ग्रामीण विकास के मंत्री ने गया जिले में कई योजनाओं का किए से शिलान्यास और उद्घाटन, सांसद और विधायिका रही मौजूद
गया। ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के मंत्री श्रवण कुमार, गया के सांसद विजय कुमार द्वारा बोधगया प्रखण्ड के बसाढ़ी पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्मित गोबरधन योजना तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत निर्मित अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) तथा मनरेगा से निर्मित ग्रामीण हाट का उद्घाटन तथा मनरेगा से निर्मित होने वाले मनरेगा पार्क का शिलान्यास किया गया।
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री द्वारा बोधगया के बसाढी पंचायत तथा मोहनपुर के बुमुआर पंचायत में जीविका, मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनेक लाभार्थियों को डमी चेक, मधुमक्खी पालन किट, नीरा किट, तीन पहिया साइकिल आदि वितरित की। जीविका अधिकार केन्द्र से संबंधित 05 लाभुकों को डमी चामी; 02 लाभार्थियों का खाद्य बीज का लाईसेंस/सर्टिफिकेट; मनरेगा अन्तर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरी शेड बनाने वाले 05-05 लाभार्थियों को सम्मिलित रूप से डमी चेक दिया गया। समेकित बाल विकास परियोजना अन्तर्गत बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत 05 लाभुकों को माहवारी स्वच्छता कीट, प्रधानमंत्री मातृत्त्व वंदन योजना अन्तर्गत 6000 रूपये का डमी चेक, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत 05 लाभुकों को 2000-2000 रूपये का डमी चेक वितरित किया गया। मोहनपुर प्रखण्ड के बुमुआर पंचायत में महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, सांसद विजय कुमार एवं बाराचट्टी विधायिका श्रीमती ज्योति देवी द्वारा किया गया।
यह स्टेडियम सूबे एवं देश का दूसरा स्टेडियम है, जो मनरेगा अन्तर्गत बनाया गया है। पहला स्टेडियम भी खिजरसराय प्रखण्ड में एक पखवारा पूर्व में उद्घाटन किया गया था। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री द्वारा गया जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही खेलों की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी खेल स्टेडियम से हुए नवाचार को खुब सराहा गया एवं इस मॉडल को पूरे सूबे में लागू करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि गया जिला के हर प्रखण्ड में बन रहे इन स्टेडियमों से न सिर्फ फौज व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को फायदा होगा बलिग ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों हेतु व्यापक माहौल बनेगा।
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के द्वारा मोहनपुर प्रखंड के बुमुआर पंचायत में मनरेगा योजना से निर्मित ऑगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया गया। मंत्री द्वारा बिहार सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की गई एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में महात्मा गाँधी खेल स्टेडियम जैसा नवीन प्रयास युवाओं के लिए संभावनाओं का द्वार खोलने का कार्य करेगा जो भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उप विकास आयुक्त विनोद दूहन ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के मार्गदर्शन में तथा अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में गया जिला अन्तर्गत खेल स्टेडियमों, ग्रामीण हाट जैसी योजनाओं को क्रियान्वयन कर विकास की गति बनाने का काम किया जा रहा है। महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का शुरूआत होने से ग्रामीण युवाओं के अन्दर खेल की भावना विकसित होगी एवं राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर गया जिले का नाम रौशन करने का कार्य कर सकेगें।
Mar 09 2024, 21:23