जन विश्वास महारैली में बीजेपी पर जमकर बरसे महागठबंधन के नेता : कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया झूठा, लालू प्रसाद ने कही यह बात

डेस्क : आज राजधानी पटना का माहौल बदला-बदला सा रहा। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास महारैली का आयोजन किया है। इसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा व माकपा के प्रमुख नेताऔं ने शिरकत की। वहीं सभी के निशाने पर पीएम मोदी और केन्द्र की एनडीए सरकार रहा। 

रैली में शामिल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लोगों को मंच से संबोधित भी किया। इस दौरान वे पूरे लय मे दिखे। लालू प्रसाद ने अपने चिर-परिचत अंदाज में एकबार फिर दलित और पिछड़ा कार्ड खेला। राजद सुप्रीमो ने पूराने दिनों की याद ताजा कराते हुए कहा कि पहले दलित, पिछड़ा, आदिवासियों को वोट के अधिकार से दूर रखा जाता था। मतदान केंद्र को सामंती लोग अपने दरवाजा पर रखते थे। इसलिए कि ये लोग वोट डालने नहीं आए और उनके वोट को लूट लिया जाए। हमने उनको ताकत दिया।

लालू ने आगे कहा कि इसी गांधी मैदान में हमने छोटी छोटी जातियों का सम्मेलन कराया था। मंडल कमीशन लागू कराया जिसका नतीजा हुआ कि आज कोई भी गरीबों के तरफ आंख नहीं दिखाता। आज इनको आंख दिखाने की हिम्मत किसी को नहीं है। आज हर पिछड़ा वर्ग, दलित गरीब सत्ता के मुख्य दरवाजे पर आकर खड़ा है

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है तो बिहार से तुफान शुरू होता है और यहां से तुफान देश के दूसरे राज्यों तक जाता है। बिहार देश की राजनीति का सेंटर है और बदलाव की शुरुआत बिहार से ही होती है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे की इज्जत। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश से बीजेपी और आरएसएस को हटाकर इंडिया की सरकार बनाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार बताया और कहा कि सभी को धोखा देना ही मोदी की गारंटी है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने तीखा तंज किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। मोदी हमेशा कहते हैं कि ये मेरी गारंटी है, अब वे बीजेपी गारंटी नहीं बोलते या उनकी सरकार की गारंटी नहीं करते बल्कि हमेशा कहते हैं कि मोदी की गारंटी है। मैं बताता हूं की नरेंद्र मोदी की गारंटी क्या है। मोदी की गारंटी यही है कि उन्होंने 2014 में ये कहा था कि दो करोड़ नौकरियां हर साल देश के युवाओं को देंगे लेकिन क्या उन्होंने दो करोड़ नौकरी दी। एक प्रधानमंत्री किसी तरह से झूठ बोलता है।

*आज बदली रहेगी राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था, घर से निकलने के पहले जान ले पूरा रुट*

डेस्क : आज राजधानी पटना का माहौल बदला-बदला सा रहेगा। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास महारैली होने जा रही है। इसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा व माकपा के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे।

इधर महागठबंधन की महारैली को लेकर आज रविवार को पटना व आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था सुबह के छह बजे से लेकर रैली खत्म होने तक लागू रहेगी। हालांकि एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहनों के किसी भी रास्ते पर जाने पर कोई रोक नहीं है। सामान्य गाड़ियां डाकबंगला चौराहे से फ्रेजर रोड होते हुये गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगी।

डाकबंगला से गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर मोड़ दिया जायेगा। वहीं आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगापथ मोड़ से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को वापस उसी ओर मोड़ देने के निर्देश दिये गये हैं।

अशोक राजपथ में आम गाड़ियां जीएम रोड मोड़ तक ही आ सकती हैं। यहां से गांधी मैदान की ओर सामान्य व किसी किसी प्रकार की गाड़ियों के आने पर रोक है। वहीं रैली में आये वाहन भी गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे।

रैली में आने वाले वाहनों के लिये व्यवस्था : डुमरा टीओपी से नेहरू पथ पर गांधी मैदान की ओर रैली के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। ऐसी गाड़ियां आशियाना और जगदेवपथ की ओर मोड़ दी जायेंगी।

