Rajeshgrd

Feb 14 2024, 18:14

सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।

Rajeshgrd

Feb 14 2024, 18:14

सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।

Rajeshgrd

Feb 14 2024, 18:13

सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।

Rajeshgrd

Feb 14 2024, 18:11

सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत सरस्वती पूजा मे सम्मलित होकर किया माँ सरस्वती की आराधना।

गिरिडीह : डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं नवयुवक पूजा समितियों के द्वारा बुधवार को सरस्वती पूजा भक्तिभाव एवं सौहार्द के साथ मनाया गया साथ ही लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। हालांकि कुछ देर के लिए छोटे छोटे बर्फ के साथ बारीश हो जाने से पूजन विधान में उत्साह तो अवश्य कम हुआ लेकिन बारीश छूटते ही विद्यार्थियों में उत्साह भर गया। सभी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजनोत्सव पर आकर्षक साज सज्जा, प्रकाश व साउंड की व्यवस्था की गयी है। प्रखंड के झारखंड कॉलेज, पारसनाथ कॉलेज, केबी उच्च विद्यालय, बेसिक स्कूल डुमरी, पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय नगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, यूएचएस परसाटांड़, डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी, युएमएस बोरवापानी, हनी डीयू पब्लिक स्कूल इसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अपना कोचिंग सेंटर डुमरी, बिरसा विद्यालय इसरी, लक्ष्मणटुंडा शिवाजी नगर सहित विभिन्न स्थानों में संचालित पूजा समितियों के द्वारा सरस्वती पूजा की गई।सभी स्थानों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

अपना कोचिंग सेंटर के संचालक जितेन्द्र सिन्हा झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा पारसनाथ कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार मिश्रा केबी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीवाकर पीएनडी जैन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन ज्ञान भारती विद्यालय नगरी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक यूएमएस डुमरी के प्रधानाध्यापक निलेश कुमार हनी डीयू पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुजीत माथुर यूएचएस परसाटांड़ के प्रधानाध्यापक डीलचंद महतो युएमएस बोरवापानी के प्रधानाध्यापक थानेश्वर महतो डीएवी सेंट्रल स्कूल इसरी के प्राचार्य रिया तिवारी एवं बिरसा विद्यालय इसरी के निदेशक विक्रम कुमार और कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजीता आदि ने बताया कि सरस्वती पूजा पूरे जोर शोर से की जा रही है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने भी पीएनडी जैन उच्च व मध्य विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ पूजा में भाग लिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद यादव,विवेक कुमार,सदानंद सिंह,रुपलाल मंडल स्कूल प्रबंधन के अशोक जैन,अभय जैन आदि उपस्थित थे।

Rajeshgrd

Feb 12 2024, 19:56

हिन्द मजदूर किसान युनियन ने की बैठक
डुमरी:हिन्द मजदूर किसान युनियन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक सोमवार को पोरैया और कल्हाबार पंचायत में हुई।अध्यक्षता व संचालन क्रमशः टेकलाल महतो व प्रशांत कुमार एवं गुलाम मुस्तफा व राम लखन सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के अनुमण्डल अध्यक्ष गंगाधर महतो व विशिष्ट अतिथि करमचन्द महतो,विद्याधर पाठक,रवीन्द्र कुमार महतो उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि ने यूनियन के नीति सिद्धांतों एवं कार्यों की जानकारी दी।बैठक में यूनियन की पोरैया पंचायत कमिटी गठित की गयी जिसमें चोलो महतो को अध्यक्ष टेकलाल महतो को उपाध्यक्ष प्रशांत महतो को सचिव बिनोद महतो को उपसचिव प्रकाश कुमार को कोषाध्यक्ष एवं प्रभात कुमार को संघठन सचिव बनाया गया जबकि इस दौरान सुरेश कुमार,कृष्णा कुमार,मदन मोहली,भूषण प्रसाद,बासदेव कुमार, लक्ष्मण कुमार,कैलाश कुमार,रूपलाल कुमार,महादेव पांडेय,राजदेव महतो,सहदेव महतो,उर्मिला देवी आदि उपस्थित हुए वहीं कल्हाबार पंचायत में गठित कमिटी में गुलाम मुस्तफा को अध्यक्ष इसलाम अंसारी को उपाध्यक्ष गुलाम रसूल को सचिव एवं कुदुश अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।इस दौरान धर्मेन्द्र साव, खेमनारायण महतो,साजदा खातुन,जफर अंसारी, रफीक अंसारी,अफजल अंसारी,इशाक अंसारी,सुभाष पंडित,गफुरन बीबी,काली देवी आदि उपस्थित थे। फोटो: बैठक में उपस्थित सदस्यगण

