आईआईएम बोधगया द्वारा आयोजित यूथ ऑन्त्रप्रेन्योरशिप समिट में 400 से अधिक छात्रों ने लिया भाग
गया/बोधगया। आईआईएम बोधगया द्वारा किया गया यूथ ऑन्त्रप्रेन्योरशिप समिट (यैस) 2024 का आयोजन । ऑन्त्रप्रेन्योरशिप यानी उद्यमशीलता से जुड़े इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की ऑन्त्रप्रेन्योरशिप कमिटी- 'एनविज़न सेल' द्वारा किया गया, जिसने व्यावहारिक चर्चाओं, आकर्षक गतिविधियों और उत्साही प्रतियोगिताओं के लिए एक उत्तम मंच तैयार किया, जिसमें 400 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे।
इस अवसर पर आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता एस सहाय ने परिसर के महत्वपूर्ण विकास पर प्रकाश डालते हुए उद्यमशील इकोसिस्टम विकसित करने के लिए संस्थान द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में बताया। सम्मानित अतिथियों और वक्ताओं में पब्लिक हैल्थ एंड न्यूट्रिशन के प्रतिष्ठित लीडर श्री सचिन गुप्ते, बीज़ इनोवेशन लैब्स के सह-संस्थापक, एमडी और सीईओ श्री मारियो डोमिनिक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में एक अनुभवी पेशेवर श्री अमित बत्रा शामिल रहे। अपने भाषण के दौरान श्री गुप्ते ने स्वास्थ्य क्षेत्र के छह मूलभूत खंडों पर प्रकाश डाला, वहीं श्री डोमिनिक ने उद्यमिता की तुलना खेल से करके उपस्थित सभी के लिए उसे समझना सरल किया तथा श्री बत्रा ने नवीन विचारों को लागू करने और वर्तमान रुझानों से अपडेट रहने के महत्व पर ज़ोर डाला।
समिट में एक फन फिएस्टा का आयोजन किया गया, जहां छात्रों और प्रायोजकों ने मनोरंजक गतिविधियों के साथ स्टालों का प्रदर्शन किया, जिसमें फ़ॉस्बॉल एवं ऐक्रेलिक टैटू से लेकर हस्तनिर्मित बुकमार्क और लाइव कारटून चित्र शामिल रहे। ऑन्त्रप्रेन्योरशिप पिचिंग प्रतियोगिता- 'पिच परफेक्ट' में मुंबई विश्वविद्यालय, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी हैदराबाद आदि सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों ने रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए। सम्मानित पैनलिस्ट प्रो. श्रीविद्या राघवन, प्रो. श्रीलेखा मिश्रा, प्रो. स्वप्नराग स्वैन, प्रो. अबू खालेक और मुख्य अतिथि श्री मारियो डोमिनिक सहित जजों ने प्रतिभागियों की प्रतिभा अनुसार उन्हें अपने बहुमूल्य फीडबैक प्रदान किये।
बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रतिभागी 'टेकनाइट्स' चैंपियन बनकर उभरे वहीं इंट्रा-क्विज़ प्रतियोगिता में एमबीए छात्रों के बीच टीम 'ग्नोची' विजयी रही। यूथ ऑन्त्रप्रेन्योरशिप समिट का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच उद्यमशीलता लीडरशिप का पोषण करना है इसीलिए आईआईएम बोधगया पांच सालों से इस समिट का आयोजन कर रहा है।
Mar 03 2024, 18:54