Bhadohi

Feb 05 2024, 15:17

*पहाड़ों पर बर्फ गिरी, यहां लुढ़का दो डिग्री पारा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पहाड़ों क्षेत्रों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर कालीन नगरी में दिखने लगा है। करीब एक सप्ताह तक धूप से मिली राहत के बाद गलन एक बार फिर बढ़ गई। मौसम विभाग ने सात फरवरी तक तेज हवा संग बूंदाबांदी की आशंका जताई है।

न‌ए साल के पहले ही दिन से कोहरे और गलन का प्रभाव करीब 25 दिनों तक रहा। 26 जनवरी से मौसम बदलना शुरू हुआ। तीन से चार दिनों तक सुबह तक कोहरा के बाद धूप निकल जाती थी। कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया 5 से 7 फरवरी के बीच बादल युक्त मौसम होगा, इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी।

गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।‌ हालांकि यह बारिश खेती किसानी के लिहाज से नुकसानदेह नहीं होगा। लेकिन लोगों की सेहत पर इसका प्रभाव पड़ेगा, ऐसे मौसम में चिकित्सक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

Bhadohi

Feb 05 2024, 15:16

*चार केंद्रों पर होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड की तरह अब मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। 13 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग परीक्षा को सकुशन संपन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में लग गया है। इसके साथ ही नकलविहीन परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ पर्यवेक्षण के लिए भी अधिकारी लगाए जाएंगे।

जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ ही मदरसा बोर्ड के अंतर्गत संचालित कक्षाओं मुंशी-मौलवी (हाईस्कूल), आलिम (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) व फाजिल (परास्नातक) के समकक्ष की परीक्षा को लेकर भी तिथि घोषित कर दी गई है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी।

जिले में परीक्षा संपन्न कराने के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। इसमें संचालित कुल 26 मदरसों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के समकक्ष कक्षाओं में अध्ययनरत 1461 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में भी नकल की कोई गुंजाइश न रहे और पूरी तरह पारदर्शिता के साथ परीक्षा हो, इसके लिए प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने व उसे पूरी परीक्षा समय तक क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि सभी केंद्रों पर व्यवस्था कराई जा रही है। निगरानी के जिलाधिकारी के निर्देशन में पर्यवेक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।बने परीक्षा केंद्रज्ञानपुर। मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए मदरसा मदीनतुल इल्म, पीरखांपुर भदोही, मदरसा दारूल उलूम हबीबिया रिजविया गोपीगंज, मदरसा प्राइमरी इस्लाह पंचभैया भदोही व मदरसा जामिया साबिरा गर्ल्स गोपीगंज को केंद्र बनाया गया है।

Bhadohi

Feb 05 2024, 15:14

*नवोदय के तर्ज पर श्रमिक के बच्चों को मिलेगा निशुल्क आवासीय शिक्षा, नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा 15 को, 242 ने किया आवेदन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में श्रम विभाग द्वारा विभाग में पंजीयन श्रमिकों के बच्चों एवं कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय शिक्षा दिलाने की तैयारी में जुट गया है। श्रमिकों के बच्चों से आवेदन माना गया था जिसमें कक्षा 6 व कक्षा 9 के लिए 242 बच्चों ने आवेदन किया है। जिसका 15 फरवरी को ज्ञानपुर नगर के विभूति नारायण इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जाएगी।

भदोही जनपद में नवोदय विद्यालय में आवासीय निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। जिसमें बच्चों को सिर्फ प्रवेश परीक्षा देकर उत्तीर्ण रहना है और पास हुए बच्चों को नवोदय विद्यालय में हाईटेक की शिक्षा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।

ऐसे में गरीब मजदूर परिवार के बच्चों के लिए शासन ने अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत श्रमिक के बच्चों को भी हाईटेक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।शासन ने मंडल स्तर पर एक विद्यालय की स्थापना की है ।जहां पर मंडल के जनपदों में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के आए आवेदन में उती॔ण बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा और उन्हें आधुनिक मॉडल हाईटेक शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा ।

