भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने पतरातु और रामगढ़ के कई क्षेत्रों में चलाया तुफानी जनसंपर्क अभियान

Image 2Image 3

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।

मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत रामगढ़ के पूर्व भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ़ कुंटु बाबू के आवासीय परिसर में सुबह की चाय पे चुनवी चर्चा के साथ किया। तत्पश्चात् पतरातु के सोलीया, कटिया चौक, न्यू मार्केट, वीना टॉकीज चौक, जयनगर, सौंदा बस्ती, भुरकुंडा, मकतमा चौक और रामगढ़ शहर के कई इलाके में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील आवाम से किया।

बीजेपी सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने रामगढ़ के 4 भाजपा मंडलों के कार्यकताओं में फूंका जान, दिया कई चुनावी मंत्र।

पतरातु स्थित प्रसिद्ध देव स्थल बाबा बुच्चा बांध में टेका माथा, पूजा- अर्चना कर लिया आशिर्वाद।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में सबकी भागीदारी को लेकर कंपनियों, विभिन्न महाविधालय के कैंपस एंबेसडर और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ वार्ता

Image 2Image 3

स्वीप गतिविधियों के माध्यम से चुनावी जन जागरुकता अभियान चलानें पर हुई चर्चा

हज़ारीबाग : लोकसभा निर्वाचन 2024 में सबकी भागीदारी हो तथा विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों में निर्वाचन संबंधी मूलभूत जानकारियां उपलब्ध इस उद्देश्य के साथ आज हजारीबाग जिले में संचालित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों,चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों तथा विभिन्न महाविद्यालयों के कैंपस एंबेसडर के साथ समाहरणालय सभागार में वरीय नोडल अधिकारी सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन में सहभागिता से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में एनटीपीसी, एनएमडीसी,सीसीएल, अडानी व नगर निगम क्षेत्र में चैंबर ऑफ कॉमर्स अंर्तगत संचालित विभिन्न मॉल व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक सहित कॉलेजों के कैंपस एंबेसडर शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में उप निर्वाचन अधिकारी मां देव प्रिया,नोडल पदाधिकारी स्वीप रोहित कुमार भी मुख्य रुप से शामिल रहे।

बैठक में उपस्थित सभी कंपनियों व विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिकों, कैंपस एंबेसडर को निर्वाचन जागरुकता अभियान में सहयोग करने तथा अपने स्तर से अन्य लोगों को जागरूक करने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में सभी के बीच स्वीप गतिविधियों को शामिल करने की कार्ययोजना पर विस्तृत विमर्श किए गए।

सभी पदाधिकारियों एवं कैम्पस एम्बेसडर को वरीय स्वीप नोडल पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर युवा व शहरी मतदाताओं के निबंधन एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतू फूड फेस्टिवल में सभी कॉलेज एवं उच्च शिक्षण संस्थानों से प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। सभी कैम्पस एम्बेसडर इस कार्यक्रम में अपने कॉलेज से अधिक से अधिक संख्या प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं प्रत्येक कॉलेज से एक-एक स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए।

जिला स्तर पर स्वीप कोषांग अबकी बार 80 पार के थीम पर कार्य कर रहा है। सभी कैम्पस एम्बेसडर सोशल मिडिया के माध्यम से अपने से जुड़े सभी सहपाठियों, परिवार के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों को संवाद प्रेषित करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा Jharkhand Voter Awareness Contest का आयोजन किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 31.03.2024 तक है। इस प्रतियोगिता में हजारीबाग जिला से प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन अपेक्षाकृत कम हुआ है। सभी कैम्पस एम्बेसडर अपने स्तर से इस प्रतियोगिता के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी कैम्पस एम्बेसडर को किसी भी राजनीतिक दलों से प्रेरित होकर कार्य नहीं करने का निदेश दिया गया।

बैठक के दौरान बताया गया कि मतदाताओ का मतदाता सूची में नाम होने तथा एपिक कार्ड नहीं होने की स्थिति पर पर अन्य पहचान पत्र यथा-आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईलेंस, सरकारी कार्यालय द्वारा जारी किये गये पहचान पत्र इत्यादि के आधार पर मतदान किया जा सकता है के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गईं।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया स्वास्थ्य केंद्र एवं स्टाफ क्वार्टर का शिलान्यास

