नेहरू युवा केंद्र के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गया/आमस। हाई स्कूल खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र गया द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जहां फुटबॉल, कब्बड़ी, दौड़ में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे लड़कियों के 100 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान रेणु कुमारी और लडको में सत्यम कुमार, 200 मीटर मुस्कान कुमारी ने प्रथान स्थान प्राप्त की। वहीं, फुटबॉल मैच बेलबिगहा एवं आमस के बीच खेला गया, जिसमें बिल-बिगहा के टीम ने दो शून्य से जीत हासिल किया।
सभी खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम एवं प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि शेखर सिंह के हाथों मेडल एवं शील्ड देकर समानित किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की नेहरू युवा केंद्र के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के अंदर दबे हुए प्रतिभा के राष्टीय स्तर प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा जो काफी सराहनीय है।
सभी युवाओं को स्वास्थ्य रहने के लिए पढ़ाई के साथ खेल बहुत जरूरी है। इस मौके पर शिक्षक, शिक्षका, रंजन कुमार, नरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Mar 07 2024, 19:08