जिससे गरीब मजदूर के बच्चे भी समाज के मुख्य धारा में जुड़कर देश व समाज के विकास में अपना अहम योगदान दे सके। जिले में कुल 1लाख 24 हजार श्रमिक पंजीकृत हैं । जिनके बच्चों से शिक्षा के लिए आवेदन माना गया था। विभाग द्वारा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक मांगे गए आवेदन पर कक्षा 6 के 132 छात्राओं एवं कक्षा 9 के 110 आवेदन पत्र आए जिसमें कुल 242 छात्राओं ने आवेदन किया है ।

जिनका प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी को ज्ञानपुर नगर स्थित विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारी में विभाग जुट गई है।इस संबंध में सहायक श्रम अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों में जिन श्रमिकों का 3 वर्ष पंजीकृत हो चुका है। ऐसे श्रमिकों के बच्चों को शासन द्वारा नवोदय विद्यालय के तर्ज पर आवासीय विद्यालय में शिक्षा देने की सुविधा उपलब्ध कराई है । जिनके लिए जनपद से कक्षा 6 के लिए 132 एवं कक्षा 9 के लिए 110 छात्राओं ने आवेदन किया है। विगत वर्ष सिर्फ कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई थी।

किंतु नए सत्र 2024- 25 के लिए कक्षा 9 व कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी को विभूति नारायण इंटर कॉलेज में कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश से लेकर बच्चों को खाने-पीने रहने ड्रेस, कॉपी किताब एवं शिक्षा पूरी तरह निशुल्क रहेगा।

Bhadohi

Feb 04 2024, 16:16

*फेलोशिप की डिग्री पाकर डॉ वीके दुबे ने बढ़ाया भदोही का मान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी भदोही स्थित जयदीप हॉस्पिटल के निदेशक जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ वी के दूबे ने इण्डियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रो इंटेसटीनल ईंडोसर्जन की फेलोशिप डिग्री की उपाधि प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।

डाॅ वीके दुबे ,जो एमबीबीएस व एमएस की डिग्री हासिल करने के बाद मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। दिनांक 01 फरवरी से 04 फरवरी तक चेन्नई में आयोजित कान्फ्रेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. सतीश मिढा व डॉ ईश्वर मुरथी के द्वारा उन्हें फेलोशिप की उपाधि से सम्मानित किए।

डॉ वी के दुबे ऐसे पहले भदोही के चिकित्सक हैं जिन्हें एमबीबीएस व एमएस के बाद फेलोशिप की उपाधि मिली है। वे जिले युवा सर्जन के रूप मे समाज की स्वास्थ्य सेवा मे अग्रसर रहते हैं।

डॉ दुबे ने बताया कि पिछले वर्ष बी एच यु वाराणासी मे इन्टर ब्यु मे सफल होने पर फेलोशिप डिग्री मिली है।ज्ञात हो कि पिछले वर्षो मे कई हजार सफल आपरेशन कर चुके डॉ दुबे इन्टरनेशनल कालेज आफ सर्जन की फेलोशिप डिग्री पुर्व मे ही प्राप्त कर लिए हैं, व वर्तमान समय मे एन एम ओ काशीप्रान्त के सचिव के रूप कार्य कर रहे हैं।

अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने फेलोशिप की उपाधि हासिल की। डॉ दूबे समय-समय पर नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाकर मरीजों को परामर्श देने के साथ ही साथ मुफ्त दवाएं भी वितरण करते हैं। डॉ दूबे अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा इलाज करने मे एक्सपर्ट हैं। अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक के मशीनों से ही लोंगो का इलाज करते हैं।

Bhadohi

Feb 04 2024, 16:05

*चारा के पैसे में गोलमाल, रजिस्टर से कम मिले गोवंश*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दो गोशालाओं की जांच में 33 गोवंशों कम पाए गए हैं जबकि उनके खानपान का पैसा लिया जा रहा था। मामला उजागर होने के बाद ग्राम प्रधान से लेकर गोशाला संचालक तक परेशान हैं।

