पुलिस जिप्सी से घायल युवक का पैर की हड्डी टूटी,पटना रेफर

 पटनासिटी, मामला गया जिले से जुड़ा हुआ गई जहां बीते शनिवार को गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बगुलवा मोड़ के पास पुलिस और ग्रामीण के बीच हुई झड़प मे एक दारोगा समेत तीन सिपाही जख्मी हो गये थे,इस दौरान पुलिस वाहन की चपेट में एक नाबालिग आ गया जिससे वह पूरी तरह घायल हो गया। जख़्मी नाबालिग को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

 युवक को राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है।युवक आईसीयू मे इलाज़रात है। चिकित्सक के मुताबिक नाबालिग की स्थिति अभी गंभीर है. सिर मे चोट और पैर की हड्डी टूट गई है।

 जख़्मी नाबालिग के परिजन मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस जिप्सी के चालक ने अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चलाने लगा जिससे मेरा चचेरा भाई पुलिस गाड़ी कि चपेट में आ गया और घायल हो गया है। बता दें कि बीते दिनों नीमचक बथानी थाना कि पुलिस बालू के अवैध खनन और डंपिंग किये जाने कि सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी।

 इसी दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद यह मामला सामने आया

फतुहा पुलिस को मिली अहम कामयाबी, जेठूली गोलीकांड के फरार अभियुक्त सहित गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना में बढ़ता अपराध पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। लगातार अपराधी आपराधिक घटनाओ को अंजाम देते आ रहे है लेकिन उसी बीच पुलिस भी अपराधियो की धर पकड़ के लिए कमर कस चूंकि है।

अब ऐसे में पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। जिसमे पटना का सबसे चर्चित जेठूली गोलीकांड के फरार प्राथमिकी अभियुक्त विश्वनाथ राय को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गयी है।

आपको बताये कि इसके साथ पटनासिटी के नदी थाना एवम एसटीएफ की विशेष छापेमारी में मोजीपुर के संजीत राय के घर पर जब छापेमारी हुई तो उसके यहां से 64 किलो मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी हुई है साथ ही एक अपाचे मोटरसाइकिल और 13750 रुपये की बरामदगी सहित संजीत राय की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है।

वही एक औऱ अन्य मामले में दहेज हत्या मामले में संजय राय जो कि जेठूली के रहनेवाले है। उनकी भी गिरफ्तारी कर ली गई है।

मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि इन सभी मामलों में कुल तीन गिरफ्तारियां हुई है। जिसमे पटना के सबसे चर्चित जेठूली कांड के प्राथमिकी फरार अभियुक्त विश्वनाथ राय भी शामिल है।

फिलहाल इन सभी तीनो की गिरफ्तारी नदी थाना क्षेत्र से की गई है।

पटना :- चलती स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग,गाड़ी में बैठे लोगों ने कूद कर बचाई अपनी जान।

पटनासिटी,राजधानी पटना में आज एक चलते हुआ स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गयी जिसके बजह से उसमें सवार लोगो ने गाड़ी से कूद अपनी जान बचाई।मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित फ्लाई ओवर का है जहाँ पटना से दिदारगंज की तरफ जा रही चलती हुई स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गयी। 

अचानक लगी हुई इस आग के बजह से गाड़ी में सवार लोग कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।हालांकि इस आगलगी की सूचना तत्काल स्थानीय लोगो के द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुँच स्कॉर्पियो में लगी आग को काबू करने की कोशिश में लग गए।अंततः काफी मसक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी। ऐसा सन्देह जताया जा रहा है कि गाड़ी में शॉट सर्किट हुई होगी जिसके बजह से गाड़ी में आग लग गयी ।

फिलहाल जिस स्कॉर्पियो में आग लग उस गाड़ी का नम्बर BR01P J 3874 है।गाड़ी में कौन लोग सवार थे और कहा जा रहे थे यह स्पस्ट नही हो पाया है

*घर मे शादी के बाद चौठाड़ी पूजा के लिए खाना बनाने के दौरान हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, दर्जनों लोग हुए घायल

