फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में मदनपुर के टीम ने आमस को पराजित कर कप जमाया कब्जा

गया/आमस। जिले के हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया जो काफी रोमांचक भरा रहा। आखरी सेकेंड तक यह मैच चला। जिसमें दोनो टीमों ने 2-2 की बराबरी पर रही।इस दौरान दोनो टीमों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन कर तालियां बटोरी।

आखिरी समय तक गोल करने को लेकर काफी संघर्षी रही और गोल करने को लेकर लालायित रहें लेकिन आखिरी समय तक कोई भी गोल नहीं हुआ। जिसके बाद अंत में प्लांटी शूट आउट से निर्णत निकाला गया।जहां मदनपुर के टीम ने 5-3 के अंतर से आमस के टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया लिया।वहीं रेफरी की भूमिका मो बालों एवं रंजय सिंह ने निभाई तो लाइन्स मैन राजू और उज्ज्वल और पोल जज प्रमोद सिंह, तपेश्वर सिंह, शंकर सिंह एवं महेंद्र रिकियाशन ने निभाई।

इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड प्रमुख मसीहुज्जमा खान उर्फ लड्डन खान, झरी मुखिया प्रतिनिधि एवं पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,रामस्वरूप सिंह, एसआई धन्नू कुमार सिंह, हम प्रखंड अध्यक्ष उदित सिंह भोक्ता, दीपक यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता के हाथो संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को कप एवं मेडल दिया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह ,कन्हैया सिंह,शंकर सिंह,लक्की खान, निसार, जैद, मनोज, दिनेश कुमार मेहता, तनवीर आलम, गुड्डू, पप्पू कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

बड़ी खबर: नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल को अपराधियों ने मारी गोली, पीठ पर मारी गोली, एमएमसीएच में भर्ती

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल को अपराधियों ने गोली मार दी है। दरअसल यह मामला मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में संचालित नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक कुमार को अपराधियों ने गोली मारी है।

गोली मारे जाने की घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी रोड नंबर 6 में हुई है। खास बात यह है कि यह घटना जिस मकान में प्रिंसिपल दीपक रहते हैं उसी मकान के नीचे यह घटना हुई है। मकान मालिक गोली चलने की आवाज पर घर से बाहर निकले और उन्हें तड़पता हुआ देखा तो आनन-फानन में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। गोली अपराधियों ने दीपक कुमार की पीठ पर मारी है जो कि सीने से बाहर निकल गई है।

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए हैं। अस्पताल परिसर में ही अपने प्रिंसिपल के बेहतरी की कामना को लेकर बैठे हुए हैं। मकान मालिक राजीव कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल दीपक अपनी बुलेट से बाजार जा रहे थे। मुख्य रूप से पटना के रहने वाले हैं। हालांकि इनका पैतृक घर सासाराम में है। उन्होंने बताया कि घर के सभी लोग टीवी देख रहे थे। इस दौरान अचानक से गोली चलने की आवाज आई।

इस पर जब हम लोग बाहर निकले तो देखा की प्रिंसिपल दीपक तड़प रहे हैं। चिल्ला रहे हैं तो पूछा कि क्या हुआ तो कहा कि मुझे किसी ने गोली मार दी है। यह बात सुनते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया। आनन-फानन में अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। वही, सर्जरी डिपार्टमेंट के विभाग अध्यक्ष केके सिन्हा ने बताया की गोली निकाल दी गई है। स्थिति काबू में है। लेकिन मेडिकल सिचुएशन को देखते हुए फिलहाल बेहतर नहीं कहा जा सकता है। डॉक्टर दीपक फिलहाल सीरियस कंडीशन में है। इलाज चल रहा है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हो सका है। अपराधी को थे कितनी संख्या में थे। इस बात जानकारी किसीको नहीं लग सकी है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

विवाहित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह सामने आया

गया/शेरघाटी। गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के बीटी बीघा गांव में प्रेम कुमार उर्फ भोला उम्र लगभग 30 वर्ष का विवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है। आत्म हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

