गया एसएसपी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने और नबंर बढ़ाने वाले फोन कॉल से सचेत रहने को कहा, जारी किया यह एडवाइजरी
गया : आज शुक्रवार को गया के एसएससी आशीष भारती ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पास कराने के नाम पर साइबर ठगी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने इससे संबंधित एडवाइजरी जारी कर कहा है कि 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक इंटरमीडिएट का परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सूचना मिल रही थी कि इस परीक्षा में पास कराने अथवा किसी विषय में अंक बढ़ाने के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा शिक्षा विभाग का कर्मी बनकर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी और उनके परिजनों को फोन कर इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल अथवा कम अंक आने का भय दिखाकर पास कराने और अंक बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है।
एसएसपी आशीष भारती ने इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी और उनके परिजनों को एडवाइजरी के माध्यम से सूचित किया है कि, अगर किसी भी व्यक्ति या परीक्षार्थी को परीक्षा में फेल होने अथवा अंक बढ़ाने का फोन आये तो ऐसी फर्जी कॉल पर कभी भी ध्यान मत दें और रूपये की मांग कर तो उसे ना दें। यह बिल्कुल ही ठगी करने का तरीका है। इस संबंध में अपने मित्रों और पड़ोसियों को भी सावधान रहने की सचेत करें।
अगर इस तरह की घटना किसी के साथ होती है तो तुरंत नजदीकी थाना में इसकी सूचना दें। इस तरह इंटरमीडिएट परीक्षा में इसे पास कराने अथवा अंक बढ़ाने के लिए रूपये की मांग करने की कोई मामला किसी के जानकारी में आता है तो तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना, साइबर थाना, आर्थिक अपराध इकाई को सूचना दें। तुरंत इसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
गया से मनीष कुमार
Mar 08 2024, 20:01