जगदेवपथ से नेहरू पथ होते हुये रेली के वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं आ सकेंगे। यहां आने वाली गाड़ियों को रुपसपुर नहर की और डायवर्ट किया जायेगा। रामजीचक आरओबी के नीचे से अशोक राजपथ में रैली के वाहनों के परिचालन पर रोक है। इन गाड़ियों को जेपी सेतु होते हुये गंगा पथ के नीचे पार्किंग स्थल में पार्क कराया जायेगा।

गायघाट पुल के नीचे से अशोक राजपथ में पश्चिम गांधी मैदान की ओर रैली के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। ये गाड़ियां गायघाट पुल के नीचे से जेपी गंगा पथ पर डायवर्ट कर दी जायेंगी।

● एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों के किसी भी रास्ते पर जाने पर कोई रोक नहीं

● फ्रेजर रोड होकर गांधी मैदान नहीं जाएंगी गाड़ियां

केवल पासधारक गाड़ियों के लिए ये रास्ते

● भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर केवल प्रशासनिक व पासधारक गाड़ियां ही जा सकेंगी।

● डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर, गांधी मैदान तक सिर्फ पासधारक वाहनों को जाने दिया जायेगा।

● न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में पासधारक वाहन जा सकेंगे।

● अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से गांधी मैदान करगिल चौक की तरफ पासधारक गाड़ियों को ही जाने दिया जायेगा।

● ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर पासधारक गाड़ियां ही जायेंगी।

*महागठबंधन की जनविश्वास महारैली आज, राजद, कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल दलों के दिग्गज नेताओं का पटना के गांधी मैदान मे होगा जुटान*

डेस्क : आज राजधानी पटना का माहौल बदला-बदला सा रहेगा। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास महारैली होने जा रही है। इसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा व माकपा के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे।

रैली को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव, राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, माकपा के सीताराम येचुरी और भाकपा के डी. राजा संबोधित करेंगे।

यह रैली 11 बजे दिन से शुरू होगी और करीब पांच घंटे चलेगी। बिहार के महागठबंधन में शामिल दलों ने रैली को सफल बनाने को लेकर बड़ी तैयारी की है। महागठबंधन के नेताओं द्वारा एनडीए सरकार के खिलाफ हमला बोला जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन के नेताओं द्वारा दल-बदल की राजनीति, रोजी-रोजगार, विकास और केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। इस महारैली को सफल बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जन-विश्वास यात्रा के माध्यम से करीब 3500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की है। दो चरणों में यात्रा के दौरान पहले जनसभाओं का आयोजन किया गया जबकि दूसरे चरण में रोड शो आयोजित किया गया। 

वहीं, महारैली की सफलता को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दलों द्वारा भी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को गांधी मैदान में आमंत्रित किया गया है।

*बिहार मे बदला मौसम का मिजाज : बीती देर रात राजधानी पटना में हुई बारिश, आज 26 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार*

डेस्क : बिहार में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से दिन में तेज धूप से तापमान में हुई वृद्धि के बाद बीते देर रात राजधानी पटना में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। 

वहीं आज रविवार को पटना सहित बिहार के 26 जिलों में रविवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान मेघगर्जन व वज्रपात होने की भी संभावना है। राजधानी सहित 14 जिलों में झोंकों के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। वहीं रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद एवं गया में ओलावृष्टि होने की संभावना है। 

इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर किसानों को विशेष तौर पर एहतियात बरतने की सलाह दी है। शनिवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई।

आद्रता में वृद्धि होने के कारण होगी बारिश मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में आद्रता में वृद्धि होने के कारण 4 मार्च तक बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान विशेष कर पश्चिमी एवं मध्य बिहार के कुछ स्थानों पर 10 से 30 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। इसी कारण किसानों को खुले स्थानों में रखे हुए खरीफ एवं रबी फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने को कहा है।

ताकि पानी और नमी से फसल को बचाया जा सके। इसके साथ ही भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद एवं गया में रबी फसल को ओलावृष्टि से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है।

राजधानी सहित 24 शहरों का अधिकतम पारा चढ़ा शनिवार को प्रदेश के पटना सहित 24 शहरों के अधिकतम और 30 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस दौरान प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 10.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका और सबसे गर्म जिला 32.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा। पटना का अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर,मंच पर CM नीतीश कुमार होंगें साथ

 लोकसभा चुनाव की तैयारी के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री के साथ दोनों कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे.