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां घर में हुई शादी का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक बड़ी घटना हो गई। घर में रसोई गैस का सिलिंडर ब्लास्ट होने से दर्जनों लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

मामला पटनासिटी के फतुहा से जुड़ा हुआ है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शादी के बाद चौठारी पूजा के बाद घर मे कई तरह के पकवान बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी। जिसके बाद सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया और फिर क्या था इसके बाद इस घटना में घर के बड़े सदस्य सहित बच्चे भी हादसे के जद में आ गए औऱ कुल 12 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

घटना के बाद आनन-फानन में इलाज़ के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहाँ उन सभी घायलों का इलाज़ किया जा रहा है। 

बताया जाता है कि बीते तीन दिन पहले गांव के नवल महतो की पुत्री की शादी थी। मंगलवार को घर में चौठारी की रस्म अदा की जा रही थी। शाम को खाना बनाने के लिए किसी ने गैस ऑन कर दिया।गैस ऑन होते ही सिलेंडर के पाइप में आग लग गयी। जिसके बाद इस घटना में घर का करकटनुमा छत उड़ गया। कुल बारह लोग घायल हुए हैं जिसमें पांच बड़े तथा सात बच्चे शामिल हैं। 

घायलों में मीना देवी 31 वर्ष, मुन्नी देवी 30 वर्ष,चानो देवी 35 वर्ष, अखिलेश महतो 26 वर्ष, सोनु कुमार 25 वर्ष, गोलू कुमार 5 वर्ष, अमरजीत कुमार 6 वर्ष,पियुष कुमार 6 वर्ष, रिया कुमारी 4 वर्ष,शुभम कुमार 4 वर्ष,संध्या कुमारी 12 वर्ष तथा बबलू कुमार 10 वर्ष शामिल हैं। 

शादी का माहौल रहने के कारण रिश्तेदारों की जुटान थी औऱ इस तरह का हादसा सामने आ गया।

अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर स्थित क्वार्टर के समीप बने गैराज में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने 40 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये से अधिक है. सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश के निर्देश पर गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें भंडारण कर रखे गये अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गयी. सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस मामले में सीतामढ़ी निवासी पंकज पटेल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार से टीम पूछताछ कर रही है. ताकि धंधे से जुड़ेे अन्य धंधेबाजों का पता लगाया जा सके.

पटना में महिला की गला दबाकर हत्या, ससुराल वालो पर लगा हत्या का आरोप

पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज में एक महिला की हत्या मारपीट एवं गला दबाकर कर कर दी गयी है। मृतका की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालो पर लगा है। 

मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला के पास की है। जहां उषा देवी नामक महिला को उसी के घर मे मारपीट एवम गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।

मृतका की मौत की खबर जैसे ही पुलिस को मिली बैसे ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद मृतका के शव को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया।

बता दें कि मृतका उषा देवी राघोपुर के मल्लिकपुर की रहनेवाली थी जिसकी शादी दो साल पहले पटनासिटी के दिदारगंज में हुई थी। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि दो साल बाद ही उसकी हत्या उसके ससुराल में ही कर दी गई।

हालांकि इस मामले में दिदारगंज थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार का कहना है कि मृतका उषा देवी के परिजनों ने अनुसार उसकी हत्या मार पीट एवम गला दबाकर कर दी गयी गई है।लेकिन इस मामले में अभी तक कोई लिखित आबेदन थाने में नही दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हत्या का आरोप ससुराल बालो पर लगाया गया है। मृतका के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल मामले में पीड़ित परिजनों के तरफ से आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।

लिमरा कान्वेंट स्कूल ने मनाया सातवां वार्षिकोत्सव, छात्राओं का एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

पटना सिटी के प्रख्यात लिमरा कॉन्वेंट के 7 वा वर्षगांठ पर एक भव्य वार्षिक समारोह स्थानीय कृष फार्म हाउस में आयोजन किया गया।। स्कूल के चेयरमैन एस. के. अली ने अपने संबोधन में बताए इस स्कूल को आने वाले दिनों में एक विश्व स्तरीय स्कूल के श्रेणी में लेन के लिए प्रयास रत हुं।।

