राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
गया : बोधगया में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हो गया है। महाबोधि संस्कृति केंद्र बोधगया में राज्यपाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
राज्यपाल के साथ भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने इस नेशनल कांफ्रेंस में पहुंचे हैं। भारत के विभिन्न राज्यों में चुनाव को लेकर कई गाइडलाइन की महत्ता पर जोर दिए जा रहे हैं पूरे भारत में निपक्ष चुनाव के लिए चर्चा की जा रही है। इसी कार्यक्रम में वर्ष 2021 में सम्पन्न करवाये गए पंचायत निर्वाचन चुनाव एक नया परिभाषा बना है। 2021 के पंचायत निर्वाचन चुनाव में उत्कृष्ट चुनाव संपन्न कराने वाले तत्कालीन प्रमंडलीये आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी परिपेक्ष में आज जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम को जो 2021 में दरभंगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में पंचायत चुनाव काफी सफलतापूर्वक संपन्न करवाए थे। ओसीआर 100% पूर्ण किया गया था साथ ही फेस रिकॉग्निशन में अच्छा कार्य करने को लेकर माननीय राज्यपाल द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी दरभंगा सह वर्तमान जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बता दे कि यह सम्मेलन तीन दिनों 15 से 17 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर पंचायत आम चुनाव 2021 में बेहतर तरीके से संपन्न करने वाले जिले के कर्मियों और उनके अधिकारियों को राज्यपाल के हाथों से सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। वहीं, जिला प्रशासन ने इस बड़े स्तर के सम्मेलन को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था बनाई है। साथी जिले में पुलिस अधिकारियों के तैनाती किए गए।
गया से मनीष कुमार
Mar 15 2024, 19:56