 आज 2 मार्च को औरंगाबाद बेगूसराय आएंगे जबकि 6 मार्च को वह बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 महीने के बाद बिहार दौड़ा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में केंद्रीय सड़क के परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 11 योजनाओं की शुरुआत करेंगे इसकी लागत 188 करोड़ है

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे की चार परियोजना 826 करोड़ की सौगात भी बिहार को देंगे जबकि जल शक्ति मंत्रालय की 12 योजनाओं की लागत 2188 करोड़ है औरंगाबाद में प्रधानमंत्री 21203 करोड़ की योजना शुरुआत करेंगे 

 आज ही बेगूसराय में प्रधानमंत्री रेलवे की 3917 करोड़ की योजना की सौगात बिहार को देंगे जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और केंद्रीय मंत्रालय की 156000 करोड़ की योजना की सौगात बिहार मध्य प्रदेश बेगूसराय में कुल 160000 करोड़ की योजना की सौगात बिहार वासियों को देंगे.बेगूसराय से लांच होने वाली राष्ट्रीय योजना में 29000 करोड़ की परियोजना बिहार की है.

 प्रधानमंत्री 6 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही बरौनी फर्टिलाइजर का उद्घाटन भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर CM नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री दौरे का प्रोग्राम इस प्रकार


10:00 बजे सुबह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर किताब के विमोचन में शामिल होंगे 11:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल के नौ निर्मित मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन ऊर्जा विभाग के कई उद्घाटन कार्यक्रम मे

 अपने आवास से शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे 12:10 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से गया के लिए रवाना होंगे 12:40 पर गया

 एयरपोर्ट पहुंचेंगे 1:50 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगवानी के कार्यक्रम में भाग लेंगे 1:55 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ औरंगाबाद रवाना होंगे और

 2:30 पर प्रधानमंत्री साथ कई विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे 3 :55 पर औरंगाबाद से बेगूसराय के रवाना होंगे 5:15 पर बेगूसराय उलाओ मैदान पर आगमन होगा और प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे 6:45 पर कार्यक्रम में

 भाग लेने के बाद पटना के लिए प्रधानमंत्री के साथ रवाना होंगे और 7:30 पर पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के साथ पहुंचेंगे और विदाई कार्यक्रम में भाग लेंगे 7:45 पर पटना स्थित आवास पर वह वापस आ जाएंगे

आज 73 साल के हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी, राज्यपाल समेत देशभर के नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

डेस्क ; बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। सीएम नीतीश कुमार आज 73 साल के हो गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी, बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर देशभर से मंत्रियों और नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर ट्वीट किया है... बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। 

इसके साथ है बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने भी सीएम को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और उपलब्धिपूर्ण जीवन प्रदान करें। 

वहीं पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी समेत कई लोगों ने सीएम नीतीश को उनके जन्मदिन शुभकामनाएं दी है। योगी आदित्यनाथ ने सीएम को बधाई देते हुए लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। माता जानकी से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है।

वहीं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि संकल्पित होकर अपने कार्यकौशल व अप्रतिम नेतृत्व से बिहार का नवनिर्माण करने वाले बिहार के सर्वमान्य नेता 'विकास पुरूष' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं। जय बिहार, जय नीतीश कुमार।

आरसीपी सिंह ने सीएम को बधाई देते हुए लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ। मालूम हो कि आरसीपी सिंह एक वक्त पर सीएम नीतीश के करीबियों में से एक थे। वहीं जब सीएम ने महागठबंधन के साथ सरकार बना ली थी तो आरसीपी सिंह जदयू छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे।

बड़ी खबर : केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, राज्य सरकार ने दिया एनओसी

डेस्क : अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे। राज्य सरकार की ओर से उन्हें नो ऑबजेक्शन शर्टिफिकेट भी मिल गया है। 

सरकारी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक केके पाठक ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी। जिसे राज्य सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है। 

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने की सहमति दे दी है। ऐसे में पाठक शिक्षा विभाग में कुछ दिनों के मेहमान रह गये हैं। 

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बनने के बाद से ही वे अपने आदेश को लेकर विवादों में रहे है। कई ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें उन्होंने शिक्षा विभाग की मंत्री की बात भी नहीं मानी। इतना ही नहीं उनका राजभवन के साथ भी ठन रही।

अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 विधानमंडल से पास : अब माफियाओं और बदमाशों पर कसेगी नकेल

डेस्क : बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा लाए गया बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 विधानसभा से पास हो गया। विधानमंडल से इस बिल के पास होने के बाद उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर नया कानून लागू हो जाएगा। 

सरकार का दावा है कि कानून बन जाने से बालू-शराब और जमीन माफियाओं पर करारा प्रहार किया जा सकेगा। बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 में कई महत्वपूर्ण बातें हैं, जिसे जानना जरूरी है। विधेयक के कानून बनने के बाद जिला दंडाधिकारियों की शक्ति में काफी इजाफा होगा। जिलाधिकारियों को लगेगा कि कोई व्यक्ति या असमाजिक तत्व से शांति भंग होने की संभावना है तो उसे बाहर किया जा सकता है। अधिकतम दो साल तक किसी व्यक्ति या असमाजिक तत्व को बाहर रखा जा सकता है। कई ऐसे अपराध हैं जिसमें पाए जाने पर यह कार्रवाई हो सकती है,जिसमें बालू का कारोबार, शराब का धंधा, जमीन पर जबरन कब्जा, लड़कियों,महिलाओं से छेड़खानी शामिल है।

विधानसभा में आज सरकार की तरफ से मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 को सदन के पटल पर रखा। मंत्री ने कहा कि राज्य के वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण स्थानों, रेलवे परिसर, बस स्टैंड, खेल मैदान, सार्वजनिक संस्था, बैंक परिसर आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम होगा। इससे अपराध आतंक विरोधी कार्रवाई में मदद मिलेगी। विधेयक में 10 धाराएं शामिल की गई हैं। 30 दिनों तक सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रहेगा।

मंत्री ने कहा कि लोक सुरक्षा समिति इसपर नियंत्रण रखेगी। अगर संस्थान तीस दिनों के भीतर विधेयक के अनुरूप काम नहीं करते हैं तो अर्थ दंड लगाया जाएगा। लोक व्यवस्था संधारण के उद्देश्य और आसमाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से इस विधेयक को लाया गया है। चार दशक वर्ष पूर्व अपराध नियंत्रण अधिनियम की परिकल्पना की गई थी, तब इस तरह के अपराध नहीं होते थे। राज्य सरकार ने बदलती स्थिति को देखते हुए, जनमानस के अनुरूप नया अधिनियम लेकर आई है। प्रभावी नियंत्रण के लिए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 लाया गया है।

महागठबंधन के तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर राबड़ी देवी ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का लगाई आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिया यह जवाब

डेस्क : फ्लोर टेस्ट के बाद एकबार फिर पिछले दिनों महागठबंधन के तीन विधायकों ने अचानक पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसमें कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक शामिल है। 

महागठबंधन के इन तीन विधायको के अचानक पाला बदलकर बीजेपी में जाने को लेकर पूर्व सीएम व विधान परिषद् में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाई कि बीजेपी ने विधायकों को 10-10 करोड़ में खरीदा है। राबड़ी देवी के इस आरोप पर बीजेपी विधायक व डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की ओर से पलटवार किया गया है। 

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, ‘रोपे पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय’.. विधायकों के खरीद फरोख्त की शुरुआत उन लोगों ने की थी, बीजेपी इस तरह का काम नहीं करती है लेकिन विधायिका को कलंकित करना और बंधुआ मजदूर बनाकर रखना और सदन के अंदर विपक्षी की जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं करना, ये सारी बातें विधायकों को भयभीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधायकों को महसूस हो रहा है कि डूबते हुए नाव पर बैठे रहने से वे डूब जाएंगे, इसलिए सुरक्षित स्थान ढूंढ रहे हैं। विधायकों को बंधुआ मजदूर की तरह बांधकर कोई रख नहीं सकता है। नेवता दिया तो आपका ही विधायक विजय कह रहा है, इसमें बीजेपी की भूमिका कहां है। विधानसभा में विपक्ष का नेता सरकार का सामना करने को तैयार नहीं है तो उसका विधायक भागकर कहां कहां जा रहा है, ये उसे खुद देखना चाहिए। अगर उसके नेतृत्व को लोग स्वीकार नहीं कर रहा है तो पद त्याग देना चाहिए।