आईआईएम बोधगया द्वारा आयोजित यूथ ऑन्त्रप्रेन्योरशिप समिट में 400 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

गया : आईआईएम बोधगया द्वारा किया गया यूथ ऑन्त्रप्रेन्योरशिप समिट (यैस) 2024 का आयोजन । ऑन्त्रप्रेन्योरशिप यानी उद्यमशीलता से जुड़े इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की ऑन्त्रप्रेन्योरशिप कमिटी- 'एनविज़न सेल' द्वारा किया गया, जिसने व्यावहारिक चर्चाओं, आकर्षक गतिविधियों और उत्साही प्रतियोगिताओं के लिए एक उत्तम मंच तैयार किया, जिसमें 400 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे।  

इस अवसर पर आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता एस सहाय ने परिसर के महत्वपूर्ण विकास पर प्रकाश डालते हुए उद्यमशील इकोसिस्टम विकसित करने के लिए संस्थान द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में बताया। सम्मानित अतिथियों और वक्ताओं में पब्लिक हैल्थ एंड न्यूट्रिशन के प्रतिष्ठित लीडर श्री सचिन गुप्ते, बीज़ इनोवेशन लैब्स के सह-संस्थापक, एमडी और सीईओ श्री मारियो डोमिनिक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में एक अनुभवी पेशेवर श्री अमित बत्रा शामिल रहे। 

अपने भाषण के दौरान श्री गुप्ते ने स्वास्थ्य क्षेत्र के छह मूलभूत खंडों पर प्रकाश डाला, वहीं श्री डोमिनिक ने उद्यमिता की तुलना खेल से करके उपस्थित सभी के लिए उसे समझना सरल किया तथा श्री बत्रा ने नवीन विचारों को लागू करने और वर्तमान रुझानों से अपडेट रहने के महत्व पर ज़ोर डाला।

समिट में एक फन फिएस्टा का आयोजन किया गया, जहां छात्रों और प्रायोजकों ने मनोरंजक गतिविधियों के साथ स्टालों का प्रदर्शन किया, जिसमें फ़ॉस्बॉल एवं ऐक्रेलिक टैटू से लेकर हस्तनिर्मित बुकमार्क और लाइव कारटून चित्र शामिल रहे। ऑन्त्रप्रेन्योरशिप पिचिंग प्रतियोगिता- 'पिच परफेक्ट' में मुंबई विश्वविद्यालय, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी हैदराबाद आदि सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों ने रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए। 

सम्मानित पैनलिस्ट प्रो. श्रीविद्या राघवन, प्रो. श्रीलेखा मिश्रा, प्रो. स्वप्नराग स्वैन, प्रो. अबू खालेक और मुख्य अतिथि श्री मारियो डोमिनिक सहित जजों ने प्रतिभागियों की प्रतिभा अनुसार उन्हें अपने बहुमूल्य फीडबैक प्रदान किये। बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रतिभागी 'टेकनाइट्स' चैंपियन बनकर उभरे वहीं इंट्रा-क्विज़ प्रतियोगिता में एमबीए छात्रों के बीच टीम 'ग्नोची' विजयी रही।

यूथ ऑन्त्रप्रेन्योरशिप समिट का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच उद्यमशीलता लीडरशिप का पोषण करना है इसीलिए आईआईएम बोधगया पांच सालों से इस समिट का आयोजन कर रहा है।

गया से मनीष कुमार

गया में दो बड़े हाथी के आतंक से मची अफरा-तफरी, जंगल से गांव की तरफ आ गए दोनों हाथी

गया : जिले के इमामगंज प्रखंड के चूआबार पंचायत अंतर्गत बहेरा गांव में दो बड़े हाथी के आतंक से अफरा तफरी मच गया। इस संबंध में जदयू के प्रदेश महासचिव श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि चूआवार पंचायत के बहेरा गांव में दो बड़ा हाथी जंगल से गाँव की ओर प्रवेश कर गया है।

ग्रामीण दहशत में है, फसल को नुकसान किया जा सकता है. सभी विभागीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। 

इस संबंध में इमामगंज वन विभाग के रेंजर कुलदीप चौहान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की दो बड़ा हाथी जंगल से गांव के तरफ आ गए हैं। इसी सूचना के आधार पर सत्यापित करते हुए एक टीम गठित कर बहेरा गांव में गए हैं जाने के क्रम में खोजबीन करने के बाद दोनों हाथी जंगल की ओर चला गया। 

इसको लेकर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए माइक से अनाउंसमेंट करवाया गया है की जैसा ही हाथी किसी को नजर पड़े तो इसकी सूचना वन विभाग को दे। और जागरूक रहे।

गया से मनीष कुमार

डकैती के कांड में मोबाइल के साथ दो अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने पकडा, वर्षो से चल रहा था फरार

गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने डकैती के कांड में दो अभियुक्त को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पिंटू मांझी और दीपक डोम है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि डकैती के कांड में फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो मोबाइल को भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 220/23 मामला दर्ज है। दोनों अभियुक्त से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

आमस पुलिस ने 50 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक किया जब्त, तस्कर फरार

गया/आमस। गया जिले के आमस पुलिस ने शराब माफियों के खिलाफ लगातार करवाई कर रही है। जिसके तहत शनिवार को कथक बिगहा मोड़ के पास से 50 लीटर महुआ शराब एवं एक बाइक को जब्त किया है।

थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की बिगहा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान एक डिस्कवर बाइक से तस्करी के लिए ले जा रहे शराब धंधेबाज को नजर पुलिस जांच पर पड़ते ही बाइक और बाइक पर लदे शराब को छोड़ भाग निकला।

जब पुलिस ने बाइक को तलाशी ली तो बाइक पर 50 लीटर महुआ शराब पाया गया। जिसके बाद शराब एवं बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

शेरघाटी पुलिस ने बालू लदे एक वाहन को किया जप्त, चालक हुआ फरार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू लदे एक वाहन को जप्त किया है। हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। 

जिसे जप्त कर थाना लाया गया। शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव समदा के समीप से बालू लदे वाहन को जप्त किया गया, जो पकडे जाने के भय से वाहन को सम्भवतः छोड़कर भाग निकला। जिसे जप्त कर थाना लाया गया और अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ शुरू, एक दिन में 73 हजार बनाया गया

गया। 02 मार्च से राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना शुरू हो गया है इसके लिए आज विशेष अभियान चलाया गया।

विशेष अभियान के दौरान राशन वितरण केंद्र (pds) के साथ-साथ गया ज़िला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड निर्माण वसुधा केंद्र के ऑपरेटर के द्वारा बनाया गया। आज सुबह 07 बजे से ही राशन कार्ड धारियों का कार्ड बनवाया जा रहा है। विशेष अभियान में राज्य में गया ज़िला 1 दिन में 58 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही आज रात तक अतिरिक्त 15 हजार और कार्ड बनवाया जा रहा है। इस प्रकार कुल 73 हजार कार्ड मात्र 01 दिन में आज बनाया गया है, जो पूरे राज्य भर में गया अव्वल है।

जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओ, स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारी एव कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि एक दिन में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने में गया जिला पूरा राज्य में आगे है। इसी तरह अभियान के रूप में हर एक राशन कार्ड धारी का आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करवाए। मोहनपुर 6021, बाराचट्टी 4582, बेलागंज 4266, डोभी 4153, वजीरगंज 3710, खिजरसराय 3624, फतेहपुर 3284, बोध गया 3035, अतरी 2818, मानपुर 2657, कोच 2598, गया टाउन 2063, टिकरी 1792, टनकुप्पा 1626, इमामगंज 1587, नीमचक बथानी 1452, मोहरा 1359, गुरारू 1339 डुमरिया 1176 कार्ड बनाया गया है।

गया एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

गया। बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गया एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पर आने के बाद यहां से सीधे वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हो चुके है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर पहुंच चुके है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर स्वागत किए हैं। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर गया प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। एयरपोर्ट के अंदर और बाहरी परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। गया एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम और राज्यपाल उपस्थित रहे।

प्रखंड कार्यालय शेरघाटी सभागार में लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर हुई बैठक

गया/शेरघाटी। प्रखंड कार्यालय शेरघाटी सभागार में लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर बैठक की हुईं। बैठक अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी सारा असरफ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिसमें एएसपी शेरघाटी डा0 के0 रामदास उपस्थित रहें। जिसमें शेरघाटी विधान सभा क्षेत्र सं0-226 के तमाम प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, एक्साईज थानाध्यक्ष, बीपीआरओ, बीईओ एवं एफएसटी/एसी-एसटी स्क्वायड शरीक हुए।

सम्पन्न बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी शेरघाटी ने संयुक्त तौर पर बैठक में उपस्थित तमाम सेक्टर पदाधिकारी के नियमित तौर पर बूथ भम्रण का निर्देश दिये। साथ ही अगामी होली के मद्देनजर तमाम थानाध्यक्षों को अपने-अपने अधीनस्थ इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने के अलावा शराब की अवैध कारोबार पर लगाम लगाते हुए वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिये। इसके अलावा तमाम बीडीओे, अंचल अधिकारी के अलावा थानाध्यक्षों को आपसी ताल-मेल के तहत इलाके व बूथों पर शान्ति बनाये रखने के निर्देश दिये। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बिजली विभाग ने शेरघाटी में चलाया छापामारी अभियान, चोरी करने के जुर्म में 2 लोगों पर लगा जुर्माना

गया/शेरघाटी। शेरघाटी में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शाखा शेरघाटी के कर्मियों ने बिजली की चोरी रोकने को लेकर चलाये गये अभियान के तहत स्थानीय शहर के दो-दो अलग इलाके में छापेमारी की। 

और दो लोगा को बिजली की अवैध ढ़ग से प्रयोग करते पाया। जिसके जुर्म में बिजली विभाग के कनीय अभियन्ता की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया और उनपर आर्थिक दण्ड लगाई गई।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के पुष्प गीरी मुहल्ला निवासी उपेन्द्र कुमार शर्मा टोला निवासी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई गई और उनपर पर 31 एवं 32 हजार का जुर्माना लगाया गया। 

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी पुलिस ने शराब की अवैध कारोबार के विरूद्ध चलाया अभियान, 4 लीटर महुआ निर्मित शराब जब्त

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने शराब की अवैध कारोबार के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान एक महिला कारोबारी को रगें हाथ पकड़ी है। जिसके ठिकाने की तलाशी के दौरान महज 4 लीटर महुआ निर्मित शराब पुलिस को बरामद हुए।

शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते कल शेरघाटी थाना की पुलिस जगदीशपुर गांव की रहने वाली सुनैना देवी शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की। उक्त जहां से 4 लीटर शराब बरामद हुए। साथ ही महिला कारोबारी पुलिस के हाथों पकड़ी गई। जिसके विरूद्ध थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जिसे जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।