बन गई। बारिश ने अपने रबी की फसलों से अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाए किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। इलाके के किसानों की गेहूं,सरसों, मटर, जौ आदि की फसलें पक कर तैयार होने लगी हैं, इस बीच आज बेमौसम भारी बारिश और तेज हवाओं से किसानों के खेतों में पौधे जमीन पर बिछ गए।

अपनी बर्बाद फसलों को देख कर मायूस किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी, फागुन के महीने में तेज हवा के झोंकों के साथ तुफानी बारिश से खेतों में खड़ी फसलें अब जमीन पर जा टिकी हैं। कटने को तैयार हो रही फसलों की ऐसी हालत देख कर किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं तथा उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं।

क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, किसानों की बेहतर फसल की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

चिंता में डूबे रामसमुझ, बनारसी, जवाहिर, साधू, राजाराम, मनोहर, बैजनाथ, जयहिंद आदि किसानों ने बताया कि बहुत नुकसान हुआ है फसलें जमीन पर गिर कर बर्बाद हो गई हैं।

बाबा मुक्तेश्वर नाथ से भक्तों ने खेली होली, जाने रंग भरी एकादशी का महत्व

गोरखपुर। शहर के दक्षिणांचल में स्थित प्राचीन बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पर मंदिर प्रशासन द्वारा रंगभरी एकादशी महोत्सव पर भक्तों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ा कर होली पर्व का शुभारंभ किया।

ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान गणेश्वर व नंदी का श्रृंगार कर रंगभरी एकादशी पर्व मनाने से सभी मनोवांछित मनोकामना की पूर्ति होती है।

इसी परंपरा का निर्वहन मंदिर प्रशासन द्वारा पिछले कई वर्षों से निर्धारित किया जा रहा है। रंगभरी एकादशी पर्व पर बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचकर रंगभरी एकादशी पर्व में शामिल होते हैं।

कल होंगे दिन और रात बराबर, जाने वजह

गोरखपुर। प्रत्येक वर्ष दो बार पृथ्वी पर होते हैं दिन और रात बराबर, पहला मार्च में और दूसरी बार सितम्बर में, वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला ( तारामण्डल ) गोरखपुर के

खगोल विद अमर पाल सिंह ने बताया कि, मार्च के दौरान सूर्य इक्वेटर( भूमध्य रेखा) को दक्षिण से उत्तर की ओर पार करता हुआ नज़र आता है, जो की आकाश में एक काल्पनिक रेखा में पृथ्वी के भूमध्य रेखा के उपर से दक्षिण से उत्तर की ओर गमन करता हुआ लगता है, जिस से इक्विनॉक्स होता है।

वर्ष में मार्च महीने के दौरान 19, 20, या 21 में किसी एक तारीख को घटित होने वाली खगोलीय घटना होती है ये, विषुव के दौरान पृथ्वी का अक्ष सूर्य की किरणों के लंबबत रहता है, इसका मतलब है कि पृथ्वी पर सूर्य से आने वाले प्रकाश की मात्रा दोनो भागों पर लगभग बराबर प्राप्त होती है, दूसरे शब्दों में कहें तो दिन और रात की बराबर अवधि, जिसे लैटिन भाषा में इक्विनॉक्स कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है बराबर, (जो कि आंशिक तौर से सही है) ,लेकिन पूरी तरह से दिन और रात बराबर नहीं होते हैं, अमर पाल सिंह ने बताया कि इस बार यह खगोलीय घटना बुधवार 20 मार्च 2024 को घटित हो रही है।

जिसका स्थानीय समय गोरखपुर के लिए 08:36 IST मिनट है, पृथ्वी के भूमध्य रेखा के उत्तरी गोलार्ध में मार्च के दौरान बसंत का आगमन होता है और पृथ्वी पर भूमध्य रेखा के दक्षिणी गोलार्ध में सितंबर में शरद का आगमन होता है, प्रत्येक वर्ष दो बार ऐसी दशाएं बनती हैं कि जब सूर्य की किरणें सीधा भूमध्य रेखा पर पड़ती हैं, इसी को विषुव कहते हैं, खगोल विद अमर पाल सिंह ने विस्तार से बताया कि उसे विषुव क्यों कहते हैं और क्या होता है विषुव बिंदु, खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुका हुआ सूर्य की परिक्रमा करती है, क्रांतिव्रत और खगोलीय विषुव व्रत जिन दो बिंदुओं में एक दूसरे को काटते हैं उन्हे विषुव बिंदु (इक्विनॉक्स) कहते हैं खगोल विज्ञान की भाषा में एक को बसंत बिंदु कहते हैं और दूसरे को शरद बिंदु कहते हैं।