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: माण्डू विधानसभा क्षेत्रधीन हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चुरचू में ग्रामीण (विकास विभाग ग्रामीण कार्य मामले) BPHU(block public health unit) के ग्रामीण (विकास विभाग मद से बनने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य का (2)

ग्रामीण (विकास विभाग ग्रामीण कार्य मामले) DMFT मद से बनने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरचू में चिकित्सक-सह स्टाफ-क्वार्टर कार्य के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झारखण्ड विधानसभा के सचेतक (विरोधीदल) सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़कर एवं पिता काटकर विधिवत शिलान्यास किया‌ गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया देवकी महतो,चूरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,भाजपा अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी,चरही उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह, भाजपा विधायक प्रतिनिधि बीना मिश्रा, चुरचू मुखिया पूनम बेसरा,किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो,युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कांखिया गुप्ता,अमर कांत सिंहा,सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।।

हजारीबाग:जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक


Image 2Image 3

हजारीबाग:- आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। 

बैठक में सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,सभी कोषांगो के अधिकारी,अनुमंडल बरही के एसडीओ, सभी बीडीओ,सीओ, बैठक में मौजूद रहे । 

बैठक में क्रिटिकल बूथों को चिन्हित किये जाने, कल्स्टर से क्रिटिकल बूथों की दूरी, व्यय संवेदनशील पॉकेट, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जांच रिपोर्ट समेत अन्य बिदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।   

निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, पहुंच पथ, फर्नीचर, रैंप, शौचालय जैसे प्राथमिक सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली गई। सभी बूथों के रूट मैपिंग, पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, दिव्यांग, बुजुर्ग आदि वोटर्स के लिए सुविधा से संबंधित अद्यतन तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में ए.एम.एफ को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों के जांच रिपोर्ट के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए तत्संबंधी मतदान केंद्रों की प्राथमिक सुविधाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने सभी संबंधितों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए मैनुअल के अनुरूप ही कार्य करने का निर्देश दिया। जिलास्तर पर 42 जगह/केंद्रों को सीआरपीएफ के लिए चिन्हित किया गया है उन स्थलों पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुविधाओं को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ के दो दरवाजे आगम और निकास अवश्य होने चाहिए। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कम से कम क्लस्टर बनाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारकों को देखते हुए ही क्लस्टर का निर्माण किया जाए। क्लस्टर तभी बनाए जाएंगे जब मतदान केंद्रों में रुकने की सुविधा संभव न हो या उक्त क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुकूल स्थिति में नहीं हो। 

क्लस्टर सिर्फ वैसे स्थानों पर बनेगा जिसके आगे पोलिंग पार्टी या वाहन नहीं जा सकेंगे। रूट प्लान में आवश्कयतानुसार छोटे और बड़े वाहनों से संबंधित विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया गया।  

वाहन कोषांग को अधिसूचना जारी होने से पहले वाहनों की उपलब्धता आदि कार्यों को समय रहते दुरूस्त करने का निर्देश दिया। स्वीप कोषांग को जिलास्तर पर हो रहे स्वीप गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने तथा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से एपिक कार्ड के अलावा अन्य 12 अलग अलग प्रकार के फ़ोटो युक्त दस्तावेजों के द्वारा मतदान दे सकते है इसकी भी जानकारी देने को कहा।

उन्होंने प्रमुख रुप से सभी अधिकारीयों को एएमएफ यानी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की प्रर्याप्त व्यवस्था को अनिवार्य रुप से मुक्कमल करने का निर्देश दिया।  

उन्होंने वैलेट पेपर, सी विसिल एप्प,एएमएफ आदि विषयों पर समीक्षा की।

उन्होने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार से शराब, नगदी, उपहार, ड्रग्स आदि का उपयोग होता है तो कड़ी निगरानी रखें, सभी अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाका पर भी विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

ऐसे मतदाता जो मतदान के दिन अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा,ये दस्तावेज तभी मान्य होंगे जब मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हों।

मटवारी चौक से ऐ.के. इंटरनेशनल तक अवैध होर्डिंग , होल्डिंग टैक्स एवम ट्रेड लाइसेंस की जांच की गई


