गया शहर के खटकाचक आदर्श नगर मोहल्ले में घरों के नाले का पानी जमा होने से आने-जाने लोगों को हो रही परेशानी, लोगों ने प्रशासन से की यह मांग
![]()
गया : शहर के वार्ड नंबर 44 खटकाचक नैली रोड आदर्श नगर मोहल्ले में घरों का नाले के पानी जमा होने से आने-जाने वाले लोगों में परेशानी बना हुआ है।
घरों से आने वाले नाले का पानी जमा रहने से पानी में मच्छर और गंदे-गंदे कीड़े आने लगे हैं जिससे बदबू भी आ रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 44 के वार्ड पार्षद के द्वारा 2 साल पहले नाला और रोड बनवाया गया था, जो अधूरा बनाकर ही छोड़ दिया गया है। जिससे मोहल्ले के घरों से आने वाले पानी जमा हो गया है और जमा पानी रहने से बदबू भी दे रही है।
इधर पानी जमा रहने से पिछले 10 दिनों से हम सभी घरों से कहीं नहीं निकल पा रहे हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन से मांग करते हैं कि नाले का निर्माण कराया जाए ताकि पानी जो जमा हो रही है उसे निजात मिल सके।
रिपोर्ट: मनीष कुमार







Mar 07 2024, 21:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.8k