10 साल बेमिसाल, बदल गई शहर से गांव तक कि सड़कों और पुल -पुलियों की सूरत : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : अपने कार्यकाल में मैंने इस पिछड़े इलाके मे हरसंभव विकास कार्य को पूरा कराने का प्रयास किया है।वर्ष 2005 से पहले इस इलाके में सड़कों की क्या स्थिति थी।आज नीतीश जी के शाशनकाल में मुख्य सड़कों को छोड़िए गांव की सड़कें भी चकाचक हो गई है।दस साल बेमिसाल रहा है और पूरे संसदीय क्षेत्र में गांव से लेकर शहर तक कि सड़कों और पुल -पुलियों की सूरत बदल गई है।

उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को बिरौली बाजार में प्रधनमन्त्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत फेज 3 धोबगिद्धा से जाने वाली सड़क के शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस सड़क की लंबाई 05.160 किमी होगी और इसपर 04.37 करोड़ की राशि खर्च होगी।

         

श्री कुशवाहा ने कहा कि जब आप सबों ने मुझे वर्ष 2014 में चुनने का काम किया तो उसके बाद से पूर्णिया में कितना विकास कार्य हुआ है।मेडिकल कॉलेज, इंजिनीरिंग कॉलेज कृषि कॉलेज , पासपोर्ट कार्यालय का निर्माण बीते 10 वर्षों में हुआ है।

ग्रामीण इलाके में सड़कों का जाल बिछा तो शहर में सिक्स लेन सड़क का निर्माण हुआ है। रुपौली प्रखण्ड में जो भी सड़कें बची है उसका भी निर्माण होगा।अब एक काम बचा है,पूर्णिया से हवाई सेवा जो अगले साल शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व में जो भी सांसद रहे हैं वे आज बड़ो -बड़ी बातें कर रहे हैं,उनसे पूछिये की उनकी क्या उपलब्धि रही है। 

सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जो आज शिलान्यास हुआ है, उम्मीद है कि समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा होगा।स्थानीय लोगों से आग्रह होगा कि वे भी इस निर्माण पर नजर रखें।विधायक बीमा भारती ने सांसद संतोष कुशवाहा को फिर से जिताकर दिल्ली भेजने का आह्वान करते हुए कहा कि रुपौली का विकास सतत जारी रहे इसके लिए यह जरूरी है।किसी के बहकावे में नही आना है,एनडीए को ही जिताना है।

जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि विकास को समझना है तो वर्ष 2005 से पहले इस इलाके की स्थिति को याद करना होगा।विकास जारी है और आगे भी जारी रहेगा जिसके लिए सांसद संतोष कुशवाहा और विधायक बीमा भारती बधाई के पात्र हैं।विकास को जारी रखना है तो वर्ष 2024 में एनडीए को जिताना है।कुरसेला- बिहारीगंज रेल परियोजना के सपने को पूरा करना है तो संतोष कुशवाहा को जिताकर दिल्ली भेजना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार मण्डल ने किया।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन मण्डल,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, संजय राय,महेश्वरी मण्डल ,भवानीपुर जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश दिनकर,मुखिया अनिल कुमार, पप्पू मण्डल,मनोज गुप्ता, अजय कुमार मण्डल,मो आजाद, ओमप्रकाश मण्डल, बबलू कुमार, सुलेखा देवी,सत्येंद्र सिंह, राजेश गोस्वामी, चंदन मजूमदार, आशु अर्णव, अभिमन्यु राय,सुनील जायसवाल, मो समद, सुनील यादव,सुलेखा देवी सहित एन डी ए गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

संत रविदास धार्मिक कट्टरता के विरोधी और समरस समाज के निर्माण के पैरोकार थे : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया: रविदास जी संत ही नही समाज सुधारक भी थे।उन्होंने रविदासीय पंथ की स्थापना किया था।वे धार्मिक कट्टरता के विरोधी और सामाजिक समरसता के पैरोकार थे।वे कहते थे कि कोई भी व्यक्ति जन्म और जाति से बड़ा या छोटा होता नही होता है व्यक्ति अपने कर्मों और विचारों से जाने जाते हैं।