चर्चा के मुताबिक वह अपने ससुराल चौगाईं से कल शाम में ही घर से लौटा था। उसका लगभग 5 वर्ष का एक पुत्र है। पत्नी मायके में है। शादी समारोह में गई हुई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

2000 में राज्य का बंटवारा होने के बाद बिहार में मात्र 7% वन भूमि बची, मंत्री ने आगामी वर्षाकाल में वृक्षारोपण पर की समीक्षा बैठक


गया। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार के सभी जिलों के वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित वन विभाग के पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन तथा आगामी वर्षाकाल में वृक्षारोपण विषय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर, 2000 में राज्य का बंटवारा होने के बाद बिहार में मात्र 7% वन भूमि बची है।

कृषि रोड मैप के अनुसार काम करना शुरू किया एवं बिहार के हरित आवरण को बढ़ाकर लगभग 15% पहुंचा दिया गया है। यह कार्य सिर्फ वन भूमि पर पौधारोपण से सम्भव नहीं था। यह लक्ष्य सिर्फ वन विभाग के प्रयास से भी संभव नहीं था। हमने वन भूमि से बाहर सडक, नहर, नदी के किनारे पौधारोपण का प्रयास किया। हमने किसानों के द्वारा खेत में किनारे-किनारे पौधारोपण के लिए योजना चलाई। किसानो को पौधा आस-पास मिल जाय, इसके लिए किसान और जीविका दीदी की पौधशाला का सृजन किया। पॉपलर प्रजाति को बिहार में पहचान किया गया, जो 5-6 वर्ष में तैयार हो जाता है।

जल जीवन हरियाली अभियान 02 अक्टूबर 2019 को शुरू किया गया है और उसका जोर हरियाली के साथ जल संचयन और संरक्षण पर भी है। वन विभाग के द्वारा वन क्षेत्रों में भू-जल संरक्षण के लिए चेकडैम, जल संचयन टैंक, तालाब आदि बनाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बिहार की सोच के अनुरूप गारलैंड ट्रेंच के आधार पर काम किया जा रहा है। यह तकनीक जल संरक्षण का सर्वोत्तम उपाय है और पहाड़ी तथा सुखे क्षेत्रों में वेहद प्रभावी है। अगर हर व्यक्ति थोड़ा-थोडा जल को बचाना शुरू कर दे तो हम कल्पना नहीं कर सकते कि कितना अच्छा परिणाम होगा। ऐसे बिजली के बर्बादी रोकना, पॉलीथीन का उपयोग नहीं करना, साफ-सफाई रखना वैसे तो छोटी बात लगती है लेकिन इसका प्रभाव मिलकर बहुत ही बड़ा होगा। यह संदेश हमे घर-घर तक पहुंचना है। स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम की बहुत ही जरूरत है, जिससे ये बच्चों की आदत में शामिल हो जाये।

उन्होंने कहा कि मानसून आने वाला है। ये सही समय है जब हम जागृत हो और पौधारोपण के लिए कमर कस लें। मैं तो कहता हूँ कि पौधा लगाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है पौधा बचाना। पौधा लगाने के बाद कम-से-कम 03 साल तक उसको खाद पानी और सुरक्षा देनी है तभी पौधा पेड़ बनेगा। हम चाहते हैं कि राज्य का हर परिसर हरा परिसर हो। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी परिसरों की सूची बनाई जाये। इसमे हम सभी का सहयोग चाहेंगें। यहीं जितने भी लोग जुड़े हैं उन सब से आग्रह है कि उनकी जानकारी में जो भी परिसर है उनकी सूची वन प्रमण्डल पदाधिकारी को उपलब्ध करवायें। हम सभी परिसर को हरा परिसर बनायेंगें।

हमने बिहार में नर्सरी की क्षमता को बढ़ा कर 05 करोड़ प्रति वर्ष किया है। इस साल वन विभाग का लक्ष्य 2.00 करोड़ पौधे लगाने का था। मुझे बहुत खुशी हो रही है ये बताते हुए कि विभाग में वो लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। ग्रामीण विकास विभाग और हॉर्टिकल्चर विभाग को मिला दे तो इस साल लगभग 4.00 करोड़ पौधा लगाये गए है। अगर हम 10 करोड़ पौधा लगवाये और 60% पौधे बचा लें तो 6.00 करोड़ पेड बनेगा। इससे हरित आवरण 1% बढ़ेगा। इससे ही अंदाज लगा लें कि हरित आवरण बढ़ाना कितना कठिन कार्य है।

