मंदिर जैसे पवित्र स्थान मे पुजारी ने कर रहा था युवती के साथ अश्लील हरकत, सीसीटीवी मे कैद हुई पूरी घटना

औरंगाबाद : जिले के एक मंदिर से बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मामला ओबरा स्थित देवी मंदिर का है। 

घटना सोमवार को दोपहर के उस वक्त की है, जब लोग मंदिर में पूजा करने नही आते है और मंदिर में सन्नाटा रहता है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि मंदिर का पुजारी मंदिर परिसर में ही देवी की पिंडी के बगल में युवती का गाल सहला रहा है। साथ ही मोलेस्टिंग भी कर रहा है। इस पूरी करतूत में युवती की भी सहमति लग रही है। 

मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने पुजारी को रंगेहाथ पकड़ा। इस दौरान युवती भाग निकली। मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने पुजारी को रंगेहाथ पकड़ने के बाद ओबरा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मंदिर कमिटी के सदस्यों ने पुजारी संजय पंडित को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। पुजारी पुलिस की हिरासत में है। उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। 

कहा कि मामले में अभी न ही पीड़िता और न ही मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत आवेदन नही दिया है। किसी भी पक्ष से आवेदन मिलने के बाद मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएंगी। फिलहाल पुलिस ने पुजारी को हिरासत में ले रखा है। 

मामले में पूछे जाने पर ओबरा देवी मंदिर न्यास समिति के सचिव कुमार राजेश ने बताया कि वें व्यक्तिगत काम से पटना गए थे। वापस लौट रहे है। रास्ते में है। पुजारी की हरकत की शिकायत मिली है। मामले में पंडित को तत्काल प्रभाव से मंदिर के पुजारी के पद से पदमुक्त कर दिया गया है। लौटते ही वें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। पुजारी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पीके का सम्राट चौधरी पर हमला, बोले - सम्राट चौधरी कौन है? भाजपा को कोई दूसरा कुशवाहा नेता नहीं मिला

इनके पिता लालू-नीतीश की सरकार में मंत्री-विधायक रहे हैं और अब भाजपा उन्हीं के बेटे को आगे बढ़ा रही है

पटना:* जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने परिवारवाद पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा में नए-नए नेता बने हैं सम्राट चौधरी। सम्राट चौधरी कौन हैं? शकुनी चौधरी के

लड़के। जब कांग्रेस का दौर था तब शकुनी चौधरी विधायक और मंत्री थे। जब लालू जी का दौर आया तो जनता ने कांग्रेस को तो हरा दिया लेकिन जिसको जिताया वही शकुनी चौधरी RJD में विधायक मंत्री बन गए। इसके बाद जब लालू जी का दौर खत्म हुआ और नीतीश जी का दौर आया तो उसमें भी शकुनी चौधरी विधायक और मंत्री बन गए। अब जब भाजपा का दौर दिख रहा है,

तब इसमें इन्हें कोई कुशवाहा नेता नहीं मिला। भाजपा को भी शकुनी चौधरी का लड़का ही मिला। बिहार में दल बदलता गया

जनता को लगा कि हम कांग्रेस को हटा कर RJD को लेकर आ गए लेकिन आदमी-परिवार वही बना रहा। बिहार में इसलिए परिवर्तन होकर भी नहीं होता है क्योंकि वही परिवार वही चेहरा कुंडली मार कर बैठा हुआ रहता है।

हवस के दरिंदो ने नाबालिग से। किया गैंग रेप, गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

औरंगाबाद : जिले के ओबरा थाना के एक गांव में हवस के भेड़ियों ने नाबालिग से गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया।  

बताया जाता है कि गांव में पड़ोस के एक घर में बारात आई थी। उनकी बेटी भी बारात में शामिल होने गई थी। वापस घर लौटने के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो दरिंदो ने जबरन सन्नाटे में ले गया और बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह घर पहुंची तो उसके कपड़े खून से सना था। अभी घर वाले कुछ पूछ पाते कि वह बेहोश हो गई। 

आनन-फानन में परिजनो ने बेटी को लेकर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल आई। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। 

मामले में सदर अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. किशोर कुमार ने बताया कि किशोरी के साथ रेप की घटना घटी हैं। पीड़िता की महिला चिकित्सक डॉ. ऋचा चौधरी ने इलाज किया है। रात में पीड़िता की हालत गंभीर थी। ज्यादा ब्लीडिंग के कारण पीड़िता को रक्त चढ़ाया गया है। इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर राजद की हुई बैठक, कई महत्वपूर्ण बातों पर हुई चर्चा

