*भाकियू कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन*
सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन(अरा ) किसान किसान समस्या को लेकर 6,बिंदु का ज्ञापन तहसीलदार सोहावल को सौंपा छूट्टा गौबन्शों को गौशाला भिजवाया जाए, स्टेशन रोड बद से बदतर हो गया है।
जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं एम्बुलेंस स्कूली बच्चों की बस राजगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है शीघ्र सही करवाया जाए C.H.C. सोहावल बने आर सीसी सड़क के अगल-बगल इंटरलॉकिंग कर नालियों पर ढक्कन लगाया जाए कॉल से 500 मीटर के मानक की दूरी पर आरटीओ द्वारा ही चेकिंग लगाई जाए सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी गई है जिसमें तमाम पत्र गरीब व्यक्ति छूट गए हैं कैंप लगवा कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सविता मौर्या तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा ने किया पंचायत का संचालन पूर्व प्रधान राम अभिलाख यादव ने किया और कहा कि किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो किसान यूनियन को आंदोलन करना पड़ेगा।
पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहरलाल तिवारी मंगरु दादा रोशनी बृजलाल राजरानी गुड़िया किस्मत रामवती आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Feb 09 2024, 19:44