जलवायु परिवर्तन एक ऐसा विषय है जिसकी चर्चा शहर में, गांव में, हर वर्ग में, हर देश में समान रूप से है। इसका समाधान है कि हम कम-से-कम कार्बन का उत्खर्जन करें। कार्बन एब्जॉर्ब करने का सबसे सरल तरीका है कि अधिक से अधिक पेड़ लगावें। पौधारोपण जब तक जन अभियान या जन आंदोलन नहीं बनता है तब तक इस समस्या का समाधान सम्भव नहीं है। मंत्री ने बताया कि गया शहर स्थित कंडी नवादा में बायोडायवर्सिटी पार्क, ब्रह्मयोनि तथा प्रेतशिला में चेकडैम का निर्माण, बाराचट्टी में जू सफारी का निर्माण, क्लीन गया ग्रीन गया (CLEAN GAYA GREEN GAYA) ke tahat आगामी वर्षाकाल में पौधारोपण की योजना बनाकर कार्य करने हेतु सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। 

बैठक में उप विकास आयुक्त विनोद दूहन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा गया जिला को पौधारोपण के लिए 6 लाख 40 हजार लक्ष्य दिया गया, जिसके आलोक में मनरेगा से लगभग 9 लाख 52 हजार पौधारोपण किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य का 149 प्रतिशत है। 

उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में गया जिला द्वारा 33 लाख 12 हजार 63 पौधे लगाए गए हैं। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 2 लाख 16 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है, जो नदी के किनारे लगाया जाएगा। बैठक में जिला स्तर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, वन संरक्षण पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने गया में अपनी पत्नी के साथ किया पिंडदान, पूर्वजों को मोक्ष की कामना

गया। दो दिवसीय गया दौरे पर पहुंचे जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी आज अपने पूर्वजों की मौक्ष की कामना के लिए विष्णुपद स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पिंडदान किया। गया पाल पंडा के शिव भैया की देख-रेख में यह पिंडदान का कर्मकांड पूरा कराया गया।

पिंडदान करने के बाद पत्नी के साथ मंत्री विजय चौधरी ने विष्णुपद मंदिर गर्भगृह में जाकर विशेष पूजा अर्चना किया। बता दे कि मंत्री विजय चौधरी कल देर शाम गया पहुंचे थे, उसके बाद उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। मंत्री विजय चौधरी ने रबर डैम का भी निरीक्षण किया है। वही, कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

शिक्षा मंत्री से मिले एमयू छात्र जदयू अध्यक्ष, छात्र हित में कई मांगों का सौंपे पत्र

गया : छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को छात्र हित में कई मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपे।

इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा मंत्री से हम लोगों ने कई मांगों को रखा, जिसमें प्रमुखता से मांग है कि मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत अरवल जिला में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है जिसको लेकर छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर अरवल जिला मे M.A. PG की पढ़ाई होना शुरू हो जाएगा, तो अरवल जिला के छात्र-छात्राओं को किसी अन्य जिला में जाना नहीं पड़ेगा और छात्रों को पढ़ने में काफ़ी आसानी होगी। 

मौके पर मंत्री विजय चौधरी ने छात्रों का शासन दिया कि आप सभी की मांग जायज है। 

आप लोग लिखित में मगध विश्वविद्यालय को सूचना कर दें ताकि विश्वविद्यालय हमें भेज देगा और आप लोगों का जो मांग है उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

इस प्रकार है छात्र जदयू की मांग

1. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का पोर्टल फिर से खोला जाए क्योंकि सत्र लेट के वजह से मगध विश्वविद्यालय के सारी छात्राएं इसका लाभ लेने से वंचित रह गई है,,

2. विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालय में उच्च शिक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में पढ़ रही छात्राओं का शुल्क सरकार के द्वारा माफ किया गया है जो पूर्ण रूप से लागू नहीं है इस पर गंभीरता से विचार किया जाए। 

