मौसम अलर्ट : प्रदेश में आज सोमवार से अगले चार दिनों तक तापमान जारी रहेगा उतार-चढ़ाव, दिन में गर्मी तो रात में ठंड का होगा अहसास
डेस्क : बीते रविवार को पटना सहित 21 जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान चार जिलों के 11 शहरों में झमाझम बारिश हुई है। सबसे अधिक रोहतास के बिक्रमगंज में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी चंपारण में 1.9, सीवान में 1, मुजफ्फरपुर में 0.3, सारण में 0.6, वैशाली में 1.5, समस्तीपुर में 0.6, भागलपुर में 0.1, बक्सर में 5.7, भोजपुर में 0.5, पटना में 1.1, अरवल में 3, जहानाबाद में 2.9, नालंदा में 1.4, लखीसराय में 0.5, शेखपुरा में 3, कैमूर में 4.5, रोहतास में 9.2, औरंगाबाद में 2.9, गया में 4.3, नवादा में 2.9 और जमुई में 1.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
![]()
वहीं आज सोमवार से पटना सहित प्रदेश में अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान चढ़ेगा और न्यूनतम पारा गिरेगा। अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने के आसार हैं। वहीं न्यूनतम पारा में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास होगा।
इन जगहों पर सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रोहतास के बिक्रमगंज में 8 व डेहरी में 5, बक्सर के ईटाड़ी में 7.8, राजपुर में 6, ब्रहम्पुर में 4.2 व सिमरी में 4.2 , भभुआ के कूदरा में 5.8 व रामपुर में 4.6 जबकि अरवल के केलर में 5.4 और करपी में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई।
इन शहरों के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट पटना का 5.7, गया का 8.2, भागलपुर का 2.7, पूर्णिया का 2.3, भोजपुरी का 2.9, बक्सर का 8.3, औरंगाबाद का 6.9, नवादा का 7, जमुई व बेगूसराय का 6.8, छपरा का 4.6, बांका का 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान गिरा।














Mar 04 2024, 09:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.3k