औरंगाबाद – शहर के अमित होटल में राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक जिले में 23 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के तहत राजद नेता व बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आगमन की तैयारी को लेकर की गई। 

विदित हो कि 23 फरवरी को जन विश्वास यात्रा में राजद की ओर से तेजस्वी यादव की भव्य स्वागत एवं औरंगाबाद के गांधी मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया है। तेजस्वी प्रसाद यादव के आगमन और जन विश्वास यात्रा को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए नीति निर्धारण किया गया। तेजस्वी प्रसाद 23 फरवरी को 17 वर्ष बनाम 17 में राजद के द्वारा किए गए विकास की बातों से लोगों को अवगत कराने का काम करेंगे। 

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कुशवाहा एवं संचालन प्रधान महासचिव अनिल कुमार टाइगर ने किया।इस कार्यक्रम में संगठन के प्रभारी मखदुमपुर विधानसभा के सम्मानित विधायक माननीय सतीश कुमार दास , नबीनगर विधायक माननीय विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्ल्यू सिंह प्रदेश महासचिव कालेश्वर प्रसाद यादव प्रदेश सचिव युसूफ आजाद अंसारी राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव राजद जिला उपाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार सिंह बादशाह यादव जिला पार्षद अनिल यादव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह रूपा पासवान महासचिव इंदल यादव जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश शर्मा सत्येंद्र यादव छात्र नेता चंदन यादव देव प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष जगन कुमार कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सहित कई प्रखंड और कार्यकर्ता उपस्थित हुए। 

वही आज सुबह राष्ट्रीय जनता दल देव प्रखंड उपाध्यक्ष शंकर यादव का निधन हृदय गति रुकने से हो गई थी उपस्थित सभी सदस्यों ने 1 मिनट का मौन व्रत उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने फसल को किया नष्ट

औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के ढकपहरी पहाड़ के समीप बड़े पैमाने पर हो रही अफीम की खेती को पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर से न सिर्फ नष्ट किया है बल्कि आग लगाकर उसे जला दिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार पहड़तल्ली पर करीब 18 एकड़ से अधिक भूमि में अफीम की खेती की जा रही थी। जिसकी भनक पुलिस को लग गई फिर क्या था एएसपी मुकेश कुमार के मौजूदगी में एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई।

 

विभिन्न जगहों पर हो रही अफीम की खेती को एक जेसीबी और आधा दर्जन ट्रैक्टर खेत में चलवा कर विनष्ट किया गया। करोड़ों रुपए का काला कारोबार इस अफीम की खेती से होने वाला था।

 इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों की टीम ने दलबल के साथ यहां छापेमारी की ।इसमें सीआरपीएफ एसटीएफ जिला पुलिस उत्पाद विभाग वन विभाग की टीम शामिल थी। एएसपी अभियान ने बताया कि ज्यादातर फसल को नष्ट किया गया है यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में या अभियान चलाया गया है।

औरंगाबाद: यौन शौषण के मामले में दस साल की हुई सज़ा

औरंगाबाद: आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट सुनील कुमार सिंह ने गोह थाना कांड संख्या -53/21 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी अभियुक्त अभय कुमार को सज़ा सुनाई है।

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त अभय कुमार रफीगंज रोड गोह को 13/02/24 को दोषी ठहराया गया था आज़ सजा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए भादंवि धारा 376 और 4 पोक्सो एक्ट में दस साल की सजा और पच्चीस हजार जुर्माना लगाया गया है जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास होगी।

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि प्राथमिकी 07/09/21 को पीड़िता ने दर्ज कराया था जिसमें कहा था कि अभियुक्त ने दो साल से प्रेम संबंध के बाद शादी के झांसा देकर पिछले छः माह से शारीरिक संबंध रखा , फिर शादी से इंकार कर गया।

औरंगाबाद: विवाद के बाद हुई मारपीट में मां-बेटी घायल

औरंगाबाद : मदनपुर थाना क्षेत्र के रामराज बिगहा गांव में शुक्रवार को डायन भूत के विवाद में हुई मारपीट में अनछी कुंवर एवं उसकी पुत्री छोटी कुमारी घायल हो गई। घटना की सूचना पर गांव पहुंच पुलिस ने दोनों का इलाज किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया।

 ड्यूटी पर रहे चिकित्सक सुजाता कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 बताया गया कि गांव में किसी की मौत हो गई थी जिसको लेकर डायन का आरोप लगाकर अनछी कुंवर को डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया है। बचाने गई पुत्री छोटी कुमारी के साथ मारपीट की गई है।