3. अरवल जिले के अंतर्गत महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई अभिलंब शुरू की जाए। 

4. गया का एकमात्र महिला महाविद्यालय गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय को जमीन मुहैया कराया जाए ताकि उसे कॉलेज का एक अलग पहचान हो। 

5. विश्वविद्यालय में स्टेडियम एवं ऑडीटोरियम का निर्माण हो। 

6. विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रावासों का निर्माण किया।

इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रोशन कुमार, शिव शक्ति सिंह, कुंदन कुमार, सत्यम सिंह, सुमित कुमार, सौरभ चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल प्रजापति उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

बहेरा ओपी पुलिस ने दो बाइक से अंग्रेजी शराब किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी-गया सड़क मार्ग के बहेरा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर जांच के दौरान दो बाइक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस दौरान दोनो बाइक सवार चालको को कब्जे में लेकर बाइक की तलाशी ली गई जिसके बाद 28 बोतल बहेरा ओपी पुलिस को अंग्रेजी शराब एवम 11 केन बीयर बरामद हुआ।

पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति की पहचान राजाराम कुमार, पिता कृष्ण मुरारी नालंदा जिले के हरनौत थाना के क्षतियाना गांव निवासी एवम गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी मनोज सिंह का पुत्र राजीव कुमार बताया जाता है। इस मामले की पुष्टि बहेरा ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने किया। बताया वाहन को जप्त करते हुए दोनो तस्कर से पूछताक्ष के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस के टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में तड़ई को तीन गोल से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

गया/आमस। जिले के आमस हाई स्कूल खेल मैदान में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को दूसरी सेमीफाइनल मुकाबला आमस एवं तडई के टीम के साथ खेला गया। जहां प्रखंड प्रमुख लड्डन खान के द्वारा खिलाड़ियों के परिचय के बाद खेल शुरू किया गया।

जिसमे आमस के टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तडई के टीम को तीन गोल से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।जिसकी जानकारी देते हुए धर्मेंद्र सिंह ने बताया की दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आमस और तडइ के बीच खेला गया।जिसमें आमस के टीम ने तड़ई के टीम को एक तरफा तीन गोल से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।वहीं रेफरी की भूमिका मो बालों ने निभाई तो लाइन्स मैंन समोद सिंह बूट्टा सिंह भोक्ता।इस दर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को आमस एवं मदनपुर के बीच खेला जाएगा।

इस दौरान भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, लड्डन खान, लक्की खान, एसआई धन्नू कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सतेंद्र दास, अरविंद कुमार सिंह,अजीत सिंह अधिवक्ता, गया यादव, रंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

ग्रामीण विकास के मंत्री ने गया जिले में कई योजनाओं का किए से शिलान्यास और उद्घाटन, सांसद और विधायिका रही मौजूद

गया। ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के मंत्री श्रवण कुमार, गया के सांसद विजय कुमार द्वारा बोधगया प्रखण्ड के बसाढ़ी पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्मित गोबरधन योजना तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत निर्मित अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) तथा मनरेगा से निर्मित ग्रामीण हाट का उद्घाटन तथा मनरेगा से निर्मित होने वाले मनरेगा पार्क का शिलान्यास किया गया।

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री द्वारा बोधगया के बसाढी पंचायत तथा मोहनपुर के बुमुआर पंचायत में जीविका, मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनेक लाभार्थियों को डमी चेक, मधुमक्खी पालन किट, नीरा किट, तीन पहिया साइकिल आदि वितरित की। जीविका अधिकार केन्द्र से संबंधित 05 लाभुकों को डमी चामी; 02 लाभार्थियों का खाद्य बीज का लाईसेंस/सर्टिफिकेट; मनरेगा अन्तर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरी शेड बनाने वाले 05-05 लाभार्थियों को सम्मिलित रूप से डमी चेक दिया गया। समेकित बाल विकास परियोजना अन्तर्गत बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत 05 लाभुकों को माहवारी स्वच्छता कीट, प्रधानमंत्री मातृत्त्व वंदन योजना अन्तर्गत 6000 रूपये का डमी चेक, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत 05 लाभुकों को 2000-2000 रूपये का डमी चेक वितरित किया गया। मोहनपुर प्रखण्ड के बुमुआर पंचायत में महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का उ‌द्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, सांसद विजय कुमार एवं बाराचट्टी विधायिका श्रीमती ज्योति देवी द्वारा किया गया। 