युक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को बनमनखी प्रखण्ड के काझी पंचायत के दुर्गानगर में संत शिरोमणि रविदास जी के 647 वे जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही।इससे पहले सांसद श्री कुशवाहा ने संत रविदास जी मंदिर में पूजा -अर्चना किया ।

   

 श्री कुशवाहा ने कहा कि रविदास जी ने ईश्वर के नाम पर विवाद को नकारते हुए सर्व धर्म समभाव की बात कहा था।श्री कुशवाहा ने कहा कि वे धर्म के मामले में इतने निरपेक्ष थे कि मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के सामने भी घुटने नही टेका था।कहा कि इस जयंती की सार्थकता तब साबित होगी जब हम रविदास जी के विचारों को अपनाते हुए समरस समाज का निर्माण करेंगे। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि रविदास जी ने आत्मा की शुद्धता पर बल दिया और कहा कि अन्यत्र कहीं भटकने की जरूरत नहीं है।इसलिए अंतर्मन की शुद्धता जरूरी है।

इस मौके पर लालबिहारी यादव,हरि प्रसाद मण्डल,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह,डॉ सुदीप कुमार,योगेंद्र राम, संजय राय, शैलेन्द्र मण्डल, प्रदीप मेहता, राजेश गोस्वामी, चंदन मजूमदार,अविनाश कुशवाहा,सुधीर राम,कमलेश पासवान,रामचंद्र रविदास, शंकर ब्रह्मचारी,कंचन सिंह,मनोज पासवान,चंद्रकांत दास,अजय कुमार महतो, लालो ऋषि,सबिता देवी,रीता चौधरी,डॉक्टर विनोद साह,अशोक पोद्दार, श्यामल मंडल,सरबी ऋषि, नितीन जयसवाल,राजकुमार हेंब्रम, सहित हजारों गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बैर तोड़ने के मामूली विवाद में एक शख्स ने स्कूली बच्चों को दौड़ा -दौड़ा कर पीटा

पूर्णिया : जिले में बैर तोड़ने के मामूली विवाद में एक शख्स ने स्कूली बच्चों को दौड़ा -दौड़ा कर पीटा। बेरहम शख्स का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने एक बच्ची की हथेली पर पहले थूका इसके बाद जबरन उससे अपना थूक चटवाया। 

बच्चों का आरोप है कि वे शख्स के पैर में गिरकर गिड़गिड़ाते रहे। हाथ तक जोड़ा। मगर शख्स ने उनकी एक नहीं सुनी।

बच्चों ने घर जाकर पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद खूब हंगामा हुआ।

बच्चों के साथ हुई इस ज्यादती को लेकर परिजनों ने पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दी है। आरोपी इस पूरे प्रकरण के बाद से गांव छोड़कर फरार है। 

वहीं ये पूरा मामला बायसी थाना क्षेत्र के चोपड़ा गांव से जुड़ा है।

आपबीती बताते हुए पीड़िता साक्षी कुमारी और प्रिया कुमारी ने बताया कि वो इन अन्य बच्चे के साथ रोजाना की तरह मंगलवार सुबह रेहुवा गांव स्थित घर से प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा के लिए निकली थी। 

विद्यालय जाने के क्रम में मो मुस्ताक नाम के शख्स ने बैर तोड़ने का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया। वे तीनों स्कूल पहुंचने को ही थे, कि पीछे से एक शख्स हाथ में बांस की फट्टी लिए दौड़ता हुआ आया और दौड़ा -दौड़ाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। 

पीड़िता साक्षी कुमारी ने बताया कि शख्स ने पहले तो उसके हाथ पर थूका और फिर जबरन उससे अपना थूक चटवाया। वे और उनके साथ के बाकी 2 बच्चे शख्स के आगे गिड़गिड़ाते रहे। हाथ जोड़ते रहे मगर उस शख्स ने उनकी एक नहीं सुनी। 

  

