जीबीएम कॉलेज में निरीक्षण के लिए पहुंचीं उच्च शिक्षा की निदेशक डॉ रेखा कुमारी
गया : गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में उच्च शिक्षा की निदेशक डॉ रेखा कुमारी विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण में आयीं। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ एवं संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी ने डॉ रेखा कुमारी का स्वागत अंगवस्त्र, कॉलेज की शोध तथा सृजनात्मक पत्रिका 'गरिमा' और महाविद्यालय डायरी प्रदान करके किया।
डॉ रेखा कुमारी ने महाविद्यालय परिसर में नवस्थापित गौतम बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन करते हुए महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, विज्ञान भवन, लाइब्रेरी, सावित्री महाजन सभागार, सेहत केन्द्र, होस्टल आदि का ध्यानपूर्वक निरीक्षण किया।
उन्होंने कॉलेज भवन की कुशल देखरेख पर हार्दिक खुशी जतायी। डॉ रेखा कुमारी ने कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी द्वारा रचित महाविद्यालय कुलगीत को पढ़ा और काफी प्रशंसा की।
महाविद्यालय कुलगीत की खूबसूरत रचना करने तथा उसे संगीत देने हेतु डॉ रेखा कुमारी ने डॉ रश्मि को बधाई दी।
उन्होंने एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के कार्यों की भी बहुत सराहना की। महाविद्यालय में विकसित बोटेनिकल गार्डन में लगे पौधों के वैज्ञानिक नामों को पढ़कर वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन की भी तारीफ की।
कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर को वेल-मेंटेंड, वेल-अॉर्गनाइज्ड, वेल-डेवलपिंग बतलाते हुए उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ के नेतृत्व में तन्मयता से कार्य कर रहे महाविद्यालय परिवार को भी बधाई दी।
उन्होंने महाविद्यालय के सुनियोजित संचालन के लिए प्रो अशरफ़ की प्रशंसा की।
महाविद्यालय के अतिक्रमित ज़मीन को दिलवाने तथा अतिक्रमित दक्षिण दरवाजे को खुलवाने के लिए भी डॉ रेखा कुमारी ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही से भी फोन पर बातचीत की तथा कॉलेज के विकास हेतु यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। ज्ञात हो कि डॉ रेखा कुमारी उच्च शिक्षा निदेशक पद को सुशोभित करने के पूर्व कॉमर्स कॉलेज, पटना एवं ए एन कॉलेज पटना में ज़ूलॉजी की प्रोफेसर के रूप में भी अपना अमूल्य योगदान दे चुकी हैं।
कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि परिचय सत्र में डॉ रेखा कुमारी ने सभी प्रोफेसर्स और शिक्षकेतर कर्मियों से अत्यंत आत्मीयता से बातचीत की तथा कॉलेज को अपना ही परिवार बताया।
निरीक्षण के दरम्यान कॉलेज में रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अफशाँ सुरैया, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सहदेव बाउरी, राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी, अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं डॉ पूजा, हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्यारे माँझी, डॉ सुरबाला कृष्णा व डॉ सुनीता कुमारी, दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता घोष एवं डॉ पूजा राय, गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी, इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ अनामिका कुमारी एवं डॉ कृति सिंह आनंद, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. फरहीन वज़ीरी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर, शिक्षकेतर कर्मी डॉ रूही खातून, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, रौशन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार भोलू, विवेक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रेणु देवी, संजू कुमार, सुनील कुमार आदि की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 16 2024, 07:27