subhamram790

Feb 09 2024, 17:46

बाबूलाल मरांडी ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन। ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को  गावां  प्रखंड में कई सड़कों के निर्माण  व तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर कार्यस्थल पर भूमिपूजन किया ।  इससे पूर्व  गांवां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री मरांडी का भब्य स्वागत किया ।श्री मरांडी द्वारा  पुरनकी आहार का जीर्णोद्धार ,साँढा पीडब्लूडी रोड से कुम्हैना तक सड़क निर्माण, बिरने बंगाली बारा से जोडसीमार तक सड़क निर्माण ,जमडार पीडब्लूडी रोड से ढढो तक सड़क निर्माण योजनाओं में भूमि पूजन किया गया । इस दौरान विधायक ने भाजपा गांवा मंडल के मंडल मंत्री रहे स्व अशोक पंडित  के परिजनों से मुलाकात किया व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । मरांडी ने गावां प्रखंड के गावां ,बिरने ,मंझने, पसनौर ,पिहरा ,मालडा सहित कई पंचायतों का दौरा किया व ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए ।श्री मरांडी ने कहा कि विकास के क्षेत्र में धनवार विधानसभा को प्रदेश स्तर पर स्थापित किया जाएगा।मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ,विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ,आनंदी यादव,बबलू साहा, प्रहलाद सिंह,राजकुमार सिंह,श्री राम यादव रवि यादव, पुक्कू सिंह, विवेक सिन्हा, अजीत चौधरी, अजीत शर्मा, अंकज सिंह, विशाल राणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

subhamram790

Feb 08 2024, 22:01

गावां के नदियों से हो रहीं बालू की तस्करी प्रशासन मोन
गावां में एक भी बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है। लेकिन गावां सकरी नदी, पछ्यारीडीह नदी, पथलडिहा नदी, धनैता नदी से बालू तस्करी बदस्तूर जारी है।  अवैध बालू की तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से बालू माफियाओं की मनोबल काफी बढ़ गया है। लिहाजा धंधेबाज अब दिनदहाड़े बालू तस्करी करने लगे हैं। युक्त नदियों से सुबह पांच बजे से ही बालू तस्करी का खेल शुरू हो जाता है। जहां धंधेबाज दिन भर मजदूरों से नदी में ट्रैक्टरों में बालू लोड कर उसकी तस्करी करते हैं। गावां सकरी नदी की स्थिति ये है कि यहां पांच बजे सुबह से बालू कारोबारियों की ट्रेक्टर गड़गड़ाने लगती है। सकरी नदी में बालू कारोबारियों की दर्जनों ट्रैक्टर सुबह से ही बालू उठाव करना शुरु करता है, जो पूरे दिन बालू उठाव की सिलसिला जारी रहता है। बालू माफियाओं की करतूत के कारण गावां सकरी नदी  में कई जगह बड़े बड़े गढ़े हो गए, जो बरसात के दिनों में जानमाल की नुकसान पहुंचा सकता है। बालू कारोबारी दिन में अपने मजदूरों से नदी में ट्रैक्टर से उठाव करके ऊंची कीमत पर गावां, गुमगी, तिसरी, धनवार, ढाब समेत कई अन्य क्षेत्रों में  सप्लाई करते हैं। सकरी नदी से बालू कारोबारियों के द्वारा लगातार बालू उठाव किए जाने से नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।

subhamram790

Feb 08 2024, 19:47

भाजपा नेताओं ने किया गांव चलो अभियान कार्यक्रम
गावां प्रखंड के पसनौर पंचायत के बूथ नंबर तीन के महूवरी में भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ बैठक किया गया, बैठक के अध्यक्षता चंद्रशेखर आजाद एवं संचालन श्रीराम यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि गांव चलो अभियान तीन चरण में किया जायेगा, पहला चरन नौ फरवरी से ग्यारह फरवरी तक प्रमुख कार्यकर्ताओं को एक दूसरे गांव में प्रवास करेंगे और बूथ स्तर पर कमिटी का मूल्यांकन कर ससक्त कमिटी बनाने का काम करेंगे साथ ही केंद्र सरकार के योजनाओं के लाभ के बारे में  जन जन तक बताना है और राज्य सरकार के विफलता को जन जन तक उजागर करने का अपील किया।  मौके पर संदीप यादव,संजय यादव,रणधीर यादव,पिंटू साव,भुनेश्वर यादव, जीतू यादव,सुमंत यादव,ललिता देवी,बबिता देवी,पुनीता कुमारी,सुनीता कुमारी एव कई लोग  उपस्थित थे