Rajeshgrd

Feb 12 2024, 19:52

डुमरी मे अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक
गिरिडीह / डुमरी:सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए।बैठक में सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान डुमरी एसडीएम ने कहा कि पूजा हेतु शांति समिति की बैठक नहीं करना पड़े इस दिशा में समाज के सभी वर्गों को गंभीर होना होगा वहीं उन्होंने बताया कि पूजा व विसर्जन में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही उन्होंने आमजनों खासकर युवाओं से शराब सेवन नहीं करने की अपील की।इस दौरान विसर्जन जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने,भड़काऊ नारेबाजी नहीं करने व पूजा कमेटी की सदस्यो की जानकारी थाना को देने तथा संध्या 6:30 बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया गया।

वही एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अवैध शराब चुलाई एवं बिक्री के विरूद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया। एलआरडीसी जीतराय उरांव ने कहा कि आज हमारे युवा वर्ग में सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों का पतन होते जा रहा है जिसे बचाने के लिए सभी अभिभावकों को आगे आकर अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी वहीं इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी पूजा समिति के लोग संयमित होकर पूजन अनुष्ठान करें साथ ही कम से कम एक एक ज्ञान वर्धक पुस्तक पुलिस प्रशासन के कार्यालय में जमा करें ताकि किसी जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति हो सके,यही पूजा की सार्थकता भी है।

बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने बहुमूल्य विचार एवं सुझाव दिये।बैठक में सीओ शशिभूषण वर्मा पीरटांड सीओ सह बीडीओ मनोज कुमार मरांडी प्रमुख डुमरी उषा देवी पूर्व प्रमुख यशोदा देवी सांसद प्रतिनिधि सह आजसू नेता छक्कन महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय थाना प्रभारी डुमरी पवन कुमार थाना प्रभारी मधुबन राजू मुण्डा मुखिया खेमलाल महतो,जागेश्वर महतो,विवेक कुमार,डालोराम महतो मुखिया दीलिप कुमार,जितेन्द्र दास,कलावती देवी,शशिभूषण तुरी युवा कांग्रेस नेता गंगाधर महतो,असलम अंसारी,सागर यादव,जमाल अंसारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

Rajeshgrd

Feb 11 2024, 19:04

बिरनी प्रशासन ने थाना परिसर मे किया शांति समिति की बैठक
बिरनी / गिरिडीह :-बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्वक सरस्वती पूजा सपन्न कराने को लेकर बिरनी थाना परिसर में रविवार को शाम चार बजे शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड से तमाम शांति समिति सदस्य व ग्रामीण तथा बुद्दिजीवियों समाजसेवियों भारी संख्या में उपस्थित हुए। उपस्थित लोग ने अपने अपने क्षेत्र में पूजा समय उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया। सभी ने किसी भी पूजा व त्योहार में अश्लील गाना , डीजे , शराब पर  प्रशासन से रोक लगाने की मांग किया है।

बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों की मांगों पर आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी पूजा व त्येवहारो में अश्लील गाना, डीजे बजाना, तथा शराब पर प्रतिबंध रहेगा। इससे समाजिक सौहार्द बिगड़ता है। कहा कि सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा की विसर्जन सूर्य अस्त से पहले हर हाल में कर ले। नियम को नही पालन करने वाले पूजा कमेटी पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस तैनात रहेंगे। पूजा में अफवाह फैलाने वालों और प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि पूजा में हुड़दंगी करने वाले जेल का हवा खाना पड़ेगा। दोनों समुदायों से शांति पूर्ण तरीके से माँ सरस्वती पूजा की प्रतिमा को विसर्जन करने का अपील किया है। बैठक में थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद एसआई विशाल सिंह, एएसआई चेरवा मिंज राजेन्द्र भारती,प्रमुख रामू बैठ, तुलशी यादव ,लक्ष्मण दास ,राजदेव साव , मनोज सिंह , प्रमोद राय, रागीनी सिन्हा, मुकेश यादव,ममता कुमारी, कुसुम देवी, कंचन देवी ,प्रकाश सिन्हा हाजी तैयब अली , कलीम अंसारी ,अमित गुप्ता ,सुनील वर्मा, अभय राय, बासुदेव साव , ताज उद्दीन, पवन पासवान, कालेश्वर पासवान , विनय सिन्हा, इसलाम अंसारी, प्रमोद सिंह,अनवर सिंह आदि उपस्थित थे।

