गया प्रवास के आज दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे विष्णूपद मंदिर, अपने पूर्वजों का किया पिंडदान
गया : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल बुधवार से गया मे हैं। बुधवार को इन्होंने महाबोधि मंदिर का दर्शन किया था। वहीं आज गुरुवार को वे विष्णुपद पहुंचे। जहां अपने पितरों के निमित्त पिंडदान किया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने विष्णुपद में किया पिंडदान
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विष्णुपद पहुंंचकर पिंडदान किया। गयापाल पंडा राजेश कुमार टाडक की देखरेख में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिंडदान का कर्मकांड किया। पूर्व सीएम सुबह में ही विष्णुपद को पहुंचे थे। सुबह से ही पिंडदान का कर्मकांड शुरू हुआ, जो कई घंटे तक चला।
पहली बार विष्णुपद को पहुंचे
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहली बार विष्णुपद को पहुंचे। उन्होंने अपने समस्त पितरों के उद्धार के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया। उनके आगमन को लेकर विष्णुपद में प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था बहाल रखी गई।
इस संबंध में गयापाल पंडा राजेश कुमार टाडक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम आज विष्णुपद को पहुंचे। विष्णुपद क्षेत्र में उनके द्वारा अपने पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया गया। अपने पितर माता-पिता, चाचा चाचा, नाना-नानी समेेत समस्त पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया।
इधर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गया आगमन को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की। कांग्रेस के कई नेता उनसे मुलाकात करने के लिए काफी प्रयासरत भी दिखे।
गया से मनीष कुमार








Mar 07 2024, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.6k