सूर्य जब इन बिंदुओं पर पहुंचता है तब रात ब दिन समान होते हैं, इक्विनॉक्स का अर्थ है समान दिन ब रात का होना, इसे ही बसंत विषुव या वर्नल इक्विनॉक्स भी कहा जाता है, मीन मण्डल का 0 डिग्री रेखांश ब 0 डिग्री शरबाला वह बिंदु जहां सूर्य करीब 19, 20, या 21 मार्च को विषुव व्रत को लांघता है इसे बसंत विषुव कहते हैं ,और 180 डिग्री रेखांश का कन्या मण्डल का वह बिंदु है जहां सूर्य करीब 21, 22 या 23 सितंबर को विषुव व्रत को लांघता है इसे शरद विषुव कहते हैं,सूर्य जब इन विषुव बिंदुओं पर होता है, तब रात और दिन समान होते हैं , खगोल विद ने बताया कि परन्तु वास्तव में पूरी तरह में इस दौरान भी ये समान दिन और रात की घटना नही होती है, लेकिन काफ़ी हद तक ऐसा होता है, इसीलिए इसे बसंत विषुव कहते हैं।

समाजशास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ उद्घाटन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आईसीएसएसआर, नई दिल्ली के सहयोग से ह्यबेसिक इंडियन सोशल इंस्टीट्यूशन: कंटीन्यूटी एंड चेंजह्ण विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र का आयोजन हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्रा एवं मुख्य वक्ता भारतीय समाजशास्त्र परिषद् की महासचिव प्रो. श्वेता प्रसाद रहीं।

समाजशास्त्र है लोकप्रिय विषय, विद्यार्थियों में हैं बड़ी संभावनाएँ: कुलपति प्रो. पूनम टंडन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि समाजशास्त्र एक लोकप्रिय विषय है, जिसके विद्यार्थियों में बड़ी संभावनाएँ हैं। समाजशास्त्र विषय आॅनलाइन कोर्सेज में भी बहुत लोकप्रिय है। भारतीय सामाजिक संस्थाओं में हो रहे परिवर्तन पर केंद्रित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का सार्थक निष्कर्ष निकलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. राजेश मिश्रा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का चरित्र मध्य वर्ग की विशेषताओं से जाना जा सकता है। मध्य वर्ग को केंद्रित करके अध्ययन होगा तो समाज में परिवर्तन समझ में आएगा। भारत में परंपरा और आधुनिकता का अंतरसंबंध है, यहाँ न केवल परंपराओं का आधुनिकीकरण हो रहा और बल्कि आधुनिकता का भी परम्परागतकरण हुआ है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भारत की डेमोक्रेसी को जाति ने मजबूत किया है। जाति एक दबाव समूह के रूप में नीतियों को प्रभावित करती है। भारत में जाति एक सामुदायिक विशेषता के रूप में अपने कदम जमाए हुए हैं।

मुख्य वक्ता भारतीय समाजशास्त्र परिषद् की महासचिव प्रो. श्वेता प्रसाद ने आधारभूत भारतीय सामाजिक संस्थाओं की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओं का रेखांकन करते हुए परिवार, जाति, विवाह, धर्म जैसी संस्थाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय तथा स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने किया।राष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक तथा आयोजन सचिव प्रो. सुभी धुसिया ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाएँ किसी भी समाज की पहचान है और समाज के स्थायित्व का आधार है। भारतीय सामाजिक संस्थाएँ अपनी मौलिकता की वजह से वैश्विक स्तर पर विशिष्ट रखती है। परिवर्तन एक बहुआयामी प्रक्रिया है, इस संदर्भ से भारतीय सामाजिक संस्थाओं में परिवर्तन भी बहुआयामी स्वरूप लिए हुए है।

कार्यक्रम का संचालन दीपेन्द्र मोहन सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पवन कुमार ने किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. कीर्ति पांडेय, प्रो. संगीता पांडेय, डा. मनीष कुमार पांडेय, श्री प्रकाश प्रियदर्शी सहित भारत के आधा दर्जन से अधिक राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालय महाविद्यालयों से शिक्षक, शोधार्थी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

चार सत्रों में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रस्तुतीकरण

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन आयोजित कुल 04 तकनीकी सत्रों में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने आधारभूत सामाजिक संस्थाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही राष्ट्रीय संगोष्ठी में सिंपोजियम सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. प्रमोद गुप्ता, राजस्थान से डॉ. अरविंद महाला, समाजसेवी मुमताज खान उपस्थित रहे। सिंपोजियम सत्र की अध्यक्षता इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. चंद्रभूषण गुप्ता अंकुर ने किया।

नाला निर्माण सूर्यकुण्ड धाम नगर में निर्माणाधीन कल्याण मंडपम के निर्माण कार्य किया निरीक्षण