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: आज नगर निगम की टीम द्वारा मटवारी चौक से ऐ.के. इंटरनेशनल तक विभिन्न स्थानों पर लगाये गए अवैध होर्डिंग हटाया गया। जिसमें एल आई सी गेट, शिव शक्ति मेडिकल , सनराइज , टाइड ,एस एन फ़ास्ट फ़ूड, पैराडाइस, महाराजा जी, ओम शांति जेनेरल स्टोर, अरुण आइस क्रीम, कैप्चर मूवमेंट , न्यू यूनिक फैशन के होर्डिंग हटाया गया।

कुछ होर्डिंग जैसे कैप्चर मूमेंट , यूनीक फैशन ,महाराजा , मा ऑप्टिकल , एस एन चाइनीज़ , उदय डिजिटल स्टूडियो , सिमरन मेकअप , एक्सइड ने भुगतान कर होर्डिंग को वैध कराया गया, जिससे करीब 30000 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ही वहां ट्रेड लाइसेंस , एवं होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायदारों की जांच की गई।

अभियान के दौरान प्रशिक्षु आई.ए. एस. सुलोचना मीणा, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय, नगर प्रबंधक फरहत अनिसी, सहायक धर्मेन्द्र राय, रितिका के शेखर आदि उपस्थित थे।

झारखंड बीजेपी प्रभारी पहुंचे हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी के कार्यलय,किया चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा,


Image 2Image 3

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के भाजपा के प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राज्यसभा के सचेतक सह झारखंड भाजपा प्रदेश संगठन के प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, हजारीबाग भाजपा जिला के प्रभारी अभय सिंह समेत अन्य लोग सम्मेलन के उपरांत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के आवासीय परिसर स्थित चुनाव कार्यलय पहुंचे जहां मनीष जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने अंग- वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आगामी लोकसभा चुनावी की तैयारी का जायजा लिया और चुनाव कार्यलय का निरीक्षण किया। तत्पश्चात आगे की चुनावी रणनीति पर विस्तार से हुई चर्चा हुई और मनीष जायसवाल की जीत का चुनावी मंत्र भी दिया। 

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा के चुनावी प्रभारी शशिभूषण भगत, संयोजक टुन्नू गोप, सह संयोजक रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग में मॉड्यूलर ओ.टी का उद्घाटन संपन्न

Image 2Image 3

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग में डीएमएफटी मद से तैयार मॉड्यूलर ओ.टी का आज विधिवत् उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह बरही विधायक उमाशंकर अकेला, उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित के द्वारा किया गया। 

62.13 लाख रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज में बने आधुनिक मॉड्यूलर ओ.टी केअधिष्ठापन से अब हड्डी रोग संबंधी समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा। मौके पर मौजूद बरही विधायक ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए ऐसे ही नवाचार को बढ़ावा देने की शुभकामनाएं देते हुए सरकार स्तर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को भी मरीजों के बेहतर देखभाल के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, मेडिकल अधीक्षक, हजारीबाग सासंद प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश व ज्योति सिन्हा मौजूद रहे।

मिशन शक्ति के तहत जिला महिला सशक्ति केन्द्र (DHEW) कार्यालय का बरही विधायक ने किया उद्घाटन

एक ही छत के नीचे महिलाओं को सरकारी योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से आज दिनांक-11.03.2024 को जिला स्तर पर हजारीबाग सदर अस्पताल परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर में मिशन शक्ति के तहत जिला महिला सशक्ति केन्द्र (District Hub for Empowerment of Women (DHEW)) कार्यालय का उ‌द्घाटन माननीय विधायक उमाशंकर अकेला, उपायुक्त नैंसी सहाय,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, सांसद प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। 

उपायुक्त ने बताया कि महिलाओं के कल्याणार्थ, केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु केंन्द्र का गठन जिला स्तर पर कर मानवबल एवं संसाधन की व्यवस्था की गयी है।

उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन, अपर चिकित्सा पदाधिकारी, जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हजारीबाग:भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का स्नेह संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन


Image 2Image 3

हजारीबाग:- हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत सामुदायिक भवन लाल बंगला चरही में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का स्नेह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद तनवीर अहमद, इस कार्यक्रम के प्रभारी अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी एवं मंच संचालन मुजफ्फर हुसैन ने किया। 

इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री ताजदार आलम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद तनवीर अहमद, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री विनीत जैन,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर,मुजफ्फर हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कोषा अध्यक्ष अबुतला हाशमी, चुरचू प्रखण्ड के लोकप्रिय प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,भाजपा चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,भाजपा महिला मोर्चा के विधायक प्रतिनिधि बीना मिश्रा,बहेरा पंचायत समिति सदस्य शक्ति देवी चरही पंचायत समिति सदस्य सह महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आशा राय, अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी, ममता देवी,सहित हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष बुद्धिजीवी एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।।

हजारीबाग सदर विधानसभा के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डांड़ पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हुआ आयोजन


Image 2Image 3

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डांड़ पंचायत के पिछड़े गांव पबरा में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन हुआ। 

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा थे। उन्होंने मैच समारोह में अपने संबोधन में और क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति काफी उर्जा भरा। श्री अजमेरा को युवाओं के साथ मैच देखने के दौरान उन्हें अपनी पुरानी यादें ताजा हुई और उन्होंने भी दो ओवर का मैच खेला। 

वे स्थानीय युवाओं के साथ खेल के मैदान में उतरकर युवाओं में काफी ऊर्जा भरा और उनका हौसला बढ़ाया। समाजसेवी श्री अजमेरा जैसे ही मैदान में उतरे युवा खिलाड़ियों का जोश काफी हाई हो गया। उनके खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और युवा खिलाड़ियों के साथ अजमेरा ने बल्ला पड़कर दो ओवर की बैटिंग भी की। स्थानीय युवाओं व खिलाड़ियों के बेहतर खेल प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्होंने हौसला अफजाई भी की। 

उन्होंने स्थानीय युवाओं को इस बात को लेकर भी आस्वस्त किया कि आप हर तरह के खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें आपके सहयोग में हम हर वक्त तत्पर हैं। हर्ष अजमेरा के साथ सूरज दीक्षित, धीरज जैन, हनी सिंह आदि भी थे। 

 समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने अपने संबोधन में युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इसको गुमला के रॉबिन मिंज ने साबित कर दिया है। रॉबिन मिंज से हर एक ग्रामीण युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कहा जिस तरह गुमला के रॉबिन मिंज ने अपने आप को आईपीएल में साबित कर झारखंड का नाम रोशन किया। उसी तरह एक दिन हजारीबाग के भी युवा बढ़ चढकर अपने हर खेलकूद के क्षेत्र में जिला, राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे। 

मौके पर जिला परिषद सदस्य विजय सिंह भोक्ता, डांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद, शाहपुर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव सुमेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

रामगढ़ जिले के गोला, दुलमी और चितरपुर प्रखंड के पंचायतों का बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया दौरा


Image 2Image 3

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका का पूजा- अर्चना करने के पश्चात रविवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के , दुलमी और चितरपुर प्रखंड के एक दर्जन से अधिक पंचायतों के दर्जनों गांवों का तुफानी दौरा किया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष मतदान करने का अपील किया।

 लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत गोला प्रखंड के चाडी पंचायत स्थित ग्राम कुसुमडीह से की। जिसके बाद गोला प्रखंड के कुम्हारदगा पंचायत के गोला चौक, गोला बाजार, गोला डीवीसी चौक, नावाडीह पंचायत के हारुबेड़ा, सोनडिमरा, लोकसभा क्षेत्र का अंतिम छोर पर स्थित बरलंगा, बरियातू पंचायत स्थित कामता, बरियातू, दुलमी प्रखंड के कूल्ही, पोटमदाग, होंहे, होहद, सिकनी, पोना और लारी पंचायत के करीब दो दर्जन जगहों पर भाजपा और अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। 

इस दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को अपने बीच पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। उनके एक दीदार को हरेक जगहों पर भीड़ जुटने लगी। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी ने मनीष जायसवाल का रामगढ़ की धरती पर स्वागत और अभिनंदन किया। 

लोगों ने उन्हें आश्वस्त भी किया की आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के लिए अबकी बार 400 पार करने और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को बड़ी मार्जिन से जिताएंगे। प्रखंडों के दौरे के पश्चात मनीष जायसवाल ने रामगढ़ शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया और कई आयोजनों में भी शामिल हुए । 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की देश का हरेक घर पीएम मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित है, जनकल्याण के इस गति को आगे बढ़ाने के लिए तीसरी बार आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार बनाए। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भी बड़ा कमल खिलाएं और मुझे सेवा का एक मौका दें ।