subhamram790

Feb 08 2024, 19:28

जल सहिया ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।
जल सहिया ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव संगीता देवी ने की संचालन लक्ष्मी देवी ने किया। जलसहिया ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा। जिसमें मुख्य रुप से झारखंड द्वारा घोषणा पत्र के आलोक में जल सहिया को न्यूनतम मजदूरी  लागू कर 29 माह का बकाया मानदेय भुगतान करने, जल सहिया का सेवा नियमावली तैयार करने, जलसहिया का पोशाक साल में तीन बार देने को लागू करने, जल सहिया को पांच लाख रुपए का बीमा लागू करने एवं अनुकंपा लाभ की व्यवस्था करने, नगर पालिका क्षेत्र में कार्यरत महिला की छटनी पर रोक लगाने एवं छटनीग्रस्त महिला को सेवा में वापस लेने, शौचालय का प्रोत्साहन राशि अविलंब भुगतान करने की मांग शामिल है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में संगीता देवी, उर्मिला देवी, रिंकू देवी, लक्ष्मी देवी, मालती देवी, मुन्नी देवी, पिंकी देवी, जाहली देवी,अरुल निस, रीता देवी, पिंकी देवी,रिंकी देवी, रीता देवी, कविता देवी, प्रभा देवी सिंगता देवी, मंजू देवी कई लोग उपस्थिति थे

subhamram790

Feb 08 2024, 19:25

बीडीओ और सीओ ने किया मतदान बूथों का किया निरीक्षण
आगामी चुनाव को प्रशासनिक स्तर से तैयारियां को लेकर गुरुवार को गावां बीड़ीओ महेंद्र रविदास एवं सीओ अविनाश रंजन ने बूथों का जायजा लिया। बताया गया कि प्रखंड के बूथ नंबर1, 2 ,3, 5, 6, 7, 8, 16, 17, और 18 का निरीक्षण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा और विधान सभा में वोटिंग परसेंटेज नेशनल वोटिंग परसेंटेज से कम क्यों हुआ उसी को लेकर बूथों का निरीक्षण किया गया। साथ ही पेयजल, विद्युत, शौचालय, आवागमन समेत कई सुविधाओं का जायजा लिया गया।

subhamram790

Feb 07 2024, 18:06

जामिया इस्लामिया दारुल फलाह लिलबनात पिहरा के होस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या
गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पंचायत अंतर्गत घघरा कोसमाटीला में संचालित होस्टल जामिया इस्लामिया दारुल फलाह लिलबनात में मंगलवार की रात एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के जानपुर निवासी मो० हसनैन की पुत्री सलीना प्रवीण पिछले दो वर्षों से जामिया इस्लामिया दारुल फलाह लिलबनात के होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी लेकिन मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे होस्टल के एक कमरे में छात्रा ने फांसी लगा कर जान दे दी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है किछात्रा ने आत्महत्या क्यों की है। बताया कि घटना के बाद होस्टल के संचालक मुफ़्ती गुलाम रसूल और उनके कुछ सहयोगी ने मिलकर छात्रा के शव को पहुचाने उसके गांव जानपुर ले गए। इधर सूचना पाकर गावां थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुँचे और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस दौरान पुलिस ने मो० सज्जाद नाम के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी।

subhamram790

Feb 06 2024, 21:44

मनरेगा योजना में अधिकारियों के मिली भगत से जेसीबी मशीन से हो रही मनरेगा तालाब की खुदाई
गावां प्रखंड में इन दिनों मनरेगा योजना में दिन दहाड़े जेसीबी मशीन तालाब का निर्माण किया जा रहा है साथ योजना स्थल पर योजना बोर्ड भी नहीं लगाया जा रहा है। ऐसा ही मामला गावां पंचायत में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत तालाब का निर्माण जेसीबी मशीन किया जा रहा है। पांच लाख रुपये लागत से बन रही तलाब में जॉबकार्डधारी मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा।
गावां पंचायत स्थित पुरनकी अहरा के कुरहा में मनरेगा योजना में पांच लाख की राशि से तालाब निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जहां पर अधिकारियों और पंचायत के मुखिया के मिली भगत से तीन से चार तालाब का निर्माण जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर लगा कर किया जा रहा है। कार्य स्थल पर मजदूर की जगह प्रतिबंधित जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है और मिट्टी की ढुलाई दो ट्रैक्टर लगा कर किया जा रहा था। योजना का बोर्ड भी कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है।
सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मनरेगा योजना कार्य को सौ फीसद जॉबकार्ड धारी मजदूरों से कराना है, लेकिन जेसीबी से तालाब की मिट्टी काटी जा रही है।
बताया गया कि इस कार्य में पंचायत सचिव और रोजगार सेवक की मिलीभगत है।
वहीं मनरेगा बीपीओ भिखदेव पासवान को जब मामले को लेकर कॉल किया गया तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कही, जब डेढ़ घंटे के बाद उन्हें जब कॉल किया गया तो वे कॉल नहीं उठाए।
इधर गावां बीडीओ महेंद्र रविदास से जब मनरेगा योजना के तहत निर्माण हो रहे तालाब में जेसीबी मशीन के उपयोग पर कहा कि योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा कर दीजिए उसके बाद जांच की जायेगी।