एनटीपीसी नबीनगर में शुरू हुआ सृजन मेला,मेले के दौरान 40 ग्रामीण छात्र, छात्राओं में बांटी गई छात्रवृत्ति

एनटीपीसी नबीनगर में आयोजित सृजन मेला का उ‌द्घघाटन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता द्वारा किया गया। 

मेले के दौरान 40 ग्रामीण छात्र, छात्राओं को उत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया गया। यह छात्रवृत्ति एनटीपीसी नबीनगर नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कई वर्षों से आस पास के गांवों के बच्चो को प्रदान करते आ रही है।

इस दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन एनटीपीसी नबीनगर के स्वरा महिला संघ ने किया है जिसमे सास्कृतिक कार्यकर्म के अलावा अनेको सुप्रदिद्ध दुकानों ने भी अपनी प्रदशनी लगायी है। 

इस कार्यकर्म को खास बनने के लिए स्वरा महिला संघ की सदस्यों ने विभिन्न भोजन एवं क्षेत्रीय पकवानो का स्टाल लगाया है।

मेले के पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर गायिका इशिता विश्वकर्मा ने अपने सुरो का जादू बिखेरा और सांस्कृतिक कार्यकर्मों के अलावा विभिन्न दिलचस्प खेल एवं बच्चो के लिए किड्स जोन की भी व्यवस्था की गयी है।

 मेले के दौरान लकी ड्रा भी भी किया गया था, वहीं विजेताओं के लिए लक्की ड्रा में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत अनेको आकर्षक इनाम लकी ड्रा में सम्मिलित थे

पूर्व मंत्री,विधायक बागी प्रसाद वर्मा हुए रिहा

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एमपी एमएलए कोर्ट एसीजेएम वन ने एक दशक पुरानी वाद देव थाना कांड संख्या -20/14 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए कुर्था विधायक बागी प्रसाद वर्मा को साक्ष्य के अभाव में

दोषमुक्त कर दिया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक ललन प्रसाद सिंह अंचलाधिकारी देव 01/04/14 को बागी प्रसाद वर्मा, सुशील राम, अमरदीप चौधरी पर आदर्श आचार संहिता

उल्लंघन का केस किया था, अधिवक्ता प्रमोद मेहता ने बताया कि उस समय बाग़ी प्रसाद वर्मा औरंगाबाद लोकसभा से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी थे, और उनका प्रचार वाहन देव में पकड़ा गया था, आज़ भरी न्यायालय में साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया गया है,

तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आज से हुआ आगाज, पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार ने किया उदघाटन

औरंगाबाद : तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आज से आगाज हो गया है। महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार ने किया।  

 

भगवान सूर्य के जन्मोत्सव को लेकर ऐतिहासिक देव का सूर्य मंदिर दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है। तीन दिनों तक पूरा देव जगमग रहेगा। बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य तरीके से मंदिर तथा आस पास के जगहों को सजाया गया है।

सूर्य नगरी देव में आज भगवान् सूर्य की भव्य रथ-यात्रा निकाली गयी। देव किला से निकाली गयी इस रथ-यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और नगर भ्रमण किया।रथ यात्रा को लेकर पुरे देव का माहौल भक्तिमय बना हुआ था।

तीन दिवसीय इस महोत्सव मे गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी और प्रख्यात सिंगर कुणाल गांजावाला बिखेरेंगे अपना जलवा बिखेरेंगे।

 

उद्घाटन के बाद "सास गारी देवे देवरजी समझा लेवे, ससुराल गेंदा फूल। सैंया छेड़ देवे, ननद चुटकी लेवे, ससुराल गेंदा फूल".. गीत गाकर मशहूर हुई गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी की प्रस्तुति होगी। साथ ही "दिल कह रहा है तुझसे युं रिश्ता जोड़ लूँ तेरी धड़कनों को छू लूँ तेरा जिस्म ओढ़ लूँ तेरी धड़कनों को छू लूँ तेरा जिस्म ओढ़ लूँ " से चर्चे में आए प्रख्यात सिंगर कुणाल गांजावाला की प्रस्तुति होगी। महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

महोत्सव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सूर्य मंदिर में न्यास समिति के 'द्वारा भगवान सूर्य का जन्मोत्सव मनाया गया। विधिवत पूजन किया गया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण की। इसके लिए न्यास समिति सभी तैयारी पूरी कर ली थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र