जिले में तीन स्थायी और 28 अस्थायी गोशालाएं हैं। इनमें 7700 गोवंश संरक्षित हैं। गोवंशों के चारे के लिए रोजाना 50 रुपये प्रति गोवंश की दर से गोशालाओं को दिया जाता है। गोवंशों की संख्या गलत बताकर चारे के पैसे का गदोलमाल किया जा रहा है। यह मामला तब खुला जब सीवीओ डॉ. डीपी सिंह गोशालाओं की जांच की।

औराई ब्लॉक के अमीरपट्टी और डीघ ब्लॉक के नारेपार गोशाला में 700 की जगह 680 गोवंश और नारेपार में 78 की जगह 65 गोवंश मिले। दोनों गोशालाओं में 33 गोवंश कम मिले हैं। इस तरह हर महीने 49500 रुपये की चपत सरकार को गोशाला संचालक और विभागीय मिलीभगत से लगाया जा रहा है।

क्षेत्रीय पशु चिकित्सक, बीडीओ और संबंधित गांव के सचिव गोशालाओं में पशुओं की संख्या का हर महीने सत्यापन करते हैं। किसी गोवंश की मौत होती है या पशुपालक के गोद लेने पर उसका विवरण दर्ज करना होता है। मगर दोनों गोशालाओं की पंजिका में ऐसी कोई बत नहीं दर्ज थी।

गोवंशों को हरा चारा, भूसा और चून्नी-चोकर देने का प्रावधान है लेकिन जानकारों का कहना है कि गोशाला संचालक पशुओं को पुआल खिला रहे हैं।

सीवीओ डॉ डीपी सिंह ने बताया कि अमरपट्टी और नारेपार गोशाला में रजिस्टर के अनुसार गोवंश कम मिले थे। गोशाला संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है। आंकड़े को दुरूस्त कराया गया है। उसी आधार पर भुगतान किया जाएगा। पशुओं को पुआल खिलाने की भी जांच होगी।

Bhadohi

Feb 04 2024, 16:04

*मौसम बदलते ही बढ़ा मच्छरों का प्रकोप*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम में बदलाव आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। जमा दूषित पानी में मच्छर पैदा होने लगे हैं। मच्छरों से बचाव को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा फागिंग कराया जाना जरुरी है। इन दिनों ज्ञानपुर नगर के क‌ई मुहल्लों में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। ऐसे में फांगिग नहीं कराया गया तो लोग मच्छरों के डंक से संक्रामक बीमारी की चेपट में आ जाएंगे।

Bhadohi

Feb 04 2024, 16:03

*केसीसी की सुस्त रफ्तार, मात्र 35 फीसदी किसान जुड़*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से किसानों को जोड़ने की मुहिम रफ्तार नहीं पकड़ रही है। बैंकों की उदासीनता के चलते तीन साल में मात्र 35 फीसदी किसानों को ही कार्ड दिए जा सके हैं। एक लाख से अधिक किसान अभी इससे दूर हैं। एक लाख 51 हजार किसानों में बैंक एवं कृषि विभाग ने 33 हजार ने नवीनीकरण कराया।

जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के एक लाख 75 हजार लाभार्थी रहे हैं। सत्यापन के बाद 15वीं किस्त एक लाख 51 हजार किसानों के खाते में धन भेजा गया। साल 2020 में केंद्रीय बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को केसीसी से जोड़ने का एलान किया।

उसके बाद बैंकों ने शिविर लगाए। इसके बावजूद शत-प्रतिशत किसानों को केसीसी से नहीं जोड़ा जा सका। हाल में ही अक्तूबर से 31 दिसंबर तक केसीसी बनाने के लिए अभियान चला। जिसमें 33 हजार 275 किसानों का नवीनीकरण किया गया जबकि 15 हजार को पंजीकृत किया गया।

तमाम प्रयास के बाद भी एक लाख 51 हजार के सापेक्ष 35 फीसदी किसानों को ही जोड़ा जा सका।

