डीएम-एसएसपी ने प्रखंड कार्यालय टिकारी में लोकसभा चुनाव को लेकर किए बैठक, यह मिला पदाधिकारी को निर्देश

गया। प्रखंड कार्यालय टिकारी गया में लोकसभा चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपादित कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में बैठक किया गया।

इस बैठक में सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, Flying Squad Team (FST) , Static Surveillance Team (SST), अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी, टिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकर्णी अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी एवं टिकारी प्रखंड के सभी थाना अध्यक्ष तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी और निर्वाचन संबंधी सभी पदाधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा चुनाव को प्रलोभनमुक्त, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि निर्गत आर्म्स को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए सत्यापन करें तथा चुनाव के दृष्टिकोण से अधिक से अधिक जमा कराएं।

असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें तथा उन पर निगरानी रखें। कमसे कम 5 लाख रुपये तक बाउंड डाउन करवाये। वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करेंगे तथा वारंट/इश्तेहार/कुर्की का तामिला कराएँगे। प्रभावी वाहन चेकिंग करेंगे तथा पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराएँगे। सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया कि ज़िले के सभी देसी या विदेशी शराब के हॉटस्पॉट्स वाले एरिया में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए रिकवरी करे। जरूरत पड़े तो ड्रोन एव एन्टी लीकर डॉग के माध्यम से सर्च ऑपरेशन चलावे। पारा मिलिट्री फ़ोर्स ज़िले को पर्याप्त संख्या में मिला हुआ है, उनके माध्यम से भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलवाते रहे। डीएम ने बारी बारी से सभी सेक्टर पदाधिकारी एव सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से उनके क्षेत्र के बूथ वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी लिया। विशेषकर सभी बूथों में पानी, टॉयलेट, रौशनी, बिजली, रैम्प, नेटवर्क कनेक्टिविटी, फर्नीचर, पहुच पथ इत्यादि की उपलब्धता से संबंधित जानकारी लिया। डीएम ने निर्देश दिया कि बॉर्डर एव नाका लगाकर लगातार चेकिंग अभियान चलावे। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी, डीसीएलआर टिकारी, टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया नगर निगम सभागार में बोर्ड की विशेष बजट : 5 अरब 61 करोड 17 लाख का बजट पर लगी अंतिम मुहर

गया। गया नगर निगम सभागार में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की विशेष बजट पर बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद पांच अरब 61 करोड 17 लाख 88 हजार रुपये का बजट पर अंतिम मुहर लगी।

गया शहर की सफाई व्यवस्था और सुंदरीकरण पर विशेष जोर दिया गया है। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में हुए बोर्ड की बैठक में बजट सदन में पेश किया गया। जबकि बैठक का संचालन स्टैडिंग कमेटी के मेम्बर डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया। मेयर द्वारा बजट पेश के जाने के बाद सदस्यों ने मेज थप-थपाकर बजट को पारित कर दिया।

मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि बजट में शहरवासियों को पूरा ख्याल रखा गया है। सफाई, नाली-गली, चौक-चौरहे का सुंदरीकरण का विशेष ध्यान दिया गया है। बजट लाभ का है। बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, गजेंद्र सिंह, दीपक चंद्रवंशी, मनोज कुमार, नैयर, संजय सिन्हा, अंजली कुमारी, चंदू देवी, डिम्पल कुमार सहित कई पार्षद मौजूद थे। विदित है कि 2023-24 में 513 करोड़ रुपये का बजट था।

साफ-सफाई पर दिया गया विशेष बल

सदन में बजट पर शहर की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया गया है। सफाई में बजट का 70 प्रतिशत राशि खर्च किया जाएगा। जिससे शहर स्वच्छ देखे। इससे शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे। शहर के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट कई प्रमुख कार्यो पर बल दिया गया है।

चौक-चौराहे का किया जाएगा सुंदरीकरण

गया शहर में स्थित चौक-चौराहे की सुंदरीकरण का बजट पर जोड़ दिया गया है। सुंदरीकरण को लेकर पांच करोड की राशि खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइन लगाने का प्रस्ताव बजट में है। लाइट पांच करोड़ की राशि से लेगा। जिससे शहर में जाम की समस्या दूर हो सके।