वहीं घर जाकर बच्चों ने पूरी बात अपने परिजनों और ग्रामीणों को बताई। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण भड़क गए। आरोपी के घर के बाहर खूब बवाल हुआ। हालांकि इसकी भनक शख्स को पहले ही लग चुकी थी, हंगामे से पहले ही शख्स गांव छोड़कर भाग निकला था। 

वहीं बच्चों के साथ हुए समूचे घटनाक्रम को लेकर परिजनों ने बायसी थाना में लिखित शिकायत दी है। 

घटना की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु एसडीपीओ व बायसी थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में परिजनों ने लिखित शिकायत दी है। घटनाक्रम के बाद से आरोपी फरार है। मामले की जांच की जा रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

अधिवक्ता संघ में चुनाव की सरगर्मी तेज, सुनील सिंहा बने मुख्य चुनाव अधिकारी


पूर्णिया : जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया में आम चुनाव हेतु अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 फरवरी 2024 को जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के प्रशाल में संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दोपहर बाद एक आमसभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विभिन्न अधिवक्ताओं के साथ साथ प्रभारी सचिव सुमन प्रकाश एवं कई वरीय अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

इस आम सभा में मुख्य चुनाव अधिकारी के रुप में अधिवक्ता सुनील सिंहा को जबकि त्रि-सदस्यी चुनाव कमिटी (अपीलीय प्राधिकार) के लिए वरीय अधिवक्ता विश्वनाथ झा, कृपा शंकर झा एवं दिलीप कुमार दीपक को ध्वनि मत के साथ सर्वसम्मति से चुना गया। इस तरह अधिवक्ता संघ के चुनाव की प्रक्रिया का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गया।

आपको बता दें कि नियमों के अनुसार अधिवक्ता संघ में विभिन्न पदों हेतु प्रत्येक 2 वर्ष पर आम चुनाव होता है। आम चुनाव के जरिए ही संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ-साथ अन्य विभिन्न पदों पर भी अधिवक्ता गण चुनाव प्रक्रिया से चुने जाते हैं। अप्रैल माह में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाने की संभावना है। विस्तृत चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी जल्द ही करेंगे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल पटना में विधानसभा का करेंगे घेराव

वितरहित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूरे बिहार के वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल पटना में विधानसभा का घेराव करेंगे ।

जिसको लेकर सभी जिलों से वितरहित कर्मी पटना जा रहे हैं । पूर्णिया में वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी आज कैंडल मार्च निकालकर वर्तमान वित्त रहित नीति के खिलाफ विरोध दर्ज किया ।

मौके पर वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक संजीव कुमार भारती ने कहा कि वर्षों से सरकार द्वारा वित्त रहित कर्मचारियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है । अनुदान के नाम पर वर्षों से राशि नहीं मिली है । मुकेश कुमार ने कहा कि अब अनुदान नहीं वेतनमान चाहिए । आखिरी पल तक उनकी यह मांग कायम रहेगी । जब तक सरकार उनकी मांग मान नहीं लेती है । उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्ष से वित्त रहित कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं लेकिन आज तक उनकी मांगों को नहीं मानी गई ।

 

पूर्णिया के एक मदरसा के मदरसा के सहायक शिक्षक पर लड़कियों के साथ छेड़खानी का आरोप, स्थानीय लोगो मे आक्रोश

पूर्णिया : स्कूल और मदरसा शिक्षा और संस्कार का केंद्र होता है, लेकिन जब मदरसा में अय्याशी हो और मौलवी मदरसा की लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाएं तो इसे आप क्या कहेंगे । कुछ ऐसा ही मामला आया है पूर्णिया के एक मदरसा से ।

इसको लेकर ग्रामीणों ने काफी विरोध और हंगामा किया है। घटना पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड के रहीकपुर मदरसा मिफ्ताऊल ऊलूम की है ।