लीड बैंक मैनेजर अरुण कुमार जायसवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभर्थियों को भी केसीसी की प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसके लिए भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र अनिवार्य है। उसके बिना किसानों को केसीसी का लाभ नहीं दिया जा सकता है। उधर, उप निदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह का कहना है कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को केसीसी से जोड़ा जा रहा है।

बैंकों को इसके लिए पत्र लिखा जाता है। वित्तीय वर्ष खत्म होने से पूर्व अधिक से अधिक किसानों की केसीसी बनाने का प्रयास रहेगा।

Bhadohi

Feb 04 2024, 11:49

*जिले में आज हल्की बारिश होने की संभावना*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कालीन नगरी में रविवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि पहाड़ों क्षेत्रों में विकसित नया पश्चिमी विक्षोभ के कारण चार से लेकर सात फरवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि हो सकती है। जिसका असर जिले में भी देखने को मिलेगा। यहां पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं। बताया कि बादलों के कारण पछुआ हवा सामान्य से तेज गति से बहेगी। साथ ही रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी महसूस की जाएगी।

Bhadohi

Feb 03 2024, 16:54

*यशस्वी में दोहरे शतक पर घर में डांस... खूब फूटे पटाखे पिता बोले - यूपी में पैदा हुआ हीरा गर्व से सीना चौड़ा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा है जिसके बाद यशस्वी के घर पर जश्न का माहौल है लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और डांस किया है।क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल भदोही जिले के सुरियावा नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इसके बाद उनके घर पर खुशी का माहौल है यशस्वी के पिता ने कहा कि यह उनके लिए बड़े ही गौरव की बात है कि उनके बेटे ने दोहरा शतक जड़ा वह बहुत खुश है। आज उनका बेटा भदोही और पूरे देश का नाम रोशन कर रहा है।

वही यशस्वी के नगर के रहने वाले पड़ोसियों ने इस मौके पर जमकर पटाखे फोडे। लोगों का कहना है कि हम सभी के लिए यह बड़े हर्ष की बात है कि यशस्वी ने शानदार पारी खेली है।

Bhadohi

Feb 03 2024, 14:44

*परिवार को सुखी चिन्तामुक्त और छोटा रखने का जिम्मा महिलाओं का*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही - परिवार को छोटा और सुखी रखने की जिम्मेदारी महिलाओं के ही कंधे पर है। परिवार कल्याण की योजनाओं से पुरुष दूर ही रहना चाहते हैं। भले ही पुरुषों की नसबंदी पर सरकार का जोर हो लेकिन स्वास्थ्य महकमा उनको इसके लिए राजी नहीं कर पा रहा है।

पिछले तीन सालों में महिलाओं की नसबंदी के आंकड़े तो बढ़े हैं लेकिन पुरुषों की संख्या नगण्य ही है।जिले में पिछले तीन सालों में 82 पुरुष और 11170 महिलाओं ने नसंबदी कराई। यह स्थिति तब है जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो हजार रुपये देता है जबकि पुरुष को तीन हजार रुपये मिलते हैं। प्रोत्साहन राशि ज्यादा होने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं।

तीन सालो में लक्ष्य तक भी विभाग नहीं पहुंच पाया। पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य 118 और महिलाओं का 15059 रखा गया था।जिले में अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक महिला नसबंदी करने का लक्ष्य 4700 था। इसमें 4753 महिलाओं ने नसबंदी कराई। 32 पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया था लेकिन महज 25 तक का ही आंकड़ा पहुंच पाया। इसी तरह अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 4631 के सापेक्ष 4024 महिला का नसबंदी हुआ। वहीं 33 के सापेक्ष 30 पुरुषों की नसबंदी की जा सकी। अप्रैल 2023 से 31 जनवरी तक 5728 के सापेक्ष 2393 महिला और 53 सापेक्ष 27 पुरुष का नसबंदी कराई जा चुकी है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। खासकर पुरुषों को नसबंदी जोर रहता है लेकिन पुरुष आगे आना ही नहीं चाहते हैं।