बजट में विकास को लेकर प्रमुख झलकियां

.15 वी वित्त आयोग की राशि से ठोस अपशिष्ठ, जल-जीवन हरियाली

. राज्य योजना मद से शहर के बड़े सड़को का निर्माण

. छठा राज्य वित्त आयोग मद से कच्ची गली का पक्कीकरण, जलापूर्ति व्यवस्था का रखरखाव

.प्रदूषण नियंत्रण के तहत प्राप्त राशि से कार्य

.महत्वपूर्ण पथों पर पेभर ब्लाक का कार्य

.केपी रोड स्थित गांधी स्मारक का सुंदरीकरण

.शहर के चारों ओर स्वागत द्वार का निर्माण

.शहरी आवास योजना सहित अन्य योजनाऐं शामिल है।

स्मार्ट सिटी के तौर पर इसबार शहर को किया जाएगा विकसित : मोहन श्रीवास्तव

सदन में स्टैडिंग सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय व प्राचीन ख्याति प्राप्त धार्मिक नगरी गयाजी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसबार का लाभ का बजट पास किया गया है। जनहित से जुड़े साफ-सफ़ाई पर विशेष बल के साथ-साथ चहुमुंखी विकास किया जाएगा। शहर के सभी गोलम्बरों का सुंदरीकरण का कार्य भी शीघ्र प्रांरभ होंगे। इसके अलावा पूरे शहर को तिरंगा रोप लाइट से सजाने पर काम शीघ्र ही पूरे किए जाएंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में शादी समारोह में बुलाया, नशा खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, तीन गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में डॉक्टर ने नशा खिलाकर युवक का वीडियो बनाया. इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल भी कर दिया. मामले में पुलिस ने डॉक्टर समेत 3 को गिरफ्तार किया है. सभी एक परिवार से जुड़े बताए जाते हैं. वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार हुआ डॉक्टर जय सिंह उर्फ डा. कुमार जय औरंगाबाद में एक सरकारी अस्पताल का प्रभारी है.

शादी में बुलाया, नशा खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो 

जानकारी के अनुसार यह मामला बोधगया थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि नवादा जिले के रहने वाले एक युवक को शादी समारोह में बुलाया गया था. शादी समारोह में बुलाने के बाद अतिथियों की तरह उस युवक को भी होटल में एक रूम दिया गया. रात्रि में उसे पानी पिलाया गया. आरोप है, कि पानी में मिलाकर नशा दिया गया, जिसके बाद उसे कोई होश नहीं रहा. इस बीच उसके ही मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया.

बोधगया थाने में डॉक्टर एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिक दर्ज

इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के द्वारा बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी में युवक ने कहा है, कि उसे डॉक्टर जय सिंह उर्फ डॉक्टर कुमार जय के द्वारा शादी समारोह में बुलाया गया था. शादी समारोह में सभी अतिथियों की तरह उसे भी एक होटल में कमरा दिया गया. इस क्रम में रात्रि में उसे पानी पिलाया गया. पानी पीने के बाद उसे कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच डॉक्टर जय सिंह एवं उनके सहयोगियों के द्वारा उसके ही मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया और फिर सभी परिवार वालों के यहां वायरल कर दिया गया.

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार 

वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों में डॉक्टर जय सिंह उर्फ डॉक्टर कुमार जय, जितेंद्र प्रसाद सिंह दोनों चंडी आमस थाना गया और रामानुज सिंह यपदा मगध मेडिकल थाना गया निवासी शामिल है. तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.

अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में तीन की हुई है गिरफ्तारी: एसएसपी 

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि युवक का अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में तीन की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों में डॉक्टर जय सिंह उर्फ डॉक्टर कुमार जय, जितेंद्र सिंह, रामानुज सिंह शामिल है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, अस्पताल में भर्ती

गया/शेरघाटी। गया जिले के आमस प्रखंड अन्तर्गत शेरघाटी - इमामगंज सड़क पर बालासोत गांव के समीप अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग की जोरदार ठोकर मार दी।

जिसमें बुजुर्ग शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने जिसे अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती करा दी। घायल शख्स की पहचान रोशनगंज निवासी प्रयाग दास के तौर पर हुआ है।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

महाशिवरात्री पर बेलागंज में बाबा कोटेश्वर नाथ धाम महादेव महोत्सव का हुआ आयोजन, पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज बेलागंज प्रखंड के मेन ग्राम में बाबा कोटेश्वर नाथ धाम महादेव महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पर्यटन विभाग के मंत्री डॉ० प्रेम कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रहीम बीघा द्वारा प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सेवा समर्पित फाउंडेशन, संश्य सेवा ट्रस्ट, पूनम श्रीवास्तव, रानी कुमार द्वारा प्रस्तुति की गई। भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली द्वारा प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम में विधायक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एनडीसी, डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

एसएसपी के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी बूथों का किया गया सत्यापन

गया। बिहार के गया में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी बूथों का सत्यापन किया है। 

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी थाना अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बूथों का सत्यापन के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद जिले के सभी थाना अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों पर जाकर सत्यापन किये और व्यवस्था का जायजा लिये।

