गया नगर निगम सभागार में बोर्ड की विशेष बजट : 5 अरब 61 करोड 17 लाख का बजट पर लगी अंतिम मुहर
गया। गया नगर निगम सभागार में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की विशेष बजट पर बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद पांच अरब 61 करोड 17 लाख 88 हजार रुपये का बजट पर अंतिम मुहर लगी।
गया शहर की सफाई व्यवस्था और सुंदरीकरण पर विशेष जोर दिया गया है। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में हुए बोर्ड की बैठक में बजट सदन में पेश किया गया। जबकि बैठक का संचालन स्टैडिंग कमेटी के मेम्बर डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया। मेयर द्वारा बजट पेश के जाने के बाद सदस्यों ने मेज थप-थपाकर बजट को पारित कर दिया।
मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि बजट में शहरवासियों को पूरा ख्याल रखा गया है। सफाई, नाली-गली, चौक-चौरहे का सुंदरीकरण का विशेष ध्यान दिया गया है। बजट लाभ का है। बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, गजेंद्र सिंह, दीपक चंद्रवंशी, मनोज कुमार, नैयर, संजय सिन्हा, अंजली कुमारी, चंदू देवी, डिम्पल कुमार सहित कई पार्षद मौजूद थे। विदित है कि 2023-24 में 513 करोड़ रुपये का बजट था।
साफ-सफाई पर दिया गया विशेष बल
सदन में बजट पर शहर की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया गया है। सफाई में बजट का 70 प्रतिशत राशि खर्च किया जाएगा। जिससे शहर स्वच्छ देखे। इससे शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे। शहर के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट कई प्रमुख कार्यो पर बल दिया गया है।
चौक-चौराहे का किया जाएगा सुंदरीकरण
गया शहर में स्थित चौक-चौराहे की सुंदरीकरण का बजट पर जोड़ दिया गया है। सुंदरीकरण को लेकर पांच करोड की राशि खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइन लगाने का प्रस्ताव बजट में है। लाइट पांच करोड़ की राशि से लेगा। जिससे शहर में जाम की समस्या दूर हो सके।
बजट में विकास को लेकर प्रमुख झलकियां
.15 वी वित्त आयोग की राशि से ठोस अपशिष्ठ, जल-जीवन हरियाली
. राज्य योजना मद से शहर के बड़े सड़को का निर्माण
. छठा राज्य वित्त आयोग मद से कच्ची गली का पक्कीकरण, जलापूर्ति व्यवस्था का रखरखाव
.प्रदूषण नियंत्रण के तहत प्राप्त राशि से कार्य
.महत्वपूर्ण पथों पर पेभर ब्लाक का कार्य
.केपी रोड स्थित गांधी स्मारक का सुंदरीकरण
.शहर के चारों ओर स्वागत द्वार का निर्माण
.शहरी आवास योजना सहित अन्य योजनाऐं शामिल है।
स्मार्ट सिटी के तौर पर इसबार शहर को किया जाएगा विकसित : मोहन श्रीवास्तव
सदन में स्टैडिंग सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय व प्राचीन ख्याति प्राप्त धार्मिक नगरी गयाजी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसबार का लाभ का बजट पास किया गया है। जनहित से जुड़े साफ-सफ़ाई पर विशेष बल के साथ-साथ चहुमुंखी विकास किया जाएगा। शहर के सभी गोलम्बरों का सुंदरीकरण का कार्य भी शीघ्र प्रांरभ होंगे। इसके अलावा पूरे शहर को तिरंगा रोप लाइट से सजाने पर काम शीघ्र ही पूरे किए जाएंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 09 2024, 21:42