गया के जीबीएम कॉलेज में कुलपति ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण के साथ नवनिर्मित भवन का किए उद्घाटन
गया : शहर के सिविल लाइन थाना के समीप जीबीएम कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण के साथ नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। कुलपति ने कॉलेज की प्रथम संस्थापक प्रधानाचार्य के नाम पर सावित्री महाजन सभागार का उद्घाटन भी किया। कॉलेज के प्राचार्य जावैद अशरफ ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया।
समारोह में मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कुसुम कुमारी ने जीबीएम कॉलेज को अपना परिवार बताते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक का काम होता है पढ़ाना, इसलिए सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे कॉलेज को अपनी माँ मानते हुए अपने शिक्षण दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभायें। कुलपति ने मगध विश्वविद्यालय को नैक में सी से ए ग्रेड दिलवाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता को सबसे साझा किया।
उन्होंने महाविद्यालय परिसर में कॉलेज की संस्थापक प्रधानाचार्य सावित्री महाजन की आदमकद की प्रतिमा लगाने पर भी जोर दिया ताकि छात्राएं इनके जीवनी से प्रेरणा ले सकें। कुलपति ने कॉलेज के सकारात्मक माहौल और शांतिपूर्ण वातावरण पर काफी खुशी जतायी। कार्यक्रम का संचालन डॉ शगुफ्ता अंसारी व डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूजा ने किया। इस मौके पर गया कॉलेज गया के प्राचार्य सतीश सिंह चंद्र, जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति आदि लोग शामिल थे।
रिपोर्ट : मनीष कुमार
Mar 12 2024, 21:21