बड़ी खबर : गया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने पर महिला की फिसली पैर, आरपीएफ पुलिस और यात्री ने बचाई जान
गया। गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी गया से डेहरी ऑन सोन जाने वाली ट्रेन संख्या 13305 में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खारने लगी।
एयर जब गिरने लगी तो महिला को लड़खड़ाते देख स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान और यात्रियों के द्वारा दौड़कर महिला को ट्रेन के अंदर धकेला गया, तब जाकर उसकी जान बच सकी। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो गया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला अपने बेटी के साथ गया से औरंगाबाद के लिए ट्रेन पकड़ रही थी, अचानक ट्रेन खुल गई और मां और बेटी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी महिला चलती ट्रेन में चढ़ने लगी तो ट्रेन के सीधी में पैर फिसल गई।
तभी वह ट्रेन के नीचे जाने लगी तभी इसकी नजर वहां पर आरपीएफ जवान और कुछ यात्रियों को पड़ी। आनंद-फानन में यात्रियों और आरपीएफ जवान ने वहां पर पहुंचकर उसे चलती ट्रेन के अंदर कर दिया। हालांकि इस बीच महिला की बेटी को चढ़ने नहीं दिया। हालांकि महिला ने बेटी को बाहर देख महिला फिर से बाहर कूदने का प्रयास करने लगी, लेकिन आरपीएफ ने उसे रोक रखा। जब ट्रेन धीमी हुई तब महिला को ट्रेन से बाहर उतारा गया और अपनी बेटी से मिलाया गया। वहीं, इस दौरान मां और बेटी ने आरपीएफ जवान को उसकी जान बचाने के लिए धन्यवाद भी दिया है। महिला की पहचान औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले संगीता देवी और उसकी 15 वर्षीय बेटी साक्षी कुमारी के रूप में हुई है।
Mar 14 2024, 20:28