subhamram790

Feb 06 2024, 20:10

गावां के संजय को बनाया गया झारखंड युवा एकता संगठन के प्रदेश प्रवक्ता
गावां प्रखंड के नीमाडीह निवासी समाजसेवी संजय यादव को झारखंड युवा एकता संगठन के प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इसको लेकर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, नरेश वर्मा, रणधीर मंडल   कमेटी टीम नया बाजार के अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में दिल्ली के नया बाजार में चुनाव कराया गया। जिसमें उपाध्यक्ष पप्पू यादव और कोषाध्यक्ष 17 वोट से जीत हासिल किया। वहीं समाजसेवी संजय यादव को निर्विरोध प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया। इसपर सभी लोग सभी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दिया। नवनिर्वाचित प्रवक्ता संजय यादव ने कहा कि वे मजदूर के हित में हमेशा काम करेंगे।
मौके पर पप्पू यादव, रामविलास यादव आदि उपस्थित थे।

subhamram790

Feb 06 2024, 20:09

वार्ड सदस्य ने स्कूली बच्चों के बीच स्कूली वस्त्र का किया वितरण
मंगलवार को गांवा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांवा उर्दू में गांवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने स्कूली बच्चों के बीच गर्म कपड़े और स्कूल ड्रेस  का वितरण किया उक्त संबंध में बताते हुए वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने कहा कि सरकार के द्वारा बच्चों को  स्कूली ड्रेस और गर्म कपड़ा आया था जिसे आज हमारे नेतृत्व में वितरण किया जा रहा है मुझे काफी हर्ष हो रहा है कि बच्चों को सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं से लाभ पहुंचाया जा रहा है साथ ही उन्होंने सभी अभिभावक को अपील करते हुए कहीं कि सभी अपने बच्चों को  विद्यालय ड्रेस पहनाकर ही भेजे ताकि सभी बच्चे एक सामान्य दिखे और सभी अपने-अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें ताकि उपयुक्त शिक्षा बच्चों को मिल सके। मौके पर सहायक अध्यापक  जसीम उद्दीन विद्यालय प्रधानाचार्य रबीला खातून उपस्थित थे।

subhamram790

Feb 06 2024, 19:42

भाजपा नेताओं ने किया गांव चलो अभियान कार्यक्रम
गांव चलो अभियान कार्यक्रम गावां प्रखंड के पंचायत गदर के ग्राम मनीमहोडर में कार्यक्रम संयोजक अमरदीप निराला एवं सह संयोजक अशोक साव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता सुनील राय एवं संचालन ब्रह्मदेव शर्मा ने किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अमरदीप निराला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत का संकल्प बिना जनसहभागिता से पूरा नहीं हो सकता है इसलिए सभी नागरिकों को मोदी सरकार के
हर एक नीतियों को मजबूती से साथ देना होगा।  केंद्र सरकार दस वर्षों में काफी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है यही कारण है कि आज पूरे दुनिया में देश मजबूती के साथ उभरा है । साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का अपील किया ।मौके पर मण्डल महामंत्री सहदेव साव,  सुनील राय दामोदर राय, सुरेश राय, शिबू साव , कुहचु राय , कैलाश राय , बाबूलाल राय, कपिलदेव राय, देवंती देवी, शुशीला देवी, बबिता देवी, प्रमिला देवी, शुसमा देवी, तारा देवी, हुलास राय, प्रतिमा देवी, कौशल्या देवी, उषा देवी, दशरथ राय, देवकी राय , बिरेन्द्र राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।