Rajeshgrd

Feb 11 2024, 18:38

भाजपा कार्यकर्ताओ ने गाँव चलो अभियान के तहत किया कार्यक्रम

डुमरी:गांव चलो अभियान के तहत भाजपा ने रविवार को डुमरी मंडल के द्वारा डुमरी पंचायत के धनहारा में बूथ संख्या 57 एवं 58 में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र सरकार के उपलब्धियों एवं भविष्य के कार्य योजनाओं की जानकारी दी साथ ही लोगों से भाजपा के नीतियों,सिद्धांतों एवं विजन से अवगत कराया।इस दौरान भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी कामाख्या गिरि मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित, मंडल उपाध्यक्ष निर्मल जयसवाल डुमरी विधानसभा विस्तारक महेन्द्र राय शक्ति केंद्र संयोजक तुलसी साव, राजकुमार साव आदि उपस्थित थे।


Rajeshgrd

Feb 11 2024, 18:14

झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक
डुमरी:झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को झंडा मैदान में सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता उमेश ठाकुर ने किया।बैठक में संगठनात्मक मजबूती तथा आउटसोर्सिंग कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी।साथ ही बैठक के माध्यम से राज्य सरकार से विभिन्न मांगों पर शीघ्र पहल करने की अपील की गई।जिन मांगों पर बैठक में चर्चा की गई उसमें राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी कार्यालयों,विभागों,निगमों व उपक्रमों के आउटसोर्सिंग कर्मियों को संविदा एवं अनुबंध में समायोजित करने, समायोजित कर्मियों को निर्धारित मासिक परिलब्धि का भुगतान करने,60 वर्षों तक सभी की सेवा सुरक्षित करने,सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रित को अनुबंध के आधार पर सेवा में रखने,महिलाओं को 90 दिनों का मातृत्व अवकाश देने,पुरूष कर्मियों को 30 दिनों का पितृत्व अवकाश देने,स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा का प्रावधान करने,आकस्मिक अवकाश के अलावे 24 दिनों का अर्जित अवकाश देने की मांग शामिल हैं।बैठक में जिलाध्यक्ष बालमुकुंद यादव कोष प्रभारी अजय वर्मा,मंसूर आलम,संतोष कुमार महतो, राजू साव,प्रवीण कुमार,बसंत कुमार,संदीप कुमार,मुन्ना कुमार,आशीष कुमार,अजय,राजेश,अरविन्द,निशाकर, मसूद,मुकेश,श्रीकांत,चिन्मय,बिनोद,चंदन,सुनील आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित आउटसोर्सिंग कर्मी

Rajeshgrd

Feb 11 2024, 18:12

हिन्द मजदूर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने किया बैठक
डुमरी:हिन्द मजदूर किसान युनियन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक रविवार को नगरी पंचायत में हुई।अध्यक्षता हरिलाल मांझी व संचालन त्रिवेणी दास ने किया,बैठक में मुख्य अतिथि युनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि ने यूनियन के नीति सिद्धांतों एवं कार्यों की जानकारी दी।बैठक में यूनियन की पंचायत कमिटी गठित की गयी जिसमें हरिराम मांझी को अध्यक्ष महेश प्रसाद स्वर्णकार को उपाध्यक्ष त्रिवेणी दास को सचिव सोनू रजक को उपसचिव शोभा साव को कोषाध्यक्ष प्रीतम पांडेय को संगठन मंत्री कोकिल साव को महामंत्री बनाया गया जबकि यूनियन महिला मोर्चा की कमिटी में प्रेमलता देवी को अध्यक्ष मंजू देवी को उपाध्यक्ष कौशल्या देवी को सचिव मीरा देवी को उपसचिव रूपा देवी को संगठन मंत्री रेखा देवी को महामंत्री शांति देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।सभी सदस्यों ने संगठन मजबूती पर जोर दिया।बैठक में अनुमंडल संगठन मंत्री तेजनारायण पंडित,उमेश ठाकुर,करमचन्द महतो,हीरालाल मांझी, रबिन्द्र कुमार महतो,राकेश पांडेय,सुरेश पांडेय,गोविन्द तुरी,सोनी देवी,मीरा देवी,सुनीता देवी,आशा देवी,मीना देवी,किरण देवी आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित सदस्यग