भाजपा नेताओं ने किया गांव चलो अभियान कार्यक्रम
 
 
   गांव चलो अभियान कार्यक्रम गावां प्रखंड के पंचायत गदर के ग्राम मनीमहोडर में कार्यक्रम संयोजक अमरदीप निराला एवं सह संयोजक अशोक साव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता सुनील राय एवं संचालन ब्रह्मदेव शर्मा ने किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अमरदीप निराला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत का संकल्प बिना जनसहभागिता से पूरा नहीं हो सकता है इसलिए सभी नागरिकों को मोदी सरकार के
गांव चलो अभियान कार्यक्रम गावां प्रखंड के पंचायत गदर के ग्राम मनीमहोडर में कार्यक्रम संयोजक अमरदीप निराला एवं सह संयोजक अशोक साव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता सुनील राय एवं संचालन ब्रह्मदेव शर्मा ने किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अमरदीप निराला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत का संकल्प बिना जनसहभागिता से पूरा नहीं हो सकता है इसलिए सभी नागरिकों को मोदी सरकार के
  
हर एक नीतियों को मजबूती से साथ देना होगा।  केंद्र सरकार दस वर्षों में काफी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है यही कारण है कि आज पूरे दुनिया में देश मजबूती के साथ उभरा है । साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का अपील किया ।मौके पर मण्डल महामंत्री सहदेव साव,  सुनील राय दामोदर राय, सुरेश राय, शिबू साव , कुहचु राय , कैलाश राय , बाबूलाल राय, कपिलदेव राय, देवंती देवी, शुशीला देवी, बबिता देवी, प्रमिला देवी, शुसमा देवी, तारा देवी, हुलास राय, प्रतिमा देवी, कौशल्या देवी, उषा देवी, दशरथ राय, देवकी राय , बिरेन्द्र राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
 
Feb 07 2024, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.5k