अब डायल 112 की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी, 40 नए वाहनों को आईजी-एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना
गया। बिहार के गया में जिले के लोगों के लिए बड़े ही खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि पहले डायल 112 की सुविधा शहरी क्षेत्र में मिल रही थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार से मिलने लगीं।
सोमवार को पुलिस लाइन केंद्र में 40 नए डायल 112 वाहन को आईजी मगध प्रक्षेत्र छत्रनील सिंह एवं एसएसपी आशीष भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पहले डायल 112 की सुविधा शहरी क्षेत्र में दी जा रही थी, लेकिन 40 और नए वाहन आ जाने के बाद यह सुविधा ग्रामीणों क्षेत्र में भी मिलेगी।
अब जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र में इसकी सुविधा मिलेगी। वही सक्रीण गली में पुलिस के गश्ती के लिए 25 नए डायल, 112 बाइक भी जल्द आएगा। एसएसपी आशीष भारती ने आगे बताया कि जनवरी 2024 में गया जिला डायल 112 के रिस्पांस मामले में दूसरे स्थान पर राजभर में रहा है। डायल 112 के वाहनों के द्वारा औसत 9 मिनट 23 सेकंड में आम लोगों को सेवा प्रदान की गई थी। इसे और कम करना है और 7 मिनट में पुलिस सुविधा लोगों को मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। हम लोगों का प्रयास है की न सिर्फ पुलिस सुविधा मिले बल्कि आग लगने या किसी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सुविधा की जरूरत भी पूरा किया जाएगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 12 2024, 07:20