डेल्हा थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का सामग्री बरामद

गया : शहर के डेल्हा थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले का रहने वाला मुकेश कुमार है।

गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का एक मिक्सी, एक दीवाल घड़ी, एक स्टेपलाईजर, एक स्टील थाली, एक पीस कटोरा, एक पीस गमला बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष में भारतीय जानकारी देते हुए बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा गांधी मोड़ का रहने वाला उमेश प्रसाद के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि मेरे घर में खट-पूट की आवाज सुनाई दिया तो हम लोग जाग गए और देखें कि एक लड़का मेरे घर में चोरी कर रहा है और सारा सामान बिखरा हुआ है। 

जब हो-हल्ला करने पर आसपास के लोगों के सहयोग से उसे चोर को पकड़ा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और चोर को अपने हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया और इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 61/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शेरघाटी थाने के महिला पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

गया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर के.के कम्प्टेटिव क्लासेज के द्वारा शुक्रवार को शेरघाटी थाना परिसर में महिला पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

वही, इस मौके पर के.के कम्प्टेटिव क्लासेज के संस्थापक कुंदन कुमार छात्र पिंटू कुमार,पवन कुमार,संतोष कुमार,राहुल कुमार,बसंत कुमार, सिंटू कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, बादसाह खान, कादिर खान इत्यादि लोग ने महिला पुलिस कर्मी एस आई सिवानी कुमारी, ज्योति कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी को क्लासेज के छात्रों ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर थाने के एसआई शिवानी कुमारी ने क्षेत्र के सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि गया पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 112 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है महिलाएं थाना से संबंधित इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। इसके अलावा शेरघाटी थाने में नारी शक्ति के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़कर महिलाएं अपनी समस्या को साझा कर सकती है। पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी। 

उन्होंने आगे कहा कि इस व्हाट्सएप ग्रुप में क्षेत्र के लगभग 25 से 30 महिलाएं जुड़ चुकी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

डेल्हा थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का सामग्री बरामद

गया : शहर के डेल्हा थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले का रहने वाला मुकेश कुमार है।

गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का एक मिक्सी, एक दीवाल घड़ी, एक स्टेपलाईजर, एक स्टील थाली, एक पीस कटोरा, एक पीस गमला बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष में भारतीय जानकारी देते हुए बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा गांधी मोड़ का रहने वाला उमेश प्रसाद के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि मेरे घर में खट-पूट की आवाज सुनाई दिया तो हम लोग जाग गए और देखें कि एक लड़का मेरे घर में चोरी कर रहा है और सारा सामान बिखरा हुआ है। 

जब हो-हल्ला करने पर आसपास के लोगों के सहयोग से उसे चोर को पकड़ा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और चोर को अपने हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया और इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 61/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया एसएसपी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने और नबंर बढ़ाने वाले फोन कॉल से सचेत रहने को कहा, जारी किया यह एडवाइजरी

गया : आज शुक्रवार को गया के एसएससी आशीष भारती ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पास कराने के नाम पर साइबर ठगी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी किया है।

एसएसपी आशीष भारती ने इससे संबंधित एडवाइजरी जारी कर कहा है कि 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक इंटरमीडिएट का परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सूचना मिल रही थी कि इस परीक्षा में पास कराने अथवा किसी विषय में अंक बढ़ाने के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा शिक्षा विभाग का कर्मी बनकर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी और उनके परिजनों को फोन कर इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल अथवा कम अंक आने का भय दिखाकर पास कराने और अंक बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। 

एसएसपी आशीष भारती ने इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी और उनके परिजनों को एडवाइजरी के माध्यम से सूचित किया है कि, अगर किसी भी व्यक्ति या परीक्षार्थी को परीक्षा में फेल होने अथवा अंक बढ़ाने का फोन आये तो ऐसी फर्जी कॉल पर कभी भी ध्यान मत दें और रूपये की मांग कर तो उसे ना दें। यह बिल्कुल ही ठगी करने का तरीका है। इस संबंध में अपने मित्रों और पड़ोसियों को भी सावधान रहने की सचेत करें। 

अगर इस तरह की घटना किसी के साथ होती है तो तुरंत नजदीकी थाना में इसकी सूचना दें। इस तरह इंटरमीडिएट परीक्षा में इसे पास कराने अथवा अंक बढ़ाने के लिए रूपये की मांग करने की कोई मामला किसी के जानकारी में आता है तो तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना, साइबर थाना, आर्थिक अपराध इकाई को सूचना दें। तुरंत इसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

गया से मनीष कुमार