गोरखपुर।महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल गोरखनाथ मंदिर के पीछे लगन पैलेस मैरिज हाउस से बसियाडीह तक निर्माण कराए जा रहे नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता संजय चौहान, अधिशासी अभियंता अमरनाथ एवम अशोक कुमार, सहायक अभियंता शैलेश कुमार और अभियंता राजकुमार, संबंधित ठेकेदार व अन्य उपस्थित थे।

सर्वप्रथम महापौर एवम नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग के अभियान्तगण के साथ लगन पैलेस मैरिज हाउस से दशहरी बाग, रसूलपुर चौराहा से हरियाली मैरिज हाउस मोड होते हुए सूर्य विहार पुलिस चौकी होकर सूरजकुंड ओवर ब्रिज तक पैदल भ्रमण कर बन रहे नाले का निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त द्वारा लगन पैलेस मैरिज हाउस से हरियाली मैरिज हाउस तक नाले के सेक्शन को कम करने, बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर पोल शिफ्टिंग का कार्य कराने, हरियाली मैरिज हाउस तिराहा से सूर्य विहार चौकी तक सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए और एंड टू एंड नाले का निर्माण कराने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा बसियाडीह तक नाले का निर्माण कार्य 15 मई तक हर हाल में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे बरसात के समय इस क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो और जलनिकासी संभव हो सके।

साथ में वार्ड संख्या 58 सूर्यकुण्ड धाम नगर में निर्माणाधीन कल्याण मंडपम के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता संजय चौहान, अधिशासी अभियंता अमरनाथ एवम अशोक कुमार, सहायक अभियंता शैलेश कुमार और अभियंता राजकुमार व अन्य उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि कल्याण मण्डप के फाउंडेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवम जल्द ही प्लिंथ लेवल का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा मई माह के अंत तक कल्याण मण्डप का कार्य पूर्ण करा लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

राहुल-अखिलेश देश व प्रदेश के लिए घातक: सांसद रवि किशन

गोरखपुर। राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों की देश और प्रदेश के लिए घातक हैं। दोनों नेताओं का केवल और केवल एक ही लक्ष्य है देश और प्रदेश को लूटो और अपने परिवार को सुरक्षित करो। दोनों नेताओं को देश की राजनीति या देश के लोगों से कोई खास लगाव नहीं है। आज प्रदेश देश में अपनी अर्थव्यवस्था की लिस्ट में जाने के लिए बाते कर रहा है तो देश विश्व की अर्थव्यवस्था में अपना स्थान बना रहा है।

यह दोनों की बातें उस समय संभव हो पाया है जब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बने हैं। यह बातें मंगलवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के गीतानगर मण्डल की बैठक में सभी बूथ समितियों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आज से दस साल पहले गोरखपुर की ही पहचान प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में होती थी, लेकिन अब गोरखपुर में लगातार लोगों की रूचि बढ़ी है। गीडा में कोई इंडस्ट्री लगाना नहीं चाहता था, लेकिन अब पिछले एक साल के ही रिकार्ड पर नजर डाले तो दो दर्जन से अधिक बड़ी कंपनियों में अपना प्रोजेक्ट गीडा में लांच किया है।

जाम से परेशान शहरवासियों को अब अच्छी सडक़ें मिल गई है। शहर का विकास तेजी से हो रहा है। इस बार भाजपा गठबंधन 400 पार का नारा लेकर मैदान में उतरा है, इस नारे को हकीकत में बदलने के लिए हम लोगों को सही से जुडऩे की जरूरत है। जब संगठन का एक-एक कार्यकर्ता मन से पार्टी की जीत के लिए लगेगा तभी यह संभव हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार देश के गांव, गरीब और किसानों के लिए कार्य करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जातिवाद, क्षेत्रवाद व परिवारवाद से हटकर राष्ट्रवाद के पथ पर बढ़ रहा है। हम सभी को मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास का मंत्र लेकर जन-जन की दहलीज पर बार-बार पहुंचाना है। पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए हमें अपनी संगठनात्मक संरचना को और भी मजबूत व सुदृढ करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाने की भी जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है अब वैश्विक मंत्र बन गया है।

अब भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में बीजेपी है। भारतीय जनता पार्टी ने लोगों में विश्वास पैदा किया है। परिवारवाद की नीतियों से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि ये टीम वर्क से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते रहे है। उक्त बैठक में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक विपिन सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष गीतानगर विशाल गुप्ता सहित शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष गण उपस्थित रहें।

ग्राम परिक्रमा यात्रा में किसान मोर्चा को यूपी में तीसरा और गोरखपुर क्षेत्र में मिला प्रथम स्थान

