दीपोत्सव का आयोजन कर वोटरों को किया गया वोट के अधिकार के प्रति जागरूक
गया : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एस.एम के दिशा निर्देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधि का संचालन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत आज आकांक्षी प्रखंड वजीरगंज के पतेड़ मंगरावां पंचायत के मुखिया राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पंचायत के युवाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेरा वोट मेरा अधिकार स्वीप,गया स्लोगन से लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान मुखिया के द्वारा पंचायत के युवाओं को वोट के महत्व पर जानकारी दी गई एवं बताया गया कि अपनी वोट का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार द्वारा बताया गया पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस क्रम में आज दीपोत्सव का आयोजन कर मंगरावां में गाँव के युवाओं, बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पंचायत के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोटर होने की जिम्मेदारी पर जानकारी दी गई।
इस दौरान नवयुवक केसर दास, अजित कुमार, रवि कुमार, अनुराग कुमार, कन्हैया कुमार,उदय दास, पूर्व सरपंच इंद्रदेव पासवान, छोटे लाल यादव, भीम दास, पंकज कुशवाहा, अमरेश सिंह, सुभाष यादव, बब्लू दास, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Mar 03 2024, 16:50