साथ ही अपने अनुभवों को साझा करते हुए पटना सिटी में लगातार शिक्षा का प्रकाश फैलाते हुए और समाज के हर तबके को शिक्षा से जोड़ने का कार्य लिमरा कान्वेंट स्कूल को करते हुए आज सात सालो का सफर पूरा कर लिया है, जिस अवसर पर सातवा वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है।।

लिमरा कॉन्वेंट के निर्देशक अज़रा अब्बास ने स्कूल में बच्चे को शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,, खेल कूद के बारे में अपना योगदान देंकर एक बच्चे को समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।।

इस शुभ अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिमल कारक,,डॉ सारिका रॉय,,, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद,, बीरेंद्र कुमार,, पार्षद गायत्री गुप्ता,, पार्षद शोभा देवी,, पार्षद फिरोज खान,, राजू गुप्ता,,मोहम्मद शाहिद अंसारी,, बाबु भाई,, धीरज कुमार,, गणेश कुमार,, मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद थे।

कार्यक्रम के विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित के बाद गणेश बंदना के साथ शुरू हुआ ।।

उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चे फैशन शो में अपना सुन्दर प्रस्तुति दिए ।।

उसके बाद उनके पटना सिटी से आए हुए नन्हे कलाकार ने अपना खूबसूरत प्रस्तुति के साथ एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।।

विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने पटना साहिब में करोड़ो के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

पटना : लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है और अब से कुछ दिन बाद ही आचार संहिता भी लागू होने वाला है।उससे पहले अपने अपने क्षेत्रों में नेता विकास कार्य की गति को बढ़ावा देने में लगे हुए है।

आज गुरुवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब में करोड़ो रुपए की लागत से होने वाले कार्यो का शिलान्यास किया।

करीब तीन करोड़ 50 लाख की लागत से होने वाले विकाश कार्यो का शिलान्यास रिमोट से बटन दबाकर किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष व पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने बताया कि करीब 27 योजना जो कि करोड़ो के लागत से होने वाले विकाश कार्यो का आज एक साथ शिलान्यास किया गया है। जिसमे क्षेत्र में सड़क, पूल, पुलिया का निर्माण किया जाना है।

उन्होंने बताया कि आगे भी कई योजना बाकी है जिन्हें आने वाले समय पास करा लिया जाएगा।

पटनासिटी में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा ,देशी कट्टा और कारतूस बरामद।

पटनासिटी, बीती रात पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधी पकड़े गए है।पुलिस ने यह कारबाई बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर की है।

आलमगंज थाना क्षेत्र के निम की भट्टी के पास से इन तीनो अपराधियो को पुलिस ने एक देशी कट्टा,एक कारतुस,दो चॉपर, दो मोबाइल के साथ पकड़ा है।

हालांकि दो अपराधी भागने में सफल रहे।फिलहाल जो तीनो अपराधी पकड़े है उनका नाम क्रमशःमोहमम्द शाहबाज़,सलाउद्दीन,प्रमोद कुमार है जिनके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को किया संबोधित, दमराही घाट में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सुनने के लिए शामिल हुई महिलाएं

पटनासिटी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में नारी शक्ति बन्दन कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में शामिल महिलाओं को सम्बोधित भी किया।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा था जिसको महिलाए बड़े ही लगन से सुन रही थी।प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनने औऱ देखने के लिए पटना के तीन जगह का चयन हुआ था जिसमे मालसलामी मंडल एक था।

प्रधानमंत्री के इस नारी शक्ति बन्दन कार्यक्रम को सुनने के लिए पटनासिटी के दमराही में घाट में सेंटर बनाया गया था जिसमे मालसलामी भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ,भाजपा नेत्री अंजली राय, संगीता देवी,विनय केशरी एवम अन्य महिलाओं ने भाग लिया।मंडल अध्यक्ष मनोज यादव औऱ भाजपा नेत्री अंजली राय ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री महिलाओं को सम्बोधित कर रहे थे

 औऱ उनकी विकास औऱ उत्थान के बारे में किये गए कार्यो को बता रहे थे।महिलाओं का जीवन स्तर कैसे ऊपर उठे इसपर विशेष बल दिया गया।