एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया बाइक गस्ती अभियान
गया : जिले में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते रात्रि मोटरसाइकिल गस्ती और पैदल गस्ती चुरूस्ती अभियान चलाया गया।
मोटरसाइकिल गस्ती में गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आने जाने वाले रात्रि में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों का डिक्की जांच किया गया।
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों पर लगाम और अपराधी घटनाओं में कमी आये इसके लिए बीती रात्रि जिले के सभी थाना अध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल गस्ती और पैदल गस्ती चुरूस्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। ताकि रात्रि में जितने भी अपराधिक घटनाओं होती है उसमें कमी आये।
इस दौरान आने जाने वाले दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों का जांच किया गया और लोगों को रात्रि में लोगों को सतर्क होकर वाहन चलाने का सलाह दिया गया।
गया से मनीष कुमार








गया/बोधगया। आईआईएम बोधगया द्वारा किया गया यूथ ऑन्त्रप्रेन्योरशिप समिट (यैस) 2024 का आयोजन । ऑन्त्रप्रेन्योरशिप यानी उद्यमशीलता से जुड़े इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की ऑन्त्रप्रेन्योरशिप कमिटी- 'एनविज़न सेल' द्वारा किया गया, जिसने व्यावहारिक चर्चाओं, आकर्षक गतिविधियों और उत्साही प्रतियोगिताओं के लिए एक उत्तम मंच तैयार किया, जिसमें 400 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे।

Mar 04 2024, 17:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.1k