गया में शादी समारोह में बुलाया, नशा खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, तीन गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में डॉक्टर ने नशा खिलाकर युवक का वीडियो बनाया. इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल भी कर दिया. मामले में पुलिस ने डॉक्टर समेत 3 को गिरफ्तार किया है. सभी एक परिवार से जुड़े बताए जाते हैं. वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार हुआ डॉक्टर जय सिंह उर्फ डा. कुमार जय औरंगाबाद में एक सरकारी अस्पताल का प्रभारी है.
शादी में बुलाया, नशा खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो
जानकारी के अनुसार यह मामला बोधगया थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि नवादा जिले के रहने वाले एक युवक को शादी समारोह में बुलाया गया था. शादी समारोह में बुलाने के बाद अतिथियों की तरह उस युवक को भी होटल में एक रूम दिया गया. रात्रि में उसे पानी पिलाया गया. आरोप है, कि पानी में मिलाकर नशा दिया गया, जिसके बाद उसे कोई होश नहीं रहा. इस बीच उसके ही मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया.
बोधगया थाने में डॉक्टर एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिक दर्ज
इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के द्वारा बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी में युवक ने कहा है, कि उसे डॉक्टर जय सिंह उर्फ डॉक्टर कुमार जय के द्वारा शादी समारोह में बुलाया गया था. शादी समारोह में सभी अतिथियों की तरह उसे भी एक होटल में कमरा दिया गया. इस क्रम में रात्रि में उसे पानी पिलाया गया. पानी पीने के बाद उसे कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच डॉक्टर जय सिंह एवं उनके सहयोगियों के द्वारा उसके ही मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया और फिर सभी परिवार वालों के यहां वायरल कर दिया गया.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों में डॉक्टर जय सिंह उर्फ डॉक्टर कुमार जय, जितेंद्र प्रसाद सिंह दोनों चंडी आमस थाना गया और रामानुज सिंह यपदा मगध मेडिकल थाना गया निवासी शामिल है. तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में तीन की हुई है गिरफ्तारी: एसएसपी
इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि युवक का अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में तीन की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों में डॉक्टर जय सिंह उर्फ डॉक्टर कुमार जय, जितेंद्र सिंह, रामानुज सिंह शामिल है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Mar 09 2024, 09:41