घटना के बाबत मदरसा के रसोईया और दर्जनों ग्रामीणो ने कहा कि मदरसा के सहायक शिक्षक मोहम्मद तहसीन वहां के बड़ी लड़कियों को मदरसा के ऊपर कमरे में ले जाकर उससे अपना पैर हाथ दबवाता है । मालिश करवाता है और पंखा झलने को कहता है। वह लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है। इतना ही नहीं उस शिक्षक का एक महिला के साथ गलत संबंध बनाते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए।

ग्रामीणों ने इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ,मदरसा के हेड मौलवी और मदरसा बोर्ड तक को आवेदन दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस आरोपी शिक्षक मोहम्मद तहसीन को हटाया जाए। मदरसा में बड़ी-बड़ी लड़कियां पढ़ने आती है। उसके साथ इस तरह के शिक्षक अगर गलत करेंगे तो ऐसे में लोग अपने बेटियों को कैसे पढ़ने भेजेगे।

वहीं आरोपी शिक्षक तहसीन ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है। इन्होंने कहा कि उसे फंसाने के लिए यह आरोप लगाया गया है। वही हेड मौलवी भी आरोपी शिक्षक का ही पक्ष लेते दिखे ।

बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक और हेड मौलवी आपस में रिश्तेदार हैं।

बहरहाल घटना की सत्यता क्या है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन शिक्षा के मंदिर में शिक्षक पर अगर हैवानियत के आप भी लगे तो इसे नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

देश के सबसे पुराने जिले को विकास के शिखर पर स्थापित करना ही लक्ष्य : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : 10 वर्ष पुराने पूर्णिया और आज के पूर्णिया के बीच आप फर्क महसूस कर सकते हैं। पूर्णिया विकास के पथ पर सतत अग्रसर है ।बीते 10 वर्षों में आए बदलाव को खुले दिल और खुली आँखों से देखने और महसूस करने की जरूरत है।मानता हूँ कि विकास से जुड़े कई कार्य आज भी अधूरे हैं।आपसे वादा करता हूँ कि देश के सबसे पुराने जिले को विकास के शिखर पर स्थापित करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।

उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को वार्ड नं 37 पुराना सिनेमा हॉल के समीप भारत पेट्रोलियम द्वारा सीएसआर योजना के तहत निर्मित सामुदायिक भवन सह सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सामुदायिक भवन के चाहरदीवारी निर्माण का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

सांसद श्री कुशवाहा ने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण लगभग 50 लाख की लागत से और चाहरदीवारी का निर्माण 07.53लाख की लागत से कराया गया है।कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से निश्चित रूप से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।विकास तब सार्थक साबित होता है जब इसका लाभ समाज मे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिले।कहा कि दस साल बेमिसाल रहा है और विकास का कारवां अगले पंच वर्षीय योजना भी जारी रहेगा।

इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,वार्ड पार्षद सुनीता मांझी,राकेश राय,अजय मांझी,रितेश कुमार ,भोला कुशवाहा,विजय राय,संजय राय, अविनाश सिंह,राजेश गोस्वामी,जय किशन साह, संजय कुमार चौधरी, धीरज सिंह, हजारी भगत, मोहम्मद शकील,लखन कुमार, अमित शर्मा, मनोज ठाकुर ,नीतीश वर्णवाल,सुशांत कुशवाहा, नरेश चौधरी, उज्जवल गुप्ता, विनोद शाह, बिट्टू भगत, दिनेश विश्वास, पवन ठाकुर , अजय कुमार एवम् आशू अर्णव मेहता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया मे मवेशी व्यापारियों के साथ लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली

पूर्णिया : जिले में अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है । इसी कडी में बंगाल के मालदा से आए कुछ मवेशी व्यापारी के साथ गोली मारकर लूटपाट की घटना हुई है । 

बंगाल के मालदा से आए व्यापारी पूर्णिया के बनमनखी मवेशी घाट से बकरी खरीदने आए थे । घात लगाए अपराधियों ने सभी व्यापारियों को बनमनखी थाना क्षेत्र में घेर लिया और विरोध करने पर एक को दो गोली मार दी । साथ ही 7 लाख की मोटी रकम भी लूट लिया । 

छह की संख्या में आए अपराधी घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। 

