पर्यटन मंत्री ने ब्रह्मयोनी, दूंगेश्वरी तथा प्रेतशिला पर्वत पर रोपवे के निर्माण एवं अधिष्ठापन कार्य का किये शुभारंभ, कहा-राज्य सरकार पर्यटन
गया : बिहार के पर्यटन विभाग मंत्री डॉ० प्रेम कुमार द्वारा गया जिला अवस्थित ब्रह्मयोनी, दूंगेश्वरी तथा प्रेतशिला पर्वत पर रोपवे के निर्माण एवं अधिष्ठापन कार्य का संयुक्त शुभारंभ ब्रह्मयोनी पर्वत पर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा की भारत सरकार तथा राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना द्वारा ब्रह्मयोनी एवं दूंगेश्वरी पर्वत पर रोपवे का कार्य किया जा रहा है। साथ ही बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा प्रेतशिला पर्वत पर रोपवे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि ब्रह्मयोनी पर्वत पर रोपवे का कार्य कराया जा रहा है, जो 867.60 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसे बनाने में 15 माह का समय लगेगा। इसकी तकनीकी जानकारी के बारे में बताए तो इसमे 04 केबिन, प्रति केबिन 4 पर्यटक की क्षमता तथा दयाप्रकाश सरस्वती स्कूल से नजदीक से पर्वत चोटी तक 1160 फीट की लंबाई है।
इसी प्रकार दूंगेश्वरी पर्वत पर रोपवे परियोजना में 1676 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, जिसे पूर्ण करने में 18 माह का समय लगेगा। इसमें दो सेक्शन है, सेक्शन 01 में 6 केबिन, प्रति केबिन 6 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है, जिसकी कुल लंबाई 1050 फिट है तथा सेक्शन 2 में 2 केबिन, प्रति केबिन 6 यात्रियों की बैठने की व्यवस्था तथा रोपवे की लंबाई 700 फिट है। सेक्शन 1 सुजाता अकादमी के नजदीक से प्रागबोधी गुफा तक तथा सेक्शन 02 प्रागबोधी गुफा के नजदीक से पर्वत की चोटी तक है।
बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा प्रेतशिला पर्वत पर रोपवे परियोजना का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 1048.67 लाख रुपए की लागत से 15 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसकी तकनीकी विशिष्टता में 6 केबिन, प्रति केबिन 04 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था तथा रोपवे की कुल लंबाई 312.38 मीटर है। यह रोपवे ब्रह्माकुंड स्थान से प्रेतशिला पर्वत पर स्थित प्रेतशिला मंदिर तक है।
शुभारंभ कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, एसडीओ सदर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Mar 03 2024, 15:26