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में ग्राम परिक्रमा यात्रा किया गया। इस यात्रा में पूरे प्रदेश में गोरखपुर जनपद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गोरखपुर क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया।

प्रथम स्थान हासिल करने पर गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय एवं किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व महामंत्री राजेश सिंह 'राजन' को क्षेत्रीय कार्यालय रानीडीहा गोरखपुर में आयोजित बैठक में सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चों में किसान मोर्चा सबसे अग्रणी रहा है। भाजपा के रीतियों और नीतियों के बारे में जानकारी देने का कार्य किसान मोर्चा द्वारा घर-घर जाकर किया गया। उन्होंने सम्मानित करते हुए कहा कि इसी तरह आप लोग लोकसभा चुनाव में भी पूरी दमदारी से कार्य करें जिससे अबकी बार भाजपा को 400 सीटों के पार पहुंचाना है।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री घनश्याम पटेल, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा एवं रामकोला के विधायक विनय गौड़, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवसागर तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री रामानंद शुक्ला, हिमांशु सिंह कौशिक सहित क्षेत्रीय पदाधिकारी, गोरखपुर क्षेत्र के समस्त जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हृदय में प्रेम हो तो सहज ही मिलेंगे परमात्मा:शैलेंद्र कृष्ण

खजनी गोरखपुर।हृदय में प्रेम और प्रभु के प्रति समर्पण का भाव हो तो भक्त सहज ही उन्हें प्राप्त कर सकते हैं। बिना प्रेम रीझें नहीं नटवर नंद किशोर।।

उक्त उद्गार खजनी क्षेत्र के जाखां गांव में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में व्यास पीठ से आचार्य शैलेन्द्र कृष्ण महाराज ने व्यक्त किए।

उन्होंने धेनुकासुर,अरिष्टासुर वध, गोपी विरह, रास पंचाध्यायी, गोपी गीत,रास प्रसंग, गोवर्धन लीला समेत भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के मनमोहक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कलयुग में सिर्फ मन में सोच लेने से ही पाप और पुण्य का फल मिलता है।

भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल को छोड़ कर मथुरा जाने कंस वध और जरासंध से युद्ध द्वारिकापुरी के निर्माण बृजवासियों को द्वारिकापुरी ले जाने बलराम तथा कृष्ण रूक्मिणी विवाह का विस्तार सहित वर्णन किया। संगीतमय कथा सुन कर उपस्थित श्रोता भक्ति रस में सराबोर मंत्रमुग्ध हो कर झूमने लगे।

इस अवसर पर परीक्षित रूप में मुख्य यजमान रामप्रताप सिंह, शुभलाल सिंह, रामअचल यादव, रामधारी यादव,यादवेंद्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सांसद के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए,खजनी में सांसद प्रवीण निषाद का मुखर विरोध

खजनी गोरखपुर।संत कबीर नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे प्रवीण निषाद के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए और उन्हें दुबारा सांसद प्रत्याशी बनाए जाने का मुखर विरोध किया है।

भाजपा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से निषाद पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए निवर्तमान सांसद प्रवीण निषाद को दूसरी बार प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। खजनी के सिसवां सोनबरसा बाजार में एक बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा, सांसद के द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की और प्रवीण निषाद वापस जाओ,योगी मोदी से बैर नहीं प्रवीण निषाद की खैर नहीं, प्रवीण निषाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने सांसद को हराने का संकल्प लेते हुए।

प्रत्याशी बदलने की सामूहिक अपील की है।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सांसद चुने जाने के बाद से प्रवीण निषाद कभी क्षेत्र में नजर नहीं आए और खजनी विधानसभा क्षेत्र में जनहित का कोई कार्य नहीं किया। सिर्फ निषाद समाज के कार्यक्रमों और कुछ चुनिंदा अवसरों पर ही उनकी उपस्थिति रही ऐसे व्यक्ति को सांसद बनने से क्षेत्र का कोई विकास नहीं होगा।

विरोध कर रहे लोगों ने अपील करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकताओं के बार बार करने के बाद की प्रवीण निषाद को टिकट दिया गया है, और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। प्रवीण निषाद को हारना अब सभी कार्यकर्ताअों की जिमेदारी है कि वे प्रवीण निषाद को हराएं जय श्रीराम।

इस दौरान भाजापा नेता अवध बिहारी मिश्रा,लालमन सिंह,बाल किशुन साहनी,ओमकार, रमाकान्त पाण्डेय, लेखपाल बेलदार,भुआल सेठ ,सच्चितानंद राय, ओमकार ,भोलू, गोलू दुबे,रूद्र कुमार तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 'मोदी योगी से बैर नहीं प्रवीन निषाद की खैर नहीं' जैसे नारे लगाते हुए मुखर विरोध जताया।