यह स्टेडियम सूबे एवं देश का दूसरा स्टेडियम है, जो मनरेगा अन्तर्गत बनाया गया है। पहला स्टेडियम भी खिजरसराय प्रखण्ड में एक पखवारा पूर्व में उद्घाटन किया गया था। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री द्वारा गया जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही खेलों की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी खेल स्टेडियम से हुए नवाचार को खुब सराहा गया एवं इस मॉडल को पूरे सूबे में लागू करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि गया जिला के हर प्रखण्ड में बन रहे इन स्टेडियमों से न सिर्फ फौज व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को फायदा होगा बलिग ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों हेतु व्यापक माहौल बनेगा।

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के द्वारा मोहनपुर प्रखंड के बुमुआर पंचायत में मनरेगा योजना से निर्मित ऑगनबाड़ी केन्द्र का उ‌द्घाटन किया गया। मंत्री द्वारा बिहार सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की गई एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में महात्मा गाँधी खेल स्टेडियम जैसा नवीन प्रयास युवाओं के लिए संभावनाओं का द्वार खोलने का कार्य करेगा जो भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उप विकास आयुक्त विनोद दूहन ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के मार्गदर्शन में तथा अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में गया जिला अन्तर्गत खेल स्टेडियमों, ग्रामीण हाट जैसी योजनाओं को क्रियान्वयन कर विकास की गति बनाने का काम किया जा रहा है। महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का शुरूआत होने से ग्रामीण युवाओं के अन्दर खेल की भावना विकसित होगी एवं राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर गया जिले का नाम रौशन करने का कार्य कर सकेगें।

डीएम-एसएसपी ने प्रखंड कार्यालय टिकारी में लोकसभा चुनाव को लेकर किए बैठक, यह मिला पदाधिकारी को निर्देश

गया। प्रखंड कार्यालय टिकारी गया में लोकसभा चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपादित कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में बैठक किया गया।

इस बैठक में सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, Flying Squad Team (FST) , Static Surveillance Team (SST), अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी, टिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकर्णी अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी एवं टिकारी प्रखंड के सभी थाना अध्यक्ष तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी और निर्वाचन संबंधी सभी पदाधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा चुनाव को प्रलोभनमुक्त, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि निर्गत आर्म्स को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए सत्यापन करें तथा चुनाव के दृष्टिकोण से अधिक से अधिक जमा कराएं।

असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें तथा उन पर निगरानी रखें। कमसे कम 5 लाख रुपये तक बाउंड डाउन करवाये। वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करेंगे तथा वारंट/इश्तेहार/कुर्की का तामिला कराएँगे। प्रभावी वाहन चेकिंग करेंगे तथा पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराएँगे। सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया कि ज़िले के सभी देसी या विदेशी शराब के हॉटस्पॉट्स वाले एरिया में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए रिकवरी करे। जरूरत पड़े तो ड्रोन एव एन्टी लीकर डॉग के माध्यम से सर्च ऑपरेशन चलावे। पारा मिलिट्री फ़ोर्स ज़िले को पर्याप्त संख्या में मिला हुआ है, उनके माध्यम से भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलवाते रहे। डीएम ने बारी बारी से सभी सेक्टर पदाधिकारी एव सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से उनके क्षेत्र के बूथ वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी लिया। विशेषकर सभी बूथों में पानी, टॉयलेट, रौशनी, बिजली, रैम्प, नेटवर्क कनेक्टिविटी, फर्नीचर, पहुच पथ इत्यादि की उपलब्धता से संबंधित जानकारी लिया। डीएम ने निर्देश दिया कि बॉर्डर एव नाका लगाकर लगातार चेकिंग अभियान चलावे। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी, डीसीएलआर टिकारी, टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।