लोकसभा निर्वाचन 2024 में सबकी भागीदारी को लेकर कंपनियों, विभिन्न महाविधालय के कैंपस एंबेसडर और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ वार्ता
स्वीप गतिविधियों के माध्यम से चुनावी जन जागरुकता अभियान चलानें पर हुई चर्चा
हज़ारीबाग : लोकसभा निर्वाचन 2024 में सबकी भागीदारी हो तथा विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों में निर्वाचन संबंधी मूलभूत जानकारियां उपलब्ध इस उद्देश्य के साथ आज हजारीबाग जिले में संचालित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों,चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों तथा विभिन्न महाविद्यालयों के कैंपस एंबेसडर के साथ समाहरणालय सभागार में वरीय नोडल अधिकारी सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन में सहभागिता से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में एनटीपीसी, एनएमडीसी,सीसीएल, अडानी व नगर निगम क्षेत्र में चैंबर ऑफ कॉमर्स अंर्तगत संचालित विभिन्न मॉल व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक सहित कॉलेजों के कैंपस एंबेसडर शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में उप निर्वाचन अधिकारी मां देव प्रिया,नोडल पदाधिकारी स्वीप रोहित कुमार भी मुख्य रुप से शामिल रहे।
बैठक में उपस्थित सभी कंपनियों व विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिकों, कैंपस एंबेसडर को निर्वाचन जागरुकता अभियान में सहयोग करने तथा अपने स्तर से अन्य लोगों को जागरूक करने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई।
इस बैठक में सभी के बीच स्वीप गतिविधियों को शामिल करने की कार्ययोजना पर विस्तृत विमर्श किए गए।
सभी पदाधिकारियों एवं कैम्पस एम्बेसडर को वरीय स्वीप नोडल पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर युवा व शहरी मतदाताओं के निबंधन एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतू फूड फेस्टिवल में सभी कॉलेज एवं उच्च शिक्षण संस्थानों से प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। सभी कैम्पस एम्बेसडर इस कार्यक्रम में अपने कॉलेज से अधिक से अधिक संख्या प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं प्रत्येक कॉलेज से एक-एक स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तर पर स्वीप कोषांग अबकी बार 80 पार के थीम पर कार्य कर रहा है। सभी कैम्पस एम्बेसडर सोशल मिडिया के माध्यम से अपने से जुड़े सभी सहपाठियों, परिवार के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों को संवाद प्रेषित करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा Jharkhand Voter Awareness Contest का आयोजन किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 31.03.2024 तक है। इस प्रतियोगिता में हजारीबाग जिला से प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन अपेक्षाकृत कम हुआ है। सभी कैम्पस एम्बेसडर अपने स्तर से इस प्रतियोगिता के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी कैम्पस एम्बेसडर को किसी भी राजनीतिक दलों से प्रेरित होकर कार्य नहीं करने का निदेश दिया गया।
बैठक के दौरान बताया गया कि मतदाताओ का मतदाता सूची में नाम होने तथा एपिक कार्ड नहीं होने की स्थिति पर पर अन्य पहचान पत्र यथा-आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईलेंस, सरकारी कार्यालय द्वारा जारी किये गये पहचान पत्र इत्यादि के आधार पर मतदान किया जा सकता है के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गईं।
Mar 14 2024, 20:32