गंभीर रूप से घायल व्यापारी को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां स्थिति बिगड़ती देख सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है। 

बकरी व्यापारियों ने बताया कि बिहार में व्यापार करना काफी मुश्किल हो गया है। यहां अब दिनदहाड़े लूट की घटना हो रही है। 

हालांकि इस मामले में पुलिस को व्यापारियों ने आवेदन दिया है और पुलिस ने जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है ।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया में विकसित भारत संकल्प अभियान फेज दो की हुई शुरुआत, पुरण देवी मंदिर परिसर पहुंचा विकसित भारत रथ

पूर्णिया – जिले में विकसित भारत संकल्प अभियान फेज -2 की शुरुआत हुई। इस बाबत आज पूर्णिया के पुरण देवी मंदिर परिसर में विकसित भारत रथ पहुंचा। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया। इस मौके पर आवास योजना के लाभार्थियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा चाभी सौपा गया । 

वहीं उज्ज्वला योजना ,जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वास्थ्य से जुड़ी योजना की स्टाल लगी थी । जहां लाभार्थी जानकारी भी ले रहे थे और लाभ भी उठा रहे थे । वहीं छोटे-छोटे बच्चों के बीच क्यूज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । 

मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो दरभंगा सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की डॉक्टर शिप्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचना है और हर व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो इसके लिए जागरूक भी करना है । 

वहीं स्थानीय लाभार्थी जमशेद आलम ने कहा कि पहले उन्हें घर नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि मिली और कुछ अपना भी पैसा लगाकर घर बना लिया । साथ ही उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उनकी पत्नी को गैस का कनेक्शन भी मिला जिससे वह काफी खुश हैं । 

लाभार्थी गिरीश चंद्र मिश्र कहते हैं कि किसी तरह वह अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते थे लेकिन बैंक से उन्हें रोजगार करने का ऋण प्राप्त हुआ और रोजगार कर समय पर किस्ती अदा करते हैं जिससे उनकी आमदनी कई गुना बढ़ गई है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

मझगामा के सड़क -दुर्घटना पीड़ित परिवारों से मिले सांसद, जताई संवेदना

    

पूर्णिया: सांसद संतोष कुशवाहा शनिवार को अररिया सदर थाना क्षेत्र के मजगामा पहुंचे जहां 15 फरवरी को सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हुए।इस हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 06 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं और सिल्लीगुड़ी और पूर्णिया के निजी अस्पतालों में इलाजरत हैं।

सांसद सभी पीड़ित परिवार से मिले और घटना की जानकारी लिया और सान्त्वना देते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।गौरतलब है कि इस घटना में दियारी वार्ड नं 03 निवासी पूर्व मुखिया अमित मण्डल,मनेश कुमार,मुन्ना मण्डल और सदानंद मण्डल की मौत हो गई थी।

    

सांसद श्री कुशवाहा ने घटनास्थल पर मौजूद अंचलाधिकारी को सभी पीड़ित परिवारों को आपदा नियमों के तहत आर्थिक सहायता अबिलम्ब उपलब्ध कराने को कहा।उन्होंने इस बाबत वरीय अधिकारियों से भी दूरभाष पर बातचीत किया।

सांसद श्री कुशवाहा ने इस दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पीड़ित परिवारों को जो दर्द मिला है उसकी टीस दशकों तक महसूस होती रहेगी।दरअसल सभी मृतक अपने परिवार के आर्थिक सम्बल थे और उनके नही रहने से इन परिवारों पर दूरगामी प्रतिकूल असर पड़ेगा।

इस मौके पर राकेश कुमार जदयू जिला अध्यक्ष,संजय राय,रितेश आनंद मुखिया,नवल राय,राकेश कुमार,राजीव कुमार उर्फ बौवा मुखिया, राजेश गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह मुखिया,विनोद विश्वास,सुनील मेहता,दिलीप शर्मा, उपवन दुबे,विजय मंडल,रंजीत जयसवाल, कन्हैया प्रसाद,संजीव यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।